एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ? Airtel Payment Bank में Account कैसे खोलें – रजिस्ट्रेशन व डॉक्यूमेंट

अभी तक आपने सिर्फ बैंक में अपना अकॉउंट खुलवाकर उसकी सेवाओं का लाभ लिया होगा, किन्तु अब एयरटेल कंपनी ने भी लोगो के लिए एयरटेल बैंक अकॉउंट को जारी कर दिया है | बढ़ती तकनिकी सुविधाओं के चलते सभी कार्यो को ऑनलाइन करना ज्यादा पसंद किया जाता है, ऐसे में एयरटेल कंपनी ने भी एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरुआत की है | इसमें आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना बैंक अकॉउंट खोल सकेंगे |

एयरटेल ने Airtel Thanks App को जारी किया है, जिसमे आप अपना बैंक अकॉउंट बना सकेंगे, बिल्कुल Paytm की तरह | इस बैंक अकॉउंट कि खासियत यह है, कि इसे आप आसानी से ऑनलाइन ही खोल सकेंगे, यह SBI, PNB व अन्य बैंको कि तरह ऑफलाइन नहीं है | यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है, तो आज यहाँ आपको एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है, और Airtel Payment Bank में Account कैसे खोलेंरजिस्ट्रेशन व डॉक्यूमेंट की जानकारी दी जा रही है |

पेमेंट बैंक क्या है

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है (Airtel Payment Bank)

एयरटेल पेमेंट बैंक एक डिजिटल बैंकिंग सुविधा है | इसमें आप ऑनलाइन में एयरटेल में खाता खुलवा सकते है | अन्य बैंको की तरह इसमें भी आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है | एयरटेल में बैंक अकॉउंट खुलवाने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप को इनस्टॉल करना होता है | जिसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, और अपना अकॉउंट ओपन कर सकते है |

भारतीय रिजर्व बैंक ने Airtel Payment Bank को अनुसूचित बैंक (Scheduled Bank) की श्रेणी में रखा है, इससे पहले दिसंबर में Paytm Payments Bank को भी यही दर्जा मिला था | पेमेंट बैंक ने बताया है, की आरबीआई अधिनियम के अनुसार 1934 की दूसरी अनुसूची में इस बैंक को शामिल किया गया है, इससे बैंको को कई तरह की सुविधाए मिलेंगी जो अभी तक नहीं मिल रही थी| देश में एयरटेल पेमेंट बैंक के यूजर्स की संख्या 11.5 करोड़ तक हो चुकी है, जिस वजह से यह एक तेजी से बढ़ने वाला डिजटल बैंक है | एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) अनुव्रत बिस्वास अपने डिजिटल बैंक को शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने पर रिजर्व बैंक को आभार व्यक्त करते है |

एयरटेल पेमेंट बैंक डॉक्यूमेंट (Airtel Payment Bank Document)

एयरटेल मोबाइल नंबर |

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के फायदे (Airtel Payment Bank Account Opening Benefits)

  • एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता होने पर आपको बैंक की लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता है, जिससे आपके समय की भी बचत होती है |
  • इसमें आपको 5 लाख से भी अधिक बैंकिंग पॉइंट की सुविधा मिलती है, जिससे आप आसानी से लेन-दें कर सकते है |
  • मिनिमम राशि की जरूरत नहीं |
  • वर्चुअल डेबिट कार्ड का लाभ |
  • खाताधारक को एक लाख का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलता है |

भारत में कितने प्राइवेट बैंक है


(Airtel Payment Bank Account Open Process)

  • एयरटेल पेमेंट बैंक में अकॉउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर Airtel Thanks App को इनस्टॉल करना होता है |
  • ऐप को इनस्टॉल करने के पश्चात् उसे Open करे |
  • इसके बाद Let’s Start को छुए और Permission को Allow करे |
  • अब आपअपना मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करे एप स्वयं ही OTP वेरीफाई कर लेता है |
  • आपके सामने Airtel Thanks App की होम स्क्रीन आ जाएगी, जिसके नीचे बैंकिंग पर क्लिक करे |
  • यदि आपको बैंकिंग का विकल्प नहीं मिलता है, तो आप Pay या Wallet पर क्लिक करे |
  • अब Open an Airtel Money Wallet के लिंक को चुने |
  • यहाँ पर आपको अपना नाम, सरनाम, जन्मतिथि, Email, Pin Code, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर डालना है |
  • इसके बाद Wallet KYC के लिए Terms & Condition के बॉक्स में टिक कर CONTINUE पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको 4 अंको वाला mPIN बनाना होता है, जिसे ट्रांजेक्शन कोड के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

भारत में कितने विदेशी बैंक है

  • आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है, जिसे डालकर वेरीफाई कर ले |
  • एयरटेल पेमेंट बैंक में आपका वॉलेट बन जाने पर अपनी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज दिखाई देगा |
  • इसके बाद आप Airtel Thanks App की होम स्क्रीन पर मौजूद वॉलेट वाले लिंक पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको More का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आप Savings Account के लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपको Digital Savings Account के पेज में Get Started पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट के नंबर को दर्ज कर नीचे दिए गए चेक बॉक्स में टिक कर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
  • एयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन बैंक अकॉउंट खुलवाने के लिए आपके डॉक्यूमेंट में मोबाइल नंबर जरूर लिंक होना चाहिए, क्योकि OTP के द्वारा उन्हें वेरीफाई किया जाता है |
  • आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर OTP भेजा जाता है, जिसे डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे |
  • आपके आधार कार्ड के वेरीफाई हो जाने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर नाम, जन्मतिथि, इमेज आ जाएगी |
  • इसके बाद जरूरी डिटेल जैसे :- माता-पिता का नाम, Marital Status, E-mail, प्रोफेशन, वार्षिक आय और यदि आपके आधार और कन्वर्सेशन एड्रेस एक ही है, तो नीचे Correspondence Address में Yes टिक करे Submit कर दे |
  • इसके बाद यदि आप नॉमिनी जोड़ना चाहते है, तो आपसे नॉमिनी की डिटेल्स मांगी जाती है | नॉमिनी आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य जैसे :- माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री को बना सकते है |
  • नॉमिनी डिटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको एयरटेल पेमेंट बैंक अकॉउंट खुलवाने के लिए वीडियो KYC करनी होती है| जिसके लिए वीडियो कॉल द्वारा KYC की जाती है |
  • वीडियो KYC करने के लिए आपके पास फ़ास्ट इंटरनेट होना चाहिए, तथा साथ में सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स रखे और वीडियो के जरिये डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराए |
  • इस तरह से आपकी Video KYC पूर्ण हो जाती है, और आपका अकॉउंट भी खुल जाता है |

भारत के सरकारी बैंकों की सूची