Central Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) भारत के सरकारी बैंक या सार्वजानिक बैंकों में से एक है | यहाँ सार्वजानिक बैंकों का आशय ऐसे बैंकों से है, जिनका 50 प्रतिशत से अधिक स्वामित्व सरकार के पास होता है | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देश की सबसे पुरानी बैंकों में से एक है| यदि हम देशभर में इसकी शाखाओं की बात करे तो, इसकी लगभग 4735 से अधिक शाखाएँ और 5419 एटीम है| यह बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करती है| इस बैंक नें अपने देश भर की किसी भी ब्रांच में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल कर दिया है|

यहाँ तक कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के फिजिकल फॉर्म (Physical Form) भरनें की आवश्यकता नही है अर्थात आप ऑफ़लाइन फॉर्म भरकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते है | Central Bank of India में अकाउंट कैसे खोले? इससे सम्बंधित पूरी जानकरी देने के साथ ही आपको यहाँ अकाउंट खोलनें के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है|

City Union Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना और इतिहास (Central Bank of India Establishment and History)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक सार्वजनिक क्षेत्र (Public Area) की बैंकिंग संस्था है, जो भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से एक है। भारत में 27 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) में बैंक की शाखाएँ हैं। बैंक का मुख्य व्यवसाय जमा राशि उधार लेना और निवेश करना है, जो ग्राहकों को सामान्य बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्रदान करते हैं | जिनमें क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नकद प्रबंधन और प्रेषण सेवाएं और संग्रह सेवाएं शामिल हैं।

सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना वर्ष 1911 में ‘सर सोराबजी पोचखानावाला’ के द्वारा की गयी थी | सबसे खास बात यह है, कि इस बैंक को देश का पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) होनें का गौरव प्राप्त है | ‘सर फिरोजशाह मेहता’ जी को सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पहले अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

महत्वपूर्ण सेवाओं की शुरुआत (Launch of Critical Services)

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को स्वदेशी बैंक के रूप में जाना जाता है और यह बैंक एक लम्बे समय से लोगो को अपनी विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लोगो को पूर्ण रूप से संतुष्ट करनें का कार्य किया जा रह है | सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गयी कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी इस प्रकार है-

वर्ष बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत
1921बचत की आदत डालने हेतु घरेलू बचत सुरक्षित जमा योजना की शुरुआत 
1924विशिष्ट महिला विभाग की स्थापना
1926बैंक लॉकर की सुविधा की शुरुआत
1929एक्सीक्यूटर एंड ट्रस्टी डिपार्टमेंट की स्थापना
1932जमाराशि बीमा सुविधा योजना का शुभारम्भ
1962आवर्ती जमा योजना की शुरुआत
1976मर्चेंट बैंकिंग कक्ष की स्थापना
1980बैंक के क्रेडिट कार्ड सेंट्रल-कार्ड का शुभारम्भ
1986प्लैटिनम जुबली मनी बैंक जमा योजना की शुरुआत
1989सेन्ट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड की शुरुआत
1994बाहरी चेकों की शीघ्र वसूली हेतु त्वरित चेक वसूली सेवा (Q.C.C.) सेवा का शुभारम्भ 

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (Documents for opening an account with Central Bank of India)

देश के किसी भी सार्वजानिक सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर के बैंक में किसी भी ग्राहक द्वारा सेविंग बैंक अकाउंट या अन्य किसी प्रकार के अकाउंट को ओपन करवाने के लिए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स जमा करनें होते है | जिसमें मुख्य रूप से ग्राहक के एड्रेस और पहचान से सम्बन्धित दस्तावेज शामिल होते है, जिनका विवरण इस प्रकार है –

आईडी प्रूफ डाक्यूमेंट्स (ID proof documents)

एडरेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स (AddressProof Documents)

अन्य डाक्यूमेंट्स (Other Documents)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट कैसे खोले (CBI Bank Account Open Process)

आज की भागदौड़ की लाइफ में लोगो के पास समय का काफी आभाव है | ऐसे में लोग ऑनलाइन माध्यम से होनें वाले कार्यों को प्राथमिकता अधिक देते है | हालाँकि देश में संचालित सभी प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में खाता खोलनें के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जा रही है | आप अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन या ऑनलाइन माध्यम से अपना सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, एफडी अकाउंट आदि ओपन कर सकते है| इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

Dhanlaxmi Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (Central Bank of India Online Application Form)

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट खोलनें के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज पर आपको Digital Banking Section में Online Saving Account Opening पर क्लिक करना होगा|
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको New User पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें Term and Conditions लिखा हुआ पेज ओपन होगा, जिन्हें पढनें के बाद accept पर टिक करना है और FATCA Ompliance मे NO कर आगे बढ़े |
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर Online Account Opening Application Form ओपन होगा, जिसमें सभी जानकारियां जैसे- Branch, Name, Gender, DOB, Marital status, ID proof, Nominee नेम आदि दर्ज करनें के पश्चात Submit पर क्लिक करना होगा |
  • अप्लिकेशन फॉर्म सबमिट होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक मेसेज आएगा, जिसमे टीआरएन (TRN) नम्बर दिया होगा, आपको इसे सेव के लेना है |

नेक्स्ट स्टेप (Next Step)

  • अब आपको अपनें आवश्यक दस्तावेज जैसे –आधार कार्ड (Aadhaar card), पैन कार्ड (PAN Card), फोटो (Photo) आदि लेकर ब्रांच मे जाना होगा।
  • ब्रांच पहुचनें के बाद आपको टीआरएन नंबर (TRN number) देना होगा । अब आपसे सभी आवश्यक दस्तावेज कलेक्ट कर लिए जाएंगे।
  • इसके बाद आपको एक हजार रुपये (Rs.1000) डिपॉज़िट करना होगा।
  • अमाउंट डिपाजिट करनें के कुछ समय पश्चात आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा, इसके साथ ही आपको खाता नंबर और वेलकम किट भी दे दी जाएगी ।
  • इस प्रकार आप इन आसान स्टेप्स की सहायता से  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)मे में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है |

State Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोले (Central Bank Of India Offline Application Form)

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफलाइन अकाउंट ओपन करनें के लिए इसकी किसी नजदीकी ब्रांच में विजिट करना होगा |
  • ब्रांच पहुंचकर आपको अकाउंट ओपन करना का फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • अब आपको फॉर्म में सभी जानकारियों जैसे नाम, पता, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, नॉमिनी का नाम आदि दर्ज करना होगा |
  • अब आपको डॉक्यूमेंट सेक्शन में आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास आदि की प्रति फॉर्म में संलग्न करना होगा |
  • यदि आप सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे है, तो इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करनें हेतु फॉर्म भरे और कैश काउंटर पर पेमेंट करे |
  • बैंक अकाउंट नंबर और पास बुक के लिए आपको अगले दिन के लिए बुलाया जा सकता है |
  • इस प्रकार आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑफ लाइन अकाउंट ओपन कर सकते है |

अकाउंट खोलने हेतु फॉर्म डाउनलोड करनें के लिए – यहाँ क्लिक करे

Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले ?