YES Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

आज के डिजिटल युग में हम सभी के पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है | हालाँकि कुछ लोग बैंक में अकाउंट सिर्फ बचत करनें के उद्देश्य से खोलते है | जबकि वास्तविकता यह है, कि बैंक में अकाउंट होनें से हमें विभिन्न प्रकार के बेनिफिट्स मिलते है | यहाँ तक कि सरकारी या निजी क्षेत्रो में कार्य करनें वाले कर्मचारियों का मासिक वेतन कैश के बजाय उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है | यही कारण है, कि अधिकांश बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं, जिसमें प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक भी शामिल है |

हालाँकि यह ग्राहक पर निर्भर करता है, कि वह किस बैंक में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है | आज हम आपको यहाँ यस बैंक अकाउंट खोलनें के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है | तो आईये जानते है, कि YES Bank में अकाउंट कैसे खोले? यस बैंक में खाता खोलनें हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ-साथ एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |  

Bank of Baroda में अकाउंट कैसे खोले ?

यस बैंक में खाते के प्रकार (Account Types in Yes Bank)

  • यस डिजिटल सेविंग अकाउंट (Yes Digital Savings Account)
  • वोमन सेविंग अकाउंट (Women Savings Account)
  • रेगुलर सेविंग अकाउंट (Regular Savings Account)
  • सीनियर सेविंग अकाउंट (Senior Savings Account)
  • माय फर्स्ट यस अकाउंट (My First Yes Account)
  • यस सेविंग वैल्यू अकाउंट (Yes Savings Value Account)

यस बैंक में खाता खोलने हेतु दस्तावेज (Yes Bank Account Opening Documents)

बैंक में अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है-

आईडी प्रूफ दस्तावेज (ID Proof Document)

एडरेस प्रूफ (Address Proof Document)

  • पासपोर्ट (Passport)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • बिजली का बिल (Electricity Bill)
  • हाउस टैक्स (House Tax)
  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)

यस बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Yes Bank)

यस बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आप लिमिटेड केवाईसी (KYC) के साथ जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते है और फुल केवाईसी (KYC) पर मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) 10,000 है | यहाँ हम आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें के बारें में जानकारी दे रहे है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है –

  • यस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको सर्वप्रथम बैंक की अधिकारिक वेबसाइट Yesbank.in पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको I Want to Open An Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक New Page ओपन होगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर लिखने के पश्चात कैप्चा कोड इंटर करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे OTP बॉक्स में एंटर करे |
  • अगले स्टेप में आपको आपको अपनी Email ID लिखकर Verify के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपकी Email Address पर Verification Link सेंड किया जायेगा, इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका Email वेरीफाई हो जायेगा |
  • अगले स्टेप में आपको अपना पैन (PAN) और आधार (Aadhaar) नंबर दर्ज कर T&C पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, इस OTP को दर्ज करने के पश्चात चेक बॉक्स को टिक करने के बाद Process पर क्लिक करे |
  • अब आपको Personal Information से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी | इसके पश्चात Submit पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जायेगा और बैंक की तरफ से Video KYC के लिए आपको कॉल के माध्यम से बुलाया जायेगा | आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक में जाना होगा| यहाँ आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किया जायेगा और आपका ऑनलाइन यस बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा |

ICICI Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

यस बैंक में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Offline Account in Yes Bank)

  • यस बैंक में Offline Account ओपन करनें के लिए आपको अपने समीप यस बैंक की ब्रांच में विजिट करना होगा |
  • बैंक में आपको ऑफलाइन खाता खोलनें के लिए आपको बैंक मैनेजर या कर्मचारी से बात करनी होगी |
  • बैंक कर्मचारी द्वारा आपको खाता खोलनें के लिए एक फॉर्म दिया जायेगा |
  • उस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सारी डिटेल दर्ज करनें के साथ ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स संलग्न कर काउंटर पर जमा करना होगा |
  • यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर रहे है, तो आपको इसके लिए पैसे जमा करनें के आवश्यकता नही होगी | इसके अलावा यदि आप किसी अन्य प्रकार का अकाउंट ओपन कर रहे है, तो मिनिमम बैलेंस रिक्वायर्ड के मुताबिक फण्ड जमा करना होगा |
  • अब आपके द्वारा जमा किये गये डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन किया जायेगा, यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाता है, तो आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |   
  • अकाउंट ओपन होनें के पश्चात आपको  पासबुक (Passbook), एटीएम (ATM) और Cheque Book प्रदान कर दी जाएगी |

यस बैंक अकाउंट से लाभ (Yes Bank Account Benefits)

  • इस बैंक में आप कभी भी और किसी भी टाइम (24×7) ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है |
  • इस बैंक द्वारा आपको एक वर्चुअल एटीएम कार्ड (Virtual ATM कार्ड) प्रदान किया जाता है |
  • बैंक में अकाउंट ओपन करनें पर 4% से 6% की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है |
  • IMPS द्वारा पैसे ट्रान्सफर करनें पर आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नही लिया जाता है |
  • जीरो बैलेंस अकाउंट को छोड़कर अन्य प्रकार के अकाउंट में आपको 10 हजार तक का मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना होता है |

यस बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधाये और फीस (Yes Bank Zero Balance Account Features and Fees)

  • जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस बनाएं रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यह एक लिमिटेड केवाईसी (Limited KYC) अकाउंट होनें के साथ ही आप ब्रांच जाकर इस खाते से कैश डिपाजिट कर सकते है।
  • जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ ग्राहकों को एक वर्चुअल प्लैटिनम डेबिट कार्ड (Virtual Platinum Debit Card) दिया जाता है, जिससे आप 50 हजार तक का ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर सकते है |
  • यस बैंक के एटीएम कार्ड से आप इसी बैंक के एटीएम से फ्री में पैसे निकाल सकते है। जबकि किसी अन्य बैंक के एटीएम से एक माह में सिर्फ 5 बार फ्री में पैसे निकाल सकते है। इसके अलावा आपको 20 रूपये प्रति ट्रांसक्शन शुल्क देना होगा।
  • यदि आपके खाते में पैसे नहीं है फिर भी आप एटीएम से पैसे निकालते है, तो ऐसी स्थिति में  25 रुपए की पेनाल्टी के रूप में आपके अकाउंट से काट ली जाएगी ।
  • डेबिट कार्ड के माध्यम से आप भारत के अलावा किसी अन्य देश अर्थात विदेश में भी पैसे निकाल सकते है, परन्तु इसके लिए आपको 120 रुपए का शुल्क प्रति लेनदेन के हिसाब से देना होगा ।
  • यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है या आप अपने एटीएम कार्ड को बदलना चाहते है, तो इसके लिए आपको 249 रुपए का पेमेंट करना होगा |

Bandhan Bank में अकाउंट कैसे खोले ?