Indian Overseas Bank (IOB) से लोन कैसे प्राप्त करें ? IOB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

इंडियन ओवरसीज बैंक भारत का एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र (Public Area) का बैंक है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। बैंक के पास पूरे भारत में 3400 शाखाओं का एक विशाल नेटवर्क है | इसके अलावा बैंक की विदेशों में 6 शाखाएं और प्रतिनिधि कार्यालय हैं। बैंक अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए उत्पादों और सेवाओं की एक विशाल श्रृंखला प्रदान करता है | जिसमें निवेश, बीमा, ऋण, जमा, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, बचत योजनाएं और ऐसे कई विकल्प शामिल हैं।

बैंक के व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) प्रमुख ऋण उत्पादों में से एक हैं, जिनमें ब्याज की सस्ती दर और रीपेमेंट पीरियड है। यदि आप इस बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते है, तो Indian Overseas Bank (IOB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके विषय में जानकारी देने के साथ ही IOB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

Indian Overseas Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

इंडियन ओवरसीज बैंक लोन प्रोडक्ट्स (Indian Overseas Bank Loan Products)

  • गोल्ड लोन (Gold Loan)
  • आईओबी सहायिका (IOB Sahayika)
  • होम लोन (Home Loan)
  • शैक्षिक ऋण – विद्याज्योति (Educational Loan- Vidya jyoti)
  • आइओबी सूर्य (IOB Surya)
  • रिवर्स मॉर्गेज लोन Reverse Mortgage Loan
  • वोकेशनल कोर्स एंड करियर ड्रीम्स (Vocational Course & Career Dreams)
  • आईओबी पैशन (IOB Passion)
  • विशेष व्यक्तिगत ऋण एचएनआई वीआईपी (Special Personal Loan HNI VIP)
  • संपत्ति पर ऋण (Loan Against Property)
  • आईओबी इंस्टा पेंशन-कोविड-19 राहत ऋण (IOB INSTA Pension -COVID-19 Relief  Loan)
  • वाहन ऋण (Vehicle Loans)
  • ईलाइट कंज्यूमर ड्यूरेबललोन (Elite Consumer Durable Loan)
  • उपभोक्ता ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan)
  • एचएनआई पर्सनल लोन (Personal Loan to HNI)
  • व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
  • आईओबी स्कालर (IOB Scholar)

इंडियन ओवरसीज बैंक व्यक्तिगत ऋण का परिचय (Indian Overseas Bank Personal Loans Introduction)

भारत में सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा पर्सनल लोन के अंतर्गत कई प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती है। यह किसी भी वित्तीय सेवा के लिए सभी प्रकार के लोगों द्वारा सबसे पसंदीदा बैंक है। इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा दिए गए व्यक्तिगत ऋणों का उपयोग करके आप किसी भी तत्काल वित्तीय आवश्यकता जैसे विवाह, मेडिकल, घर की रिपेयरिंग आदि को पूरा कर सकते है।

इंडियन ओवरसीज बैंक व्यक्तिगत ऋण के प्रकार (Indian Overseas Bank Personal Loan Types)

इंडियन ओवरसीज बैंक 3 प्रकार के व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-

आईओबी पर्सनल लोन

यह विकल्प सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसका उपयोग ग्राहक ड्यूरेबल वस्तुओं की खरीद के लिए कर सकते है। इसमें धातु और लकड़ी के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और बिजली के उत्पाद शामिल हैं।

आईओबी पर्सनल लोन पात्रता (IOB Personal Loan Eligibility)

मानदंडवेतनभोगी
न्यूनतम शुद्ध मासिक आय (एनएमआई)5,000
अधिकतम आयु सीमा60वर्ष
आवासीय स्थितिभारतीय निवासी
रोजगार के प्रकारसभी व्यक्ति
IOB के साथ सैलरी अकाउंटअनिवार्य नहीं

आईओबी पैशन पर्सनल लोन

इस प्रकार का लोन उपभोक्ता अपने जुनून अर्थात पैशन से सम्बंधित उत्पादों जैसे संगीत वाद्ययंत्र, खेल का सामान, कला सामग्री आदि खरीदनें के लिए लोन ले सकते है| इसके अलावा इस प्रकार के लोन में  कोचिंग शुल्क का भुगतान भी शामिल है |

आईओबी पैशन पर्सनल लोन पात्रता (IOB Passion Personal Loan Eligibility)

मानदंडवेतनभोगी
न्यूनतम शुद्ध मासिक आय (एनएमआई)एन/ए
आयु सीमा10 से 50 वर्ष
आवासीय स्थितिभारतीय निवासी
रोजगार के प्रकारसभी व्यक्ति
IOB के साथ वेतन खाताअनिवार्य नहीं

स्पेशल पर्सनल लोन एचएनआई वीआईपी – इस प्रकार का लोन उच्च निवल (High net)मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए है।

स्पेशल पर्सनल लोन HNI VIP पात्रता (Special Personal Loan HNI VIP Eligibility)

मानदंडवेतनभोगी
न्यूनतम शुद्ध मासिक आय (एनएमआई)75,000 रुपये से अधिक।
आयु सीमाऋण परिपक्वता पर 25 से 60 वर्ष के बीच
आवासीय स्थितिभारतीय निवासी
रोजगार के प्रकारसभी व्यक्ति
काम का अनुभवएक ही संगठन में कम से कम 2 साल

आईओबी पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं (Salient Features of IOB Personal Loan)

आईओबी पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटरविवरण
आयु21 – 60 (ऋण परिपक्वता पर)
सिबिल स्कोरन्यूनतम 750 या उससे अधिक
व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर10.40% प्रति वर्ष
सबसे कम ईएमआई प्रति लाख1873रु
कार्य-काल12 से 72 महीने
पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.50% तक + कर
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य
आंशिक भुगतान शुल्क12 महीने (2 – 4%) के बाद अनुमत
न्यूनतम ऋण राशि50,000रु
अधिकतम ऋण राशि 15 लाख

आईओबी पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें और शुल्क (IOB Personal Loan Interest Rates and Charges)

इंडियन ओवरसीज बैंक इंटरेस्ट रेट10.40% प्रति वर्ष
इंडियन ओवरसीज बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीलोन राशि का 0.50% तक + कर
पूर्व भुगतान शुल्क36 महीने, बकाया ऋण मूलधन का 2%
स्टाम्प शुल्कराज्य के कानूनों के अनुसार
चेक बाउंस शुल्कबैंक शर्तों के अनुसार

आईओबी पर्सनल लोन हेतु दस्तावेज (IOB Personal Loan Documents)

  • फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र |
  • पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी |
  • प्रोसेसिंग फीस चेक |
  • पिछले 3 महीनों का बैंक पासबुक विवरण |
  • वेतनभोगी आवेदकों के लिए – नवीनतम वेतन पर्ची, नवीनतम फॉर्म 16 . के साथ वर्तमान दिनांकित  वेतन प्रमाण पत्र |
  • सेल एम्प्लॉयड आवेदकों के लिए – नवीनतम बैंक स्टेटमेंट, नवीनतम आईटीआर या फॉर्म 16.

ICICI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

इंडियन ओवरसीज बैंक लोन कैसे प्राप्त करे (How to Get an Indian Overseas Bank Loan)

  • इंडियन ओवरसीज बैंकसे पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iob.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको RETAIL के अन्दर Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नत\या पेज ओपन होगा, यहाँ आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गयी होगी, जिसे आपको अच्छी तरह से पढ़ कर समझाना होगा |
  • अब आपको इसी पेज पर दाहिनी तरफ Apply Online का आप्शन दिखेगा, इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ सभी प्रकार के लोन की एक सूची दी गयी होगी | जिसमें आपको Personal Loan को सेलेक्ट कर क्लिक कर देना है |
  • अब Personal Loan के सामनें Apply Now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • कुछ समय पश्चात बैंक के कर्मचारी आपसे फोन द्वारा सपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारें में बताएँगे | 

IndusInd Bank में अकाउंट कैसे खोले ?