IndusInd Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बचत करना अत्यंत आवश्यक है | बचत करने के लिए कुछ लोग सेविंग अकाउंट ओपन करते है, जबकि कुछ लोग एफडी, आरडी आदि के माध्यम से सेविंग करते है | दरअसल बुरे समय में हमारे द्वारा बचत की गयी धनराशि ही हमारे काम आती है| आज के समय में लगभग सभी बैंकों में ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान की जा रही है| कहने का आशय यह है, कि आपको अपना अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक जाने की कोई आवश्यकता नही होगी|

हम आपको यहाँ इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में खाता खोलने के बारें में जानकारी दे रहे है |  IndusInd Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको  जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे है |  

Karnataka Bank में अकाउंट कैसे खोले

Table of Contents

इंडसइंड बैंक का इतिहास (IndusInd Bank History)

इंडसइंड बैंक लिमिटेड भारत में नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। इंडसइंड बैंक के नाम की कल्पनासिंधु घाटी सभ्यता के नाम परहिंदुजा समूह के प्रमुख श्री श्रीचंद पी हिंदुजा जी के द्वारा की गयी थी। इंडसइंड बैंक का उदघाटन अप्रैल 1994 में भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के द्वारा किया गया था, जो उस समय देश के वित्त मंत्री के पद पर आसीन थे। यह बैंक यह भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में एनआरआई समुदाय के सामूहिक योगदान से स्थापित किया गया था।

इंडसइंड बैंक नेअपना परिचालन 1000 मिलियन रुपये की पूंजी राशि के साथ शुरू किया था, जिसमें से 600 मिलियन रुपये भारतीय निवासियों और 400 मिलियन रुपये अनिवासी भारतीयों (NRI) द्वारा जुटाए गए थे। अपनी स्थापना के एक दशक बाद यानी जून 2004 में, इंडसइंड बैंक का अशोक लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड में विलय कर दिया गया, जो उस समय भारत में सबसे बड़ी लीजिंग फाइनेंस और हायर परचेज कंपनियों में से एक थी।

वर्ष 2002-03 के दौरान बैंक ने विदेशों से कम मूल्य के प्रेषण के लाभार्थियों को आकर्षित करने के लिए मनीग्राम इंटरनेशनल लिमिटेड यूएसए और ज़ोहा इंक यूएसए के साथ इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर व्यवस्था की। इस प्रकार आरबीआई-इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर योजना को लागू करने वाली पहली बैंक बन गयी । इसके अलावा बैंक नें विदेशों में संयुक्त उद्यम और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों की स्थापना करने वाली भारतीय संस्थाओं के लिए सर्राफा व्यापार गतिविधियों और वित्तीय सेवाओं में प्रवेश किया।

वर्ष 2003 – 04 के दौरान बैंक ने दुबई में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोला। उन्होंने इंटरनेशनल पावर कार्ड के नाम से अपना डेबिट कार्ड लॉन्च किया। वर्ष के दौरान उन्होंने 8 नई शाखाएं और 2 नए विस्तार काउंटर खोले। साथ ही कुल 31 नए एटीएम स्थापित किए गए जिनमें 15 ऑन-साइट एटीएम और 16 ऑफ-साइट एटीएम शामिल हैं।वर्ष 2007-08 के दौरान बैंक को ICRA द्वारा उनके जमा प्रमाणपत्रों के लिए उच्चतम A1+ रेटिंग और उनकी सावधि जमाओं के लिए उच्चतम P1+ रेटिंग और CRISIL द्वारा जमा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया था।31 मार्च 2020 तक बैंक के पास देश भर में 1911 शाखाओं का 2760 एटीएम का नेटवर्क था।

इंडसइंड बैंक की शाखाएं और एटीएम (IndusInd Bank Branches & ATMs)

अपनी स्थापना के कुछ ही वर्षों में इंडसइंड बैंक ने सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया और भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते बैंकों में से एक बन गया। वर्ष 2006 तक बैंक ने स्वयं के 150 एटीएम केंद्र स्थापित करने के अलावा, अन्य बैंकों के साथ बहुपक्षीय व्यवस्था की, जिससे अधिकृत एटीएम आउटलेट की कुल संख्या लभग 15,000 हो गई। इंडसइंड बैंक की सभी शाखाएं और एटीएम इसके केंद्रीय डेटाबेस से जुड़े हुए हैं | एक उपग्रह के माध्यम से जो आईबीएम के AS400 -720 हार्डवेयर और मिडास कपिटी (अब मिसिस) सॉफ्टवेयर के नवीनतम संस्करण पर कार्य करता है।

इंडसइंड बैंक की सेवाएं और उत्पाद (IndusInd Bank Services and Products)

इंडसइंड बैंक मल्टी-चैनल सुविधाएं प्रदान करता है | जिसमें एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, फोन बैंकिंग, मल्टी-सिटी बैंकिंग और इंटरनेशनल डेबिट कार्ड शामिल हैं। बैंक को आरबीआई (RBI) के रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम का हिस्सा बनने वाले पहले बैंकों में से एक होने का भी श्रेय दिया जाता है। केपीएमजी की सहायत से इंडसइंड बैंक ने जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं सहित एक उद्यम-व्यापी जोखिम प्रबंधन प्रणाली को अपनाया है। बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य उत्पाद और सेवाये इस प्रकार है-

  • व्यक्तिगत बैंकिंग – जमा, ऋण, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गोल्ड डेबिट कार्ड, इंडस मनी |
  • धन प्रबंधन सेवाएं – पोर्टफोलियो प्रबंधन, निवेश, बीमा |
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग –फंड आधारित सुविधाएं, गैर-निधि आधारित सुविधाएं, मूल्य वर्धित सुविधाएं, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन |
  • अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग – करेस्पोंडेंट बैंकिंग,रूपी ड्राइंग अरेंजमेंट सलाहकार सेवाएं, निर्यातकों को सुविधाएं, वित्त व्यापार, निवासियों के लिए RFC खाता, गोल्ड बैंकिंग, प्रेषण सेवाएं, स्वर्ण मुद्रा |

इंडसइंड बैंक बचत खाते के प्रकार (IndusInd Bank Savings Account Types)

इंडस ऑनलाइन बचत खाता (Indus Online Savings Account)

यह खाता कई लाइफस्टाइल विशेषाधिकारों और लाभों के साथ- साथ एक रिवॉर्ड प्रोग्राम के साथ डिज़ाइन किया गया है | यह एक प्रीमियम सेविंग अकाउंट होने के कारण फायर एंड थेफ्ट इंश्योरेंस, एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस और ऐसे अन्य लाभ प्रदान करता है।

इंडस एक्सक्लूसिव सेविंग्स अकाउंट (Indus Exclusive Savings Account)

यह बचत खाता एक प्रमुख बैंकिंग प्रोग्राम विभिन्न प्रकार के विशेषाधिकारों और लाइफ़स्टाइल ऑफ़र के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस खाते के साथ आपको जीवन भर के लिए एक निःशुल्क अनन्य प्लेटिनम डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है ।

इंडस मैक्सिमा बचत खाता (Indus Maxima Savings Account)

यह खाता आपको इंडसइंड प्लेटिनम डेबिट कार्ड के साथ कई प्रीमियम और विशिष्ट सेवाएं प्रदान करता है। यह अन्य बैंकों के एटीएम से असीमित निकासी, ऐड-ऑन खातों के लिए मुफ्त डेबिट कार्ड, एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से धन का मुफ्त हस्तांतरण आदि जैसे लाभ प्रदान करता है।

इंडस प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट (Indus Privilege Savings Account)

यह एक बचत खाता नाबालिगों द्वारा भी खोला जा सकता है और कम न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता, मुफ्त इंटरनेट और मोबाइल आदि सुविधाएं प्रदान की जाती है।

इंडस दिवा बचत खाता (Indus Diva Savings Account)

यह महिलाओं के लिए आदर्श बचत खाता है | यह बचत खाता महिलाओं की बैंकिंग अवश्यक्ताओ को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार के खाते के लिए औसत त्रैमासिक शेष राशि 25,000 रुपये निर्धारित किया गया है।

इंडस सीनियर सेविंग अकाउंट (Indus Senior Savings Account)

यह बचत खाता मुख्य रूप से बुजुर्गों अर्थात वरिष्ठ नागरिकों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार के खाते में या तो न्यूनतम खाता शेष राशि 10,000 रुपये या 2,50,000 रुपये की सावधि जमा होनी चाहिए। यदि शेष राशि 10 हजार  रुपये से कम है और 5000 रुपये से अधिक हैतो 250 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। यदि शेष राशि 5,000 रुपये से कम है, तो जुर्माना 350 रुपये हो जाता है।

इंडस यंग सेवर (Indus Young Saver)

यह खाता 18 वर्ष से कम अर्थात नाबालिग के लिए आदर्श बचत खाता है | यह खाता केवल 11 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ खोला जा सकता है।

इंडस क्लासिक सेविंग्स अकाउंट (Indus Classic Savings Account)

इंडस क्लासिक सेविंग अकाउंट आपके द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक लेनदेन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है। आप एक निःशुल्क मासिक ई- विवरण के साथ अंतरराष्ट्रीय क्लासिक वीज़ा, अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड वीज़ा और प्लेटिनम वीज़ा डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं । डेबिट कार्ड आपको 1.2 लाख से अधिक एटीएम और 9 लाख से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक पहुंच प्रदान करता है |

इंडस इज़ी सेविंग्स अकाउंट (Indus Easy Savings Account)

यह एक बुनियादी बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) है, जो आपको न्यूनतम आवश्यकताओं के साथ अधिकतम लाभ प्रदान करता है। आप ‘नो मिनिमम बैलेंस’ और ‘कम्प्लीट केवाईसी’ पर अपनी सभी बुनियादी बैंकिंग सुविधाओं का प्राप्त कर सकते हैं। इस बचत खाते को ओपन करने पर आपको एक निःशुल्क एटीएम कार्ड और मासिक ई-स्टेटमेंट प्रदान किया जाता है।

इंडस स्मॉल अकाउंट (Indus Small Account)

इस बचत खाते में शून्य न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता होती है | यह अपने ग्राहकों को परेशानी मुक्त बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है।

सिंधु लघु बचत खाता (Indus Small Savings Account)

यह इंडसइंड सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस की सुविधा के साथ ओपन कर सकते है। इसमें आपको एक मुफ्त एटीएम कार्ड मिलता है, जिसमें आप एक महीने में 5 मुफ्त लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं।

Nainital Bank में अकाउंट कैसे खोले 

इंडसइंड बैंक कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट (IndusInd Bank Corporate Salary Account)

  • इंडस कम्फर्ट एक्सक्लूसिव  –  इस प्रकार के खाते में खाता लॉकर पर विशेष छूट, ऋण के लिए कम प्रोसेसिंग फीस, भारत और विदेशों में एटीएम से असीमित निकासी आदि जैसे प्राप्त होते है ।
  • इंडस कम्फर्ट सेलेक्ट – यह वेतन खाता लाइफस्टाइल विशेषाधिकार, लॉकर सुविधाओं पर विशेष छूट और अन्य लाभ प्रदान करता है।
  • इंडस कम्फर्ट मैक्सिमा – यह खाता ग्राहकों को 6% प्रति वर्ष की दर से ब्याज और अन्य कई अतिरिक्त लाभ प्राप्त होते है।
  • इंडस कम्फर्ट प्रीमियम – इस प्रकार के खाते में शून्य तिमाही शेष राशि की आवश्यकता, लेन-देन की मुद्रा चुनने के विकल्प आदि जैसे कई लाभमिलते है है।
  • इंडस कम्फर्ट रेगुलर – यह खाता बेहतर सुविधाएँ प्रदान करता है | शून्य जमा के साथ इस प्रकार का खाता खोलें और 6% प्रति वर्ष का ब्याज प्राप्त कर सकते है |

इंडसइंड बैंक में खता खोलने हेतु पात्रता (IndusInd Bank Account Opening Eligibility)

  • व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • नाबालिग बचत खाते के मामले को छोड़कर व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। ग्राहकों को सरकार द्वारा अनुमोदित बैंक को वैध पहचान और पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  • एक बार जब बैंक जमा किए गए दस्तावेजों की मंजूरी मिलने के पश्चात आवेदक को बचत खाते के आधार पर एक प्रारंभिक राशि जमा करना होगा।

इंडसइंड बैंक में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (IndusInd Bank Account Opening  Documents)

इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले (How to Open Online Account in IndusInd Bank)

  • सबसे पहले आपको इंडसइंड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indusind.com/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यह आपको Indus Online Savings Account पर क्लिक करना होगा |
  • यहाँ आप Overview, Features & Benefits, Eligibility, Funding & Fees अकाउंट से जुड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • अब आपको Apply Now पर क्लिक कर Open Your Account Now पर जाना होगा | यहाँ आपको कुछ इस प्रकार का Interface शो होगा |
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे, वहआपका खाता नंबर बन जाता है | आप चाहे तो दूसरा खाता नंबर भी सेलेक्ट कर सकते है, इसके पश्चात बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे इंटर कर Verify कर दे |
  • इसके पश्चात आपके सामने इंडसइंड सेविंग अकाउंट फॉर्म ओपन होगा | इसके पहले भाग में आपको Personal Details से सम्बंधित जानकारी दर्ज कर Save and Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Nominee से सम्बंधित Details इंटर करContinue पर Click करना होगा |
  • इसके पश्चात आप जिस प्रकार का अकाउंट ओपन करना चाहते है, उसका चयन कर Save and Continue पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपना डिजिटल एक्सेस सेटअप UPI ID, Username (Mobile Banking), MPIN दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको फॉर्म चेक कर Confirm पर क्लिक करना होगा |
  • सबसे लास्ट में आपको Fund Transfer करना होगा | यह आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये अकाउंट के आधार पर निर्भर करता है |
  • Fund Transfer होने के बाद आपको एक Congratulation Message स्क्रीन पर दिख दिखेगा | इसके अलावा आपकी Email Id पर Account से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त मिल जाएगी |

इंडसइंड बैंक का पता (IndusInd Bank Address)

इंडसइंड बैंक लिमिटेड 701/801 सॉलिटेयर कॉरपोरेट पार्क 167, गुरु हरगोविंदजी मार्ग, अंधेरी – (पूर्व), मुंबई- 400 093 फोन – 022 6641 2200 फैक्स – 022 6641 2224 वेबसाइट -www.indusind.com

Indian Overseas Bank में अकाउंट कैसे खोले