RBL Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? RBL Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

आरबीएल बैंक भारत के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जिसका मुख्यालय कोल्हापुर, महाराष्ट्र में है। बैंक वर्तमान समय में लगभग 3.15 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपनी बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रहा है | बैंक का कुल व्यवसाय लगभग 64,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह बड़े पैमाने पर 5 कार्य क्षेत्रों में वर्गीकृत बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है |

आरबीएल बैंक अन्य बैंकों की भांति अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन को अलावा विभिन प्रकार के लोन प्रदान करता है | यदि आप भी आरबीएल बैंक से लोन लेना चाहते है, तो RBL Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इससे सम्बंधित जानकरी देने के अलावा आपको यहाँ RBL Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है |

Nainital Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

आरबीएल बैंक लोन के प्रकार (RBL Bank Loan Types)

आरबीएल बैंक द्वारा लोगो की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान किये जाते है, इसका विवरण इस प्रकार है –

आरबीएल बैंक व्यक्तिगत ऋण (RBL Bank Personal Loan)

आरबीएल बैंक देश के सबसे प्रशंसित बैंकों में से एक है, जो लोगो की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आकर्षक पर्सनल लोन प्रदान करता है | बैंक द्वारा पर्सनल लोन किसी भी प्रकार के निजी कार्यों के लिए एक बिना किसी समस्या के लोन दिया जाता है | आरबीएल बैंक द्वारा 20 लाख रुपये तक का लोन 5 वर्ष के लिए 14 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से पर्सनल लोन दिया जाता है।

इसके अलावा कुछ विशेष ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। बैंक से पर्सनल लोन लेने पर सबसे खास बात यह है, कि इस प्रकार का लोन लेने पर आपको किसी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नही होती है |

बैंक से पर्सनल लोन लेने के पश्चात आप इसका मासिक भुगतान अर्थात समान मासिक किश्तों के माध्यम से कर सकते है। ईएमआई का पेमेंट आपके आरबीएल बैंक अकाउंट, ईसीएस सुविधा या पोस्ट डेटेड चेक द्वारा कर सकरे है।

आरबीएल पर्सनल लोन ब्याज़ दर और शुल्क (RBL Personal Loan Interest Rates & Charges)

ब्याज दे14% प्रति वर्ष 23% प्रति वर्ष तक
क्रेडिट पीरियड12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 3%
फॉरक्लोजर फी 13 से लेकर 18 महीने के बीच लोन चुकाने पर बकाया मूलधन का 5% 18 महीने बाद आप लोन को समाप्त करते है, तो बकाया राशि का 3% शुल्क
न्यूनतम आय25,000 प्रति माह
ऋण की राशि1 लाख से 20 लाख
न्यूनतम आयु25 साल

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन पात्रता (RBL Bank Personal Loan Eligibility)

आरबीएल बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्रता कुछ मापदंडों के आधार पर तय की जाती है, जो इस प्रकार है –

  • आयु सीमा :- आरबीएल बैंक व्यक्तिगत ऋण आवेदक की आयु न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावाऋण को उसकी सेवा से सेवानिवृत्ति से कम से कम 1 वर्ष पहले चुकाया जाना चाहिए।
  • सेवा :-ऋण आवेदक एक स्थायी कर्मचारी होना चाहिए और वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 1 वर्ष की सेवा और 3 वर्ष का समग्र रोजगार अनुभव होना चाहिए।
  • न्यूनतम आय :- 25,000/- रुपये के न्यूनतम सकल मासिक वेतन वाले व्यक्ति इस ऋण के लिए पात्र हैं।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज (RBL Bank Personal Loan Documents)

आरबीएल बैंक व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करनें के लिए आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है, जो इस प्रकार है –

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • पहचान प्रमाण – कोई भी एक (वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट)
  • पता प्रमाण – कोई भी एक (वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पंजीकृत लीज डीड या सेल एग्रीमेंट / बैंक स्टेटमेंट)
  • संबंध प्रमाण (यदि आवश्यक हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो |
  • सरकार द्वारा जारी कोई फोटो पहचान पत्र |
  • नवीनतम 6 महीने का वेतन क्रेडिट बैंक विवरण |

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए दस्तावेज (Documents for Salaried Employees)

  • नियोक्ता द्वारा जारी नवीनतम 2 महीने की वेतन पर्ची और फॉर्म 16
  • वेतनभोगी पति/पत्नी के आय दस्तावेज (आय के योग के मामले में)

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन सुविधाएँ और लाभ (RBL Bank Personal Loan Features and Benefits)

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं-

  • आप 1 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
  • आरबीएल बैंक आपको 12 से 60 माह की अवधि तक ऋण चुकौती विकल्प प्रदान करता है।
  • आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए किसी गारंटर या सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।
  • दस्तावेज़ीकरण सरल और त्वरित है |
  • आकर्षक ब्याज दर |
  • परेशानी मुक्त ऋण स्वीकृति और वितरण प्रक्रिया |
  • आसान किश्तों में देय ऋण |

YES Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

आरबीएल बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे (How to Apply Online Personal Loan from RBL Bank)

  • आरबीएल बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rblbank.com/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Loan के आप्शन पर Apply Now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना Mobile Number भरकर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि दर्ज कर Start Application पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे भरकर Verify पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको अपनी Personal Details भरकर Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अप्लाई करने के बाद बैंक द्वारा केवाईसी के लिए आपसे कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा।

आरबीएल बैंक कस्टमर केयर (RBL Bank Customer Care)

  • आप (+91)22-6115-6300 . पर कॉल कर सकते हैं
  • आप customercare@rblbank.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं

आप वन इंडियाबुल्स सेंटर, टावर 2बी, छठी मंजिल, 841, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल (डब्ल्यू), मुंबई 400013

Karnataka Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?