जन धन अकाउंट कैसे खोलें, डाक्यूमेंट्स, पात्रता – Jan Dhan Account Open Online Hindi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब वर्ग के लोगो को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए जन धन योजना की शुरुआत की है| योजना के अंतर्गत देश के जिन गरीब लोगो का बैंक में किसी तरह का कोई खाता नहीं है, उन्हें निःशुल्क खाता खोलने की सुविधा दी जाएगी| देश में अभी भी बहुत से लोग ऐसे है, जो बचत खाता न होने के चलते सरकार द्वारा जारी किसी योजना का लाभ नहीं ले पाते है| ऐसे लोगो को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की गई है|

इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक किसी भी बैंक में अपना जन-धन अकॉउंट खुलवा सकता है, जिसके लिए उसे पैसे जमा करने की भी जरूरत नहीं होगी| अगर आप भी प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ लेकर खाता खुलवाना चाहते है, तो यहां पर आपको जन धन अकाउंट कैसे खोलें, डाक्यूमेंट्स, पात्रता (Jan Dhan Account Open Online) के बारे में बता रहे है|

टीडीएस सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री जन धन अकॉउंट कैसे खोले (Prime Minister Jan Dhan Account Open)

प्रधानमंत्री जन-धन योजना का आरंभ 15 अगस्त 2014 को किया गया था| यह योजना देश के उन नागरिको के लिए शुरू की गई थी, जिनका किसी भी बैंक में कोई खाता नहीं था| इस योजना के आने से गरीब वर्ग के लोग आसानी से अपना बचत खाता जन-धन योजना वाली किसी भी बैंक में खुलवा सकेंगे, और बैंकिंग सेवाओं के साथ सरकारी योजनाओ का लाभ ले पाएंगे| इस योजना के अंतर्गत खोला जाने वाला अकाउंट शून्य बैलेंस खाता होगा, जिसमे कोई राशि नहीं जमा करनी होगी| जन-धन अकॉउंट खुलवाने के लिए आवेदक को जन-धन योजना अकॉउंट खोलने वाली बैंक में जाकर खाता खोलने के लिए आवेदन करना होगा|

बैंक सखी योजना क्या है

जन-धन योजना के मुख्य तथ्य (Jan Dhan Yojana Main Facts)

योजना का नामजन-धन योजना
योजना का आरम्भपीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना तिथि15 अगस्त 2014
लाभार्थीवह नागरिक जिनका खाता देश के किसी भी बैंक में नहीं है|
योजना का उद्देश्यनिम्न श्रेणी में आने वाले नागरिको को बैंकिंग सुविधाएं देना
अधिकारिक वेबसाइटpmjdy.gov.in

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना क्या है

जन धन योजना का उद्देश्य (Jan Dhan Yojana Objective)

पीएम जन धन योजना का उद्देश्य देश के नागरिको को किसी भी तरह की योजना से वंचित न रहने देना है| देश के नागरिक बैंकिंग संबंधित सुविधाओं का लाभ लेने के साथ ही सरकारी योजनाओ का भी लाभ प्राप्त कर सके| इसके साथ ही लाभार्थी जरूरत पड़ने पर 5 हज़ार रूपए तक ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी ले पाएंगे| योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाने के साथ ही ऋण लेने की भी सुविधा प्रदान की गई है| इसके अलावा जमा खाता, बैंकिंग/बचत, लोन, बीमा, प्रेषण और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलेगी|

पीएम जन-धन योजना की नई अपडेट (PM Jan-Dhan Yojana New Update)

जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने वाले खाताधारकों के लिए सरकार द्वारा नई अपडेट जारी की गई है| इस नई सुविधा के तहत जन-धन योजना के खाताधारक घर बैठे ही अपने बचत खाते में पड़े बैंक बैलेंस को चेक कर पाएंगे| इसके लिए अलग-अलग बैंको द्वारा मिस्ड कॉल नंबर जारी किए गए है| खाताधारक अपनी बैंक द्वारा जारी नंबर पर अपने खाते में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर बैलेंस चेक कर पाएंगे| यह एक टोल फ्री नंबर होगा, जिसके पर कॉल करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा| इसके बाद ग्राहक को अपना बैलेंस पता करने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे| यहां पर आपको कुछ बैंको द्वारा जारी मोबाइल नंबर बताए जा रहे है:-

  • SBI Bank Toll Free Number :- 18001802223 or 01202403090
  • Punjab National Bank Toll Free Number :- 18001802223 or 01202403090
  • ICICI Bank Toll Free Number :- 9594612612

एसबीआई में अमृत कलश योजना क्या है

जन धन अकाउंट के लिए डाक्यूमेंट्स (Jan Dhan Account Documents)

  • आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक|
  • नरेगा जॉब कार्ड राज्य सरकार के किसी एक अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित|
  • राज्यपत्रित सरकार द्वारा व्यक्ति के लिए विधिवत प्रमाणित तस्वीर वाला प्रमाण पत्र|
  • यदि कोई वैध डॉक्यूमेंट नहीं है, तो बैंक अधिकारी की उपस्थिति में स्वा-सत्यापित फोटो के साथ हस्ताक्षर या अंगूठा लगाकर छोटा खाता खोल सकते है|

जन धन योजना के कारक (Jan Dhan Yojana Factors)

  • जीवन बीमा योजना :- प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को खाते में प्रतिवर्ष 330 रूपए का भुगतान करना होता है| जिसके बाद उसे 2 लाख रूपए के जीवन बीमा कवर की सुविधा मिलती है|
  • सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 12 रूपए के प्रीमियम का भुगतान प्रति वर्ष करना होता है, जिसमे उसे 2 लाख रूपए तक आकस्मिक कवर का लाभ मिलता है|
  • RuPay डेबिटकार्ड :- जन-धन खाता खुलवाने के साथ ही खाताधारक को Rupay Debit Card दिया जाता है, जिसके साथ 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा जुड़ा होता है|
  • बैंकिंग सुविधा के लिए सुलभ :- इस योजना के माध्यम से सभी जिलों को SSA में शामिल किया जाएगा| इसमें 5 KM क्षेत्र के अंदर आने वाले 2 हज़ार से अधिक घरो को कवर किया जाएगा|
  • बुनियादी बैंकिंग सुविधा :- इसमें लाभार्थी को अपनी पूँजी को बचाने के लिए अवसर प्रदान किए गए है|
  • वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम :- ATM कार्ड का उपयोग और उसका लाभ कैसे उठाए, इसके लिए खाताधारकों को शिक्षित किया जाएगा|
  • माइक्रोक्रेडिट :- यदि आप खोले गए खाते का 6 माह तक संतोष जनक इस्तेमाल करते है, तो आपको मुफ्त में 5 हज़ार रूपए की क्रेडिट सुविधा मिलेगी|

पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान

प्रधानमंत्री जन-धन योजना की विशेषताएं (Jan-Dhan Yojana Benefits)

  • जन धन योजना खाता में जमा राशि पर ब्याज मिलता है|
  • खाताधारक को एक लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है|
  • कोई न्यूनतम राशि की जरूरत नहीं|
  • जन-धन योजना के खाताधारक को योजना के अंतर्गत उसकी मृत्यु हो जाने पर 30,000 रूपए का बीमा लाभ सामान्य शर्तो पर देय होगा|
  • भारत में सभी जगह आसानी से धन अंतरण|
  • इस खाते से सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में आसानी होगी|
  • जन-धन योजना के अंतर्गत खाताधारक को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के दावा देय होगा| इसके लिए रूपए डेबिट कार्ड धारक वाले खाताधारक की दुर्घटना होने की तिथि के 90 दिन पहले उसने किसी भी बैंक की शाखा वाले एटीएम में सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेन-देन किया हो, या फिर स्वयं के बैंक से दूसरे बैंक में लेन-देन किया हो, तभी ग्राहक दुर्घटना बीमे का दावा करने के पात्र होगा|
  • परिवार के स्त्री वाले खाते के लिए सिर्फ 5000 रूपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी|

सुकन्या समृद्धि योजना

जन धन अकॉउंट खोलने की पात्रता (Jan Dhan Account Open Eligibility)

  • केवल भारत के नागरिक ही जन धन अकॉउंट खुलवा सकते है|
  • जन धन अकॉउंट खोलने के लिए आवेदक की आयु 18-59 वर्ष तक होनी चाहिए|
  • आवेदक का पहले से किसी अन्य बैंक में खाता नहीं होना चाहिए|

जन धन अकॉउंट खोलने वाली सार्वजनिक बैंक (Jan Dhan Account Opening Public Bank)

महिलाओं के लिए लोन योजना

जन धन अकॉउंट खोलने वाली निजी बैंक (Jan Dhan Account Opening Private Bank)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

जन धन खाता ऑनलाइन खोलें (Jan Dhan Account Open Online)

  • जन धन ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप जन धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/ पर जाए|
  • वेबसाइट की होम स्क्रीन पर आपको Account Opening Form -Hindi और Account Opening Form -English जैसे दो ऑप्शन मिलेंगे|
  • इसमें से आप अपनी पसंद की भाषा के अनुसार फॉर्म को चुने, और फॉर्म वाले लिंक पर क्लिक कर दे|
  • इसके बाद आपके सामने एक PDF फाइल खुलेगी, जो जन धन योजना आवेदन फॉर्म होगा|
  • इस PDF फाइल फॉर्म का प्रिंट निकाल ले, और फॉर्म भरकर अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जमा कर दे|

केवाईसी क्या है, बैंक में केवाईसी कैसे करे

जन धन योजना खाते के साथ प्रतिबंध (Jan Dhan Yojana Account Restrictions)

  • एक वित्तीय वर्ष में 1 लाख रूपए से अधिक राशि नहीं जमा की जा सकती है|
  • किसी भी एक समय में खाते में 50,000 रूपए से अधिक राशि नहीं होनी चाहिए|
  • एक महीने में 10,000 रूपए से अधिक निकासी नहीं की जा सकती है|
  • यह अकॉउंट सिर्फ एक वर्ष के लिए मान्य होता है, जिसके बाद खाते को जारी रखने के लिए अधिकृत मान्य डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है|
  • यदि आपने किसी वैलिड डॉक्यूमेंट के लिए आवेदन किया हुआ है, तो आप उसका प्रमाण देकर अगले 1 वर्ष के लिए खाता जारी रखने की अवधि बढ़ा सकते है| लेकिन बाद में आपको अनिवार्य रूप से मान्य डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे|

पीएम जन धन योजना संपर्क सूत्र (PM Jan Dhan Yojana Contact Number)

  • National Toll Free :- 1800 11 0001, 1800 180 1111

होम लोन ट्रांसफर कैसे करें 

क्या जन धन योजना में परिवार के सभी सदस्य शामिल हो सकते है?

जन धन योजना में किसी परिवार का सिर्फ एक सदस्य शामिल हो सकता है|

प्रधानमंत्री जन धन योजना बीमा की अवधि क्या है?

जन धन खाते के बंद होने पर, रूपए कार्ड न जारी होने और अवधि समाप्त होने पर, 60 वर्ष की आयु होने पर और सदस्य की मृत्यु बीमा दावे का निपटारा होने पर इस तरह के कारको के घटित होने पर बीमा योजना की अवधि समाप्त हो जाती है|

म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds) क्या होता है