Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

आज के डिजिटल युग में इन्टरनेट की पहुँच नें मानव जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है | यहाँ तक कि बैंकों के माध्यम से होनें वाले लेन-देन या वित्तीय कार्यों हम ऑनलाइन माध्यम से बड़ी ही सरलता से निस्तारित कर लेते है | वर्तमान समय में यदि हम सामान खरीदनें के पश्चात उसके भुगतान की बात करे, तो लोग कैश देने के बजाय पेटीएम, गूगल पे या अन्य डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते है | आपकी जानकरी के लिए बता दें, कि इस प्रकार डिजिटल एप के माध्यम से पेमेंट करनें के लिए आपके पास किसी भी सरकारी बैंक या गैर सरकारी बैंक में एक अकाउंट होना आवश्यक है|

ऐसे में यदि हम बैंक अकाउंट की बात करे, तो आपको इसके लिए भी किसी बैंक में जानें की आवश्यकता नही है | क्योंकि लगभग सभी बैंकों नें अपने ग्राहकों ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलनें का विकल्प दिया है | आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इंडियन बैंक में खाता खोलने के बारें में जाकारी दे रहे है| तो आईये जानते है, Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले? इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क से सम्बंधित पूरी जानकारी के बारें में |

IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

इंडियन बैंक से सम्बंधित जानकारी (Indian Bank Information)

इंडियन बैंक भारत के प्रमुख राष्ट्रीयकृत (Nationalized) बैंकों में से एक है |  इस बैंक की स्थापना वर्ष 1907 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है। इंडियन बैंक पूरे देश में अपने 41 हजार 620 कर्मचारियों, 6 हजार से अधिक शाखाओं के साथ लगभग 5500 से अधिक एटीएम और नकद जमा मशीनों के साथ 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को बैंक से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करता है | यह भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है।

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विविध लाभों के साथ विभिन्न प्रकार के बचत खाते प्रदान करता है। बैंक आकर्षक ब्याज दरों और कई अन्य सुविधाएं जैसे मुफ्त एटीएम लेनदेन, नेट बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। यदि हम इस बैंक में अकाउंट ओपन करनें की बात करे, इंडियन बैंक द्वारा 8 अलग-अलग तरह के बैंक अकाउंट खोलनें की सुविधा उपलब्ध है | इनका विवरण इस प्रकार है-

सेविंग बैंक (Savings Bank)

यह एक प्रकार का सामान्य बचत खाता है, इस प्रकार के बचत खाते में आपको मिनिमम बैलेंस मेनटेन रखने की आवश्यकता नही है | इसके अलावा इस प्रकार के बचत खाते में आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ मिलती है, जो इस प्रकार है-

  • फ्री चेक बुक की सुविधा (Free Cheque Book Facility)
  • फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा (Free Debit Card Facility)
  • मल्टीपल सिटी चेक सुविधा (Multipal City Cheque Facility)
  • 50 नि:शुल्क निकासी (50 Free Withdrawals)

एसबी सिल्वर (SB Silver)

यदि आप एक व्यवसायी (Businessman) या सेल्फ एम्पलॉयड (Self Employed) है, तो इस प्रकार का अकाउंट आपके लिए बहुत ही उपयुक्त है | इसका मुख्य कारण यह है, कि इसमें आपको मिलनें वाली सुविधाएँ इस प्रकार है –

  • सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएँ (All Basic Facilities)
  • ऑटो स्वीप / एमओडी (Auto Sweep / MOD) 
  • एक लाख का दुर्घटना बीमा (Rs. 1Lakh Accident Insurance)
  • दो मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट अधिकतम 5000 रुपये तक (2 Free Demand Draft Max. 5000)

एसबी सिल्वर अकाउंट (SB Silver Account)

एसबी सिल्वर अकाउंट अन्य खातों की अपेक्षा काफी एडवांस है | इस प्रकार के खाते में आपको एसबी सिल्वर अकाउंट के लाभ भी मिलते है, इसके साथ ही 10000 की वैल्यू के 2 डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलती है |

एसबी प्लेटिनम (SB Platinum)

यदि आपका मासिक टर्नओवर काफी अधिक रहता है, तो इस प्रकार का अकाउंट आपके लिए काफी लाभकारी है | इसके प्रकार के अकाउंट में मिलनें वाली सुविधाएँ इस प्रकार है –

  • फ्री ग्लोबल डेबिट कार्ड की सुविधा (Free Global Debit Card Facility)
  • मेचौरिटी पर ब्याज की सुविधा (Interest Facility on Maturity)
  • 1 लाख के इंश्युरेंस कवर की सुविधा (1 Lakh Insurance Cover Facility)
  • फंड्स को टर्म डिपाजिट में डालले की स्वंत्रता (Freedom to put Funds in Term Deposits)
  • इसके अलावा कई अन्य ऐसे लाभ मिलते है, जो किसी दूसरे एकाउंट्स में नहीं प्राप्त होते है |

विकास बचत खाता (Vikas Savings Account)

इंडियन बैंक द्वारा विकास बचत खाते को मुख्य रूप से ऐसे लोगो के लिए डिज़ाइन किया है, जिन्होंने इससे पहले कभी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नही है अर्थात वह पहली बार बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने जा रहे है | इस प्रकार के खाते में ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाएँ इस प्रकार है-

  • जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account)
  • फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा (Free Debit Card)
  • फ्री डीडी एंड बीपीओ सुविधाएँ (Free DD & BPO Services)
  • 10 मुफ्त ट्रांसक्शन (10 Free Transaction)
  • नो मैनटैनिंग बैलेंस (No Maintaining Balance)
  • बैंक बैलेंस चेक करनें की मुफ्त सुविधा (Check Free Bank Balance Facility)

IDBI Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

आई बी स्मार्ट किड अकाउंट (IB Smart Kid Account)

इंडियन बैंक अकाउंट मुख्य रूप से नाबालिक अर्थात 18 वर्ष कम आयु के बच्चो के लिए डिज़ाइन किया गया है | जिसमें आप 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए अभिभावक के संरक्षण में अकाउंट ओपन कर सकते है | आई बी स्मार्ट किड अकाउंट में विद्यालय और शिक्षा से सम्बंधित वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती है |  

आईबी क्रॉप एसबी अकाउंट (IB Crop Account)

मुख्य रूप से आईबी क्रॉप एसबी अकाउंट प्रतिमाह वेतन प्राप्त करनें वाले लोगो के लिए ओपन किया जाता है, जिसमें हॉस्पिटल्स (Hospitals), शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions), सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Corporate Firms), आईटी क्षेत्र के नियमित कर्मचारी (IT Sector Regular Employees), अर्ध-सरकारी संगठन आदि को शामिल किया गया है |

एसबी पॉवर बैंक अकाउंट (SB Power Bank Account)

इस प्रकार के खाता मुख्य रूप से एचीवर्स (Achievers) के लिए ओपन किया जाता है | जिसमें व्यक्तियों, संयुक्त नाम, व्यवसायी, पेशेवरों,स्वरोजगार करने वाले लोग |

खातों में मिनिमम बैलेंस की जानकारी (Minimum Balance Information Accounts)

खाते का प्रकार मिनिमम बैलेंस
सेविंग बैंक250 रुपये,  चेक सुविधा 500 रु०
एसबी सिल्वर5000 रु० 
आईबी स्मार्ट किड 100 रु०, चेक सुविधा 250 रु० 
एसबी प्लेटिनम25, 000 रु०
विकास खाताNo Minimum Recuirement
एसबी पॉवर5000 रु० 

सर्विस चार्जेज की जानकारी (Indian Bank Service Charges)

भारतीय बैंक अर्थात इंडियन बैंक में विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नही लिया जाता है, परन्तु कचु विशेष सुविधाओं का इस्तेमाल करनें पर आपको शुल्क देना पड़ता है, जो इस प्रकार है –

  • 1 लाख रुपये तक NEFT करनें पर बैंक द्वारा कोई चार्ज नही लिया जाता है |
  • 1 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये NEFT करनेंपर 12 रुपये प्रति ट्रांसक्शन शुल्क का पेमेंट करना होता है |
  • 5 लाख से अधिक की धनराशि NEFT करनें पर 28 रुपये प्रति ट्रांसक्शन शुल्क लिया जाता है |  

इंडियन बैंक में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (Documents)

Punjab & Sind Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

इंडियन बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Indian Bank)

यदि आप इंडियन बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते है, तो आपकी जानकरी के लिए बता कि इस बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करनें को कोई सुविधा नही है | इसके लिए आपको इंडियन बैंक की अधिकारिक वेबसाइट या इसकी किसी ब्रांच से खाता खोलने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको बैंक या ऑनलाइन वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details), एड्रेस, आदि विभिन्न प्रकार की जानकारी दराज करनी होंगी |
  • इसके पश्चात आपको स्वप्रमाणित फोटो और हस्ताक्षर करने होंगे |
  • अब आपको पर्सनल आईडी, निवास अर्थात पत्र व्यवहार का पता आदि से संबधित दस्तावेज संलग्न करने होंगे |
  • सबसे अंत में दस्तावजों सहित फॉर्म को बैंक में जमा कर दें | यदि आपको फॉर्म भरनें में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप बैंक कर्मचारी से सहयता प्राप्त कर सकते है |

इंडियन बैंक में खाता खोलने हेतु फॉर्म डाउनलोड करने के लिए –यहाँ क्लिक करे

Canara Bank में अकाउंट कैसे खोले ?