पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 | Post Office Scheme to Double the Money in Hindi

भारतीय डाक विभाग हमेशा ही ग्राहकों को लुभाने वाली योजनाएं जारी करता रहता है| इन योजनाओ द्वारा ग्राहक के पैसो की बचत होने के साथ ही उन्हें डबल का भी फायदा मिलता है| भारतीय डाक विभाग अपने ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर गारंटीकृत सुरक्षित रिटर्न प्रदान करता है| वैसे तो पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी सभी योजनाओ लोगो को लाभ पहुँचाती है, लेकिन हालही में पोस्ट ऑफिस ने एक ऐसी योजना को शुरू किया है, जिसमे आप 10 लाख रूपए निवेश करके 20 लाख रूपए की राशि प्राप्त कर सकते है, मतलब आप अपनी जमा राशी पर डबल का लाभ ले सकते है|

इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 है, जिसमे आप निर्धारित राशि को जमा करके डबल पैसे प्राप्त कर सकते है| अगर आप भी पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी इस योजना के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 (Post Office Scheme to Double the Money in Hindi) के बारे में बता रहे है|

डाकघर बचत योजना

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 (Post Office Scheme to Double the Money)

भारतीय डाक विभाग अपने ग्राहकों के पैसो की बचत करने के लिए आय दिन अच्छी-अच्छी योजनाएं शुरू करती रहती है| जो व्यक्ति पहले से ही पोस्ट ऑफिस के ग्राहक है, उन्हें इन योजनाओ के बारे में जरूर जानकारी होगी| लेकिन जिन लोगो का खाता पोस्ट ऑफिस में नहीं खुला है, वह पोस्ट ऑफिस में अपना अकॉउंट खुलवाकर इन योजनाओ का लाभ ले सकते है| पोस्ट ऑफिस द्वारा जिस नई योजना को शुरू किया गया है, उसमे आप एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करके अपनी राशि को दोगुना कर सकते है|

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 में आप एक निश्चित अवधि के लिए निवेश कर दोगुना राशि प्राप्त कर सकते है| क्योकि सरकार द्वारा वर्ष की शुरुआत से इस योजना में मिलने वाली ब्याज दर को डबल कर दिया है| इस योजना में मिलने वाली ब्याज दर को 1 जनवरी 2024 से प्रत्येक वर्ष बढ़ाकर 7.2% कर दिया जाएगा|

इनकम टैक्स कैसे बचाएं

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में निवेश का तरीका (Post Office Double Money Scheme Investment Method)

किसान विकास पत्र योजना में आपको 10 वर्ष (120 महीनो) के लिए निवेश करना होता है| इन 10 वर्षो में आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी| इस योजना में प्रत्येक वर्ष मिलने वाली ब्याज दर में वृद्धि कर 7.2% कर दिया जाएगा| पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 में आप प्रत्येक माह 1000, 5000, 10,000 से निवेश करके बचत कर सकते है| योजना में निवेश के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं रखी गई है, लेकिन आपको न्यूनतम 1000 रूपए तक निवेश करने होंगे, इससे कम निवेश संभव नहीं है| इसके अलावा अगर आप योजना में 10 लाख रूपए के साथ निवेश करते है, तो 7.2% वार्षिक ब्याज दर के साथ 120 महीनो में निवेश की राशि दोगुनी (10 लाख रूपए) हो जाएगी| इसमें निवेश की गई 10 लाख रूपए की राशि में 10 लाख रूपए को जोड़कर मैच्योरिटी राशि 20 लाख रूपए हो जाएगी|

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024 के प्रकार (Post Office Double Money Scheme Types)

  • सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट :- यह प्रमाण पत्र किसी वयस्क या नाबालिग के लिए जारी किया जाता है|
  • जॉइन्ट A टाइप सर्टिफिकेट :- इस तरह से प्रमाण पत्र को संयुक्त रूप से दो वयस्कों के लिए जारी करते है, यह दोनों धारको के लिए संयुक्त रूप से उत्तरजीवी के लिए देय होता है|
  • जॉइन्ट B टाइप सर्टिफिकेट :- इस प्रमाण पत्र को दो वयस्कों के लिए संयुक्त रूप से जारी करते है, जो किसी एक धारक को या जीवित व्यक्ति को प्राप्त होता है|

बेटा या बेटी की शादी के लिए लोन 

किसान विकास पत्र योजना 2024 की खास बात (Kisan Vikas Patra Yojana Special Feature)

सर्वप्रथम किसान विकास पत्र योजना की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी| इसमें निवेश करने पर आपको सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक कर लाभ मिलेगा| मनी लॉन्ड्रिंग से बचने के लिए वर्ष 2014 में सरकार ने 50 हज़ार रूपए से अधिक निवेश करने पर पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया था| अगर आप 10 लाख या उससे अधिक राशि को निवेश करते है, तो आपको इनकम प्रूफ ITR, बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप देना होगा| इसके अलावा पहचान के लिए आधार कार्ड भी देना पड़ेगा|

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम की तुलना बैंक एफडी से (Post Office Double Money Scheme Comparison with Bank FD)

फिक्स्ड इनकम के लिए बैंको में TDs (Term Deposits) या Fixed Doposits (FDs) काफी लोकप्रिय विकल्प है| देश में अधिकांश लोग बैंको में FD को अधिक तवज्जो देते है| इसमें बैंक अलग-अलग कार्यकाल के हिसाब से ब्याज देता है| देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 1 वर्ष की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 6.1 फीसदी की दर से ब्याज देता है| वही अन्य छोटे फाइनेंस बैंक सालाना 7 फीसदी या उससे अधिक ब्याज दर दे रही है| Rule Number 72 के अनुसार 6.1 की सालाना दर से आपका पैसा करीब 11.80 वर्ष की अवधि में डबल हो जाएगा|

लेकिन मुद्दा यह है, कि आपके द्वारा किए गए निवेश पर कोई बाजार जोखिम नहीं है| इसका मतलब आप एकमुश्त 10 लाख रूपए की राशि को जमा कर 20 लाख रूपए तक आसानी से बना सकते है, और साथ ही बिना किसी जोखिम के अपने निवेश को 10-12 वर्षो के लिए बैंक में जमा कर पैसे दोगुने कर सकते है|

म्युचुअल फंड (Mutual Fund)

म्युचुअल फंड धन सृजन करने का एक शक्तिशाली तरीका है, हालाँकि म्युच्युअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है, क्योकि इसमें शेयर बाजार में आए उतार-चढ़ाव आपके फंड प्रदर्शन को प्रभावित करते है| अगर आप जोखिम उठाने की क्षमता रखते है, तो आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर अपने पैसे दोगुने या तीन गुने कर सकते है|

म्युचुअल फंड में आप एकमुश्त या प्रत्येक माह SIP द्वारा निवेश कर सकते है| लंबी अवधि के लिए किए गए म्युचुअल फंड का रिटर्न देखे तो यह वार्षिक अधिकतम 12 फीसदी तक देखा गया है| कई योजनाओ का रिटर्न इससे भी अधिक होता है| ऐसे में अगर आप म्युचुअल फंड के इक्विटी योजना में एकमुश्त 10 लाख रूपए तक निवेश करते है, तो आपका पैसा अगले 6 वर्ष में 20 लाख रूपए हो जाएगा| लेकिन म्युचुअल फंड में निवेश करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखे कि इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है|

सुकन्या समृद्धि योजना

किसान विकास पत्र योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Kisan Vikas Patra Yojana Required Documents)

  • 2 फोटो
  • पहचान के लिए :- चुनाव परिचय पत्र, राशन कार्ड (Ration Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पासपोर्ट (Passport)|
  • पते के प्रमाण के लिए :- टेलीफ़ोन बिल, बैंक पासबुक, बिजली बिल|
  • निवेश की राशि 50 हज़ार रूपए से अधिक है, तो पैन कार्ड अनिवार्य होगा|

किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन (Kisan Vikas Patra Scheme Application)

अगर आप किसान विकास पत्र योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल ले, और उसे भरकर अपने नजदीकी डाकघर में जमा कर दे| आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, या फिर ऑफलाइन पोस्ट ऑफिस जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है| अगर आप ऑनलाइन फॉर्म को नहीं डाउनलोड करना चाहते है, तो आप आवेदन करने के लिए एजेंट से संपर्क कर सकते है| जिसके बाद एजेंट आपके आवेदन के कार्य को पूरा करेगा, और आपको आवेदन फॉर्म की कॉपी दे देगा| 

PF / EPF खाते पर लोन कैसे प्राप्त करें