Bank of Maharashtra में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) देश के प्रमुख पब्लिक सेक्टर के बैंकों में से एक है। बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की स्थापना16 सितम्बर 1935 में वी० जी० काले (V. G. Kale) और डी० के० साठे (D. K. Sathe) के द्वारा की गयी थी | भारत सरकार द्वारा इस बैंक राष्ट्रीयकरण वर्ष 1969 में हुआ था | आप की जानकरी के लिए बता दें, कि वर्ष 2021 तक हमारे देश में सरकारी बैंकों की संख्या 12 है | जिसमें से बैंक ऑफ़ महाराष्ट भी शामिल है | अन्य बैंको की भांति इस बैंक में भी सभी प्रकार के बचत खाते, करंट अकाउंट, ऋण देने की सुविधा उपलब्ध है |

यह बैंक “एक परिवार, एक बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र” बताते हुए अपने आदर्श वाक्य का पालन करता है। यह बैंक अपनी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के साथ अपने ग्राहकों को विशेष ब्याज दर देने के लिए प्रसिद्द है | यदि आप भी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है, Bank of Maharashtra में अकाउंट कैसे खोले ? इसके बारें में आपको यहाँ जानकरी देने के साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में बताया जा रहा है |

Axis Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का परिचय (Introduction of Bank of Maharashtra)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को वर्ष 1935 में 10 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ संचालित किया गया था | यदि हम इसकी बैंक की स्थापना की बात करे, तो इसकी स्थापना वीजी काले और डीके साठे के नेतृत्व में लोगों के एक समूह द्वारा की गई थी | मुख्य रूप से बैंक नें अपना परिचालन 8 फरवरी 1936 से शुरू किया था और वर्ष इसे 1944 में ‘अनुसूनुचिसू बैंकों’ की सूची में शामिल किया गया था | इसके साथ ही वर्ष 1969 में अन्य 13 बैंकों साथ इसका राष्ट्रीयकरण किया गया। हालाँकि वर्ष 1998 में बैंक नें स्वायत्तता का दर्जा प्राप्त कर लिया था |

यह राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक होने का सम्मानजनक स्थान रखता है और देश भर में 131 से अधिक शाखाओं में डिपॉजिटरी सेवाएं और डीमैट में सुविधाएं प्रदान करता है | आपकी जानकरी के लिए बता दें, कि वर्ष 2009 में इसकी सभी शाखाओं को कम्प्यूटयूरीकृत कर दिया गया था।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की राष्ट्रीय उपस्थिति (National Presence of Bank of Maharashtra)

बैंक ने विभिन्न बीमा पॉलिसियों की बिक्री के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम और संयुक्त  भारत बीमा कंपनियों के साथ समझौता किया है। इसने अपने ग्राहकों को कहींभी, किसी भी समय बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करके 100% सीबीएस हासिल किया है और इसे सबसे अधिक ग्राहक सेवा उन्मुख बैंकों में से एक बना दिया है। यह बैंक पूरे देश में अपने 15 मिलियन से अधिक लोगों के 1800 से अधिक शाखाओं के साथ लोगो को बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर रही है। इस बैंक का महाराष्ट्र राज्य में संचालित किसी भी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना में शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क वाला बैंक के रूप में जाना जाता है।

इस बैंक को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और भारत के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों में सूचीबद्ध किया गया है। बैंक अपने ग्राहकों को समाज के विभिन्न वर्गों को पूरा करने के लिए निरंतर आधार पर नवीनतम तकनीक को अपनाने के माध्यम से नवीन उत्पादों और सेवाओं की शुरुशुआत करके अपने ग्राहकों को कुशल, प्रभावी और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के मिशन के साथ सेवा प्रदान करता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (Documents for Opening Account in Bank of Maharashtra)

किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन खोलने के लिए कुछ दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अकाउंट खोंले के लिए कुछ दस्तावेजों को जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है- 

पहचान पत्र के लिए (For Identity)- आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / पैन कार्ड (इनमे से कोई एक)

  • स्थाई पता हेतु (Permanent Address) – आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / बिजली बिल (कोई एक)

Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in Bank of Maharashtra)

  • location Permission के लिए पुछा जायेगा, इसके लिए Allow पर क्लिक करने के साथ ही भाषा का चयन कर Next पर क्लिक करना होगा |
  • Nearest Branch को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करे| इसके अलावा यदि आप किसी अन्य branch में अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो इसके लिए Others पर क्लिक कर ब्रांच सेलेक्ट करे |
  • Tittle, First Name, Middle Name और mobile no दर्ज कर तीन स्थानों पर टिक लगाकर next पर क्लिक करे |
  • OTP आएगा, जिसे ओटीपी कॉलम में दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • Principal Address और Communication Address के 2 आप्शन मिलेंगे |

IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

  • Document Type सेक्शन में एड्रेस प्रूफ के लिए Document Number लिखने के बाद उसकी Expiry डेट लिखे | इसके अलावा आपको डॉक्यूमेंट की इमेज अपलोड करनी होगी |
  • Next पर क्लिक करे |
  • अगले सेक्शन में पर्सनल डिटेल से रिलेटेड जानकारी भरनी है, सबसे पहले Gender, Marital Status, Religion और एजुकेशन से सम्बंधित जानकरी दर्ज करनी होगी |
  • इसके पश्चात आपको अपने Occupation से रिलेटेड अर्थात आय के बारें में जानकारी देनी है | इसके बाद अपने पेरेंट्स का नाम और अपनी जन्मतिथि लिखने के बाद Term & Condition पर टिक करने के साथ ही अपने हस्ताक्षर सिग्नेचर अपलोड कर Next पर क्लिक करे |
  • फॉर्म के अगले सेक्शन में Nominee Details भरनी होगी | सबसे पहले नॉमिनी का नाम और उनसे आपके रिश्ते के बारें में लिखे, इसके पश्चात नॉमिनी की आयु लिखे |
  • इसके पश्चात नॉमिनी का स्थायी पता और पिनकोड लिखकर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपनी सेल्फी लेकर सर्किल में अपने चेहरे को लाकर Take a picture पर क्लिक करने के बाद बाद Authenticate Picture पर क्लिक करे
  • इस प्रकार आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अकाउंट ओपन हो जायेगा और Congratulations, your account has been opened successfully का मैसेज शो होगा |

IDBI Bank में अकाउंट कैसे खोले ?