Axis Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

एक्सिस बैंक, भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है । एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को विस्तारित और मध्य-कॉर्पोरेट (Mid- Corporate), एमएसएमई (MSME), कृषि और खुदरा व्यवसायों (Retail Businesses) के माध्यम से सर्वोत्तम श्रेणी की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। इस बैंक की सबसे खास बात यह है, कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों ढेर सारे ऑफर्स और कैश बैक दिया जाता है | जिसका लाभ आप बैंक में अकाउंट ओपन कर प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा यदि आप अपना अकाउंट इस बैंक में खुलवाना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक में विजिट करनें की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपना खाता घर बैठे कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन माध्यम से ओपन कर सकते है |

यहाँ तक कि आपको अपने अकाउंट की पास बुक, चेक बुक और डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड बाई पोस्ट आपके घर पहुचा दिए जाते है | Axis Bank में अकाउंट कैसे खोले? अकाउंट खोलनें के लिए डाक्यूमेंट्स के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म और अकाउंट ओपन करनें में लगने वाले शुल्क के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |  

Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले

एक्सिस बैंक इतिहास (Axis Bank History in Hindi)

ऐक्सिस बैंक (Axis bank) भारत का एक प्रमुखमु निजी क्षेत्र का बैंक है। निजी क्षेत्र में बैंकों की स्थापना पर भारत सरकार की अनुज्ञा के बाद वर्ष 1994 में बैंक ने अपना परिचालन शुरू किया | अपने कामकाज की शुरुआत के बाद से प्राइवेट सेक्टर के नए बैंकों में ऐक्सिस बैंक पहला था। हालाँकि बैंक स्थापना के समय इस बैंक का नाम यूटीआई बैंक था, जिसे बाद में संशोधित कर ऐक्सिस बैंक कर दिया गया |

बैंक को  1993  में यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Unit Trust of India, भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India), जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (General Insurance Corporation Limited), नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (National Insurance Company Limited), द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (The New India Assurance Company) के प्रशासक द्वारा संयुक्त रूप से पदोन्नत (Promoted) किया गया था।  

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Unit Trust of India) इंडियन कैपिटल मार्केट में में एक विशेष स्थान रखता है और देश में कई प्रमुख वित्तीय संस्थानों को बढ़ावा दिया है। एक्सिस बैंक (पूर्व में यूटीआई बैंक) ने दिसंबर 1993 में अपना रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद में और कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई में खोला | एक्सिस बैंक की पहली ब्रांच का उदघाटन तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा 2nd अप्रैल 1994 को अहमदाबाद में किया गया था |

अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की जानकारी (Minimum Balance Information In Account)

  • यदि आप किसी गांव या कस्बे अर्थात टाउन में रहते है, तो आपको अपने अकाउंट में 2500 रुपये मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा।
  • यदि अकाउंट होल्डर शहर से बिलॉन्ग करते हैं, तो उन्हें 5000 रुपये मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा।
  • मेट्रो सिटी में रहने वाले ग्राहकों को 10 हजार रूपये मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा।

एक्सिस बैंक बचत खाता खोलने की पात्रता (Eligibility to Open Axis Bank Account)

  • एक्सिस बैंक द्वारा पेश किए गए बचत खाते के लिए पात्र होने के लिए ग्राहकों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा।
  • आवेदक को भारत का नागरिक (Citizen of India) होना आवश्यक है ।
  • नाबालिग बचत खाते के मामलों को छोड़कर, पात्र होने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को अकाउंट खोलने के लिए अपनी आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूव के लिए वैलिड डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
  • हिंदू अविभाजित परिवार पात्र हैं।
  • खाता खोलते समय, आवेदक को उस विशेष बचत खाते की न्यूनतम शेष राशि के आधार पर एक प्रारंभिक जमा करना होगा।

IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोले

एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-

व्यक्तियों के लिए (For Individuals)

  • दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो |
  • पहचान का प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
  • पते का प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र आदि। यदि अस्थायी पता और स्थायी पता अलग हैं, तो दोनों पते जमा करने होंगे।
  • पैन कार्ड |
  • फॉर्म नंबर 16 (पैन कार्ड उपलब्ध न होने की स्थिति में) |

हिंदू अविभाजित परिवारों के लिए (For Hindu Undivided Families)

  • पैन कार्ड की कॉपी |
  • फॉर्म 16 (पैन कार्ड उपलब्ध न होने की स्थिति में) |
  • कर्ता से घोषणा पत्र |
  • कर्ता दस्तावेज़ की पहचान और पते का प्रमाण |
  • निर्धारित संयुक्त हिन्दू परिवार पत्र जिस पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर हो |

संयुक्त आवेदकों के लिए (For Joint Applicants)

  • दोनों पक्षों की पहचान और पते का प्रमाण |
  • विवाहित जोड़े के मामले में, केवल प्राथमिक खाताधारक के पते की आवश्यकता होगी |

एक्सिस बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाएं (Services offered by Axis Bank)

  • व्यक्तिगत बैंकिंग (Personal Banking)
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग (Corporate Banking)
  • एनआरआई बैंकिंग (NRI Banking)
  • प्राथमिकता बैंकिंग (Priority Banking)
  • वीबीवी – क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन खरीदारी
  • वीबीवी / एमएससी – डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन खरीदारी

IDBI Bank में अकाउंट कैसे खोले 

एक्सिस बैंक का खाता कैसे खोलें (How to Open Axis Bank account)

  • एक्सिस बैंक का ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज ओपन होनें पर आपको Digital Saving Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब  आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपको अकाउंट ओपन करनें से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी, यहाँ आपको Open now पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात अब एक पॉप अप शो होगा, जिसमें आपको लोकेशन और वीडियो केवाईसी करने के लिए कैमरे को ओपन करने की अनुमति दें। यहाँ आपको  Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपना आधार, पैन और मोबाइल नंबर दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे दर्ज कर Confirm OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Personal details, Family details और Address details से सम्बंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • इसके पश्चात आप बैंक के जिस ब्रांच में खाता खुलवाना चाहते हैं, स्क्रॉल कर ब्रांच को सेलेक्ट कर Review and proceed ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने सभी डिटेल्स शो होंगी, यदि सभी डिटेल्स करेक्ट है तो Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।
  • अगले स्टेप में आपको वीडियो केवाईसी करने के लिए Terms and conditions को Agree कर Check agent availability के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात एक्सिस बैंक द्वारा ऑनलाइन वीडियो केवाईसी की जाएगी | इसके लिए आपको एजेंट के सामनें आधार कार्ड, पैन कार्ड दिखानें के साथ ही एक सादे कागज पर सिग्नेचर करके दिखाने होंगे। इस प्रकार आपकी वीडियो केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

Axis Bank Tollfree Number – 1860 419 5555

Punjab & Sind Bank में अकाउंट कैसे खोले