BHIM एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे | BHIM UPI Maximum Transaction Limit क्या है?

भीम ऐप (BHIM App) को कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 30 सितंबर 2016 को launch किया गया था, इस ऐप का उपयोग करके एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे का लेनदेन कर सकते हैं इसके अलावा भी कई तरह के सर्विस का उपयोग भी कर सकते हैं।

भीम ऐप का उपयोग करके पैसों का लेनदेन, सभी तरह के Bill Payment मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेस का उपयोग कर सकते हैं, इसके अलावा Bhim App ने नया फंक्शन लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप क्यूआर कोड को स्कैन करके एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

BHIM App क्या है ?

BHIM App का फुल फॉर्म है “Bharat Interface Money”  भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रमोट करने के लिए BHIM ऐप के तहत एक नयी पहल शुरू की गयी थी। लोगों को हर काम के लिए अपने पास कैश रखने की जरूरत ना हो और वे अपने मोबाइल के माध्यम से तुरंत, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके के जरिए कैशलेस पेमेंट कर सकें यही BHIM ऐप का प्रमुख उद्देश्य है।

बता दें BHIM एप सभी यूपीआई एप्लीकेशन और लगभग सारे बैंक के साथ मिलकर आसानी से पैसे को ट्रांसफर और रिसीव करता है, भीम ऐप बस एक माध्यम है जो भी ट्रांजैक्शन या लेन-देन होती है, वो बैंक- टू –बैंक होती है, इस ऐप को NPCI यानि की National Payments Corporation of India ने बनाया है और NPCI ही सारे यूपीआई ट्रांजैक्शन को मॉनिटर करती है।

BHIM app के माध्यम से आप अगर किसी ऐसे व्यक्ति को पेमेंट करने वाले हैं जो कोई भी UPI apps का इस्तेमाल नहीं कर रहा है उसे भी आप आसानी से पैसे भेज सकतेहैं, इसके लिए आपको सिर्फ उस व्यक्ति का UPI ID डालना होगा |

भीम (BHIM ) यूपीआई के फायदे

  • BHIM app से आप यूपीआई आईडी के जरिए पैसे एक Account से दूसरे Account में मिनटों में भेज सकते हैं और तुरंत receive भी कर सकते हैं |
  • जब चाहे तब अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं वो भी फ्री में |
  • अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं जिसका कोई यूपीआई आईडी नहीं है तो भी आप उस व्यक्ति का Bank अकाउंट नंबर, IFSC code और MMID code के माध्यम से पैसे सीधे उनके Account में भेज सकते हैं |
  • भीम ऐप का उपयोग आप सिर्फ पैसे ट्रांसफर और रिसीव करने के लिए नहीं कर सकते इसके अलावा भी आप कई तरह के इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Online Payments करने के लिए भी कर सकते हैं |
  • इस ऐप के माध्यम से फ्लाइट, ट्रेन,बस टिकट बुक कर सकते हैं और मोबाइल रीचार्ज भी कर सकते हैं।
  • इंस्टैंट पेमेंट के लिए आप क्यूआऱकोड स्कैन कर सकतेहैं।
  • भीम ऐप के माध्यम से अगर आप को किसी से पैसा लेना है तो पैसों के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन उनके पास भी भीम एप होना चाहिए।
  • अगर किसी कारण से आप के पास इंटरनेट नहीं है तो भी आप BHIM app का इस्तेमाल *99# नंबर डायल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • भीम यूपीआई का उपयोग करने पर आपको कई तरह के कैश बैक प्राप्त होता है।
  • ये app English और Hindi भाषा को support करता है धीरे – धीरे ये भारत के सभी भाषाओँ को support करने लगेगा |

Bhim App Download कैसे करे

  • अगर आपको भीम ऐप का इस्तेमाल करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Android, ios और window में ऐसे किसी भी प्लेटफार्मपर BHIM app download करना होगा यह ऐप सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
  • अगर आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है तो Google Play Store पर आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, Google Play store ऐप को खोले और सर्च बॉक्स में BHIM लिखकर सर्च करे फिर सब से ऊपर में आपको भीम ऐप नजर आएगा उसे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले।

BHIM App पर Account और यूपीआई आईडी कैसे बनाए ?

भीम ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले उसके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले उसके बाद नीचे बताए हुए प्रोसेस को फॉलो करें –

नोट : भीम ऐप में उसी नंबर के माध्यम से अकाउंट खोले जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो तभी App उस नंबर को बैंक से वेरीफाई करेगा |

  • भीम ऐप को ओपन करे और भाषा को सेलेक्ट करे।
  • भाषा सेलेक्ट करके फिर Proceed के बटन पर क्लिक कर दे।
  • फिर ऐप आपके फोन में Permission मांगता है उसे Allow कर दे।
  • इसके बाद अपना मोबाइल Verify करे आप उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करें जो आपके बैंक अकाउंट में हो, इसके बाद 4 digit का पासवर्ड या लॉगइन पिन इंटर करे।
  • BHIM ऐप मे लॉगिन करें और यूपीआई Bank Account  के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने सभी बैंकों की लिस्ट ओपन हो जाएगी |
  • आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस पर क्लिक करें मोबाइल नंबर वेरीफाई करें |
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद UPI Pin सेट करे फिर अपना डेबिट कार्ड का सभी Details इंटर करके टिक क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आप उसे सबमिट करे।
  • इसके बाद अपना यूपीआई पिन इंटर करे उसके बाद कंफर्म करने के लिए फिर से अपना पिन इंटर करें |
  • इस प्रकार आपका भीम ऐप पर यूपीआई अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आपको एक यूपीआई आईडी मिल जाएगी जिसके माध्यम से आप पेमेंट रिसीव कर सकते हैं |

Bhim App Se Paise Transfer Kaise Kare

  • अगर आप को किसी को मोबाइल नम्बर या UPI ID के जरिये पेमेंट भेजना है तो सबसे पहले भीम ऐप को खोलें और Send Money के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर या फिर यूपीआई आईडी डालें |
  • इसके बाद फिर जितना अमाउंट पे करना चाहते हैं उतना अमाउंट डाले और PAY पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालें |
  • इसके बाद आपका ट्रांजैक्शन सक्सेसफुली पूरा हो जाएगा और आपको स्क्रीन पर मैसेज दिखने लगेगा कि पैसा ट्रांसफर हो गया है।

Whatsapp se Payment Kaise Kare

भीम ऐप बैंक अकाउंट में पैसा कैसे भेजें

  • अगर किसी के बैंक अकाउंट में पैसा भेजना है तो सबसे बढ़िया विकल्प है यूपीआई आईडी के जरिए लेकिन अगर उसके पास कोई यूपीआई आईडी मौजूद नहीं है तो आप Send Money विकल्प पर क्लिक करके अकाउंट वाला ऑप्शन यूज कर सकते हैं |
  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति का बैंक डिटेल डालना है जिसे आपको पैसा भेजना है |
  • सबसे पहले उस व्यक्ति का नाम, फिर अकाउंट नंबर जिसे कन्फर्म करने के लिए एक बार और अकाउंट नंबर डालना होगा और आईएफएससी कोड डालना होगा बैंक सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा और उस व्यक्ति को जितने पैसे डालने हैं उतना पैसा इंटर करना होगा पैसा Enter करने से पहले यह चेक कर ले कि उस व्यक्ति का सारा बैंक अकाउंट डिटेल ठीक है |
  • इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालना होगा |
  • फिर आपका ट्रांजैक्शन सक्सेसफुली हो जाएगा |

BHIM UPI Per Day Transaction Limit?

भीम ऐप से प्रतिदिन Maximum 40,000 रुपए तक किसी को भेज सकते हैं लेकिन यह आपके बैंक पर डिपेंड करता है कई बैंक आपको 100000 तक की भी मैक्सिमम लिमिट देती है लेकिन आप BHIM ऐप से किसी भी बैंक में 10 बार से ज्यादा ट्रांसेक्शन नहीं कर सकते है। साथ यह Transaction Limit एक खाते के लिए है मतलब यदि आप भीम एप्प में एक से ज्यादा खाते का उपयोग करते है तो आप दूसरा पेमेंट दुसरे बैंक के VPA सेलेक्ट कर सकते है और आगे वित्त लेन देन कर सकते है |

Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे