यूपीआई पिन कैसे चेंज करें [Change Google Pay, PhonePe, PayTM, BHIM UPI PIN]

जैसा कि हम सभी जानते है, कि आज के समय में सब कुछ डिजिटल होता चला जा रहा है |  आज लगभग सभी के पास एक स्मार्टफोन है और लगभग वह सभी ऑनलाइन पेमेंट भी करते है। आज चाहे मोबाइल रिचार्ज करना हो या कोई चीज आर्डर करना हो, सभी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से हो रहा है। ऐसे में सभी को यूपीआई के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। कई बार हम अपने यूपीआई पिन को किसी और से साझा कर देते है यां फिर हमारे खाते में पड़े पैसों की सुरक्षा के लिए हमें अपना यूपीआई पिन चेंज करना पड़ता है।

आजकल ज़्यादातर लोगो को यूपीआई का पिन कैसे बदलें इसके बारे में पता नहीं होता है।आज के इस आर्टिकल में आपको हम यूपीआई एप जैसे भीम एप, फोन पे, पेटीएम तथा गूगल पे में हम अपना यूपीआई पिन चेंज करनें के बारें में जानकारी दे रहे है | तो आईये जानते है, कि यूपीआई पिन कैसे चेंज करें [Change Google Pay, PhonePe, PayTM, BHIM UPI PIN]

UPI Payment Without Internet 

यूपीआई पिन क्या होता है (UPI Pin?)

यूपीआई पिन ऑनलाइन पेमेंट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इसी पिन के माध्यम से आप अपना पेमेंट किसी को ट्रांसफर कर सकते है | यदि आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते है तो आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको फिर से यूपीआई पिन चेंज करना पड़ेगा।

वास्तव में यूपीआई पिन ऑनलाइन पेमेंट में उपयोग किया जाने वाला सिक्योरिटी कोड होता है। यूपीआई पिन4 या 6 अंको का होता है,यह पिन आपको उस समय जनरेट करना पड़ता है जब आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपना अकाउंट किसी एप में ओपन करते है। UPI पिन को आप अपने मर्जी से बना सकते है,जैसे कि आप अपने एटीएम कार्ड का पिन बनाते है और आवश्यकता अनुसार चेंज कर लेते है।

गूगल पे यूपीआई पिन कैसे चेंज करें (Google Pay UPI Pin Change Process)

  • सबसे पहले आपको अपने सेल फ़ोन में Google Pay इन्स्टाल होना आवश्यक है। यदि आपके फ़ोन में गूगल पे एप पहले से इन्स्टाल है, तो आप गूगल पे एप को ओपन करे।
  • गूगल पे को ओपन करने के पश्चात एप में ऊपर की तरफ दाहिनी तरफ आपकी प्रोफ़ाइल दिखेगी, आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा | यदि आपने अपनी प्रोफाइल में अपनी फोटो लगा रखी है, तो आप अपनी फोटो पर भी क्लिक कर सकते है |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Bank Account & Cards के नीचे आपको वह बैंक अकाउंट दिखाई देगा, जो गूगली पे से एड है | आपको इस बैंक अकाउंट पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें गूगल पे से जुड़े बैंक अकाउंट की एक सूची दिखाई देगी। आपको इस लिस्ट में प्राइमरी बैंक अकाउंट पर क्लिक करके उसे ओपन करना होगा।
  • अब आपके प्राइमरी बैंक अकाउंट से सम्बंधित पूरी डिटेल यहाँ दिख जाएगी | इसमें टॉप में सफ़ेद रंग की पट्टी में राइट साइड में 3 डॉट्स दिखाई देंगे, इन डॉट्स पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको तीन आप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको पहले वाले आप्शन Change UPI Pin पर क्लिक करना होगा।
  • UPI Pin र क्लिक करते ही आपको गूगल पे का यूपीआई पिन चेंज करनें का आप्शन दिखेगा | इसमें आपको सबसे पहले अपने पुराने गूगल पे का यूपीआई पिन इंटर करना है | 
  • अब आपको इसी के नीचे Set UPI Pin में आप न्यू यूपीआई पिन रखना चाहते है, उसे अन्तर करनें के बाद नीचे कीवर्ड में टिक के निशान पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप बड़ी सरलता से अपने गूगल पे का यूपीआई पिन चेंज कर सकते है | 

पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

पेटीएम में यूपीआई पिन चेंज कैसे करें (PayTM UPI Pin Change Process)

  • पेटीएम में यूपीआई पिन चेंज करनें के लिए आपको सबसे पहले अपने सेल फ़ोन में पेटीएम एप को ओपन करना होगा | इसके पश्चात आपको टॉप में जो ऑप्शन दिख रहे है, उनमें से UPI ऑप्शन को सर्च करे।
  • अब आपको UPI ऑप्शनपर क्लिक करके इसे ओपन करना होगा| इसके अन्दर आपको वह बैंक अकाउंट दिखेगा जो आपके पेटीएम से जुड़ा हुआ है |
  • आपको इसमें नीचे की तरफ दिए गये Change Pin के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको 2 तरह से यूपीआई पिन चेंज करनें के आप्शन मिलेंगे | इसमें यदि आपको Old UPI Pin याद है, तो आप I Remember my old UPI Pin पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सबसे टॉप सेक्शन में अपना Old UPI Pin इंटर करना होगा और आप जिस नए पिन को रखना चाहते है, उसे इंटर कर सेव पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह से आप यहाँ बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर पेटीएम में यूपीआई पिन चेंज कर सकते है | 

भीम एप में यूपीआई पिन चेंज कैसे करें (Bhim App UPI Pin Change Process in Hindi)

  • भीम यूपीआई पिन चेंज करनें के लिए आपको सबसे पहले अपने सेल फ़ोन में भीम एप को ओपन करना होगा।
  • BHIM App ओपन करनें के पश्चात आपको टॉप में लेफ्ट साइड में बैंक का नाम दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा |
  • बैंक के नाम पर क्लिक करते ही ड्रॉपडाउन में मेनू ओपन होगा। इसमें आपको Change UPI Pin वाले ब्लू कलर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको अपने पुरानें भीम यूपीआई पिन को इंटर करना होगा और इसके नीचे वाले आप्शन में नया भीम यूपीआई पिन इंटर करे |
  • इस तरह से आप अपने भीम एप की UPI Pin Change कर सकते है |

क्यूआर कोड क्या है ?

फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज कैसे करें (Phone Pay UPI Pin Change Process in Hindi)

  • सबसे पहले आपको अपने सेल फ़ोन में PhonePe एप को ओपन करना होगा और यहाँ नीचे की तरफ दिए गये My Money के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको बैंक खाते का आप्शन दिखेगा | इस आप्शन पर आपको क्लिक करना होगा |
  • अब आपको बैंक अकाउंट से सम्बंधित पूरी डिटेल दिखेगी | इसके अलावा आपको Change Phone Pay UPI Pin का आप्शन भी दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • अब आपको PIN Reset का आप्शन दिखेगा, यहाँ आपको सबसे पहले अपने पुराने UPI PIN को इंटर कर Set UPI Pin में नए UPI Pin को इंटर करना होगा |
  • इस तरह से आप PhonePe UPI PIN Change कर सकते है |

BharatPe App क्या है ?