IBC क्या है in Hindi? – आईबीसी से पैसे कैसे कमाए, IBC फुल फॉर्म

आज कल लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, और यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है | यूट्यूब चलाने वाला शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा, जो डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी को न जानता हों | डॉक्टर विवेक बिंद्रा एक बिज़नेस कोच के साथ ही इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर है, तथा यूट्यूब पर उनका एक चैनल भी है| जिसके माध्यम से वह बहुत से लोगो को फ्री में ही काफी चीजों को सिखाते और मोटीवेट करते है | इसके अलावा डॉक्टर विवेक बिंद्रा एक कंपनी के मालिक भी है, जिसका नाम बड़ा बिज़नेस (Bada Business) है | बड़ा बिज़नेस कंपनी में व्यवसाय से जुड़े हुए कई प्रोडक्ट शामिल है, जिसके द्वारा कंपनी को ग्रो करने का कार्य किया जाता है |

इसी का एक प्रोडक्ट IBC भी है, जिसके माध्यम से आप बड़ा बिज़नेस कंपनी में बिज़नेस पार्टनर भी बन सकते है | लेकिन IBC बनने से पहले आपके पास IBC बनने से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए | इसलिए इस लेख में आपको IBC क्या है in Hindi तथा आईबीसी से पैसे कैसे कमाए व् IBC फुल फॉर्म बता रहे है |

भारत में करने के लिए सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया

आईबीसी का पूरा नाम (IBC Full Form)

IBC का Full Form ‘Independent Business Consultant’ है, तथा हिंदी भाषा में इसे “स्वतंत्र व्यापार सलाहकार” कहते है | Business Consultant एक तरह से कंपनी के व्यवसायिक साझेदार होते है, जो कंपनी को ग्रोथ करने में बहुत अहम् भूमिका निभाते है |

IBC क्या है (IBC)

आईबीसी बड़ा बिज़नेस की एक मिनी फ्रेंचाइजी है | अगर कोई व्यक्ति बड़ा कंपनी में बिज़नेस पार्टनर बनना चाहता है, तो वह मिनी फ्रेंचाइजी के माध्यम से बिज़नेस पार्टनर बन सकता है, और कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने का कार्य कर सकता है | जब भी कोई व्यक्ति आईबीसी से जुड़ता है, तो उसे बड़ा बिज़नेस के ट्रेनर ट्रेनिंग देते है | ट्रेनिंग लेने के बाद व्यक्ति अपने बिज़नेस को काफी तेजी से Grow कर सकता है | आईबीसी को शुरू करने के लिए किसी ऑफिस या कर्मचारी की जरूरत नहीं होती है, और न ही कोई समय की पाबंदी होती है | आप घर बैठे ही अपनी सुविधानुसार काम कर सकते है |

आईबीसी में आप सीखने के साथ-साथ कमाई भी कर सकते है | इसके लर्निंग प्रोग्राम में लोगो को EAE (Everything About Entrepreneurship) प्रोग्रामिंग के बारे में सिखाते है | आईबीसी में आपको स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए लोगो को बड़ा बिज़नेस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होती है, और उसे सेल करना होता है, जिसके बदले में आईबीसी आपको 40 फीसदी तक कमीशन देता है | आईबीसी का मुख्य कार्य ग्राहकों को उनकी व्यवसायिक जरूरत के आधार पर उन्हें बड़ा बिज़नेस कोर्स Recommend करना |

फेडरल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? 

डॉक्टर विवेक बिंद्रा कौन है (Dr Vivek Bindra)

डॉक्टर विवेक बिंद्रा अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक Entrepreneur और बिज़नेस कोच के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है | उनका अपना एक यूट्यूब चैनल है, जिसे 2 करोड़ से भी अधिक लोगो ने सब्सक्राइब किया हुआ है, इसके साथ ही वह YouTube पर विश्व के सबसे बड़े Entrepreneurship का चैनल रखने वाले व्यक्ति है| आप यूट्यूब पर सिर्फ उनका नाम डालकर बड़ी ही आसानी से उनके चैनल को ढूंढ सकते है, डॉक्टर विवेक बिंद्रा अपने चैनल पर अभी तक 500 से भी अधिक विडीयोज़ अपलोड कर चुके है|

यूट्यूब पर उन्हें फ्री Learning University चलाने के लिए भी जाना जाता है | पूरी दुनिया में वह अभी तक 25 से अधिक देशों में लोगो को ट्रेनिंग देकर प्रेरित कर चुके है | इसके साथ ही उन्होंने भारत में 500 से अधिक कॉर्पोरेट के लिए विश्वसनीय सलाहकार के रूप में कार्य किया है |

आईबीसी कैसे बने (Become IBC)

अगर आप IBC से जुड़ना चाहते है, तो आप बड़ा बिज़नेस के कंसल्टेंट्स से Whatsapp मैसेज या कॉल करके संपर्क कर सकते है | IBC से जुड़ने के लिए आपको बड़ा बिज़नेस Consultant के साथ अपनी कुछ बेसिक जानकारी को भी शेयर करना होता है | इसके साथ ही आपको Joining Fees जमा करनी होगी | सभी प्रक्रिया पूरी होने के 1 घंटे के भीतर ही आपको Invoice भेज दिया जाएगा, जिसके बाद आपके ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हों जाएगी |

  • Bada Business Consultants Contact Number :– 09815711443

आईबीसी ज्वाइन करने की फीस (IBC Joining Fee)

आईबीसी ज्वाइन करने के लिए आपको जो फीस देनी होती है, वह 59,500 रूपये + 18% GST के साथ कुल 70,210 रूपए होती है | इसमें से आपको Code Reversal के रूप में 45 हजार रूपए वापस मिल जाएंगे | अगर आप इतने पैसे एक साथ नहीं जमा कर सकते है, तो आप फीस का भुगतान EMI द्वारा भी कर सकते है | इसके लिए आपको 6 महीने या 12 महीने के दो ऑप्शन मिल जाएंगे |

आईबीसी में जुड़ने के लिए यह एक मामूली फीस है, जिसके बाद आप लाइफटाइम लर्निंग के साथ अर्निंग कर सकते है | आईबीसी में आपको डॉक्टर विवेक बिंद्रा के साथ ही और भी कई बड़े सीईओ और बिज़नेसमैन के साथ सीखने को मिलता है | यहाँ से आपको जो लर्निंग मिलेगी, उसके मुकाबले आपकी फीस कुछ भी नहीं है |

फीस लेने के पीछे डॉक्टर विवेक बिंद्रा का मकसद यह है, कि वह सिर्फ Dedicated लोगो को बिज़नस पार्टनर चुनना चाहते है | जब कोई व्यक्ति 70 हजार रूपये फीस देने को तैयार होगा, तो वह जरूर अपनी लाइफ में कुछ करना चाहता होगा | आमतौर पर देखा गया है, कि फ्री चीजों की कोई वैल्यू नहीं की जाती है |

  • IBC Fees :– 59,500 + 18% GST = 70,210 रूपए

भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

आईबीसी ज्वाइन करने पर किस चीज की ट्रेनिंग मिलेगी (IBC Join Training)

जब आप IBC ज्वाइन कर लेंगे, तो आपको एक चैनल पार्टनर, रीजनल मैनेजर और ट्रेनर Assign किया जाएगा | यह आपके ट्रेनर होंगे जो आपको Zoom App पर Live ट्रेनिंग देंगे | सामान्य तौर पर IBC में 3 से 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमे व्यक्ति को कई चीजों के बारे में ट्रेनिंग देते है, नीचे आपको ट्रेनर द्वारा सिखाएं जाने वाले स्किल्स की लिस्ट दिखाई जा रही है |

  • डिजिटल मार्केटिंग |
  • बिज़नेस स्किल |
  • कंसल्टेंसी स्किल |
  • कस्टमर कैसे जनरेट करते हैं |
  • खुद की कंपनी कैसे बनायें |
  • बिज़नस को दुगना कैसे करें |
  • मार्केटिंग कैसे करें |
  • अपना नेटवर्क कैसे बढ़ाएं |
  • सेल्स और भी बहुत कुछ |

बड़ा बिज़नेस प्रोफ़ेसर की सूची (Big Business Professors List)

NamePost
Mr. Atul ChaturvediPresident – Solvent Extractors’ Association of India
Mr. Jai Shree VyasManaging Director – Shri Mahila Sewa Sahakari Bank Ltd.
Mr. Radhe Shyam DixitChairman – Ananda Dairy
Mr. Hari Om RaiChairman and M.D. – Lava International Limited
Mr. R G AgrawalChairman – Dhanuka Agritech
Mr. Sanjay GuptaChairman – APL Apollo
Mr. Rajesh SharmaManaging Director – A Charted Accountant
Mr. Sumit MalhotraMD – Bajaj Consumer Care Ltd.
Mr. Rajesh AggrawalChairman – Insecticide India Ltd.
Mr. Nikhil AroraManaging Director – GoDaddy India
Dr. Ajay SahaiCEO – Federation of Indian Export organizations
Mr. Abhishek SomanyMD – Somany Ceramics Ltd.
Mr. Ashwani AroraManaging Director  – LT Foods (Dawat  Rice)
Mr. Vikaas GugutiaFonder & MD – Ferns N Petals
Mr. Sunil KanoriaCo-Founder and Vice-Chairman – SREI Infrastructure Finance Ltd.
Mr. R GopalakrishnanExecutive Director – Tata Sons Ltd.
Mr. Sajjan BhajankaChairman – Century Plyboards India Ltd and star cement Ltd.
Mr. Rajesh MehtaChairman – Rajesh Exports
Mr. Ramesh AgarwalChairman – Agarwal Packers and movers Ltd
Dr. A VelumaniChairman – Thyrocare Technologies
Mr. Ram Chandra AgarwalFounder – Vishal Mega Mart and Chairman – V2 Retail Ltd.
Mr. Lalit AgarwalChairman and M.D. – V mart
Dr. Mahesh GuptaChairman – Kent RO System Ltd.
Mr. Prahalad KakkarIndian Ad Film Guru
Mr. Sanjeev KapoorCo-Founder – wonder chef
Mr. Raj Kumar RaoFilm Actor
Mr. Vivek OberoiFilm Actor/ Businessman
Mr. Boman IraniFilm Actor
Mr. Sanjiv BajajManaging Director – Bajaj Capital Ltd.
Mr. Kalpna SarojChairman – Kamani Tubes
Mr. Deepak BaglaManaging Director & CEO – Invest India
Mr. Nirmal JainChairman – India infoline Limited
Mr. Ridham DesaiManaging Director – Morgon Stanley India
Mr. Ashish ChauhanMD & CEO – Bombay Stock Exchange
Mr. Keki MistryVice-Chairman & CEO – HDFC Ltd.
Dr. Devi ShettyChairman – Narayana Health
Mr. PK GuptaManaging Director – SBI
Mr. Acharya BalkrishnaFounder & General Secretary – Patanjali Yogpeeth Trust
Dr. Arvind LalFounder & Chairman – Dr. Lal Pathlabs Pvt Ltd.
Mr. Girish AgarwalFounder Director – Dainik Bhaskar Group
Mr. Manu JainManaging Director – Xiaomi India
Mr. R. S. SodhiManaging Director – AMUL
Mr. Yogesh DahiyaCOE & Co-Founder – Policybazaar.com
Dr. Kiran Mazumdar ShawChairperson – Biocon Ltd.
Mr. Alfred FordGlobal Chairman – Ford Motors
Mr. TV Mohandas PaiFormar Director – Infosys
Dr. Vivek BindraFounder & CEO – Bada Business Pvt. Ltd.
Mr. Shashank ShrivastavaExecutive Director – Sales and Marketing – Maruti Suzuki India Ltd.
Mr. Amit JainCo-Founder & CEO – Ashika Wealth Advisors

आईबीसी कौन बन सकता है (Who Can Become IBC)

यहाँ पर आपको उन लोगो के बारे में बताया जा रहा है, जो एक आईबीसी बन सकते है |

  • विधार्थी
  • शिक्षक
  • गृहणी
  • पेशेवर लोग
  • नौकरीपेशा
  • फ्रीलांसर
  • उद्यमी

एचडीएफसी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

आईबीसी के कार्य (IBC Functions)

सभी लोगो के मन में यह सवाल जरूर होगा, कि जब वह आईबीसी बन जाएंगे, तो उन्हें करना क्या पड़ेगा, तो यहाँ पर आपको बता दे, कि आईबीसी बनने के बाद आपको बड़ा बिज़नेस के सभी प्रोडक्ट  जैसे :- Case Study, IBC, 1 To 1 Consulting, कॉर्पोरेट ट्रेनिंग और बिज़नस कोचिंग प्रोग्राम को प्रमोट करना होता है |

आईबीसी बड़ा बिज़नेस का एक अधिकृत व्यक्ति (Authorized Person) होता है, जो बड़ा बिज़नेस के किसी भी प्रोडक्ट को आधिकारिक रूप से प्रमोट कर सकता है | बड़ा बिज़नेस आईबीसी को प्रोडक्ट बेचने पर प्रोडक्ट वैल्यू के आधार पर 25 – 40% तक कमीशन देता है | इस तरह से एक IBC एक महीने में 50 हज़ार रूपए से 10 लाख रूपए की कमाई कर सकता है |

अब यहाँ पर सवाल यह है, कि प्रोडक्ट बेचने के लिए आप कस्टमर कहां से लाएंगे, तो आप जान ले कि प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको सारे कस्टमर डिजिटल मार्केटिंग द्वारा मिलेंगे | आईबीआई को यह डिजिटल मार्केटिंग की सेवा बड़ा बिज़नेस देता है | यहाँ पर आपको एड् चलाने और कस्टमर क्लोज़ करने की पूरी जानकारी दी जाती है | यह सारी जानकारी आपको बड़ा बिज़नस का ट्रेनर देता है |

आसान भाषा में आप इसे ऐसे समझ ले कि एक IBC बनकर आपको लोगो को बड़ा बिज़नस के प्रोडक्ट के बारे में समझाना पड़ेगा, और प्रत्येक प्रोडक्ट सेल पर आपको कमीशन मिलेगा |

आईबीसी में मिलने वाला कमीशन (IBC Commission)

यह तो आप जान ही चुके है, जब कोई आईबीसी बड़ा बिज़नेस का कोई प्रोडक्ट बेचता है, तो उसे 25 से लेकर 40 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है | अगर आप समझना चाहते है, कि इस कमीशन से आप कितना कमा सकते है, तो नीचे दी गई टैबल में आपको कितने रूपए का प्रोडक्ट बेचने पर कितना कमीशन मिलेगा, बताया जा रहा है:-

प्रोडक्ट मूल्यकमीशन का प्रतिशत
0 से 99,000 हज़ार रूपए का प्रोडक्ट बेचने पर25%
1,00,000 से 1,99,000 रूपए का प्रोडक्ट बेचने पर28%
2,00,000 से 2,99,000 रूपए का प्रोडक्ट बेचने पर31%
3,00,000 से 3,99,000 रूपए का प्रोडक्ट बेचने पर34%
4,00,000 से 4,99,000 रूपए का प्रोडक्ट बेचने पर37%
5,00,000 रूपए से ऊपर किसी भी कीमत का प्रोडक्ट बेचने पर40%

आईबीसी बनने के फायदे (IBC Benefits)

एक आईबीसी बनने पर आपको कई फायदे मिलते है, इसमें से कुछ फायदों के बारे में आपको बताया जा रहा है :-

  • आपको डॉक्टर विवेक बिंद्रा से लाइव सीखने को मिलता है |
  • आईबीसी के लिए आपको किसी ऑफिस की जरूरत नहीं पड़ती है |           
  • आईबीसी में आप लर्निंग के साथ अर्निंग भी कर सकते है |
  • ज़ूम एप पर आपको कई बड़े बिलेनियर बिज़नेस, चेयरमैन और CEO से सीखने को मिलेगा |
  • आप फुल टाइम IBC भी ले सकते है, जिसमे आपको फुल कस्टमर सपोर्ट मिलेगा |
  • इसके अलावा आप भविष्य में आने वाले कोर्स का एक्सेस फ्री में ले पाएंगे |
  • आईबीसी में आप बिज़नेस को बारीकी से सीख पाएंगे, ताकि भविष्य में आप बिज़नेस कर सके |
  • आप सही तरीके से काम करके प्रतिमाह 50 हजार से 10 लाख रूपए तक आसानी से कमा सकते है |
  • आईबीसी में आपको विदेश यात्रा करने का मौका मिलता है |
  • इसमें कोई चैन सिस्टम या टारगेट को पूरा नहीं करना होता है |  

करूर वैश्य बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? 

आईबीसी से पैसे कैसे कमाए (Earn Money from IBC)

आप यह तो समझ गए होंगे कि आईबीसी कैसे बने, लेकिन अगर आप यह सोच रहे है, कि IBC बनकर पैसे कैसे कमाए, तो आपको बता दे कि जब आप IBC से जुड़ जाते है, तब आप बड़ा बिज़नेस के उत्पाद को आधिकारिक रूप से प्रमोट कर सकते है | बड़ा बिज़नेस के प्रोडक्ट को आप डिजिटल मार्केटिंग द्वारा प्रमोट करते है, और प्रोडक्ट के बारे में लोगो को समझाते है |

इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपसे बड़ा बिज़नेस के प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आप 25 से 40% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है | यही IBC की मुख्य कमाई होती है, जिसमे एक IBC महीने में 50 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक आसानी से कमा सकता है |

आप IBC में अपनी इच्छानुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकते है, कुछ IBC फुल टाइम वर्क कर प्रति माह 10 लाख या उससे अधिक पैसे कमा रहे है| IBC में आप कही से भी और कभी भी स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकते है |

FAQ :

आईबीसी का मालिक कौन है ?

बिज़नेस कोच और इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा IBC के मालिक है|

आईबीसी का पूरा नाम क्या है ?

IBC का पूरा नाम Independent Business Consultant है, तथा हिंदी में इसे स्वतंत्र व्यापार सलाहकार के नाम से जानते है |

आईबीसी में मेम्बरशिप की फीस कितनी होती है

आईबीसी मेम्बरशिप के लिए कोई फीस देना नहीं होता है|

आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?