यदि आप देश के शिक्षित बेरोजगार युवा है, और रोजगार की तलाश में है, या किसी प्रकार का व्यवसाय करना चाहते है, तो उसके लिए आपको बैंक से ऋण लेने की जरूरत पड़ती है | क्योकि व्यवसाय करने के लिए आपको अधिक पैसे चाहिए होते है, जिसे आप बैंक से ऋण लेकर प्राप्त करते है | बैंक से लोन लेकर आप अपने पसंदीदा व्यवसाय को शुरू कर सकते है | किन्तु बैंक से ऋण लेना इतना आसान भी नहीं होता है, लेकिन भारत सरकार ने देश के शिक्षित युवाओ को लोन लेने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है |

इसके लिए बस उनके पास 10th क्लास की मार्कशीट होनी चाहिए,किन्तु सही जानकारी न होने के चलते लोग पर्सनल लोन या अन्य लोन ले लेते है, जिससे उन्हें अधिक ब्याज देना पड़ता है | आप अपनी मार्कशीट के माध्यम से कम ब्याज दर पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है | इस लेख में आपको मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे तथा मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है |
Axis Bank से लोन कैसे प्राप्त करे
मार्कशीट के लोन कैसे ले (Marksheet Loan)
वह सभी लोग जो अपना स्वयं का व्यवसाय आरम्भ करना चाहते है, उन्हें अधिक पैसो की जरूरत होती है | इसमें से कुछ लोग तो सक्षम होते है, लेकिन कुछ लोगो को बैंक से लोन लेना पड़ जाता है | ऐसे में किसी भी बैंक या प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से ऋण प्राप्त कर अपने व्यापार को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है| किन्तु प्राइवेट फाइनेंस कंपनिया या बैंक आपको लोन तभी देती है, जब आपके पास किसी तरह की ऋण लेने योग्य प्रॉपर्टी या गहने होते है | लेकिन आज के समय में आवेदनकर्ता की योग्यता को देखते हुए दसवीं की मार्कशीट पर भी ऋण प्रदान किया जाने लगा है | इन ऋण को आप किसी भी बैंक से ले सकते है | लेकिन सभी बैंको की अपने – अपने अलग नियम व शर्ते होती है | इसलिए आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है, उस बैंक के सभी नियम व शर्तो को ठीक तरह से समझ ले | उसके बाद ही उस बैंक में 10th Pass मार्कशीट लोन के लिए आवेदन करे |
मार्कशीट पर लोन देने वाली संस्थाए (Marksheet Lending Institutions)
- एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन (ICICI Bank)
- देना बैंक मार्कशीट लोन (Dena Bank)
- कैनरा बैंक मार्कशीट लोन (Canara Bank)
- यूनियन बैंक मार्कशीट लोन (Union Bank)
- रिलायंस मार्कशीट लोन (Reliance Mark sheet Loans)
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मार्कशीट लोन (SBI Bank)
- यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन (United Bank)
- पंजाब नेशनल बैंक मार्कशीट लोन (PNB Bank)
- बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन (Bank of Baroda Bank)
- यूको बैंक मार्कशीट लोन (UCO Bank)
- महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन (Mahindra Finance Marksheet Loans)
- आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन (Aditya Finance Group – Mark sheet loans)
- बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन (Bajaj Finance)
- मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन (Muthoot Finance)
इसके अलावा भी कई फाइनेंस कंपनिया है, जो मार्कशीट पर ऋण देती है | किन्तु इन संस्थाओ की ब्याज दरें बैंको की तुलना में काफी अधिक होती है, परन्तु यह सभी फाइनेंस कंपनिया बहुत ही कम समय में ऋण दे देती है |
मार्कशीट ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट (Mark sheet Loan Required Documents)
पहचान प्रमाण के लिए
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पासपोर्ट की प्रतिलिपि इस सभी दस्तावेजों में से किसी एक चीज को लगाना पड़ता है |
पते के लिए प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- टेलीफोन बिल
- बिजली बिल
- रेंट एग्रीमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बैंक का तीन माह पुराना विवरण
- गारंटर का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इसके अलावा सभी बैंक अपने नियमो के तहत अन्य दस्तावेजो की भी मांग कर सकते है |
HDFC Bank से लोन कैसे प्राप्त करे
मार्कशीट लोन लेने के लिए योग्यता (Mark sheet Loan Eligibility)
यदि आप मार्कशीट के द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते है, तो आपके पास यह योग्यताएं होनी जरूरी होता है:-
- आपके पास हाईस्कूल उत्तीर्ण मार्कशीट होनी चाहिए, इसी मार्कशीट के आधार पर ही आवेदक को ऋण दिया जाता है |
- आप जिस बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहते है, उस बैंक में आपका खाता होना जरूरी है |
- आवेदक का मानसिक संतुलन बिल्कुल स्वस्थ हो और वह दिवालिया न हो |
- आवेदक पर किसी भी तरह का बैंक ऋण न होना चाहिए |
- आवेदक भारत का नागरिक हो |
मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है (Marksheet Loan How Much)
मार्कशीट द्वारा ऋण प्राप्त करना सामान्य ऋण लेने से थोड़ा मुश्किल होता है | क्योकि यदि आप ऐजुकेशन के लिए मार्कशीट ऋण लेना चाहते है, तो आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते है | इसमें आपकी एजुकेशन से जुड़े सभी खर्चो को जोड़कर कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा लोन दिया जाता है | आपको मार्कशीट पर कितना लोन प्राप्त होगा, यह आपके कॉलेज और चुने गए कोर्स पर निर्भर करता है | इसमें आपके कोर्स की फीस, हॉस्टल फीस, कितनो का खर्च और अन्य खर्चो को जोड़कर बैंक द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है | आपको यह लोन कुछ ब्याज के साथ आसान किस्तों में चुकाना होता है|

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करने के लिए भी लोन उपलब्ध कराता है | यदि आप स्किल लोन लेते है, तो आपको ऋण चुकाने के लिए 7 वर्ष का समय दिया जाता है | स्किल लोन में यदि आप 50 हज़ार का लोन लेते है, तो आपको एक वर्ष के अंदर उस लोन को चुकाना होता है, तथा एक लाख तक का लोन लेने पर आपको पैसे चुकाने के लिए 7वर्ष का समय दिया जाता है| इसमें आपको राशि पर 13 प्रतिशत तक का ब्याज देना होता है |
मार्कशीट लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (Marksheet Loan Offline Process)
मार्कशीट के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है, जिसमे आपका खाता हो | इसके बाद आपको बैंक के अधिकारी से मार्कशीट लोन से संबंधित सभी जानकारियों को जानना होता है | जानकारी प्राप्त करने के बाद आप आवेदन फॉर्म ले लें, अबइस फॉर्म को आप ठीक तरह से भरे | फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तवेजो की प्रतिलिपि को संलग्न कर दे | इसके बाद इस फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे | फॉर्म भरने के दौरान सभी शर्तो और नियमो को ठीक तरह से जरूर पढ़ ले | इस तरह से आप बैंक में जाकर मार्कशीट लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
मार्कशीट लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Marksheet Loan Online Registration)
यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से मार्कशीट लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको उस बैंक या प्राइवेट संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है, जिससे आप ऋण लेना चाहते है | वेबसाइट पर लॉगिन कर मार्कशीट ऋण से संबंधित जानकारियों को ठीक तरह से भर ले | सभी शर्तो को ठीक तरह से पढ़ने के पश्चात आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर ले | इस ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को बिल्कुल ठीक तरह से भरे | इसके बाद ऋण से संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को स्कैन कर अपलोड करे दे | इस तरह से आप मार्कशीट ऋण के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है |
Bank of India (BOI) से लोन कैसे प्राप्त करे