Open SBI Account Online | एसबीआई बचत बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले

अभी तक लोगो को अपना बैंक खाता खोलनें के लिए सम्बंधित बैंक में जाना आवश्यक था परन्तु आज के इस इन्टरनेट युग में बैंक से जुड़े लगभग कार्य घर बैठे ही बड़ी आसानी से कर सकते है | यहाँ तक कि आप चेक बुक (Cheque Book) इश्यू करवाने, डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), इंश्योरेंस और एफडी (FD) आदि कार्य अपनें मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे ही कर सकते है, परन्तु इन सभी कार्यों के लिए आपका बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है |

यदि आपके पास बैंक अकाउंट नही है, और आप अपना बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक जानें की जरुरत नहीं है, क्योंकि देश के सबसे विश्वसनीय बैंक एसबीआई (SBI) में अब घर बैठे ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं | Open SBI Account Online (एसबीआई बचत बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले) इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कराई गई है |

Federal Bank में अकाउंट कैसे खोले

ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट खोलनें की जानकारी (Online SBI Account Opening Information)

भारतीय स्टेट बैंक अर्थात एसबीआई का नाम देश की सबसे भरोसेमंद बैंक के रूप में जाना जाता है | सबसे खास बात यह है, कि अन्य बैंकों की अपेक्षा लगभग लोग अपना खाता इसी बैंक में खोलना चाहते है | इसका मुख्य कारण यह है, कि एसबीआई की ब्रांच भारत के लगभग प्रत्येक शहर में मौजूद है |

यहाँ तक कई बड़े शहरों में इसकी ब्रांच एक से अधिक है | हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नें अपनें ग्राहकों को ऑनलाइन डिजिटल अकाउंट खोलनें की सुविधा प्रदान की है | इस सुविधा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घर बैठे बैंक में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है |              

दरअसल ऑनलाइन माध्यम से ओपन होनें वाले डिजिटल अकाउंट कुछ सीमित सुविधाओं के साथ होता है। इस अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखनें की अनिवार्यता को अब शून्य कर दिया गया है | यहाँ तक कि यदि आप इस डिजिटल अकाउंट के अंतर्गत डेबिट कार्ड (Debit Card) के साथ-साथ चेक बुक (Check Book) या दोनों के लिए अप्लाई कर सकते है |

एसबीआई ऑनलाइन खाता खोलनें के दौरान आपको वह सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा, जैसे कि नॉमिनी का नाम, आपसे सम्बन्ध क्या है, उनकी आयु और जन्म तिथि आदि सभी प्रकार की जानकारी देनी होगी | आपको बता दें, कि ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करनें की सुविधा सिर्फ भारत में रह रहे लोगों के लिए ही उपलब्ध है अर्थात एनआरआई लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है |        

ऑनलाइन बैंक खाता खोलनें हेतु दस्तावेज (Documents for Online Bank Account Opening)

यदि आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन माध्यम से कोपेन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इसमें से सबसे पहले आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card), मोबाइल नंबर और 2 कलर्ड पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है | 

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)  
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • निवास के प्रमाण हेतु (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल में कोई एक)  
  • पहचान के प्रमाण हेतु  (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक)
  • एसबीआई ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने हेतु आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी |

IndusInd Bank में अकाउंट कैसे खोले 

एसबीआई बचत बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले (How To Open SBI Savings Bank Account Online)

  • एसबीआई ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://onlinesbi.sbi/ पर जायें |
  • होम पेज पर आपको Apply SB Account का आप्शन शो होगा, आपको Apply SB Account के अन्दर  for Resident Individuals में Digital Saving Account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप के सामनें के बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर Submit पर क्लिक कर दीजिये |
  • अब आपके सामनें Create Your Password का फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको Password दर्ज कर Submit के बटन पर क्लिक करे |
  • अब अगले पेज मे आपको FATCA / CRS Declaration लिखा हुआ दिखेगा, यहाँ Yes पर टिक करनें के पश्चात Next पर क्लिक करे |
  • अब एक नया पेज पेज ओपन होगा, इसमें खाता खोलनें वाले व्यक्ति से सम्बंधित डिटेल्स आएगी|  यहाँ I authorize SBI to verify and use my AADHAR data for Account Opening purpose authorized by using the OTP delivered to my AADHAAR registered mobile number लिखा दिखाई देगा | आपको I agree to the above के सामनें टिक कर Next पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपना AADHAAR CARD नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करे |  अब आपके नंबर पर OTP Code आएगा, इस कोड को दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमें आपको Title- Mr/Mrs/Ms, Gender- Male/Female, City / Place of Birth, Citizenship- India, Country of birth- India, Nationality- India, Village/Town और Sub District की जानकारी दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपको आपने पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनें के पश्चात Submit पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें Additional Details का फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको Father’s Name, Mother’s Name, Marital Status- Single/Married/Other, Occupation से सम्बंधित जानकरी दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें Nominee Details का फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको Nominee का नाम जन्म तिथि, रिलेशनशिप और ऐज से सम्बंधित जानकारी दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें Select Your Home Branch का फॉर्म ओपन होगा और यहाँ आपको By GPS और Enter Locality Name दो विकल्प मिलेगे | Enter Locality Name पर click कर अपनें सिटी का नाम दर्ज कर search पर क्लिक करे और नाम को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें Term & Condition का पेज ओपन होगा, यहाँ आपको I’ve read and agree to the terms and conditions पर टिक कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे दर्ज कर Submit पर क्लिक करे |
  • अब Debit Card Detals का पेज ओपन होगा, अकाउंट होल्डर का नाम दर्ज कर Open Account पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आप एसबीआई में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है |    

Karnataka Bank में अकाउंट कैसे खोले