Bandhan Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

बंधन बैंक का नाम देश में संचालित नए बैंकों में आता है | इस बैंक की स्थापना वर्ष 2001 में इसके चेयरमैन व संस्थापक चंद्रशेखर घोष द्वारा की गयी थी | इस बैंक को स्थापित करनें के मुख्य उद्देश्य लघु उद्योग लगाने वाले लोगो को वित्तीय सहायता प्रदान करना था | हालाँकि शुरुआत में इस बैंक नें महिलाओं को सशक्त बनाने में बहुत ही अहम् भूमिका निभाई और छोटे-छोटे उद्योग लगाने में महिलाओं को विशेष वित्तीय सुविधाएं प्रदान कीं। कुछ ही समय में यह माइक्रोफाईनेंस कम्पनी नें अपना विस्तार देश के 22  राज्यों में कर लिया | बंधन बैंक लिमिटेड को 23 दिसंबर 2014 को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया, जिसका स्वामित्व बीएफएसएल के पास है ।

कुल मिलाकर यदि आप एक लघु उद्योग स्थापित करनें के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते है, तो यह बैंक आपके लिए सबसे उपयुक्त है | आईये जानते है, Bandhan Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके अलावा बंधन बैंक में अकाउंट ओपन करनें के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में पूरी जानकारी | 

Bank of Maharashtra में अकाउंट कैसे खोले ? 

बंधन बैंक बचत खातों के प्रकार (Types of Bandhan Bank Savings Accounts)

प्रीमियम बचत खाता (Premium Savings Account)

प्रीमियम सेविंग अकाउंट के अंतर्गत खाताधारकों को कई विशेषाधिकार और प्रीमियम सेवाएं जैसे फोन बैंकिंग, फंड ट्रांसफर और चेक बुक आदि की सुविधाएँ बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाती है ।

एडवांटेज सेविंग्स अकाउंट (Advantage Savings Account)

बंधन बैंक एडवांटेज सेविंग्स अकाउंट के अंतर्गत आप किसी भी शाखा बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाओं के साथ उच्च ब्याज दर और बढ़ी हुई लेनदेन सीमा जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है |

संचय बचत खाता (Sanchay Savings Account)

बंधन बैंक संचय बचत खाता के अंतर्गत ग्राहकों को एक सरल और परेशानी मुक्त अनुभव बनाने के लिए कई सेवाएं प्रदान करता है। एक खाता धारक के रूप में आप अपने अकाउंट का बैलेंस को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कहीं भी ट्रैक और खर्च कर सकते है ।

मानक बचत खाता (Standard Savings Account)

बंधन बैंक के मानक बचत खाते के अंतर्गत ग्राहकों को उच्च ब्याज दर के साथ-साथ कम न्यूनतम शेष राशि और विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभप्रदान किया जाता है ।

विशेष बचत खाता (Special Savings Account)

विशेष बचत खाता मुख्य रूप से विकलांग लोगो के लिए एक अनूठी पेशकश है | जो उन्हें बहुत ही कम फीस पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। इसके अंर्तगत अकाउंट होल्डर को मोबाइल बैंकिंग, कैश की होम डिलीवरी, चेक के साथ- साथ इंटरनेट बैंकिंग जैसी कई सेवाओं का लाभ मुफ्त में दिया जाता है।

जीओएस बचत खाता (GOS Savings Account)

यह अकाउंट विशेष रूप से केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के लिए डिज़ाइन किया गया है | बैंक की यह पेशकश इन निकायों को सब्सिडी और अनुदान प्रदान करती है और इसमें  न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं है | इस अकाउंट को अंतर्गत ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग, मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग सुविधाए प्रदान की जाती है |

टीएएससी बचत खाता (TASC Savings Account)

यह अकाउंट गैर-लाभकारी संगठनों के लिए डिज़ाइन किया गया है | इसके अंतर्गत ट्रस्ट, एसोसिएशन, सोसाइटी और क्लब (TASC) आदि से सम्बंधित निकायों को विशेष सेवाएं प्रदान की जाती है |

मूल बचत बैंक जमा खाता (Basic Savings Bank Deposit Account)

यह बैंक खाता ऐसे लोगो के लिए है, जो अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस अमाउंट न रखते हुए अपना अकाउंट बनाए रखना चाहते हैं। यह एक जीरो-बैलेंस नो-फ्रिल्स खाता है, जो खाताधारक को एक निःशुल्क डेबिट कार्ड प्रदान करता है ।

मूल बचत बैंक जमा खाता-छोटा (Basic Savings Bank Deposit Account-Small)

यह खाता उन व्यक्तियों के लिए है जो एक बचत खाता खोलना चाहते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं।

बंधन बैंक बचत खाता ब्याज दर (Bandhan Bank Savings Account Interest Rate)

बैलेंस ब्याज दर
1 लाख तक3% प्रति वर्ष
1 लाख से अधिक से 10 लाख तक5% प्रति वर्ष
10 लाख से अधिक .2 करोड़ तक6% प्रति वर्ष
2 करोड़ रुपये से अधिक 10 करोड़ रुपये तक5% प्रति वर्ष
10 करोड़ से अधिकब्रांच ऑफिस में संपर्क करे

नोट: यह ब्याज दरें 1 नवंबर 2021 से लागू हैं।

बंधन बैंक में खाता खोलने हेतु दस्तावेज (Documents)

पहचान से सम्बंधित (इनमे से कोई एक)

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID card)
  • स्थायी खाता संख्या अर्थात पैन कार्ड (PAN Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र (Government issued photo identity card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
  • आधार कार्ड (Aadhaar card)

निवास से सम्बंधित (इनमे से कोई एक)

  • पासपोर्ट (Passport)
  • आधार कार्ड (Aadhaar card)
  • बिजली बिल या टेलीफोन बिल (Electricity or Telephone Bill)
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Statement)

Axis Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

बंधन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

  • बंधन बैंक में खाता खोलनें के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://bandhanbank.com/ पर विजिट करना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर राईट साइड में ऊपर की ओर तीन डॉट्स शो होंगे, जिस पर क्लिक करते ही आपको कई आप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको Personal पर क्लिक करना होगा |
  • Personal पर क्लिक करते ही आपके सामने कई आप्शन शो होंगे, इसमें आपको Saving Accountsपर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Neo+ Digital Savings Account के अंतर्गत Open an Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Open Savings Account Now पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात ” I am an Indian Citizen and a tax resident of India पर टिक करते हुए Continue कर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक OTP आयेगा, आपको इस OTP को ओटीपी बॉक्स में अंकित कर Continue पर क्लिक करना होगा |   
  • अगले स्टेप आपको अपना Email Address दर्ज करना होगा, इसके पश्चात Continueपर क्लिक करें |
  • अब आपको अपना PAN और Aadhaar Number दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे और  नीचे दिए गए Button पर टिक कर Proceed to Personal Details पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपनी समस्त पर्सनल डिटेल भरनी होंगी, इसके बाद आपको  Proceed to Income Details के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • Income Details से सम्बंधित विवरण दर्ज करने के बाद आपको नॉमिनी डिटेल्स दज करना होगा | इसके लिए आपको Proceed to Nominee Details पर क्लिक करना होगा |
  • नॉमिनी डिटेल्स दर्ज करनें के लिए Yes पर क्लिक कर Nominee Details दर्ज करें और Proceed to Review Page पर क्लिक करे | यहाँ आप किसी भी डिटेल्स को बदलनें के लिए Edit पर क्लिक उसमें संशोधन कर सकते है |
  • अगले स्टेप में Proceed to Account Funding के लिए स्क्रॉल के अमाउंट को सेलेक्ट करे, जितनि धनराशि आप अपने खाते में आप add करना चाहते हैं | इसके पश्चात Confirm के आप्शन पर क्लिक करे |

इस प्रकार बंधन बैंक (Bandhan Bank)में आपका खाता ओपन हो चुका है | आपका बैंक खाता नंबर, IFSC Code और सभी प्रकार की अन्य डिटेल्स स्क्रीन पर शो होंगी| जिसे आप PDF मेंडाउनलोड कर Print Out भी निकाल सकते हैं |

बंधन बैंक टोलफ्री नंबर (Bandhan Bank Tollfree Number)

टोल-फ्री1800 258 8181
कस्टमर केयर नंबर033 4409 9090
बैंकिंग सहायता033 6633 3333
प्रधान कार्यालय033 6609 0909
ई मेल आईडी Customercare@bandhanbank.com

Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले ?