Whatsapp se Payment Kaise Kare | Whatsapp UPI Transaction Limit कितनी है ?

व्हाट्सएप एप्लीकेशन से लगभग आप सभी तो परिचित ही होंगे, क्योंकि यह एक ऐसी मैसेजिंग एप्लीकेशन है,जिसके बिना शायद ही आपका दिन गुजरता हो। रोजाना हर वह व्यक्ति एक ना एक बार अपना व्हाट्सएप जरूर ओपन करता है, जिसके फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन इनस्टॉल है। क्योंकि इस ऐप के उपयोग से हम अपने फ्रेंड और अपने चाहने वालों के साथ सदा जुड़े रह सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का यूज करके हम वॉइस कॉलिंग,वीडियो कॉलिंग, मैसेजिंग कर सकते हैं, साथ ही अन्य कई सेवाओं का फायदा भी उठा सकते हैं‌, यहीं नहीं अब आप व्हाट्सएप का यूज करके ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि व्हाट्सएप से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? या फिर व्हाट्सएप से पेमेंट ट्रांसफर करने की प्रोसेस क्या है?

Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

व्हाट्सएप (Whatsapp) क्या है?

व्हाट्सएप हमारे देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की बहुत ही पॉपुलर सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन है, जो एंड्रॉयड और Ios डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा आप अगर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप वेब का यूज करके आप ऐसा कर सकते हैं।

इसे आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से या फिर इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर समय – समय पर नए नए Updates आते रहते हैं, पिछले वर्ष व्हाट्सएप में एक नया अपडेट आया था जिसके बाद से हम आसानी से WhatsApp पर पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है।

WhatsApp से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कैसे करें?

  • व्हाट्सएप एप्लीकेशन से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और उस पर अकाउंट बनाएं।
  • अब एप्लीकेशन ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ दिए गए तीन DOT पर क्लिक करें और उसके बाद दिखाई दे रहे Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे की तरफ दिखाई दे रहे New Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर आपके फोन में मौजूद सभी कांटेक्ट ओपन हो जाएंगे।आपको ऊपर की तरफ Send to a UPI Id वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति की UPI id enter करनी होगी जिसे आप पैसा भेजना चाहते है।
  • अगले स्टेप में आपको अमाउंट भरने का ऑप्शन आ जाएगा। उसमें आप उतना अमाउंट डालें, जितना कि आप सामने वाले व्यक्ति को ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • Amount भरने के बाद आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ग्रीन कलर में Send Payment वाला ऑप्शन दिखाई देगा । आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी UPI ID को इंटर करना है।
  • यूपीआई आईडी इंटर करते ही कुछ ही सेकंड के अंदर आपकी पेमेंट हो जाएगी।
  • इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया को पूरी करके आप व्हाट्सएप से किसी भी अन्य व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

Whatsapp payment सेट अप कैसे करें?

व्हाट्सएप एप्लीकेशन का यूज करके किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए या फिर किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर पेमेंट सेट अप करना आवश्यक होता है,जिसकी प्रोसेस हम आपको नीचे दे रहे हैं। नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप व्हाट्सएप पर पेमेंट प्रोसेस का सेटअप कर सकते हैं।

  • व्हाट्सएप पेमेंट प्रोसेस सेट अप करने के लिए सबसे पहले Whatsapp एप्लीकेशन को ओपन करें। और व्हाट्सएप एप्लीकेशन में अपना अकाउंट उस फोन नंबर को डाल कर के क्रिएट करें, जो फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है, ताकि आगे चलकर आपको ओटीपी प्राप्त करने में सहायता हो।
  • खाता बना लेने के बाद आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे 3 DOT वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और फिर नीचे की तरफ आपको ग्रीन कलर में New Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Continue वाली बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद Accept and continue button पर क्लिक करें, ऐसा करने पर अलग-अलग प्रकार की बैंक के नाम आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे।
  • आपको उनमें से उस बैंक का सिलेक्शन करना है, जिस बैंक अकाउंट को आप व्हाट्सएप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सेट अप करना चाहते हैं। बैंक अकाउंट का चयन करने के लिए बस बैंक के नाम पर क्लिक करें।
  • बैंक के नाम के ऊपर क्लिक करते ही आपको नीचे की तरफ ग्रीन कलर में Verify वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेगी।
  • इसके बाद इस मोबाइल नंबर से जुड़े आपके सभी बैंक खातों की लिस्ट स्क्रीन पर आएगी, आप किसी एक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • और उसके बाद आपको अपने ATM कार्ड को वेरीफाई करना होगा यहां लेनदेन के लिए स्क्रीन पर अपना डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंकों का इंटर करें।
  • फिर अगले स्टेप में आपको setup upi के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड खाते नंबर पर बैंक की तरफ से एक मैसेज भेजा जाएगा इस ओटीपी को एंटर करें और UPI पिन एंटर करें।
  • अब एक बार फिर से इसी यूपीआई पिन को दोबारा Enter करें! और ✅ icon पर क्लिक करते ही सफलता पूर्वक आपका व्हाट्सएप यूपीआई पेमेंट सेटल हो जाएगा। जिसकी जानकारी आपको मैसेज में मिल जाएगी अब आप यहां से आसानी से लेनदेन कर पाएंगे।

व्हाट्सएप पेमेंट की ट्रांजैक्शन लिमिट क्या है?

ऐसे व्यक्ति जो यह जानना चाहते हैं कि, व्हाट्सएप से कितनी पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं, तो उन्हें हम बता दें कि, आप रोजाना व्हाट्सएप से तकरीबन ₹1,00000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं और व्हाट्सएप से आप रोजाना तकरीबन 20 बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह ट्रांजैक्शन आप सिंगल व्यक्ति को भी कर सकते हैं या फिर Multiple लोगों को भी कर सकते हैं।

FAQ

व्हाट्सएप से पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर पेमेंट सेट अप करना पड़ेगा।

व्हाट्सएप क्या है?

व्हाट्सएप दुनिया की बहुत ही पॉपुलर सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन है, जो Net पर आसानी से उपलब्ध है।

क्या व्हाट्सएप पर Payment सेटअप करने के लिए फोन नंबर में बैलेंस होना आवश्यक है?

जी हां, मैसेज रिसीव करने के लिए फोन नंबर में बैलेंस होना आवश्य

BHIM एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे