किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | PM KCC की सूची, KCC Status चेक करे

केंद्र सरकार अक्सर ही देश के किसानो को सहायता प्रदान करने के लिए नए – नए कदम उठाती आयी है | इसी राह में किसानो की आय को दोगुना करने के लक्ष्य में एक और योजना का आरम्भ किया गया है | इस योजना को किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के नाम से जानते है | देश के सभी किसान इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फसल बीमा और फसल नष्ट हो जाने पर मुआवजे की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है |

किसान भाई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 क्या है, तथा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, PM KCC की सूची तथा KCC Status चेक करे इसके बारे में बताने जा रहे है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Table of Contents

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 (KCC Scheme)

इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को एक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है | इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर किसान 1 लाख 60 हज़ार तक का लोन आसानी से ले सकेंगे, जिससे उन्हें अपनी फसल को अधिक मात्रा में उगाने और उसकी देख रेख करने में सहायता प्राप्त होगी | इसके अलावा किसान को फसल बीमा की सुविधा भी मिलती है, वह इस कार्ड के माध्यम से किसान अपनी फसल के लिए बीमा भी ले सकते है | किसान क्रेडिट कार्ड में अब पशु पालक और मछुआरों को भी शामिल कर लिया गया है | यह सभी लोग किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर बीमा किसी गारंटी के 4% ब्याज दर पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 कीमुख्य बातें (KCC Scheme Key facts)

योजना का नामकिसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024
योजना का आरम्भकेंद्र सरकार के माध्यम से
लाभार्थीदेश के सभी किसान
उद्देश्यन्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना
आवेदन का प्रकारOnline
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/

केसीसी के अंतर्गत ऋण प्रदान करने वाले बैंक (KCC Scheme Banks Offering Loans)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ आप लगभग सभी बैंको से प्राप्त कर सकते है | यह सुविधा देश की सारी बैंक प्रदान कर रही है | आप अपने नजदीकी और मन चाही बैंक जाकर इस सुविधा को प्राप्त करने के बारे में जानकारी ले सकते है | इस योजना के अंतर्गत ऋण देने वाली कुछ विशेष बैंक इस प्रकार है:-

क्रेडिट कार्ड लाभार्थी किसानो को बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड या पासबुक दी जाती है | इस कार्ड या पासबुक में लाभार्थी का नाम, एड्रेस, लैंडहोल्डिंग की जानकारी, बॉर्रोइंग लिमिट और कार्ड की वैधता आदि जानकारिया लिखी हुई होती है | इसमें किसान का एक पासपोर्ट साइज फोटो लगा होता है |

PM KCC की सूची

अनुक्रमांकजिलों के नामक्रेडिट कार्ड
 1अलीगढ़ मंडल2187
 2आगरा मंडल2863
 3आजमगढ़ मंडल10148
 4प्रयागराज मंडल7758
 5कानपुर मंडल5703
 6गोरखपुर मंडल10349
 7चित्रकूट मंडल4096
 8झांसी मंडल3321
 9देवीपाटन मंडल2811
 10अयोध्या मंडल8239
 11बरेली मंडल3097
 12बस्ती मंडल3701
 13मेरठ मंडल4552
 14मुरादाबाद मंडल8409
 15वाराणसी मंडल5254
 16विद्यांचल मंडल3888
 17सहारनपुर मंडल1494
 18लखनऊ मंडल12130

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 की विशेषताएं (Kisan Credit Card Scheme Features)

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ प्राप्त कर सकते है|
  • योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को बैंक में आवेदन फॉर्म जमा करना होता है |
  • इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत भी इस किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाया जा सकता है |
  • इस कार्ड की सहायता से किसानो को सरलता से और कम ब्याज दर में ऋण प्राप्त हो जाता है |
  • यदि किसान कार्ड धारक व्यक्ति का कार्ड किसी वजह से बंद हो जाता है, तो वह उसे बड़ी आसानी से चालू करवा सकता है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड 5 वर्ष के लिए मान्य होता है |
  • आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर अपने कार्ड की अवधि और बंद कार्ड को पुनः चालू कर सकते है |
  • लाभार्थी किसान 9% की ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन ले सकते है |
  • सरकार इस ब्याज पर भी 2% की सब्सिडी उपलब्ध कराती है, जिससे किसानो को ऋण पर केवल 7% तक ब्याज ही देना पड़ता है |
  • यदि कार्ड धारक किसान समय से ऋण का भुगतान कर देता है, तो उसे अतिरिक्त 3% की छूट दी जाती है | इस हिसाब से किसान को केवल 4% तक ही ब्याज देना होता है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के लाभ (KCC – Kisan Credit Card Scheme Benefits)

  • देश के सभी किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है |
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसान भी इस किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते है |
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानो को 1 लाख 60 हज़ार तक का ऋण केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है |
  • योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करके किसान अपनी फसल की उपज को बढ़ा सकेंगे|
  • देश के तक़रीबन 14 करोड़ किसानो तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा |
  • किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर किसी भी बैंक से ऋण ले सकेंगे, साथ ही उनपर ऋण का अधिक बोझ भी नहीं होगा |

किसान क्रेडिट कार्ड 2024 में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता (KCC Registration Required Documents and Eligibility)

  • आवेदन किसान का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • किसान भारत का नागरिक हो |
  • किसान के पास खेती योग्य भूमि अवश्य हो |
  • स्वयं का खेत या किराये पर ली गयी भूमि जिस पर किसान कृषि कर रहा हो | उसके लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है |
  • भूमि की नक़ल |
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Kisan Credit Card Application Offline Process)

देश के वह सभी किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने के प्रति इच्छुक है | उन्हें अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी शाखा में जाना होता है | इसके बाद किसान बैंक अधिकारी से योजना का आवेदन फॉर्म ले ले | इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ठीक तरह से भर ले | इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज की प्रतिलिपि हो अटैच कर दे | आपका आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है | इस फॉर्म को आपको बैंक के अधिकारी को देना होता है | इसके बाद आपके फॉर्म का सत्यापन जायेगा | जिसके कुछ दिन बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाता है |

एमएसएमई क्या है

KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी (KCC Scheme Online Registration)

  • यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट को Open करना होता है |
  • आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर आपको Download KCC Form का विकल्प देखने को मिल जाता है |
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने KCC Application Form PDF फाइल खुलकर आ जाती है |
  • यहाँ पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है, जिस पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर ले|
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसे ठीक तरह से भर ले |
  • भरे गए फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न कर दे |
  • इसके बाद पूरी तरह से तैयार फॉर्म को उस बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे, जहां पर आपका बैंक खाता होता है |
  • किसान द्वारा जमा किये गए फॉर्म का बैंक अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाता है, और आवेदन की स्वीकृति की जाती है | इसके बाद यह फॉर्म शाखा की लॉगिन पर जाता है, जहां से योजना की रकम का निष्पादन किया जाता है | आवेदन स्वीकृति के पश्चात् 15 दिन के अंदर किसान का क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है | योजना की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मॉनिटरिंग अग्रणी जिला प्रबंधक व् उप कृषि निदेशक जिलाधिकारी की दी गयी है |

बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे (KCC Apply Process by bank)

  • यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक के माध्यम से प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको जानकारी दी जा रही है |
  • सबसे पहले आवेदक को उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है, जिस बैंक से आवेदक किसान क्रेडिट को लेना चाहता है |
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देते है |
  • इसमें से आप Kisan Credit Card वाले विकल्प को चुने |
  • इसके बाद आप Apply Now पर क्लिक करे |
  • आपके सामने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म आ जायेगा |
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारिया जैसे :- आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, Email ID आदि को ध्यानपूर्वक भर दे |
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दे |
  • दस्तावेजों को अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक कर दे |
  • इस तरह से आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते है |

किसान क्रेडिट कार्ड की स्थिति जांचे (Kisan Credit Card Check Status)

  • अपने केसीसी कार्ड की स्थिति को जांचने के लिए पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/को खोल ले |
  • आप वेबसाइट के Home Page पर आ जायेंगे |
  • इस होम पेज में आप Registration Status के विकल्प पर क्लिक करे |
  • आपके सामने नया पेज आ जाता है, इस पेज में आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड फील करना होता है |
  • इसके बाद Search के विकल्प पर क्लिक करे |
  • अब आपके समक्ष KCC की स्थिति आ जाएगी |

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) हेल्पलाइन नंबर (KCC Helpline Number)

इस लेख में आपको योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गयी है | इसके अलावा भी यदि आप योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, या आपको योजना से जुड़ी, रकम से जुड़ी किसी तरह की समस्या हो रही है, तो उसके लिए आपको यहाँ पर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी जा रही जिस पर संपर्क कर आप अपनी समस्या का निवारण पा सकते है |

  1. योजना से जुड़ी समस्या के लिए
  2. Shri Sanjay Agarwal Secretary, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi 110001.
  3. फंड से जुड़ी समस्या के लिए
  4. Shri G. Srinivas, Additional Secretary & Financial Advisor, Krishi Bhawan, New Delhi 110001.
  5. PM-Kisan Helpline No
  6. 011-24300606
  7. 155261

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले