सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है ?

Koun sa Business Kare: दुनिया में महान लोग कह गए हैं कि अगर आपको अपनी आवश्यकता पूरी करनी है और सिर्फ अपना घर खर्चा चलाना है, तो आपको नौकरी करनी चाहिए परंतु अगर आपने अपनी जिंदगी में अमीर बनने का लक्ष्य तय किया है तो इसके लिए आपको बिजनेस करना ही पड़ेगा, क्यों? क्योंकि नौकरी से सिर्फ आप एक अच्छी लाइफस्टाइल जी सकते हैं, परंतु आप अमिर कहलाने लायक पैसे नौकरी करके नहीं कमा सकते।

अमीर कहलाने लायक पैसे कमाने के लिए आपको बिजनेस करना ही पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस कौन से हैं अथवा सबसे ज्यादा कमाई कौन से बिजनेस में है।

कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे करें

Table of Contents

भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडिया [सूची]

12 महीने चलने वाला बिजनेस: इंडिया में आज के टाइम मे तो यंगस्टर के बीच बिजनेस करने की होड़ मची हुई है, क्योंकि स्टार्टअप के इस जमाने में ऐसे कई यूनीक बिजनेस आइडिया आ रहे हैं, जिनमें भरपूर पैसा और नाम है। इंडिया की सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट भी अब ऐसे लोगों को भरपूर सहायता प्रदान कर रही है, जो अपना खुद का रोजगार प्रारंभ करने के लिए कोई बिजनेस करना चाहते हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास बिजनेस चालू करने के लिए फंड नहीं है, तो वह मुद्रा लोन या फिर अन्य लोन को ले करके अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकता है।

1. रेस्टोरेंट्स का बिजनेस [Restaurant]

  • यह बिजनेस सिर्फ आज से ही नहीं बल्कि कई सालों से लोगों का फेवरेट ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है। रेस्टोरेंट के छोटे स्वरूप को ढाबा कहा जाता है परंतु ढाबा भी कमाई के मामले में रेस्टोरेंट्स से कम नहीं होता है। 
  • आजकल कि बिजी लाइफ स्टाइल के कारण और सुबह की नौकरी के कारण कई लोगों के पास ना तो खाना बनाने का समय होता है ना ही खाना खाने का समय होता है।
  • ऐसी अवस्था में वह अपने खाने की पूर्ति करने के लिए रेस्टोरेंट पर ही डिपेंड रहते हैं। ऐसी अवस्था में अगर आप यह बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो यह आपके लिए ज्यादा कमाई करवाने वाला बिजनेस साबित हो सकता है। रेस्टोरेंट का बिजनेस आमतौर पर ऐसी जगह पर चलता है,जहां पर हॉस्टल हो, कॉलेज हो या फिर भीड़भाड़ वाला इलाका हो।
  • अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता है, तो आप रेस्टोरेंट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आपको स्वादिष्ट खाना नहीं भी बनाना आता है, तो आप किसी अच्छे खाना बनाने वाले कारीगर को रखकर के रेस्टोरेंट का बिजनेस चालू कर सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है,तो आप थोड़ा इन्वेस्ट करके भी रेस्टोरेंट का बिजनेस छोटे स्तर पर चालू कर सकते हैं और जब आपको फायदा प्राप्त होने लगे, तब आप अपने बिजनेस को बड़ा आकार दे सकते हैं।

2. कैटरिंग बिज़नेस (Catering)

  • ज्यादा कमाने वाले बिजनेस की लिस्ट में कैटरिंग का बिजनेस भी शामिल है। अक्सर जब किसी व्यक्ति के घर किसी का बर्थडे होता है या फिर शादी होती है या फिर कोई भी किटी पार्टी होती है, जहां पर उसके दोस्त और रिश्तेदार आते हैं, तो उस टाइम उस व्यक्ति को कैटरर की आवश्यकता होती है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के बस की बात नहीं होती है कि वह इतने सारे लोगों का खाना बना सके। 
  • हां पर उसके बस की यह बात अवश्य होती है कि वह इतने सारे लोगों के खाने का इंतजाम कर सके और इसीलिए व्यक्ति अपने आयोजन से पहले कैटरर से संपर्क करता है और उसे पार्टी में आने वाले लोगों के हिसाब से खाना बनाने का और उसे डिलीवर करने का ऑर्डर देता है। 
  • ऐसी अवस्था में अगर आप कैटरिंग का बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो यह आपके लिए अधिक कमाई कराने वाला बिजनेस साबित हो सकता है। कैटरिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको एक दो ऐसे कारीगर की आवश्यकता होगी, जो टेस्टी खाना बनाना जानते हो, साथ ही आपको तीन-चार लेबर की भी आवश्यकता पड़ेगी, जो उनकी सहायता कर सकें।

3. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान (Readymade Snacks)

  • वर्तमान के टाइम में कई महिलाओं के पास घर पर नाश्ता बनाने के लिए टाइम नहीं होता है। ऐसी अवस्था में वह दुकान पर जाकर के टेस्टी नाश्ता करने की आदी हो जाती है। इसलिए अगर आप ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस चालू करना चाहते हैं, तो आप नमकीन और नाश्ते की रेडीमेड दुकान चालू कर सकते हैं।
  • इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको इन्वेस्टमेंट तो कम करना पड़ेगा, परंतु इसमें आपका फायदा अधिक होगा। अगर आप रेडीमेड नाश्ते की दुकान किसी स्कूल या फिर कॉलेज अथवा रेलवे स्टेशन के बाहर चालू करते हैं तो आप इस बिजनेस के द्वारा बहुत ही अच्छा फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
  • क्योंकि इस बिजनेस में आप की लागत कम लगती है, परंतु आपका मार्जिन काफी अच्छा होता है। इस बिजनेस को करके आप 20% से लेकर 25% तक मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं।

4. खेल और मनोरंजन पार्लर (Sports and Entertainment Parlor)

  • बिजी लाइफ स्टाइल के कारण लोगों को आजकल टेंशन सताने लगी है। ऐसी अवस्था में लोग अपने टेंशन को दूर करने के लिए मनोरंजन का रास्ता ढूंढते हैं और वह मनोरंजन प्राप्त करने के लिए पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं और मनोरंजन करने के लिए बड़े और बच्चों को जो चीज सबसे ज्यादा अच्छी लगती है वह है गेम खेलना।
  • ऐसे में आप बड़े और बच्चों का मनोरंजन करने के लिए खेल और एंटरटेनमेंट पार्लर स्टार्ट कर सकते हैं,जिसके लिए आपको एक से दो कंप्यूटर और कुछ अन्य सामानों की आवश्यकता पड़ेगी।
  • गेम पार्लर भी स्टार्ट करके आप चाहे तो आसानी से महीने में ₹30,000 से लेकर ₹40,000 तक कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बड़े स्तर पर गेम पार्लर स्टार्ट कर सकते हैं, तो आप की कमाई लाखों में पहुंच सकती है।
  • गेम पार्लर अगर आप पॉश यानी कि ऐसे इलाके में खोलते हैं जहां पर अमीर लोगों के बच्चे रहते हैं तो आपको इस बिजनेस में काफी सफलता प्राप्त हो सकती है, क्योंकि अमीर लोगों के बच्चों के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती है।

5. चाय की दुकान (Tea Stall Business)

  • जी हां आपने सही सुना। यह भी कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा कमाने वाला बिजनेस है और इसीलिए अब तो इंडिया में पढ़े लिखे लोग भी चाय की दुकान खोल रहे हैं। आपने इंटरनेट पर एमबीए चायवाला की कहानी अवश्य सुनी होगी,जिसने चाय की दुकान चालू करके ही एक ही साल में एक करोड़ से भी अधिक रुपए कमा लिए।
  • इस प्रकार अगर आप कम इन्वेस्टमेंट करके अधिक फायदे वाला बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप चाय की दुकान ओपन कर सकते हैं। चाय की दुकान आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी के सामने, कॉलेज अथवा स्कूल के सामने या फिर रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टैंड के सामने चालू कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको अधिक फायदा प्राप्त होगा।

लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले

6. हस्तनिर्मित मोमबत्तियों का बिज़नेस (Handmade Candles Business)

मोमबत्तियों की मांग हमेशा ही रहती है, जिस वजह से मोमबत्तियों का बिज़नेस भी आपके लिए अत्यंत लोकप्रिय बिज़नेस का विकल्प बन सकता है| मोमबत्तियों की मांग धार्मिक स्थानों के साथ ही सजावटी उद्देश्य के लिए भी होती है| त्योहारों में तो मोमबत्तियों की मांग और अधिक बढ़ जाती है| वर्तमान समय में कई तरह की सुगंधित और चिकित्सीय मोमबत्तियों का चलन है|

कई रेस्तरां, होटल और घरो में माहौल बनाने के लिए इस तरह की मोमबत्तियों की मांग रहती है| ऐसे में आप चाहे, तो मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है| इस बिज़नेस को आप घर से ही 20-30 हज़ार रूपए के कम बजट के साथ शुरू कर सकते है, जिसमे आपको मोम, धागा, मोल्ड, बाती और सुगंधित तेल की जरूरत होती है|

7. नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस (Network Marketing Business)

नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नेस भारत में काफी समय से मौजूद है| यह एक बिज़नेस मॉडल होता है, जो नेटवर्क बनाकर काम करता है| आप अपनी पसंद की कंपनी चुनकर प्रारंभिक राशि के साथ नेटवर्क मार्केटिंग शुरू कर सकते है| इसमें आपको लोगो के साथ मिलकर प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और लोगो को अपने साथ जोड़ना होता है| आपके माध्यम से जुड़ने वाले लोगो को भी उसी प्रक्रिया का पालन करना होता है|

इस तरह से एक शृंखला तैयार होती जाती है, और प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं व उसके साथ जुड़ने वाले सदस्यों द्वारा की गई बिक्री पर कमीशन के रूप में लाभ अर्जित होता है| नेटवर्क मार्केटिंग का उदाहरण ओरिफ्लेम, एमवे और मोदीकेयर है|

8. हर्बल और आयुर्वेद उत्पाद की बिक्री का बिज़नेस (Herbal and Ayurveda Products Selling Business)

भारत में आयुर्वेद और हर्बल दवाइयां काफी लंबे समय से मौजूद है| आयुर्वेदिक दवाइयों में बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगों को ठीक करने की क्षमता होती है| यही वजह है, कि हर्बल और आयुर्वेद दवा के निर्माता काफी फल फूल रहें है| पतंजलि ने इस इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान बना ली है|

अगर आप भी इस तरह का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो मध्यम निवेश कर आप हर्बल और आयुर्वेद दवाइयों के रिटेल बिज़नेस को शुरू कर बेहतर लाभ अर्जित कर सकते है|

9. करियर काउंसलिंग का बिज़नेस (Career Counseling Business)

यदि आपमें काम के रूझान और मांग को समझने का हुनर है, तो आप करियर काउंसलिंग का विकल्प अपना सकते है| यह बिज़नेस घर बैठे ही शुरू किया जा सकता है|

वर्तमान समय में कई माता-पिता और शिक्षक एक अच्छे करियर काउंसलर की तलाश में रहते है, ताकि वह उनके बच्चो को भविष्य में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन कर सकें| महिलाएं भी घर बैठे मार्गदर्शन का काम कर सकती है|

10. हॉबी क्लास का बिज़नेस (Hobby Class Business)

अगर आप बिज़नेस करने के साथ ही आनंद भी लेना चाहते है, तो आप एक हॉबी क्लास शुरू कर सकते है| आजकल के माता-पिता चाहते है, कि उनका बच्चा ज्यादा से ज्यादा चीजों को सीखें, न कि धूप में इधर-उधर घूम कर समय बर्बाद करें|

आप अपने मौजूदा स्किल के आधार पर संगीत, नृत्य और शिल्प कला के लिए एक हॉबी क्लास की शुरुआत कर सकते है| यह व्यवसाय गर्मियों की छुट्टियों में सबसे अच्छी कमाई देता है| 

11. कस्टमाइज़ड उपहार का व्यवसाय (Customized Gift Business)

कस्टमाइज़ड उपहार के व्यवसाय की अपनी अलग ही खूबी होती है| आप अपनी श्रेणी को चुनकर अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अवसर प्राप्त कर सकते है| कस्टमर उपहार पर विचार देना विशिष्ट है, क्योंकि लोग अपनी महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार जश्न मनाते है, और घनिष्ठ स्नेह व्यक्त करते है|

आप विशिष्ट वस्तुओं की अनुकूल पैकेजिंग कर अपने व्यवसाय को अलग पहचान दे सकते है| कस्टमाइज़ड उपहार का व्यवसाय रचनात्मकता और लगन वाले व्यक्ति को एक व्यवहार्य बिज़नेस विकल्प प्रदान करता है|

12. हैंडमेड चॉकलेट का व्यवसाय (Handmade Chocolate Business)

ऐसे बहुत ही कम व्यक्ति होंगे, जिन्हे चॉकलेट नहीं पसंद होगी| यह एक ऐसा उत्पाद है, जिसकी मांग देश भर में रहती है| चॉकलेट का सेवन कई तरह से कर सकते है| होममेड चॉकलेट अपनी असाधारण महक और क्लासिक स्वाद के लिए जानी जाती है| यह एक ऐसा व्यवसाय है, जो आपको दुनिया के किसी भी हिस्से में मुनाफा देने की क्षमता रखता है| यदि आप गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ चॉकलेट बनाते है, तथा नई स्टाइल और प्रस्ताव के साथ लोगो को पेश करते है, तो आप एक अच्छे चॉकलेट के व्यवसाई बन सकते है|

भारत में पूरे वर्ष ही विभिन्न समुदाय के लोग उत्सव मनाते रहते है, तथा कई ऐसे अवसर व त्यौहार होते है, जहा पर चॉकलेट और पारंपरिक मिठाइयों की हमेशा ही मांग रहती है| इसलिए अगर आपमें चॉकलेट बनाने की कला है, तो आप अपना स्वयं का चॉकलेट का व्यवसाय आरंभ कर सकते है, तथा अपने चॉकलेट के व्यवसाय का विस्तार करने के लिए सोशल साइट्स पर ऑनलाइन विज्ञापन भी शुरू कर सकते है| चॉकलेट के व्यवसाय में आपको 40-50 हज़ार रूपए की अनुमानित राशि खर्च कर कच्चा माल और पैकेजिंग उत्पाद को खरीदना होता है|

13. रेफर एंड अर्न का बिज़नेस (Refer and Earn Business)

आप रेफेर करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है| अगर आप बिना पैसा लगाए, पैसे कमाना चाहते है, तो कई ऐसे Platform है, जिसमे आपको Refer And Earn का ऑप्शन मिल जाएगा| आप द मनी क्लब का एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते है, एजेंट बनने के बाद बस आपको रेफर करना होता है, रेफर करने का तरीका:-

  • सबसे पहले आप द मनी क्लब ऐप में लॉगिन करें, और ‘रेफर एंड अर्न’ के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब अपने दोस्तों को रेफ़रल कोड सेंड कर मनी क्लब ऐप को डाउनलोड कर उपयोग करने के लिए इनवाइट करें|
  • प्रत्येक रेफरल पर उपयोगकर्ता को 200 रूपए मिलेंगे, जिसमे से 100 रूपए नकद होंगे, और 100 रूपए क्रेडिट के रूप में मिलेंगे|

14. ऑनलाइन फैशन बुटीक का बिज़नेस (Online Fashion Boutique Business)

दिन पर दिन लोगो की जागरूकता फैशन के प्रति बढ़ती जा रही है, जिस वजह से भारत में फैशन और लाइफस्टाइल का बिज़नेस तेजी से ग्रो कर रहा है| वर्ष 2025 के अंत तक भारत 111.40 बिलियन अमरीकी डालर की कीमत वाला ऑनलाइन फैशन बिज़नेस के रूप में निखरेगा| इसलिए ऑनलाइन फैशन बुटीक एक लाभदायक बिज़नेस हो सकता है| इसके लिए आपका फैशन डिजाइनर होना जरूरी नहीं है, बस आपको फैशन में दिलचस्पी होनी चाहिए| जिसके बाद आप अपने सेंस ऑफ़ स्टाइल को ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है|

कम निवेश वाले बिज़नेस में ऑनलाइन फैशन बुटीक खोलना बहुत ही आसान है| ऑनलाइन फैशन बुटीक की शुरुआत आप घर से भी कर सकते है| आप विभिन्न विक्रेताओं के फैशन उत्पाद को अपने ऑनलाइन स्टोर में दिखा सकते है, या स्वयं से डिज़ाइन किए गए उत्पाद को भी ऑनलाइन स्टोर कर सकते है| इसके लिए आप एक विशिष्‍ट श्रेणी चुनकर नया ब्रांड तैयार करें| आप सिंगल या मल्टीपल उत्पाद की श्रेणी बनाकर उसमे फुटवियर, ड्रेस और ज्वेलरी से लेकर एक्सेसरीज़ को बेच सकते है|

15. ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस (Dropshipping Business)

वर्तमान में ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस सबसे लाभदायक लघु व्यवसाय बना हुआ है| यह रिटेल उत्पादों के पूर्ती का एक रूप है, जिसमे व्यक्ति बिना किसी सूची के अपने व्यवसाए को इंटरनेट पर संचालित कर सकता है| इसमें आपको इन्वेंट्री पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है, आप छोटा निवेश करके भी अपनी कंपनी शुरू कर सकते है| इसमें स्टोर में सामान को बेच दिया जाता है, जिसमे तीसरा पक्ष सामान प्राप्त करता है, और फिर सीधा खरीददार को भेज देते है|

इसमें आप सिर्फ एक लेनदेन करते है, जो कि आपूर्तिकर्ता के आर्डर को ट्रांसफर करना है| आपकी तरफ से उपभोक्ता को उत्पाद भेजा जाता है, जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है| ड्रॉपशीपिंग रणनीति में आपको उत्पाद रखने या खरीदने की चिंता नहीं करनी होती है| आपको सिर्फ ग्राहक सेवा और स्टोर मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करना होता है|

16. रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)

अगर आपमें बेहतर विश्वास शक्ति के साथ सेल्स शक्ति है, तो आप रियल एस्टेट एजेंट बनकर अपनी वित्तीय स्थिति को पूरी तरह से बदल सकते है| इसमें आपका एक मात्र निवेश अच्छी जगह पर ऑफिस होना ही है, इसके साथ ही आपको संपत्तियों के प्रकार और डाक्यूमेंट्स प्रक्रियाओं का ज्ञान होना चाहिए|

आपकी प्रभावशाली बातचीत और ईमानदारी वाला रिश्ता आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बना सकती है|

17. फोटोग्राफी का बिज़नेस (Photography Business)

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप अपने इस शौक के साथ कुछ अतिरिक्त समय बिताकर अच्छे पैसे भी कमा सकते है| आप अपने शौक को अपने पेशे में बदलकर एक बिज़नेस का रूप दे सकते है| इन दिनों फोटोग्राफी का शौक उन शौकों में से एक है, जिसे कई लोग अपना बिज़नेस बना चुके है|

आप एक अच्छा कैमरा और लेंस लेकर बेहतर तस्वीरें निकाल सकते है| आपके बेहतर तस्वीरें लेने की सटीकता आपको एक फोटोग्राफर बना सकती है, जिससे आप पुरुस्कार और पैसा दोनों कमा सकते है| फोटोग्राफी का बिजनेस शहर या गावं कही भी किया जा सकता है|

18. इंस्टाग्राम बिज़नेस (Instagram Business)

जिस तरह से लोग फेसबुक और यूट्यूब से पैसे कमाते है, ठीक उसी तरह से इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाए, जा सकते है| इंस्टाग्राम आपको कई तरह से पैसे कमाने का मौका देता है| बहुत से लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सिर्फ समय बिताने के लिए करते है, लेकिन कुछ ही लोगो को पता होगा, कि इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाए जा सकते है|

लेकिन इंस्ट्राग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा बहुत सीखने की जरूरत होती है, तभी आप बेहतर कमाई कर पाएंगे|

19.यूट्यूब का बिज़नेस (Youtube Business)

यूट्यूब पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरियाँ है| यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है| यूट्यूब आज के दिन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन जरिया बना हुआ है| क्योकि वर्तमान में जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है, वह यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करता होगा| इसके अलावा आने वाले समय में वीडियो मार्केटिंग में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| ऐसे में अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपको थोड़ा बहुत सीखने की जरूरत होगी| जिसके बाद ही आप यूट्यूब से बेहतर कमाई कर पाएंगे| यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके है, आप अपनी स्किल के आधार पर एक तरीके को यूज कर यूट्यूब से पैसे कमा सकते है|

इसमें आप गूगल ऐडसेंस द्वारा पैसे कमा सकते है, तथा स्पॉन्सर पोस्ट यानि किसी ब्रांड का प्रमोशन कर यूट्यूब से पैसे कमा सकते है| इसके अलावा Affiliate Marketing या कम्युनिटी पोस्ट करके भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है| यह कुछ पॉपुलर तरीके है, जिसका इस्तेमाल कर काफी मोटा पैसा कमाया जा सकता है| यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता है, इसलिए अगर आप चाहे तो शॉर्ट वीडियो से भी शुरुआत कर सकते है|

20. ब्लॉगिंग का बिज़नेस (Blogging Business)

ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन बिज़नेस है| इसे भी काफी अच्छा बिज़नेस माना जाता है| ब्लॉगिंग 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है, जिसकी शुरुआत आप भी कर सकते है| यह एक ऑनलाइन बिज़नेस है, इसलिए आप इसे जहां चाहे वहां से शुरू कर सकते है| ब्लॉगिंग का बिज़नेस करने से पहले आपको ब्लॉगिंग को अच्छे से सीखना होता है, जिसके बाद आप घर बैठे या फिर कही से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|

इसके लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए| ब्लॉगिंग में आर्टिकल लिखने का भी काम होता है, जिसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते है, और फिर अपने नॉलेज के अनुसार ब्लॉग तैयार कर नेट पर डाल सकते है| अगर आपका आर्टिकल बेहतर होगा, तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पड़ेंगे, जिससे आपकी इनकम होगी|

आईबीसी से पैसे कैसे कमाए

कौन-सा बिज़नेस वर्ष के 12 महीने चलता है?

कुछ बिज़नेस ऐसे है, जो वर्ष के 12 महीने तक चलते है, इसमें किराना स्टोर, सब्जी, सैलून, जिम सेंटर, चाय, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल शॉप, कपड़े की दुकान, बेकरी, बर्गर चाउमीन, नर्सरी, रेस्टोरेंट, रेडीमेड नमकीन, नाश्ते की दुकान, केटरिंग बिज़नेस और मुर्गी फार्म का बिज़नेस शामिल है|

कौन-सा बिज़नेस सबसे तेज चलता है?

अगर आप एक महिला है, तो आप एक स्टेशनरी शॉप खोलकर अपने रोजगार की शुरुआत कर सकती है, और अच्छे पैसे कमा सकती है| कुछ बिज़नेस ऐसे है, जो सबसे तेजी से चलते है, जिसमे किराना की दुकान, जनरल स्टोर, ब्यूटी पार्लर और सिलाई प्रशिक्षण शामिल है|

एक लाख रूपए लेकर कौन-सा बिज़नेस शुरू कर सकते है?

यदि आपके पास सिर्फ 1 लाख रूपए है, तब भी कुछ ऐसे बिज़नेस है, जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकते है| इसमें फ़ूड बिज़नेस, ऑनलाइन बिक्री, स्वच्छता सेवाएं, जीवन बीमा पॉलिसी और सॉफ्टवेयर विकसित बिज़नेस शामिल है|

Dr Lal Pathlabs Franchise Kaise Le