बैंक सखी योजना क्या है ? Bank Sakhi का मानदेय, भर्ती आवेदन फॉर्म व कार्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की महिलाओ को रोगजार प्रदान करने के लिए 22 मई 2022 को BC सखी योजना का आरम्भ किया है | इस योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जाएगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग संवाददाता के रूप में सखी को तैनात करने का निर्णय लिया है |

इससे ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योकि सखी घर-घर जाकर पैसो की डिलीवरी करेगी | यदि आपको अभी तक BC सखी के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है, तो इस लेख में आपको बैंक सखी योजना क्या है, और Bank Sakhi का मानदेय, तथा भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म व कार्य की जानकारी दी जा रही है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

बैंक सखी योजना क्या है (Bank Sakhi Yojana)

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाए अब डिजिटल मोड का इस्तेमाल कर लोगो को उनके घर पर ही बैंकिंग की सेवांए और पैसो का लेन-देन करने की सुविधा देंगी | प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है, कि इससे ग्रामीण लोगो को बैंकिंग कार्यो में आसानी होगी और महिलाओ को रोजगार मिलेगा |

इस योजना से महिलाओ को काम कर कमाई करने का जरिया मिलेगा | बीसी सखी महिलाओ को सरकार द्वारा 6 माह तक 4 हज़ार रूपए की राशि प्रतिमाह दी जाएगी | इसके अतिरिक्त लेन-देन करने पर बैंक द्वारा भी महिलाओ को कमीशन मिलेगा, जिससे उनकी प्रति माह आय निश्चित हो जाएगी |

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के मुख्य तथ्य (Uttar Pradesh BC Sakhi YojanaKey Facts)

योजना का नामबैंक सखी योजना 2022
योजना का आरम्भयूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आरम्भ तिथि22 मई 2020
उद्देश्यरोजगार प्रदान करना
लाभार्थीप्रदेश की महिलाए
स्थानउत्तर प्रदेश
विभागबैंक विभाग
लाभरोजगार + 4000 मासिक तनख्वा व् 50 हज़ार रूपए तक लोन की सुविधा

बैंक सखी का कार्य (Bank Friend Work)

बैंक सखी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को सखी के रूप में नियुक्त किया जाएगा | यह सभी सखी घर – घर जाकर गांव के लोगो को बैंकिंग योजनाओ और आप बैंक से किस तरह से फायदे ले सकते है, के बारे में बताएंगी | इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गो की पेंशन, दिव्यांगों को उनका भत्ता, मनरेगा श्रमिकों के भुगतान की जानकारी तथा वह किस प्रकार बैंक से पैसो का लेन-देन कर सकते है, के बारे में बताना सखी का कार्य होगा | योजना की खास बात यह होगी कि इसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को नियुक्त किया जाएगा, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके, और उन्हें अपना घर चलाने में सहायता प्राप्त हो |

Bank Sakhi का मानदेय (Bank Sakhi’s Honorary)

बैंक सखी योजना को मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में जारी किया गया है | जिसमे कार्य करने वाली महिलाओ को सरकार द्वारा 4000 रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा, तथा नौकरी के अवसर भी प्रदान होंगे| इसके अलावा सखी महिलाओ को डिजिटल उपकरण खरीदने के लिए अतिरिक्त 50,000 रूपए की सुविधा दी जाएगी |

बैंक सखी की भर्ती (Bank Sakhi Recruitment)

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं पहुँचाना है | इस योजना में केवल महिलाए ही कार्य कर सकेंगी | राज्य की अनेक महिलाए योजना में आवेदन भी कर चुकी है | प्रदेश सरकार ने अब तक 58 हज़ार महिलाओ का चयन बीसी सखी योजना के अंतर्गत कर चुकी है | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कार्यस्थल पर महिलाओ को तैनात करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए है | इससे महिलाओ को ग्राम स्तर पर रोगजार मिल सकेगा | बैंक सखी अपने कार्य को पंचायत भवन से करेंगी |

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी की विशेषताए (UP Banking Sakhi Features)

  • उत्तर प्रदेश की महिलाओ को रोजगाए मिलेगा |
  • Bank Sakhi Yojna का लाभ तक़रीबन 58 हज़ार महिलाओ को रोजगार के रूप में मिलेगा |
  • बैंक सखी योजना के लिए चुनी गयी महिलाओ को 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपए तथा नौकरी भी मिलेगी |
  • प्रत्येक बैंक सखी को डिजिटल उपकरण खरीदने हेतु 50,000 रूपए की सहायता धन राशि मिलेगी |
  • बैंक सखी के लिए निश्चित मासिक आय सुनिश्चित हो सके इसके लिए डिजिटल तरीके से किए गए लेन-देन पर कमीशन भी दिया जाएगा |
  • सखी महिलाए गांव-गांव जाकर लोगो को बैंकिंग के प्रति जागरूक करेंगी, तथा बैंक से जुड़े कार्यो को घर बैठे ही निपटाएंगी|
  • एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को स्थापित करने में 74,000 रूपए का खर्च आएगा, जिसमे 6 महीने की प्रोत्साहन राशि शामिल होगी, ताकि वह आर्थिक दिक्कतों के चलते कार्य न छोड़े |
  • सखी योजना से महिलाओ को रोजगार मिलेगा |

बैंक सखी योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Bank Sakhi Scheme)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हो |
  • महिला आवेदक दसवीं उत्तीर्ण हो |
  • महिला में बैंकिंग सेवाओं को समझाने का हुनर हो |
  • आवेदक महिला पैसो का लेन-देन कर सके |
  • नियुक्त हुई महिला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने में सक्षम हो |
  • बैंक सखी योजना में केवल उन महिलाओ को शामिल किया जाएगा, जिनमे बैंकिंग के कार्य को करने और पढ़ने लिखने का गुण हो |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

बैंक सखी योजना में आवेदन कैसे करे (Bank SakhiYojana Apply)

  • यदि आप बैंक सखी योजना में आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में BC Sakhi App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले |
  • इसके ऐप को ओपन कर अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करे, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा, जिसे दर्ज कर आगे बढ़े|
  • OTP डालने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर दिशा-निर्देश दिखाई देंगे जिन्हे पढ़कर Next पर क्लिक करे |
  • आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, जिसमे आप Basic Profile पर क्लिक करे और पूछी गयी जानकारी दर्ज करे |
  • जानकारी भरने के बाद Save & Submit पर क्लिक करे |
  • इसी तरह से आपको सभी भाग भरकर Save & Submit पर क्लिक करते जाना होगा |
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दे |
  • यहाँ पर आवेदक को कुछ साधारण प्रश्नो के उत्तर भी देने होते है, यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे | इसमें गणित, हिंदी व्याकरण और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते है |
  • आवेदन सफल हो जाने पर ऐप पर मैसेज के द्वारा सूचना भेज दी जाती है, और जिनका चयन नहीं हो पाता है, उन्हें भी ऐप के जरिये सूचना मिल जाती है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना