HDFC Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण (मार्च 2020 तक) के आधार पर भारत का सबसे बड़ा बैंक है । इसकी स्थापना 1994 में हुई थी, और इसका मुख्यालय अर्थात हेड ऑफिस मुंबई, भारत में है। एचडीएफसी बैंक ने अपना परिचालन जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में शुरू किया था। एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त करने वाला पहला बैंक था |

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को अन्य बैंकों की भांति विभिन्न प्रकार के सेविंग एकाउंट्स ओपन करने के साथ ही होम लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन आदि प्रदान करने की सुविधाएँ प्रदान उपलब्ध है | आज हम आपको यहाँ एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है | तो आईये जानते है, कि HDFC Bank में अकाउंट कैसे खोले ? खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |     

Karur Vysya Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

Table of Contents

एचडीएफसी बैंक बचत खाते के प्रकार (HDFC Bank Savings Account Types)

सेविंग्स मैक्स अकाउंट (Savings max Account)

सेविंग्स मैक्स खाते के अंतर्गत आप आटोमेटिक स्वीप-इन सुविधा का लाभ प्राप्त करने के साथ ही अधिक ब्याज दरें प्राप्त कर सकते हैं। यह खाता अकाउंट होल्डर को लाइफटाइम प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Platinum Debit Card) के साथ-साथ1 लाख रु. का एक्सीडेंट क्लेम (Accident Claim) कवर प्रदान करता है। इसके अलावा आप एटीएम से असीमित नकद निकासी कर सकते है |

महिला बचत खाता (Mahila Saving Account)

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह खाता विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है | इस अकाउंट के तहत खाताधारक द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपये पर कैशबैक, दोपहिया वाहनों पर ऋण पर लगभग 2% कम ब्याज दर आदि विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते है |

नियमित बचत खाता (Regular Saving Account)

बैंक द्वारा यह बचत खाता सभी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है | आप आप बिलपे फैसिलिटी (Pay Facility) से आपने बिलों का सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पेमेंट कर सकते है | इसके अंतर्गत बैंक द्वारा आपको डिपॉजिटल लॉकर (Depositional Locker) की सुविधा प्रदान की जाती है |

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (Senior Citizen Savings Account)

यह खाता विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) के बीच बचत को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है | आप सावधि जमा अर्थात फिक्स्ड डिपाजिट पर अधिमान्य दरों (Preferential Rates) का लाभ प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा आपको 50,000 प्रति वर्ष दुर्घटना के दौरान अस्पताल में भर्ती प्रतिपूर्ति कवर की सुविधा मिलती है।

किड्स एडवांटेज अकाउंट (Kids Advantage Account)

एचडीएफसी का यह अकाउंट भविष्य में बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड कलेक्ट करने के उद्देश्य से बनाया गया है | आप इस खाते के माध्यम से सिर्फ सीमित धन का उपयोग कर सकते हैं। इसमें बैंक 1 लाख रुपये का मुफ्त शिक्षा बीमा (Free Education Insurance) कवर भी मिलता है | माता-पिता की अनुमति से एटीएम / अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है |

संस्थागत बचत खाता (Institutional Savings Account)

यह खाता विशेष रूप से सरकारी संगठनों (Government Organizations) और संस्थानों के लिएलिए डिज़ाइन किया गया है। इस खाते के माध्यम सेआप शुल्क, दान, कॉर्पोरेट भुगतान, वेतन के भुगतान, विक्रेता भुगतान आदि की सुविधा के साथ ही देश भर में शाखाओं और एटीएम के व्यापक नेटवर्क पर मुफ्त नकद और चेक जमा करने की सुविधा प्रदान की जाती है |

मूल बचत बैंक जमा खाता (Basic Savings Bank Deposit Account)

यह एचडीएफसी बैंक का जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है। इस खाते पर बैंक आपको प्रति माह 4 निःशुल्क नकद निकासी के साथ एक निःशुल्क रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) प्रदान किया जाता है । सबसे खास बात यह है, कि यह खाता 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे भी ओपन कर सकते है तथा इस अकाउंट को खोलने के लिए किसी प्रारंभिक भुगतान (Initial Payment) की आवश्यकता नहीं है।

बचत किसान खाता (Savings Farmer Account)

यह अकाउंट विशेष रूप से किसानों के लिए डिज़ाइन किया गया है | इस अकाउंट के अंतर्गत आप मुफ्त बिलपे सुविधा (Bill pay Facility) का लाभ प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के एटीएम में मुफ्त डेबिट कार्ड के साथ 5 मुफ्त लेनदेन करने की सुविधा प्रदान की जाती है ।

डिजीसेव यूथ अकाउंट (Digisave Youth Account)

यह बचत खाता मुख्य रूप से 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के लिए डिज़ाइन किया गया है | इस प्रकार के खाते में आपको डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking), कार्ड, ऋण और फिल्मों (Loans & Movies), भोजन (Food), रिचार्ज (Recharge), यात्रा (Travel), आदि पर विशेष लाभ प्रदान किया जाता है।

Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

एचडीएफसी बचत खाते के लाभ (HDFC Savings Account Benefits)

एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट के लाभ इस प्रकार है –

  • निवेश का एक सुरक्षित रूप – एचडीएफसी बैंक बचत खाते में बचत को सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि पैसा अस्थिरता (Instability) के अधीन नहीं होता है।
  • लेन-देन में आसानी – कोई भी अकाउंट होल्डर अपने एचडीएफसी सेविंग अकाउंट का उपयोग भुगतान भेजने और प्राप्त करने के लिए आसानी से कर सकते है। इसके अलावा कैश अर्थात नकद के बजाय नेट बैंकिंग, एटीएम या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • बिलों का भुगतान –एचडीएफसी सेविंग अकाउंट बिलपे के माध्यम से आटोमेटिक बिल पेमेंट सुविधा (Automatic bill Payment) का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके अलावाआप अपने खाते में पर्याप्त शेष राशि रखकर लेन-देन को शेड्यूल कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग सुविधा – एचडीएफसी नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से आप ऑनलाइन खरीदारी करने के पश्चात बिलों का भुगतान कर सकते है| इसके अलावा पैसे निकालने के लिए ब्रांच में बिना गये ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग सुविधा – एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग सुविधा से आप मनी ट्रांसफर सुविधा का लाभ प्राप्त करने के साथ ही किसी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु किसी भी समय बैंक के कार्यकारी के साथ बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध है ।
  • डेबिट कार्ड – एचडीएफसी बैंक विभिन्न प्रकार के सुविधाओं के साथ कई डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
  • क्रॉस उत्पाद लाभ – एचडीएफसी बैंक अपने सेविंग अकाउंट होल्डर्स को एक वर्ष के लिए डीमैट खाते के वार्षिक रखरखाव शुल्क (Annual Maintenance Fee) पर छूट प्रदान की जाती है। यदि कोई एचडीएफसी ग्राहक, एचडीएफसी डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करते है, तो उन्हें 1 वर्ष का मेंटिनेंस फी का पेमेंट करने की छूट प्रदान की जाती है ।

एचडीएफसी बैंक बचत खाता ब्याज दरें (HDFC Bank Savings Account Interest Rates)

बचत खाताब्याज दर
नियमित बचत खाता3.00% – 3.50%
मूल बचत बैंक जमा खाता3.00% – 3.50%
बचत अधिकतम खाता3.00% – 3.50%
वरिष्ठ नागरिक खाता3.00% – 3.50%
महिला बचत खाता3.00% – 3.50%
किड्स एडवांटेज अकाउंट3.00% – 3.50%
बचत किसान खाता3.00% – 3.50%
परिवार बचत समूह खाता3.00% – 3.50%
संस्थागत बचत खाता3.00% – 3.50%
बीएसबीडीए छोटा खाता3.00% – 3.50%

नोट: एचडीएफसी के बचत खाते पर ब्याज दर परिवर्तन के अधीन है

एचडीएफसी बैंक बचत खाता न्यूनतम शेष राशि (HDFC Bank Savings Account Minimum Balance)

बचत खाते का प्रकार (Account Types)न्यूनतम शेष राशि (Minimum Balance)
महिला बचत खातामेट्रो और शहरी शाखाओं के लिए 10,000 रु.अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के लिए 5,000 रु.
नियमित बचत खातामेट्रो और शहरी शाखाओं के लिए 10,000 रु. अर्ध-शहरी के लिए 5000 रु. ग्रामीण शाखाओं के लिए 2500 रु.
वरिष्ठ नागरिक खाता5000 रु. 
डिजीसेव यूथ अकाउंटमेट्रो और शहरी शाखाओं के लिए 5000 रु. अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के लिए 2500 रु.
किड्स एडवांटेज अकाउंट5000 रु. 
सरकारी/संस्थागत बचत खाताशून्य
मूल बचत बैंक जमा खाताशून्य
सरकारी योजनाएं लाभार्थी बचत खाताशून्य
बीएसबीडीए छोटा खाताशून्य

एचडीएफसी बैंक अकाउंट शुल्क (HDFC Bank Account Charges)

एचडीएफसी बैंक द्वारा सेविंग अकाउंट के संचालन और लेनदेन के लिए निर्धरित शुल्क इस प्रकार है-

वर्गशुल्क
एएमबी के गैर-रखरखाव के लिए प्रभार150 से 600रुपये तक
नई चेक बुक जारी करने हेतु75रुपये
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करना100रुपये
डुप्लीकेट पासबुक जारी करने हेतु100रुपये
डेबिट कार्ड/एटीएम शुल्क100, 500रुपये
स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस25 रु. + रेमिटेंस फी

एचडीएफसी बचत खाता खोलने हेतु पात्रता (HDFC Savings Account Opening Eligibility)

  • आवेदक को भारतीय निवासी होना आवश्यक है |
  • नाबालिग बचत खाते के मामले को छोड़कर आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • उपभोक्ताओं को अपनी पहचान और निवास से सम्बंधित प्रमाण जमा करना होगा।
  • एक बार जब बैंक जमा किए गए डाक्यूमेंट्स की स्वीकृति मिलने केपश्चात आवेदक को सेविंग अकाउंट टाइप के आधार पर एक प्रारंभिक शुल्क जमा करना होगा।

एचडीएफसी बचत खाता खोलने हेतु डाक्यूमेंट्स (HDFC Savings Account Opening Documents)

  • मान्य पासपोर्ट (Valid Passport)
  • वैध और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (Valid and Permanent Driving License)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • जीवन बीमा प्रीमियम रसीद (Life Insurance Premium Receipt)
  • वैध सरकारी संगठन ने फोटो के साथ दस्तावेज जारी किए
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

Union Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in HDFC Bank)

  • एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Open Instantly के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज Let’s Get Started खुलेगा, यहाँ अपना मोबाइल नंबर इंटर करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Proceedपर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात एक न्यू पेज KYC Document ओपन होगा,यहाँ आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी यह 4 आप्शन दिखेंगे | इनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर Agree पर क्लिक करने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए Aadhar OTP Authentication क्लिक कर Request verification code पर क्लिक करना होगा, इसके पश्चात आधार ओटीपी इंटर कर confirm पर टिक कर proceed पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद Select Account Type में आप saving account, corporate salary account और current account for individual में जिस प्रकार का अकाउंट ओपन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • अगले स्टेप में आपको अपनी स्टेट और सिटी सेलेक्ट करना है, इसके लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर Continueपर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा ।
  • अब आपको अपनी Personal Details से सम्बंधित जानकारी इंटर करनी होंगी, सबसे पहले आपको अपनी फोटोग्राफ अपलोड कर, अपना नाम, ईमेल आईडी और जन्म तिथि करनी होगी |
  • अगले स्टेप में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति की जानकारी दर्ज कर अपने पिता का नाम और माता का नाम इंटर करने के बाद नीचे दिए गये तीनोऑप्शन को एनेबल करना होगा |
  • अब आपको पैन नंबर इंटर कर पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी,सभी पर्सनल डिटेल डालने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करे ।
  • अब आपको अपनी Address Details भरनी होगी, सबसे ऊपर Residence type में 4 ऑप्शन मिलेंगे, आप जिस घर में रहते हो वह फॅमिली का है या किसी कंपनी ने दिया है, अपना घर है, या फिर आप किराए पर रहते है। आपका निवास जिस प्रकार का है, आपको उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहाँ आपको अपने निवास अर्थात घर का एड्रेस जैसे मकान नंबर, रोड नंबर, लैंडमार्क, स्टेट, सिटी, पिनकोड आदि इंटर करे ।
  • इसके पश्चात आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन Mailing और Permanent मिलेंगे। यदि आपका एड्रेस Permanent है, तो तो आपको इस पर टिक कर नीचे मेल एड्रेस दर्ज कर Continue पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात आपको अपने व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी, यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के आप्शन मिलेंगे, इनमे से किसी एक सेलेक्ट कर Continueपर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको Nominee Details में नॉमिनी का नाम उनकी आयु और आपसे सम्बन्ध, डेट ऑफ़ बर्थ और नॉमिनी का एड्रेस इंटर कर Continue पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद Extended KYC में सबसे ऊपर Country सेलेक्ट करने के बाद State of birth में उस राज्य का नाम लिखना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आप देखेंगे कि आपका अकाउंट ओपन हो चुका है।
  • आपको यहाँ आपका Account number, Customer ID और IFSC Code मिल जाएगा। आप  Add Money से अपने अकाउंट में ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर कर सकते है।

DCB Bank में अकाउंट कैसे खोले ?