कार लोन कैसे मिलता है ? फोर व्हीलर लोन के लिए डॉक्यूमेंट, ब्याज़ दर व प्रक्रिया क्या है

एक अच्छे घर के साथ अच्छी कार लेना भी लोगो का सपना होता है| कार न सिर्फ आपको आरामदेह सुविधाए देती है, बल्कि बहुत से कामो को करने में भी कार का बहुत बड़ा सहयोग होता है| अक्सर ही लोग अपने परिवार के साथ घूमने फिरने, या दूर का सफ़र करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते है| जिसमे उन्हें कई समस्याए भी होती है, ऐसे लोगो के लिए कार सुविधा का एक बेहतर विकल्प है| आज के समय में कार लेना पहले के मुकाबले बहुत ही आसान हो गया है, जहां पहले लोगो को कार खरीदने के लिए ढेर सारी रकम को एक साथ रखना पड़ता था, वही अब Car Loan की सहायता से आसानी से कार खरीद सकते है|

आज भी आधी से ज्यादा आबादी के पास कार खरीदने के लिए पर्याप्त राशि नहीं होती है, ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कार खरीदने का मन बना रहा है, तो आपको कई तरह के बैंक और वित्तीय शाखाएँ मिल जाएँगी | जिनसे आप कार लोन ले सकते है, और अपनी मन पसंद कार खरीदने का सपना भी पूरा कर सकते है| किन्तु बहुत से लोगो को कार लोन लेने के बारे में जानकारी नहीं होती है, इस लेख में आपको कार लोन कैसे मिलता है, तथा फोर व्हीलर लोन के लिए डॉक्यूमेंट, ब्याज़ दर व प्रक्रिया क्या होती है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे है |

गोल्ड लोन (Gold Loan) क्या है ? 

कार गिरवी (Hypothecation)

जब आप अपनी कार को लोन के माध्यम से खरीदते है, तो आपकी कार लोन देने वाली बैंक व संस्था के पास गिरवी रहती है | जिसमे ऋण की अदायगी न होने की स्थिति में उस संस्था द्वारा आपकी संपत्ति जब्त की जा सकती है | इसका मतलब यह होगा कि यदि आप मासिक क़िस्म को समय पर नहीं चुका पा रहे है, तो आपके द्वारा लोन पर ली गयी कार को कंपनी द्वारा लिया जा सकता है |

  • इस तरह का नियम कार रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस का हिस्सा होता है | एक बार जब कार लोन लेने वाले व्यक्ति ऋण की राशि को चुका देता है, तो रजिस्ट्रेशन पेपर्स से कंपनी का हाइपोथेकेशन हट जाता है |
  • रजिस्ट्रेशन पेपर्स से हाइपोथेकेशन के नियम को हटाने के लिए आपको संबंधित ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाकर कार इंश्योरेंस पेपर्स, नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट और एड्रेस प्रूफ देना होता है |
  • इसमें आपको एक बात का विशेष ध्यान देना होता है, कि आप लोन देने वाली कंपनी से NOC अवश्य जरूर प्राप्त कर ले | उसके बाद इंश्योरेंस कंपनी के पास पेपर जमा कर इंश्योरेंस पेपर नए मालिक के नाम पर जारी करवा ले |

फॉर व्हीलर लोन के लिए डॉक्यूमेंट (Four Wheeler Loan Documents)

कार लोन की ब्याज दर (Car Loan Interest Rate)

कार लोन देने वाली संस्थाए कार लोन पर ब्याज दर के साथ कई चार्ज भी लगाती है | सामान्य तौर पर यह सभी चार्ज फिक्स्ड रेट पर होते है, जिससे लोन चुकाने में आसानी होती है | कार लोन की ब्याज दर अलग-अलग बैंको में कुछ कम ज्यादा होती है, यहाँ पर आपको कार लोन पर कौन सी बैंक कितना ब्याज लेती है, उसकी अनुमानित सूची दी गयी है |

बैंक का नामकार लोन ब्याज दर
Punjab National Bank6.65 से 8.75% तक
Punjab Sindh Bank6.80 से 7.90% तक
Bank Of India6.85 से 8.55% तक
Indian Bank6.90 से 7.10% तक
Bank Of Baroda7 से 10.25% तक
Central Bank of India7 से 7.70% तक
Bank Of Maharashtra7.05 से 10.30% तक
Union Bank Of India7.15 से 7.50% तक
State Bank Of India7.25 से 7.95% तक

सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है ?

कार लोन लेने में अन्य खर्च (Car Loan Other Expenses)

  • लोन लेने के समय आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है, जो कि ऋण राशि का 0.4 से 1% तक हो सकती है |
  • यदि आप दी गई समय अवधि से पहले लोन चुकाते है, तो भी आपको फीस देनी होती है| इसमें 5 से 6% तक चार्ज लगता है, तथा कुछ बैंक यह चार्ज नहीं लेती है |
  • कुछ बैंको द्वारा लोन चुकाने के लिए पार्ट पेमेंट की भी सुविधा दी जाती है, जिसमे यदि आपके पास पैसे है, तो आप ऋण राशि का एक हिस्सा चुका सकते है, इसके लिए कुछ बैंको द्वारा चार्ज लिया जाता है |
  • लोन लेने वाला व्यक्ति लिए गए लोन का प्रीपेमेंट 6 माह के अंदर नहीं कर सकता है |
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार कार लोन की राशि को भुगतान समय अवधि से पहले भी चुका सकते है | आमतौर पर यह अवधि एक से सात वर्ष तक होती है |

कार लोन ऑनलाइन आवेदन (Car Loan Online Application)

  • आप जिस बैंक के ग्राहक है, या जिस बैंक से कार लोन लेना चाहते है, उसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाये |
  • आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर Loan वाले टैब में जाना होगा |
  • इसके बाद आप Vehicle Loan के विकल्प पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको Auto Loan, Car Loan और Two Wheeler Loan का विकल्प दिखाई देगा |
  • इसमें से आप Car Loan पर क्लिक करे |
  • आपके सामने कार लोन से जुड़ी जानकारी आ जाएगी |
  • इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको अपना नाम, Email ID, मोबाइल नंबर कॅप्टचा कोड को दर्ज कार आगे बढ़ना होता है |
  • आपके सामने कार लोन का आवेदन फॉर्म आ जायेगा, इस फॉर्म में आपको नाम, पता, आय प्रमाण और आप किस कार के लिए लोन लेना चाहते है, तथा कितना लोन चाहिए, समय अवधि जैसी तमाम जानकारियों को ठीक तरह से भरे |
  • इसके बाद फॉर्म को Submit कर दे |
  • आपका आवेदन हो जायेगा, जिसके बाद बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करते है |

पर्सनल लोन क्या होता है ?