CSB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? CSB Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

सीएसबी बैंक का पूरा नाम कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड है | बैंक की स्थापना स्वतंत्रता से पूर्व 26 नवंबर 1920 को हुई थी | सीएसबी बैंक पारंपरिक निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है और यह बैंक अपने ग्राहकों को रिटेल, एसएमई और एनआरआई ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। सीएसबी बैंक देश भर में लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को वित्तीय और उधार सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे है | इस बैंक का नेटवर्क पूरे भारत में है, जिसमें 450 से अधिक शाखाएँऔर 257 एटीएम शामिल है |

सीएसबी बैंक द्वारा अन्य बैंकों की भांति विभिन्न प्रकार के ऋण जैसे- पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन आदि प्रदान करता है | यदि आप भी इस बैंक से लोन लेना चाहते है, तो CSB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ CSB Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है |

ICICI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

सीएसबी बैंक लोन के प्रकार (CSB Bank Loan Types)

भारत में प्रसिद्ध निजी बैंकों में कैथोलिक सीरियन बैंक (CSB Bank) एक ऐसा संगठन है, जिसे देश भर के अधिकांश ग्राहको द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने और उन्हें वित्तीय स्थिरता में मदद करने के लिए उच्च मानकों के कई अनुकूलित समाधान और सेवाएं प्रदान करता है। कैथोलिक सीरियन बैंक की भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है और यह कृषि क्षेत्र से संबंधित एक प्रसिद्ध वित्तीय संगठन है।

यह एक ऐसा बैंक है, जिससे आप देश के किसी भी हिस्से में फ्लैट या मकान लेने के लिए भी ऋण ले सकते है | हालाँकि सीएसबी बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले ऋण इस प्रकार है-

पर्सनल लोन (Personal Loan)

पर्सनल लोन के अंतर्गत आप 50 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक ऋण ले सकते है| पर्सनल लोन की सबसे खास बात यह है, कि इसके अंतर्गत मिलने वाली राशि का उपयोग आप अपने किसी भी प्रकार के निजी कार्यों के लिए कर सकते है| 

गोल्ड लोन (Gold Loan)

कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड के गोल्ड लोन सामान्य श्रेणी के हैं। प्रत्येक ग्राम के लिए 750.00 तक की सोने की खरीद के लिए वित्त उपलब्ध है। हॉलमार्क वाले सोने के लिए विशेष दरें उपलब्ध हैं। इस गोल्ड लोन योजना को कनक श्री के नाम से भी जाना जाता है।

रिटेल लोन (Retail Loan)

रिटेल लोन के अंतर्गत आप होम, कार, कंज्यूमर ड्यूरेबल, क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते है |

दो / चार पहिया वाहन ऋण (Two/ Four wheeler loan)

सीएसबी बैंक दो पहिया और कार ऋण वीआईपी कार ऋण योजना और साधारण कार ऋण योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाता है। वीआईपी कार लोन उन ग्राहकों को दिया जाता है जिनकी वित्तपोषित सीमा (Funded Limit) 25 लाख या इससे अधिक होती है। इस श्रेणी में कार ऋण उन ग्राहकों को भी दिया जाता है जिनके पास सावधि जमा (Fixed deposit) राशि 25 लाख रुपये या इससे अधिक है।

सीएसबी बैंक लिमिटेड की सामान्य कार ऋण योजना के अंतर्गत निजी इस्तेमाल के लिए कार, जीप या वैन जैसे वाहन खरीदे जा सकते हैं। यहां ऋण उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिनके पास अपेक्षित आय या संपत्ति है, जो उधारकर्ता की नियमित ऋण चुकौती क्षमता की गारंटी प्रदान करते हैं।

एमएसएमई – लघु व्यवसायिक लोन (MSME – Small Business Loan)

बैंक को लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तीय और उधार सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे जाना जाता है|

सीएसबी बैंक द्वारा दिए जाने वाले बिज़नेस लोन के प्रकार

  • खरीदारों/आपूर्तिकर्ताओं का क्रेडिट – सीएसबी बैंक विदेशी बैंकों की सहायता से खरीदारों/आपूर्तिकर्ताओं के क्रेडिट की व्यवस्था करता है, जो आयातकों के लिए लागत कम करने में सहायता करते हैं।
  • कमर्शियल वाहन ऋण – वाणिज्यिक वाहन ऋण वाणिज्यिक वाहनों की खरीद और उन्नयन और एसएमई ग्राहकों के परिवहन के लिए पेश किए जाते हैं |
  • निर्यात वित्त – कच्चे माल, विनिर्माण / प्रसंस्करण, पैकेजिंग और शिपिंग सामान की खरीद के लिए विदेशी या भारतीय मुद्रा में निर्यात वित्त का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • आयात वित्त – कच्चे माल और पूंजीगत वस्तुओं जैसे वस्तुओं के आयात के लिए आयात वित्त का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • साख पत्र – बैंक विभिन्न प्रकार की नॉन फण्ड आधारित सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें साख पत्र, बैंक गारंटी आदि शामिल हैं।
  • ओवरड्राफ्ट – ओवरड्राफ्ट बैंक द्वारा दी गई एक क्रेडिट सीमा है, जिसमें उधारकर्ता को निर्धारित सीमा से केवल उपयोग की गई राशि के लिए भुगतान करने की आवश्यकता होती है।
  • मीयादी ऋण – सावधि ऋणचाहे वह अल्पकालिक हो या दीर्घावधि हो, अधिकांशतः अचल संपत्तियों, इन्वेंट्री, स्टॉक, कच्चे माल केआदि के लिए मीयादी ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम – ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) MSMEs को उनके ट्रेड रिसीवेबल्स को फंडिंग में बदलने में मदद करता है। TReDs MSME को इनवॉइस में छूट देने के साथ-साथ जल्दी भुगतान के बदले बिल ऑफ़ एक्सचेंज में भी सक्षम बनाता है
  • कार्यशील पूंजी ऋण- कार्यशील पूंजी ऋण दिन-प्रतिदिन की व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने, कच्चा माल खरीदने, उपकरण खरीदने या नकदी प्रवाह का प्रबंधन करने के लिए पेश किए जाते हैं। इस प्रकार का बिज़नेस लोन कैश क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट के रूप में दिया जाता है।

सीएसबी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर (Personal Loan Interest Rate)

ब्याज दर12% से 19% प्रति वर्ष
ऋण की राशिमासिक वेतन का 10 गुना
कार्यकाल60 माह (5 वर्ष)
प्रक्रमण फीसऋण राशि का 1%
गारंटीएक कर्मचारी की व्यक्तिगत गारंटी

डॉक्यूमेंट शुल्क (Document Fess)

10,000 रुपये तक 1 लाखतक100रु.
1 लाख से रु. 10 लाख300 रु.
10 लाखरुपये से ऊपर500 रु.

MSME in Hindi – एमएसएमई क्या है

सीएसबी बैंक लोन लेने हेतु दस्तावेज़ (CSB Bank Loan Documents)

  • आयु प्रमाण (Address Proof)
  • आईडी प्रूफ (ID Proof)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
  • निवास प्रमाण (Residence proof)
  • आय प्रमाण (Income Proof)
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करे (CSB Bank Personal Loan Online Apply)

  • सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.csb.co.in/  पर जाना होगा |
  • होम पेज पर Personal Banking में Retail Loans पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Loan से सम्बंधित जानकारी हेतु Know more पर क्लिक करना होगा |
  • Know more पर क्लिक करते ही आपके सामनें Personal Loan से सम्बंधित पूरी जानकारी शो हो जाएगी |
  • यहाँ पूरी जानकारी प्राप्त करनें के पश्चात आपको अपनी निकटतम शाखा में जाना होगा और लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे प्राप्त करे