पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले – ब्याज दर, पात्रता व प्रक्रिया [Post Office Loan]

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी कार्य को करने के लिए अतिरिक्त पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है | ऐसे में अगर आप फंड जुटाना चाहते है, तो आप पोस्ट ऑफिस में कराई गई रेकरिंग डिपाजिट योजना पर लोन प्राप्त कर सकते है | पोस्ट ऑफिस अपने सभी ग्राहकों को इस तरह की सुविधा देता है | इस योजना के अंतर्गत ऋण लेने पर आवेदक को कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है | किन्तु पोस्ट ऑफिस से लोन पाना इतना भी आसान नहीं होता है |

इसके लिए आपका खाता पोस्ट ऑफिस में होना चाहिए, तथा आपके खाते में FD, EPF अकॉउंट होना भी जरूरी है | इसका अर्थ यह है, कि पोस्ट ऑफिस में ग्राहक को उसकी फिक्स डिपाजिट के आधार पर ही लोन दिया जाता है, साथ ही कुछ नियम व् शर्तो को मान कर आप तत्काल ही लोन ले सकते है | यहाँ पर आपको पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले तथा लोन पर ब्याज दर, पात्रता व प्रक्रिया [Post Office Loan] के बारे में बता रहे है |

True Balance से लोन कैसे ले

पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले (Post Office Loan)

पोस्ट ऑफिस एक विश्वसनीय संस्था है, जिस वजह से इसमें फ्रॉड होने का खतरा न के बराबर होता है | भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस लोन योजना को चलाया जा रहा है | जिसमे आप बिना किसी गारंटर के लोन ले सकते है, साथ ही आपको अन्य लोन संस्थाओ की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन दे दिया जाता है | बैंक या अन्य लोन संस्थाओ की तुलना पोस्ट ऑफिस से आपको कम समय में लोन मिल जाता है, तथा अधिक भागदौड़ भी नहीं करनी होती है|

किन्तु पोस्ट ऑफिस हर किसी को लोन की सुविधा नहीं देता है | पोस्ट ऑफिस लोन योजना का लाभ लेने के लिए आपका खाता पोस्ट ऑफिस में होना जरूरी है, साथ ही आपके खाते में कुछ फिक्स डिपाजिट (Fixed Deposit), EPF अकॉउंट भी होना जरूरी है | जिसके बाद आपको आपकी FD (Fixed Deposit) के आधार पर लोन प्रदान किया जाता है|

पोस्ट ऑफिस से लोन लेने पर लोन ब्याज दर EPF पर नहीं मिलती है, तथा आपको 1% ब्याज दर देना होता है| अर्थात आपको EPF पर 10% के साथ 1% अलग से देना होता है, जिसके बाद यह ब्याज दर कुल 11% हो जाती है|

पोस्ट ऑफिस लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Post Office Loan Documents)

  • पहचान के लिए पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर आईडी (Voter ID) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) में से कोई एक |
  • पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Saving Account) की पासबुक फोटोकॉपी के साथ |
  • इपीएफ, फिक्स डिपाजिट की ओरिजिनल पासबुक तथा आपका फिक्स्ड डिपॉजिट, इपीएफ कम से कम 1 वर्ष पुराना होना चाहिए, तभी आपको लोन मिल पाएगा | 
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

किसी भी बैंक से लोन 59 मिनट में पाए 

पोस्ट ऑफिस लोन की ब्याज दर (Post Office Loan Interest Rate)

पोस्ट ऑफिस लोन पर लगने वाली ब्याज दर कुछ अलग तरह से लगाई जाती है| इसमें ब्याज दर मात्र 1 फीसदी होती है, क्योकि पोस्ट ऑफिस में लोन फिक्स डिपॉजिट और ईपीएफओ के मान पर लोन प्रदान करती है| इसलिए पोस्ट ऑफिस से लोन लेने पर आपको लोन राशि के EPF पर ब्याज नहीं दिया जाता है, बल्कि आपको 1% ब्याज देना होता है|

आसान भाषा में कहे तो आपको EPF पर मिलने वाला 10% ब्याज नहीं मिलता है, बल्कि आपको ऊपर से 1% ब्याज देना होता है, जिस हिसाब से लोन की ब्याज दर 10 फीसदी हो जाती है| इस प्रकार पोस्ट ऑफिस लोन के ब्याज दर की गणना की जाती है|

पोस्ट ऑफिस लोन ईएमआई की गणना कैसे करे (Post Office Loan EMI Calculate)

  • यदि आप अपने द्वारा लिए गए पोस्ट ऑफिस लोन की गणना करना चाहते है, तो आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते है|
  • इसके लिए बस आप किसी भी EMI कैलकुलेटर की वेबसाइट पर जाए, और वहां से अपनी EMI को कैलकुलेट कर ले|
  • आपको EMI कैलकुलेटर में जाकर लोन की जानकारी जैसे :- लोन अमाउंट, ब्याज दर और लोन अवधि को डालना होता है, और फिर Submit पर क्लिक करना होता है|
  • इसके बाद आपके सामने आपके लोन की मंथली इंस्टॉलमेंट कितनी होगी लिखकर आ जाएगा|

पोस्ट ऑफिस से लोन लेने की प्रक्रिया (Post Office Loan Process)

  • पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस डाक घर में जाना होता है, जहां पर आपका बचत खाता हो|
  • पोस्ट ऑफिस से लोन आवेदन के लिए फार्म लेना होगा |
  • लोन आवेदन फार्म को भरे और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को साथ में लगाकर पोस्ट ऑफिस कर्मचारी के पास जमा कर दे|
  • यदि आपके डॉक्यूमेंट लोन योजना के अनुरूप पाए जाते है, तो आपको FD (Fixed Deposit) के आधार पर लोन दे दिया जाएगा|

पोस्ट ऑफिस लोन कस्टमर केयर नंबर (Post Office Loan Customer Care Number)

इस लेख में आपको पोस्ट ऑफिस से लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, किन्तु फिर भी अगर आप पोस्ट ऑफिस लोन से जुड़ी और जानकारी लेना चाहते है, या आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप इंडियन डाक विभाग के कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर पोस्ट ऑफिस लोन से जुड़ी जानकारी ले सकते है |

  • Customer Care Number :- 1800 425 2440

पोस्ट ऑफिस में कितने वर्ष में पैसा डबल हो जाता है (Post Office Money Double)

पोस्ट ऑफिस योजना के तहत 9 वर्ष 4 माह में ग्राहक का पैसा डबल हो जाता है, और 21 वर्ष की परिपक्वता है | इस स्माल सेविंग स्कीम में NSC (National Saving Certificate) भी शामिल है | पोस्ट ऑफिस की कई योजनाओ को पैसा डबल के मामले बेहतर माना गया है|

मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे 

क्या पोस्ट ऑफिस से भी लोन ले सकते है?

हाँ, अगर आप पोस्ट ऑफिस की 5 वर्ष वाली RD योजना में लगातार 12 क़िस्त जमा करते है, तो आप लोन की सुविधा ले सकते है| इसका मतलब पोस्ट ऑफिस में आपको लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए कम से कम 1 वर्ष तक लगातार रकम जमा करनी होती है| एक वर्ष बाद आप अपने खाते में जमा राशि का तकरीबन 50% तक लोन प्राप्त कर सकते है|

पोस्ट ऑफिस से कितना लोन ले सकते है?

आरडी खाताधारक अपने पोस्ट ऑफिस अकॉउंट में मौजूद राशि का 50% तक ही लोन राशि ले सकते है| इसके बाद वह लोन राशि को एक साथ या फिर इंस्टॉलमेंट में चुका सकता है|

पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए मान्य पात्रता क्या है?

पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, और आवेदक के पास केवाईसी डाक्यूमेंट्स जैसे:- पैन कार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए| इसके साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ती है|

क्या पोस्ट ऑफिस से पर्सनल लोन ले सकते है?

नहीं, पोस्ट ऑफिस हर किसी को लोन नहीं देता है, अगर आप पोस्ट ऑफिस से लोन लेना चाहते है, तो पोस्ट ऑफिस में आपका EPF अकाउंट या एफडी होनी चाहिए| तभी आप पोस्ट ऑफिस से लोन ले सकते है|

पोस्ट ऑफिस लोन की ब्याज दर क्या है?

पोस्ट ऑफिस में जमा की गई RD पर लिए गए लोन की ब्याज दर 2%+RD की ब्याज दर है|

राशन कार्ड पर लोन कैसे प्राप्त करे ?