आज के समय अधिक से अधिक कार्यो को डिजिटल तरीके से ही पूर्ण किया जा रहा है | ऐसे में यदि बैंक में खाता खुलवाने की बात आए तो लोगो के मन में यही विचार रहता है, कि इस कार्यो को भी घर बैठे ही किया जा सके | किन्तु बहुत ही कम बैंक है, जो घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलने कि सुविधाए देती है | RBL बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल रूप से खाता खुलवाने कि सुविधा देती है | RBL बैंक आपको बिना कागजी कार्यवाही और दस्तावेजों के ऑनलाइन खाता खोलने में सक्षम बनाता है | सभी ग्राहक परेशानी मुक्त होकर अविश्वसनीय और सुविधाजनक रूप से खाता खुलवा सकते है |

ऑनलाइन खाता खुलवाने में ग्राहक को आसानी और खाते के कई प्रकार और सुविधाओं का लाभ मिलता है | डिजिटल खाते के मामले में RBL बैंक को सबसे उपयोगी और विश्वसनीय माना जाता है | आरबीएल बैंक अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए दावा करती है, कि वह सबसे सुरक्षित डिजिटल बचत खाता उपलब्ध कराती है | यदि आप भी RBL बैंक में खाता खुलवाना चाह रहे है, तो यहाँ पर आपको RBL Bank में अकाउंट कैसे खोले तथा खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क की जानकारी दी जा रही है |
RBL Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
आरबीएल बैंक में खाता खुलवाने के लिए पात्रता व डॉक्यूमेंट (RBL Bank Account Open Eligibility)
- भारत का स्थाई नागरिक RBL बैंक में खाता खुलवा सकता है |
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष |
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर |
- ई-मेल एड्रेस |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
आरबीएल बचत खाते की ब्याज दर (RBL Savings Account Interest Rate)
राशि | वार्षिक ब्याज दर |
1 लाख की राशि पर | 5% |
1 लाख से लेकर 10 लाख रूपए पर | 6% |
10 लाख से लेकर 5 करोड़ रूपए तक | 6.75% |
आरबीएल बैंक शुल्क (RBL Bank Charges)
बैंक सेवाए | शुल्क |
डुप्लीकेट पासबुक के लिए | 50 रूपए |
नए कार्ड के लिए | 50 रूपए |
चेक जमा | 100 रूपए |
डिमांड ड्राफ्ट के लिए | 50 रूपए |
भुगतान चेक रिपोर्ट | 50 रूपए |
आरबीएल बैंक में बचत खाते के प्रकार (RBL Bank Savings Account Types)
- राइज सेविंग्स अकाउंट (Rise Savings Account)
- प्राइम एज सेविंग्स अकाउंट (Prime Age Savings Account)
- महिला का पहला बचत खाता (Woman’s First Savings Account)
- वरिष्ठ नागरिक सेविंग अकॉउंट (Senior Citizen Savings Account)
- प्राइम सेविंग अकाउंट (Prime Savings Account)
- कार्यकारी वेतन खाता (Executive Salary Account)
- मूल बचत खाता (Basic Savings Account)
आरबीएल बैंक में अकॉउंट कैसे खोले (RBL Bank Open Account Online Process)
- सबसे पहले आपको RBL बैंक के इस लिंक https://www.rblbank.com/category/savings-accounts को खोलना होता है |

- आप एक पेज में आ जायेंगे, जहा पर आपको Open A Savings Account के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- आपके सामने RBL बैंक में डिजिटल सेविंग अकॉउंट खुलवाने के लिए एक नया पेज आ जायेगा |

- इसमें आप OPEN NOW पर क्लिक करे | आपके सामने एक पॉप अप पेज आएगा, जिसमे आपको अपना नंबर और Email ID दर्ज करने के बाद बॉक्स में टिक कर GET STARTED पर क्लिक करना होगा |

- इसके बाद मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए 6 अंको वाला एक OTP आपके मोबाइल फ़ोन पर भेजा जाता है | आप OTP डालने के पश्चात् Proceed पर क्लिक करे |

- इसके बाद आधार नंबर को वेरीफाई करने के लिए भी आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है | इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, तभी आप OTP प्राप्त कर सकेंगे |

ICICI Bank Zero Balance Account Opening
- OTP डालकर Proceed पर क्लिक करे |

- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे :- नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो को लगाए, तथा Communication और Permanent Address सामान होने की स्थिति में निचे टिक करे, अन्यथा दोनों पते अलग होने पर Untick करे और अपना कम्युनिकेशन एड्रेस अलग से भरे और Save and Continueपर क्लिक करे |

- इसके बाद आपको PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT के फीचर्स दिखाई देंगे, जो इस तरह से होंगे:-

- इस तरह के अकॉउंट में आपको खाता मैंटेन रखने के लिए 5000 रूपए जमा करने होते है, यदि आप एक जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाना चाहते है, तो आप 2000 रूपए RD करवा सकते है | इसमें आपको Titanium First Debit Card मिलेगा और साथ ही NEFT/UPI के जरिये मुफ्त में फंड ट्रांसफर कर सकेंगे |
- इस पेज में आपको बस Proceed पर क्लिक करना है |
- आपके सामने RBL बैंक अकॉउंट ओपनिंग का फॉर्म आ जायेगा, जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी भरनी होती है | आधार द्वारा हुए वेरिफिकेशन की वजह से आपका नाम स्वयं ही आ जाता है, आपको केवल अपने माता-पिता का नाम और Marital Status डालना है |

- इसके बाद Employment Type में आपको अपने रोजगार की जानकारी देनी होती है, इसमें आप यदि विद्यार्थी है, नौकरी करते है या खुद का व्यवसाय करते है, या जो भी कार्य करते है, उसे चुने |
- इसके अलावा आपको Occupation Type में अपने व्यवसाय का प्रकार बताना है, जैसे आप डॉक्टर, वकील, इंजीनियर या फिर अन्य जो कुछ भी है, उसे बताए |

- इसके बाद आपको अपनी आय का स्त्रोत बताना होता है, तथा सकल वार्षिक आय भी बताए | आपको एक eKYC का ऑप्शन भी मिलेगा जिसे आप भरना चाहे तो भर सकते है, अन्यथा छोड़ दे |
- इसके बाद आपको ब्रांच का चुनाव करना है, और आप जिसे नॉमिनी बनाना चाहते है, उसकी जानकारी भरने के लिए Yes पर क्लिक करे और Nomini Add कर ले, और Save and Continue पर टिक कर आगे बढ़े |

- इसके बाद डेबिट कार्ड में आपको दो विकल्प मिलेंगे, इसमें आप Internation या Domestic में से आप जिस तरह का कार्ड लेना चाहते है, उसे चुने |

- इसके बाद Continue पर क्लिक करे, आपके सामने फॉर्म से भरी सभी जानकारी आ जाएगी, जिसे आप एक बार चेक कर सकते है, और अपने फॉर्म को Confirm & Continue करे |
- इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर अंतिम OTP आ जायेगा, जिसे डालने के पश्चात् आपका RBL बैंक में डिजिटल सेविंग अकॉउंट खुल जाएगा, तथा आपको अपना खाता नंबर, IFSC Code, और Customer ID मिल जाएगी |