ICICI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? ICICI Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के लोन की सुविधा प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त यदि आप ICICI बैंक के मौजूदा ग्राहक है, तो बैंक आपके खाते में मात्र 3 सेकेंड में लोन की राशि भेज देता है, तथा बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट व्यक्तिगत लोन आसानी से दे देता है | पर्सनल लोन में बैंक आपको मुद्रा ट्रांसफर का ऑफर भी देती है | इसका अलावा जिन ग्राहकों का वेतन खाता आईसीआईसी बैंक में है, उन्हें ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है |

यदि आप भी ऋण लेना चाहते है, तो आईसीआईसी बैंक से लोन लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है | यहाँ पर हमआपको ICICI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे और ICICI Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट तथा लोन लेने के लिए पात्रता व ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे है |

Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

आईसीआईसीआई बैंक में लोन के प्रकार (ICICI Bank Types of Loan)

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के लोन की सुविधा देता है, जिसे ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार ले सकता है | यहाँ पर हम आपको बैंक ऋण के प्रकार और ICICI बैंक से होम लोन कैसे प्राप्त करे के बारे में बताएँगे |

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे प्राप्त करे (ICICI Bank Home Loan)

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 6.70% की वार्षिक दर पर 30 वर्ष की अवधि तक का होम लोन दे देती है, साथ ही सैलरी अकाउंट वाले लोग ICICI बैंक से प्री- अप्रूव्ड इंस्टेंट होम लोन ले सकते है | बैंक होम लोन में आपको बैलेंस स्थानांतरित करने की सुविधा भी देता है | वह लोग जिनकी आय कम है, उन लोगों के लिए ICICI बैंक एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है | होम लोन से जुड़ी अन्य जानकारी आप पूरा लेख पढ़कर प्राप्त कर सकते है |

आईसीआईसीआई बैंक गृह ऋण योग्यता (ICICI Bank Home Loan Eligibility)

  • भारत का निवासी व् अनिवासी (NRI)
  • नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा वाला व्यक्ति |
  • आयु सीमा 25 से 65 वर्ष |
  • NRI आवेदक की आयु 21-65 वर्ष |
  • NRI आवेदक व्यक्ति जो विदेश में तक़रीबन एक वर्ष से नौकरीपेशा कर रहा हो |
  • गैर-  नौकरीपेशा/ स्व- रोज़गार वाला NRI आवेदक जिसका मौजूदा कारोबार विदेश में 3 वर्ष से चल रहा हो |

आईसीआईसीआई बैंक से लोन के लिए डॉक्यूमेंट (ICICI Bank Documents for Loan)

नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए

  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • निवास प्रमाण (Residence Proof)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • प्रोसेसिंग फीस चेक |
  • 6 माह पुराना खाते का विवरण |
  • 3 महीने पुरानी सैलरी-स्लिप |
  • फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न |
  • भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म आवेदक के हस्ताक्षर सहित |

पेशेवरों व् गैर पेशेवरों के लिए

  • पहचान पत्र |
  • निवास प्रमाण पत्र | 
  • आयु प्रमाण पत्र |
  • पिछले 6 महीने का खाता विवरण |
  • फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न |
  • बिज़नेस जारो होने का प्रमाण |
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र |
  • पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न आय की गणना के साथ |
  • पिछले 3 वर्षों का बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाते का विवरण जो CA द्वारा प्रमाणित हो |

आईसीआईसीआई होम लोन की ब्याज़ दरें (ICICI Home Loan Interest Rates)

लोन की राशिब्याज दर प्रति वर्ष के अनुसार
नौकरी पेशा के लिएस्वरोजगार हेतु
35 लाख की राशि पर6.70% – 7.15%6.80% – 7.30%
35 लाख से लेकर 75 लाख की राशि पर6.70% – 7.30%6.80% – 7.45%
75 लाख या उससे अधिक राशि पर6.70% – 7.40%6.80% – 7.55%

Indian Bank से लोन कैसे प्राप्त करे 

आईसीआईसीआई बैंक में होम लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया (ICICI Bank Home Loan Process)

  • सर्वप्रथम आप आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.icicibank.com/पर जाए|
  • आपके सामने Home Page आ जायेगा, इसमें आप Loan वाले सेक्शन में जाकर Home Loan के विकल्प को चुने |
  • आप होम लोन के पेज में आ जायेंगे |
  • इस पेज में आपको Home Loan EMI Calculator, Home Loan Eligibility, Calculator Interest Rate के लिंक मिलेंगे जिसमे आप लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • सभी जानकारियों को जानने के बाद Apply Now वाले लिंक पर क्लिक करे |
  • आप आवेदन फॉर्म पर पहुंच जायेंगे, जिसमे आपको महत्वपूर्ण जानकारी जैसे :- नाम, ऋण की राशि, शाखा का नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियों को ठीक तरह से भरे |
  • इसके बाद दस्तावेजो को स्कैन कर अपलोड कर दे, और Submit के बटन पर क्लिक कर दे |
  • आवेदन सफल हो जाने पर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाता है, जिसमे आपकी आवेदन संख्या दी हुई होती है, इसे आप संभाल कर रखे |
  • आपका आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात् लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती है |
  • इसके बाद इस ऋण राशि को आपको कुछ ब्याज के साथ किस्तों में चुकाना होता है |

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन आवेदन की स्थिति देखे (ICICI Bank Home Loan Check Application Status)

  • यदि आप अपने होम लोन आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आप पहले बैंक की वेबसाइट पर जाए |
  • इसके बाद लोन वाले सेक्शन में जाकर होम लोन का चुनाव करे |
  • इस पेज में आपको Track My Loan का लिंक मिलेगा जिसमे आप क्लिक करे |
  • आपके सामने लोन ट्रैकिंग का पेज आ जाता है, इसमें आप Application Number और Mobile Number को दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे |
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा जिसे आप बॉक्स में डालकर आगे बढ़े |
  • आपके सामने होम लोन आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

Customer Care (संपर्क करे)

आईसीआईसीआई बैंक में यदि आप लोन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आप दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है |

Personal Banking

  • 1860 120 7777

Wealth / Private Banking

  • 1800 103 8181

Corporate / Business/ Retail Institutional Banking

  • 1860 120 6699

Chennai

  • 044 33667777

Kolkata

  • 033 33667777

Mumbai

  • 022 33667777

Delhi

  • 011 33667777

Domestic Customers Travelling Overseas

  • +91-40-7140 3333

Email ID

  • care@icicibank.com

Bandhan Bank से लोन कैसे प्राप्त करे