UPI Lite क्या है ? UPI Lite App से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे | UPI से Offline Transaction कैसे करे

आज के समय में पैसो का लेन-देन करने के लिए डिजिटल तरीके को बहुत अधिक अपनाया जाने लगा है | इन डिजिटल भुगतान को करने के लिए UPI का इस्तेमाल किया जाता है | सामान्य तोर पर UPI का इस्तेमाल इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है | किन्तु क्या आप जानते है, कि अब बिना इंटरनेट के भी UPI द्वारा पैसो का लेन- देन ऑफलाइन किया जा सकेगा | भारत की NPCI – National Payments Corporation of India कंपनी ने UPI Lite नाम से एक ऑन डिवाइस वॉलेट को बाजार में लांच किया है | जिसके जरिये ऑफलाइन मोड में भी UPI किया जा सकेगा |

हालाँकि आरम्भ में इस UPI के द्वारा ट्रांसफर की जाने वाली रकम काफी छोटी रखी गई है | जिस वजह से इसे छोटे ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते है | यदि आपको अभी तक UPI लाइट के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस लेख में आपको UPI Lite क्या है, और UPI Lite App से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे तथा UPI से Offline Transaction कैसे करे के बारे में बताया जा रहा है |

यूपीआई (UPI) क्या होता है ?

यूपीआई लाइट क्या है (UPI Lite)

यूपीआई लाइट एक बिना इंटरनेट कनेक्शन वाला UPI आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम होगा| जिसमे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी डिजिटल भुगतान कर सकेंगे | इस UPI Lite का सबसे बड़ा फायदा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगो को होगा, जिन्हे इंटरनेट चलाना नहीं आता है | इसमें कोई भी व्यक्ति फीचर फ़ोन के माध्यम से ही डिजिटल भुगतान कर सकेगा | आरबीआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार UPI lite से एक बार में अधिकतम 200 रूपए का ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकेगा | आरबीआई द्वारा ऑफलाइन पेमेंट की भुगतान राशि की अधिकतम सीमा 2000 रूपए निर्धारित की गयी है |

UPI से Offline Transaction कैसे करे (UPI Offline Transaction)

  • यदि आप बिना इंटरनेट के ही UPI द्वारा पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, तो उसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए | यदि आपका नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आप किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे |
  • यूपीआई पेमेंट के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के डायल पैड में जाना होता है, डॉयल पैड में आपको *99# दर्ज करे और कॉल बटन पर क्लिक करे |
  • आपके फ़ोन की स्क्रीन पर पॉप अप मेन्यू खुलकर आ जाता है, इसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको अपनी जरूरत के अनुसार वाले विकल्प के नंबर को दर्ज कर Send पर क्लिक करना होता है |
  • अब आपको उस विकल्प का चुनाव करना होता है, जिसके माध्यम से आप पैसे भेजना चाहते है | चूंकि आप मोबाइल नंबर से UPI द्वारा भुगतान करना चाहते है, तो मोबाइल का विकल्प चुने और उस मोबाइल नंबर को दर्ज करे जिसे आप पैसे भेजने वाले है |
  • इसके बाद आप जितनी राशि भेजना चाहते है, उसे दर्ज कर Send के बटन को दबाए |
  • पेमेंट के बारे में रिमार्क लिखे और ट्रांजेक्शन सफल करने के लिए UPI PIN दर्ज कर भुगतान पूर्ण करे |
  • इस तरह से आपका बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही ट्रांजेक्शन सफल हो जायेगा |

UPI Lite App से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे (UPI Lite App Money Transfer)

  • सबसे पहले आप UPI Lite App को अपने Keypad Phone में Install कर ले |
  • इसके लिए आपको अपने सिम के साथ एक और लेयर को जोड़कर अपने मोबाइल फ़ोन में लगाना होता है | यह एक एक्सट्रा लेयर/परत होगी |
  • इस लेयर में एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होता है, जितने भी SIM Card Support करने वाले मोबाइल फ़ोन है, यह सॉफ्टवेयर उस पर रन करना आरम्भ कर देता है |
  • इसके बाद इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप अपने फ़ोन में बैंकिंग का उपयोग कर सकते है |
  • जिस तरह से एक रिटेलर Keypad Phone से मोबाइल रिचार्ज के कार्य को पूर्ण करता है, वैसे ही इस सॉफ्टवेयर की मदद से पैसो को भेजा जायेगा | इसमें NPCI का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होता है, जो ट्रांजेक्शन को सफल करता है |

BHIM एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे 

*99# के फायदे (*99# Benefits)

देश के हर व्यक्ति तक बैंकिंग की सेवाओं को पहुचाने के लिए *99# सेवा का आरम्भ किया गया है | इसमें ग्राहक अपने मोबाइल में *99# डॉयल कर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, तथा मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने वाली इंटरैक्टिव का इस्तेमाल कर लेन-देन कर सकेंगे | *99# का उपयोग कर आप अपने खाते में जमा राशि को दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते भेज और प्राप्त करने के साथ UPI पिन जेनेरेट करना और जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है | वर्तमान समय में *99# की सेवा 83 अग्रणी बैंक और सभी GSM सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है | इसे अंग्रेजी, हिंदी और 13 अन्य भाषाओ में एक्सेस किया जा सकता है |

UPI Lite Wallet मे कितने पैसे रखे जा सकेंगे (UPI Lite Wallet Kept Money)

  • यूपीआई लाइट ऐप के वॉलेट में केवल 2000 रूपए ही रखे जा सकेंगे, यदि आप चाहे तो Auto Pay को भी सेलेक्ट कर सकते है |
  • इसमें यदि आपके वॉलेट में पैसे नहीं भी होंगे तो यह पैसे आपके बैंक से कटता रहेगा | इसमें आपको ट्रांजेक्शन करने के लिए OTP, PIN और Password की आवश्यकता नहीं होगी |
  • इसके अलावा यदि आपके UPI वॉलेट में पैसे है, और आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो यह पैसा अपने आप ही फिर से अकॉउंट में चला जायेगा |

यूपीआई लाइट ऐप कब आएगा (UPI Lite app Launch Date)

UPI Lite App को जारी करने की तिथि के बारे में अभी तक किसी तरह की तारीख की पुष्टि नहीं की गयी है | इस तरह की जानकारी NPCI – ‘National Payments Corporation of India’ द्वारा 16 March 2022 जारी किए गए पत्र में कहा गया है | फ़िलहाल सभी बैंको द्वारा इस ऐप पर मंथन किया जायेगा, जिसके बाद ही किसी Launch Date की पुष्टि की जाएगी |

इस तरीके का इस्तेमाल कर आप एक Keypad Phone में भी ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, जिससे प्रत्येक व्यक्ति के लिए बिना इंटरनेट के पेमेंट करना की सेवा उपलब्ध होगी | UPI Lite App को जारी करने के लिए इस पर काम शुरू हो चुकाहै |

Whatsapp se Payment Kaise Kare