पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे | Paytm की Transaction Limit क्या है ?

आज के टाइम में घर बैठे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए या फिर ट्रांजैक्शन करने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन लोगों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऑनलाइन पैसे भेजने और पैसे Receive करने के लिए विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन के भंडार मिल जाएंगे।

ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए तथा अन्य सेवाओं का फायदा उठाने के लिए अधिकतर लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। पेटीएम का यूज करके आप ऑनलाइन पैसे भी भेज सकते हैं,परंतु जिन लोगों को जानकारी नहीं है कि पेटीएम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं? उन्हें इस आर्टिकल के द्वारा हम यह बताएंगे कि PayTM App से पैसे ट्रांसफर कैसे करें और पेटीएम एप्लीकेशन पर ट्रांजैक्शन की Limit क्या है।

Paytm क्या है?

पेटीएम बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है, जिसका बड़े पैमाने पर भारतीय लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। पेटीएम का यूज करके आप पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं और किसी व्यक्ति से पैसे प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप पेटीएम की ही एक सेवा पेटीएम मॉल का इस्तेमाल करके घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट घर बैठे मंगा सकते हैं। इसके अलावा रिचार्ज, फोन रिचार्ज, इंश्योरेंस प्रीमियम, म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, गोल्ड खरीदना जैसे अन्य काम भी आप इस एप्लीकेशन की हेल्प से कर सकते हैं।

भीम UPI से पेमेंट कैसे करे ?

पेटीएम एप से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

Paytm एप्लीकेशन से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने का तरीका बहुत ही आसान है,परंतु जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है,उन्हें यह काफी मुश्किल काम लगता है। नीचे आप स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की पेटीएम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करें।

पेटीएम एप्लीकेशन में लॉगिन करें।

यहां यह सुनिश्चित करना है कि आपने पहले से ही अपना पेटीएम अकाउंट बना कर रखा है। इसलिए पेटीएम एप्लीकेशन से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करें। और एप्लीकेशन ओपन करने के बाद ईमेल आईडी / फोन नंबर और पासवर्ड डालकर के पेटीएम एप्लीकेशन में लॉगिन करें।

जब आप पेटीएम एप्लीकेशन में लॉगिन करके इंटर हो जाएंगे, तब आपको सबसे ऊपर की तरफ Passbook वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

पासबुक ओपन करें

पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पेटीएम पासबुक ओपन हो जाएगी, जिसके अंदर आपको अपना टोटल बैलेंस दिखाई देगा, इसके साथ ही आपको दो प्रकार के ऑप्शन भी दिखाई देंगे,जो इस प्रकार होंगे।

  • Send Money To Bank
  • Add Money To Wallet

इन दोनों ऑप्शन में से आपको पेटीएम अकाउंट से मनी ट्रांसफर करना है, इसीलिए आपको Send money to bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Add amount

इसके बाद आपके स्मार्टफोन में मौजूद पेटीएम एप्लीकेशन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसके अंदर आपको अमाउंट Add करने का विकल्प दिखाई देगा। आपको अमाउंट भरने के बाद Proceed पर क्लिक करना है।

बैंक डिटेल्स भरे

ट्रांसफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आप जिस व्यक्ति को पैसे देना चाहते हैं,उसके बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल भरने का पेज ओपन हो जाएगा, जिसके अंदर आपको निम्न जानकारियों को भरना है।

  • अकाउंट नंबर: अकाउंट नंबर में आपको उस व्यक्ति के अकाउंट नंबर को डालना है,जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  • अकाउंट होल्डर नेम: जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं  उसका नाम डालना है।
  • IFSC कोड: यहां पर आप जिस व्यक्ति को मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसकी बैंक के ब्रांच का आईएफएससी कोड डालना है। अगर आपको आईएफएससी कोड नहीं पता है तो आप फाइंड आईएफएससी कोड पर क्लिक करके इसकी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • यहां पर मौजूद सभी इंफॉर्मेशन को सही से भरने के बाद आपको नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  इस दौरान यदि आपको अकाउंट नंबर दोबारा से Add करने को कहा जाता है, तो Enter कीजिए।

Bank Account select करें OTP इंटर करें

  • अब इस लेनदेन को सफल बनाने हेतु paytm में लिंक आपके रजिस्टर्ड बैंक नंबर पर आपको एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा और ओटीपी प्राप्त होने के बाद आपको दिए गए बॉक्स में ओटोपी कोड को इंटर करना है।
  •  और उसके बाद सबमिट/Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

SMS देखे

  • इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपने जिस व्यक्ति को पैसे भेजे हैं, उस व्यक्ति को पैसे चले जाएंगे और आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुली मनी ट्रांसफर का मैसेज आपको दिखाई देने लगेगा और आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट हो जाएंगे।
  • इस बात की पूरी इंफॉर्मेशन आपको आपके फोन नंबर पर भी प्राप्त हो जाएगी।
  • इस प्रकार ऊपर बताई गई प्रोसेस का पालन करके आप पेटीएम एप्लीकेशन से घर बैठे ही किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही किसी भी व्यक्ति से पैसे लेने के लिए उससे रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। तथा अन्य कई सेवाओं का फायदा भी आप पेटीएम एप्लीकेशन की हेल्प से उठा सकते हैं।

पेटीएम एप्लीकेशन पर ट्रांजैक्शन लिमिट क्या है?

नीचे हम आपको जो लिमिट बता रहे हैं, इसके लिए आपको पेटीएम एप्लीकेशन की फुल केवाईसी करवानी पड़ेगी।

  • पेटीएम पर आप रोजाना ₹1,00000 तक भेज सकते हैं |
  • पेटीएम एप्लीकेशन से आप 1 घंटे में अधिकतम ₹20000 किसी भी व्यक्ति को सेंड कर सकते हैं |
  • पेटीएम एप्लीकेशन से आप 1 दिन में टोटल 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • पेटीएम एप्लीकेशन से आप 1 घंटे में टोटल 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

FAQ

क्या पेटीएम एप्लीकेशन से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज लगता है?

जी नहीं पेटीएम एप्लीकेशन से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने पर वर्तमान के टाइम में किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है।

क्या पेटीएम वॉलेट में बैंक अकाउंट से पैसे ऐड करने पर चार्ज लगता है?

जी हां अगर आप अपने बैंक अकाउंट से अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं, तो आपको चार्ज देना पड़ता है।यह Charge 2% से लेकर 2:5% तक हो सकता है। हालांकि पहले जब आप अपने पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे सेंड करते थे तो आपको चार्ज देना पड़ता था परंतु अब आपको बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करने पर Charge देना पड़ेगा।

पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें?

पेटीएम एप्लीकेशन को आप बड़ी ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड एंड इंस्टॉल कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो साथियों इस लेख का अध्ययन करने के बाद Paytm से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? Paytm में Transaction की लिमिट क्या है? जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो paytm चलाने वाले अन्य दोस्तों के साथ भी जरूरी सांझा करें।

Whatsapp se Payment Kaise Kare