बैंक में गार्ड की नौकरी कैसे मिलती है – Bank Security Guard योग्यता, सैलरी की जानकारी

सरकारी और निजी दोनों ही तरह की बैंको में सिक्योरिटी गार्ड की आवश्यकता होती है| एक बैंक गार्ड को बैंक की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है| इस बैंक गार्ड के ऊपर बैंक की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होती है| बैंक में किसी भी तरह की नौकरी पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप बैंक में गार्ड बनना चाहते है, तो आपको नौकरी पाने में थोड़ा आसानी होगी, क्योकि बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है, और न ही ज्यादा एजुकेशन की आवश्यकता होती है|

निजी और सरकारी दोनों ही बैंक में गार्ड भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग है| बैंक में गार्ड बनकर आप अच्छी सैलरी भी प्राप्त कर सकते है| इसलिए अगर आप भी बैंक में गार्ड की नौकरी पाना चाहते है, तो यहाँ आपको बैंक में गार्ड की नौकरी कैसे मिलती है तथा Bank Security Guard योग्यता व सैलरी की जानकारी दे रहे है|

डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की नौकरी कैसे पाए

बैंक में गार्ड की नौकरी कैसे मिलती है (Bank Guard Job)

बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में गार्ड की नौकरी के लिए आवेदन करना होता है| सरकारी व् निजी बैंक में बैंक गार्ड की नियुक्ति अलग-अलग तरीके से की जाती है| सरकारी बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए आपको बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है| लेकिन आप आवेदन तभी कर पाएंगे, जब बैंक ने गार्ड की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली हो|

अगर बैंक ने गार्ड भर्ती के लिए भर्तियां निकाली है, तो आप बैंक गार्ड बनने की पात्रता को ध्यान में रखते हुए, बैंक गार्ड पद के लिए आवेदन कर सकते है| अगर आप बैंक द्वारा निर्धारित पात्रताओं को पूरा नहीं करते है, तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे| निजी बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए आप सीधा बैंक जाकर आवेदन कर सकते है|

बैंक सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए योग्यता व डाक्यूमेंट्स (Bank Security Guard Become Documents)

  • बैंक गार्ड बनने के लिए आपके पास 10वी की मार्कशीट होनी चाहिए|
  • कौशल परीक्षा / साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को मूल प्रतियो के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है|
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

बिजली बिल कैसे चेक करें

बैंक गार्ड बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Bank Guard Apply Online)

  • बैंक गार्ड बनने के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, जिस बैंक में गार्ड बनने के लिए आवेदन करना चाहते है|
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच कर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करे|
  • इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियों को ठीक तरह से भरे|
  • इसके साथ ही आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है|
  • इसके बाद आप भर्ती आवेदन शुल्क जमा करे|
  • सम्पूर्ण जानकारी को चेक करने के पश्चात् फॉर्म Submit कर दे|
  • इसके अलावा अगर आप निजी बैंक में गार्ड की नौकरी करना चाहते है, तो आप डायरेक्ट बैंक में जाकर इंटरव्यू दे सकते है, और बैंक गार्ड बन सकते है|

बैंक गार्ड सैलरी की जानकारी (Bank Guard Salary Information)

वर्तमान समय में सिक्योरिटी गार्ड की काफी ज्यादा डिमांड है, लगभग हर कंपनी में गार्ड की जरूरत होती है, साथ ही गार्ड को वेतन भी अच्छा मिलता है| अगर बैंक में कार्य करने वाले गार्ड के वेतन की बात करे, तो सरकारी बैंक गार्ड का वेतन आरंभ में 10-25 हज़ार रूपए होता है, जो आगे बढ़कर 40-45 हज़ार रूपए प्रति माह हो सकता है| वही प्राइवेट बैंक के गार्ड का वेतन 10-25 हज़ार रूपए प्रति माह होता है|

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम