Union Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

वर्तमान समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में सेविंग अकाउंट (Saving Account) अवश्य होता है | यहाँ तक की बहुत से लोग अपनी सुविधा और आवश्यकता के मुताबिक एक से अधिक बैंकों में भी अकाउंट (Bank Account) खुलवाते हैं | हालाँकि अधिकांश लोगो को बैंक में बचत खाता खुलवानें का मुख्य उद्देश्य पैसों की बचत करना होता है | जबकि व्यवसायिक वर्ग के लोग बैंक अकाउंट अपने व्यवसाय से सम्बंधित लेन-देन के लिए करते है | वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों द्वारा ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है |

यदि आप भी अपना ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते है, तो आपको यहाँ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में ऑनलाइन खाता खुलवाने के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है | तो आईये जानते है, कि Union Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |

DCB Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का इतिहास (Union Bank India History)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India – UBI) को 11 नवंबर 1919 को मुंबई में एक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था और इसका उदघाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वारा किया गया था। वर्ष 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समयइस बैंक की सिर्फ चार शाखाएँ 3 मुंबई और 1 सौराष्ट्र में थी और यह सभी शाखाएं प्रमुख व्यापार केन्द्रों मे केंद्रित थीं।स्वतंत्रता के पश्चात यूबीआई ने अपने विकास को गति दी और 1969 में सरकार द्वारा इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया|

राष्ट्रीयकरण के बाद बैंक का नेटवर्क 28 राज्यों में 240 शाखाओं तक पहुंच गया । राष्ट्रीयकरण के कुछ ही समय बादयूबीआई का बेलगाम बैंक में विलय हो गया, जो 1930 में स्थापित होने वाला एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक था | यूनियन बैंक इंडिया वर्ष नें वर्ष 2007 में अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात और शंघाई, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में प्रतिनिधि कार्यालयों के उदघाटन के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय विस्तार शुरू किया। इसके फलस्वरूप बैंक नें अपनी एक शाखा हांगकांग में स्थापित की, जो देश के बाहर इस बैंक की पहली शाखा थी|

इसके पश्चात वर्ष यूबीआई नें वर्ष 2009 मेंसिडनी, ऑस्ट्रेलिया में अपना एक प्रतिनिधि कार्यालय की शुरुआत की । इसके पश्चात 1 अप्रैल 2010 में बैंक को शंघाई (चीन) और एंटवर्प (बेल्जियम) में शाखाएं खोलने और जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) और टोरंटो (कनाडा) में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली। वर्ष 2010-11 के दौरान बैंक ने 211 शाखाएँ खोली जिससे कुल घरेलू शाखाओं की संख्या 3015 हो गई।

यूनियन बैंक बचत खाते के प्रकार (Union Bank Savings Account Types)

मूल बचत बैंक जमा खाता (Basic Savings Bank Deposit Account)

  • यह एक बेसिक सेविंग अकाउंट है, जिसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेन्टेन रखना आवश्यक नही है।
  • इस अकाउंट के अंतर्गत खाताधारकों को एटीएम / रूपे डेबिट कार्ड आदि की सुविधाएँ मिलती है ।
  • एक खाताधारक एक माह में कितनी जमा राशि जमा कर सकते है, इसकी कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं है।
  • खाताधारक शाखाओं और एटीएम सहित एक महीने में अधिकतम 4 निकासी कर सकते हैं।
  • इस खाते के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली किसी भी सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

नियमित बचत बैंक खाता (Regular Savings Bank Account)

  • खाताधारकों को बिना किसी शुल्क के एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किए जाते हैं और वह  अपने डेबिट कार्ड खर्च पर रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
  • खाताधारक इस खाते पर नामांकन सुविधा का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह खाता जीरो बैलेंस सुविधा के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।
  • अकाउंट होल्डर्स को डेबिट कार्ड के साथ प्रति वर्ष 2 निःशुल्क चेक प्राप्त होती है, साथ ही डेबिट कार्ड के उपयोग पर दुर्घटना बीमा कवर भी निःशुल्क मिलता है।
  • यह खाता यू-मोबाइल सुविधा के साथ भी आता है, जो आपको अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बैलेंस पूछताछ करने, मोबाइल रिचार्ज करने, एनईएफटी हस्तांतरण और बिल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है ।

यूनियन सेविंग फ्लेक्सी डिपॉजिट अकाउंट (Union Savings Flexi Deposit Account)

  • सभी फ्लेक्सी जमा खाताधारकों को एक डेबिट कार्ड नि:शुल्क प्रदान किया जाता है ।
  • इस खाते के साथ, ग्राहक को एक पासबुक भी जारी की जाएगी जिसमें एसबी फ्लेक्सी खाते, लिंक किए गए एफडी फ्लेक्सी खाते और किसी भी टीडीएस समायोजन के सभी विवरण शामिल होते है ।
  • खाताधारक एनईएफटी / आरटीजीएस सुविधा के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष 5 चेक बुक मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

यूबीआई में अकाउंट खोलने हेतु पात्रता (UBI Bank Opening Account Eligibility)

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
  • आवेदनकर्ता की एज 18 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है |
  • अकाउंट होल्डर के नाबालिग होने पर उनके माता-पिता या अभिभावक अकॉउंट ओपन कर सकते हैं |
  • अकाउंट होल्डर्स को गवर्नमेंट द्वारा अप्रूवड बैंक को पहचान और पते का वैलिड प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है |

Central Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

यूबीआई में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (UBI Account Opening Documents)

पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Identity Documents)

निवास से सम्बंधित प्रमाण (Proof of Residence)

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बिजली बिल या फोन का बिल (Electric Or Water Bill)
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Statement)

अन्य दस्तावेज (Other Documents)

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोले (How to open online account in Union Bank India)

  • अब आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ Apply Online सेक्शन में Saving Account पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको Name, Date Of Birth, Mobile No, Email आदि जानकारी दर्ज कर Continue पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें Address & Other Details का फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपने निवास से सम्बंधित जानकारी दर्ज करने के पश्चात continue  बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको Nominee से सम्बंधित डिटेल दर्ज करनी होगी, जिसमें आप अपने किसी फैमिली मेम्बर का नाम, उम्र, जन्मतिथि, आपसे सम्बन्ध आदि जानकारी भरने के बाद Submit Application  पर क्लिक करें |
  • अब आपको Thank You का मैसेज शो होगा, जिसमें आपको Reference नंबर दिया जायेगा इसे अपने पास सेव रखें | इसके बाद आपको Download Application Form पर क्लिक करना होगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करनें के पश्चात आपको यह फॉर्म 1 माह या 30 दिनों के अन्दर अपने नजदीकी यूनियन बैंक की ब्रांच में आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा | अन्यथा आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जावेगा एवं आपको फिर से यही प्रक्रिया दोहरानी होगी |

यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर (Union Bank Customer Care Number)

किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए आप कस्टमर केयर नंबर 01 2716816 या 07007007000 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है । इसके अलावा आप customerservice@www.unionbankng.com पर एक मेल भी कर सकते हैं।

J&K Bank में अकाउंट कैसे खोले ?