IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) को मजबूत बनानें तथा देश को विकास की दिशा में अग्रसर करनें में बैंकों की बहुत ही अहम् भूमिका है | जिसके कारण भारत सरकार द्वारा बैंकिंग सिस्टम (Banking System) में  निरंतर सुधार किया जा रहा है | हमारे देश में विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट सेक्टर (Government Sector) और प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) की बैंक है, जो देश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं (Financial Services) प्रदान कर रही है |

यदि हम भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक की बात करे, तो इसका नाम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) है | इसी प्रकार प्राइवेट क्षेत्र के बैंक में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) एक बेहतर बैंकिंग सेवा देने वाली बैंक है। आज हम यहाँ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बारें में चर्चा करेंगे | आईये जानते है, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अकाउंट कैसे खोले? इसका इतिहास और इसमें अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में पूरी जानकारी |

IDBI Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

आईडीएफसी का फुल फॉर्म (IDFC Full Form)

IDFC (आईडीएफसी) का फुल फॉर्म “Infrastructure Development Finance Company (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी)” है । आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक भारतीय वित्त एजेंसी (Indian Finance Agency) है और इस बैंक द्वारा निवेश बैंकिंग (Investment Banking), बुनियादी ढांचे और धन प्रबंधन में संगठनों हेतु वित्तीय और सलाहकार की सर्विस मुहैया करती है | 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से सम्बंधित जानकारी (IDFC First Bank Related Information)

निजी अर्थात प्राइवेट सेक्टर के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनानें वाली आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को मुख्य रूप से बैंकिंग सेवा (Banking Service) और वित्तीय सेवा (Finance Service) यह दो प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है | जिसमें से पर्सनल बैंकिंग (Personal Banking), बिजनेस बैंकिंग (Business Banking), होलसेल बैंकिंग (Wholesale Banking) और वेल्थ मैनेजमेंट (Wealth Management) जैसी सेवाएं शामिल है | 6 नवम्बर 2015 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंककी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में हुई थी । इसके अलावा इस बैंक का इतिहास इस प्रकार है-

  • वर्ष 2014 में आईडीएफसी लिमिटेड को एक नए निजी उद्योग बैंक स्थापित करने के लिए आरबीआई द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी।
  • आईडीएफसी लिमिटेड ने इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में अपनी संपत्ति और कर्ज को एक नए स्टार्टअप-आईडीएफसी बैंक को दे दिया।
  • आईडीएफसी लिमिटेड डीमर्जर के माध्यम से नवंबर 2015 में बैंक की शुरुआत हुई थी।
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)19 अक्टूबर 2015 को संचालित किया गया गया |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 23 शाखाएं एमपी, मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में स्थित हैं, जबकि दस हजार से कम जनसँख्या वाले क्षेत्रों में इसकी लगभग 15 शाखाएँ अपनी सेवाएं दे रही है |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी 100वीं शाखा का संचालन अक्टूबर 2017 में कर्नाटक के होन्नाली में किया था ।
  • जनवरी 2018 में आईडीएफसी बैंक और तत्कालीन कैपिटल फर्स्ट ने साझेदारी की घोषणा की। आईडीएफसी बैंक और तत्कालीन कैपिटल फर्स्ट के संयोजन ने 18 दिसंबर 2018 को एक नई इकाई के रूप में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का गठन किया ।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं (Facilities offered by IDFC First Bank)

वर्तमान में, मुंबई स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक वैश्विक बैंक है, जो अपनी क्षेत्रीय शाखाओं, इंटरनेट और फोन के माध्यम से वित्तीय समाधान प्रदान करनें के साथ ही अपने ग्राहकों में एक नया मानक स्थापित करने का प्रयास करता है। यह बैंक एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज का उपयोग कर अपने ग्राहकों को सुविधाजनक बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-

  • होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, गोल्ड लोन और कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन
  • उपभोक्ता बैंकिंग उत्पाद (Consumer Banking Products)
  • व्यापार ऋण, सूक्ष्म उद्यम ऋण (Business Loan, Micro Enterprise Loan)
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड (Credit card, Debit card)
  • बचत खाते (Savings Accounts)
  • सावधि जमा (Fixed Deposit)
  • एनआरआई बैंकिंग (NRI Banking)
  • निजी बैंकिग (Private Banking)
  • धन प्रबंधन (Money Management)
  • निवेश बैंकिंग (Investment Banking)
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग (Corporate Banking)
  • थोक बैंकिंग (Wholesale Banking)
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेश (Sovereign Gold Bond Investment)

Punjab & Sind Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता खोलने हेतु डाक्यूमेंट्स (Documents For Opening Account In IDFC Bank)

पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Identity Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (voter id card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • सरकार द्वारा जारी रक्षा कार्ड या फोटो पहचान पत्र (Government issued defense card or photo identity card)
  • स्थायी खाता संख्या अर्थात पैन कार्ड (Permanent Account Number or PAN Card)

निवास से सम्बंधित प्रमाण (Proof of Residence)

Canara Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता कैसे खोले (How to Open Account in IDFC First Bank)

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अकाउंट ओपेन करनें के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.idfcfirstbank.com/ पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर Savings & Deposits सेक्शन में Open Savings Accounts के आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • खाता खोलने के लिए आपको Full Name सेक्शन में अपना नाम दर्ज करने के पश्चात मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस लिखकर Start Now पर क्लिक करे ।
  • अब आपको अपना आधार नंबर लिखकर Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको Personal Details सेक्शन में अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करनें के पश्चात Marital status के अंतर्गत वैवाहिक स्थिति पर टिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात Occupation details में अपने व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • अगले स्टेप में आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है, कि आप Visa Signature Card या Visa Classic Card अकाउंट खोलना चाहते है |
  • अब आपको जहाँ पर आप रहते है, उस शहर को सेलेक्ट करना होगा | इसके पश्चात ब्रांच सेलेक्ट करआपको अपना नाम लिखना है यह नाम आपके डेबिट कार्ड पर प्रिंट होकर आएगा।
  • अब आपको अमाउंट सेक्शन में वह अमाउंट फिल करनी होगा, जिस अमाउंट को आप अपने अकाउंट में जमा करना चाहते है | Visa Signature Card सेलेक्ट करनें पर 25000 रुपए और Visa Classic Card सेलेक्ट करनें पर आपको 10000 रुपए जमा करने होंगे।
  • अमाउंट डिटेल भरने के पश्चात नीचे दोनों ऑप्शन पर टिक करना Fund Account Now पर क्लिक करना होगा ।
  • खाते में पैसे जमा करनें के पश्चात स्क्रीन पर अकाउंट ओपन होने का एक मैसेज लिखा आएगा।
  • आपका अकाउंट ओपन हो चुका है। इसमें तुरंत आपको अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और कस्टमर आईडी मिल जाएगी। इसके साथ आपका डेबिट कार्ड आपके घर पर 3 से 4 दिन में आ जाएगा।
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अब आपका अकाउंट ओपन हो चुका है और आपको अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और कस्टमर आईडी मिल जाएगी। इसके साथ ही डेबिट कार्डआपके द्वारा दिए गये एड्रेस पर 2 से 3 दिनों में डाक द्वारा पहुँच जाएगा।

Punjab National Bank में अकाउंट कैसे खोले?