ICICI Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

हमारे देश में विभिन्न प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी बैंक संचालित है, जो देश के नागरिको को अपनी सेवाएं दे रहे है | हालाँकि ग्राहकों को सुविधाएँ देने के मामले में निजी बैंक, सरकारी बैंकों की अपेक्षा ग्राहकों अधिक सुविधाएँ प्रदान करते है और इसके लिए वह गवर्नमेंट बैंक की तुलना में प्रोसेसिंग फीस अधिक लेते है | यदि हम प्राइवेट बैंक में खाता खोलने की बात करे, तो ऐसे बहुत से ग्राहक है, जो सरकारी बैंकों के बजाय प्राइवेट बैंक जैसे- आईसीआईसीआई (ICICI) एचडीएफसी (HDFC), बंधन बैंक (Bandhan Bank) आदि में अपना अकाउंट खोलना पसंद करते है |

सबसे खास बात यह है, कि आज के डिजिटल युग में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट ऑनलाइन माध्यम से ओपन कर सकता है | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट ओपन करनें के बारें में जानकारी दे रहे है | तो आईये जानते है, कि ICICI Bank में अकाउंट कैसे खोले, इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म के बारें में पूरी डिटेल |

Bandhan Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

आईसीआईसीआई बैंक से सम्बंधित जानकारी (ICICI Bank Releated Information)

आईसीआईसीआई बैंक हमारे देश की प्रमुख बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं में से एक है | आईसीआईसीआई (ICICI) का फुल फॉर्म भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम है | जबकि अंग्रेजी भाषा में Industrial Credit and Investment Corporation of India कहते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है |  

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना मुख्य रूप से वर्ष 1994 में आईसीआईसीआई लिमिटेड द्वारा भारतीय वित्तीय संस्थान के रूप में हुई थी। जबकि इस बैंक का गठन भारत सरकार, अमेरिकी सरकार तथा इंग्लैंड एवं भारत के विनियोक्ताओं के द्वारा सन् 5 जनवरी 1955 को हुआ था | इसका मुख्यालय अर्थात हेड ऑफिस बान्द्रा कुर्ला भवन, मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है |

इसके अलावा इस बैंक की 2 प्रमुख शाखाएं भारत के कोलकाता एवं चैन्नई में स्थित है | आईसीआईसीआई बैंक भारत के अलावा विदेशों में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है | वर्तमान समय में इस बैंक की शाखाएं संयुक्त राज्य अमेरिका (United States), हाँग काँग (Hong Kong), दुबई (Dubai), युनाइटेड किंगडम (United Kingdom), सिंगापुर (Singapore), क़तर (Qatar), रूस (Russia), श्रीलंका (Sri Lanka),कनाडा (Canada) और बहरीन (Bahrain) आदि में स्थित है | 

जबकि इसके हेड ऑफिस यूएई (UAE), बांगलादेश (Bangladesh),चीन (China),इंडोनेशिया (Indonesia), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और मलयेशिया (Malaysia) में स्थित है | भारत में इस बैंक लगभग 5 हजार से अधिक शाखाएं और 15 हजार से अधिक एटीएम मौजूद है | यदि हम इस बैंक में कार्यरत कर्मचारियों की बात करे, तो 2019 के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 84 हजार से अधिक कर्मचारी कार्य करते है |

आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोलने पात्रता (ICICI Bank Account Opening Eligibility)

आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट ओपन करनें के लिए पात्रता इस प्रकार है-

  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए | 
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है | 
  • यदि आवेदक नाबालिक है, तो ऐसी स्थिति में उनका अकाउंट उनके अभिभावक के बिहाफ पर खाता खोला जा सकता है | 

Bank of Maharashtra में अकाउंट कैसे खोले ?

आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (ICICI Bank Account Documents)

पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Identity Documents)

निवास से सम्बंधित प्रमाण (Proof of Residence)

अन्य दस्तावेज (Other Documents)

मिनिमम बैलेंस से सम्बंधित जानकारी (ICICI Bank Minimum Balance Information)

आईसीआईसीआई बैंक में विभिन्न प्रकार के अकाउंट ओपन किये जाते है एयर इसमें खाता खोलनें पर आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना आवश्यक होता है | यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट अकाउंट ओपन कर रहे है, तो इस प्रकार के अकाउंट में आपको बैलेंस या शेष राशि रखना आवश्यक न हो होता है |

कहनें का आशय यह है, यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट नही खोलते है, तो उन्हें एक निश्चित राशि अपने अकाउंट में रखनी होती है | ऐसा न करनें पर प्रत्येक माह के अंत में एक निश्चित राशि पेनाल्टी के रूप में बैंक दारा काट ली जाती है| इसकी list इस प्रकार है –

मेट्रो और शहरी क्षेत्रो में10,000 रुपए
अर्ध-शहरी क्षेत्रो में5,000 रुपए
ग्रामीण क्षेत्रो में1,000 रुपए
ग्रामीण स्थान2,000 रुपए

आईसीआईसीआई बैंक ब्याज दर (ICICI Bank Interest Rate)

50 लाख से कम धनराशि होनें पर आपको 3.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है | यदि आपके बैंक अकाउंट जमा राशि 50 लाख से अधिक है, तो यह ब्याज दर 4% हो जाती है |  जबकि 1 करोड़ रुपये से कम एफडी (FD) पर 6.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दर और यदि आप यह धनराशि 2 से 3 तीन वर्ष की अवधि तक जमा रखने पर 7.50 प्रतिशत की दर ससे ब्याज़ मिलता है।

आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले 

आप आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों माध्यम से अकाउंट ओपन कर सकते है | यहाँ हम दोनों प्रकार से अकाउंट ओपन करनें के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है |

Axis Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How To Open Online Account in ICICI Bank)

  • आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलनें के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज ओपन होनें पर Apply Online में Saving Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Saving Account में Apply Now पर जाना होगा |
  • अब आपको अपना आधार दर्ज कर Term & Condition पर टिक करने के पश्चात Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Personal Details, Your Account, Add Money और Preview यह 4 आप्शन शो होंगे |
  • Personal Details में आपको अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • Your Account सेक्शन में आप जिस प्रकार का खाता खोलना कहते है, उसका चयन करना होगा |
  • Add Money सेक्शन में आपको एक निर्धारित राशि जमा  करनी होती है | यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर रहे है, तो आपके लिए यह आवश्यक नही है |
  • Add Money सेक्शन को पूरा करनें के पश्चात आपकी स्क्रीन पर Application ID शो होगी, जिसे आपको Note कर लेना है |
  • यह सभी स्टेप्स पूरा करनें के पश्चात बैंक कर्मचारी 2 दिनों के अन्दर आपसे संपर्क करेंगे और आप से आवश्यक दस्तासजो की मांग करेंगे, इसके बाद आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा |

Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

आईसीआईसीआई बैंक में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोले (How To Open Offline Account in ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक में ऑफलाइन अकाउंट खोलनें के लिए सबसे पहले आपको खाता खोलनें हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा | आप यह फॉर्म बैंक या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है |

  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details), एड्रेस (Address), आदि विभिन्न प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होंगी |
  • इसके पश्चात आपको स्वप्रमाणित फोटो और हस्ताक्षर करने होंगे |
  • अब आपको पर्सनल आईडी (Personal ID), निवास (Address) आदि से संबधित दस्तावेज संलग्न करने होंगे |
  • सबसे अंत में दस्तावजों सहित फॉर्म को बैंक में जमा कर दें | यदि आपको फॉर्म भरनें में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप बैंक कर्मचारी से सहयता प्राप्त कर सकते है |

आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने हेतु फॉर्म डाउनलोड करने के लिए –यहाँ क्लिक करे

IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोले ?