HDFC Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? HDFC Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्सर ही लोगो को लोन लेना पड़ता है | किन्तु बैंक से ऋण लेना इतना आसान भी नहीं होता है | लेकिन कुछ बैंक ऐसी होती है | जो अपने ग्राहकों को बहुत ही आसानी से ऋण उपलब्ध कराती है | ऐसी ही एक बैंक एचडीएफ़सी बैंक है | यह बैंक अपने ग्राहकों को कुछ ही समय में और बहुत ही आसानी से ऋण उपलब्ध कराती है | इसमें ग्राहक को ऋण प्राप्त करने के लिए किसी तरह की वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है, और न ही सुरक्षा के तौर पर पूँजी जमा करनी होती है | आप बस कुछ दस्तावेजों का सत्यापन कर लोन प्राप्त कर सकते है |

लोन लेने के बाद आपको उसका भुगतान मासिक किश्त के रूप में करना होता है | यदि आप भी एचडीएफ़सी बैंक के ग्राहक है, और अपनी बैंक से ऋण लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको HDFC Bank से लोन कैसे प्राप्त करे, और  HDFC Bank से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर कितनी होती है, आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है |

गूगल पे से लोन कैसे लें

एचडीएफ़सी बैंक से ऋण (HDFC Bank Loan)

यदि आप एचडीएफ़सी बैंक के एक ग्राहक है, तो आप शिक्षा, मेडिकल, विवाह, ट्रैवेल, होम लोन या अन्य किसी तरह की वस्तुओ को खरीदने के लिए पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है | आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल अपने दैनिक खर्च को भी पूरा करने के लिए कर सकते है | अपने ग्राहकों को HDFC बैंक मात्र 10 सेकेंड के समय में ही पर्सनल लोन उपलब्ध करा देती है | इसके अलावा बाहरी लोगो को यही ऋण लेने में 4 घंटे तक का समय लग सकता है | यदि आप HDFC बैंक के पर्सनल ग्राहक है, तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Net Banking, ATM या Loan Assist Application के माध्यम से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके अतिरिक्त एचडीएफडी की नजदीकी शाखा में जाकर भी आप लोन लेने की प्रक्रिया को आरम्भ कर सकते है |

लोन लेने वाला व्यक्ति लोन का भुगतान करने के लिए जरूरत के अनुसार री-पेमेंट अवधि को चुन सकता है | जिसके बाद ऋणधारक को मासिक किश्त के तौर पर ऋण की राशि देनी होती है | इस किश्त की राशि को लिए गए लोन, ब्याज और भुगतान अवधि के हिसाब से तय किया जाता है |

पर्सनल लोन के फ़ायदे (Personal Loan Benefits)

  • आप बिना किसी समस्या के आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है, साथ ही आप पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ATM, Internet Banking, Loan Assist Application के माध्यम से ऑनलाइन या डायरेक्ट बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते है |
  • HDFC बैंक के मौजूदा ग्राहक मात्र 10 सेकेंड में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है, तथा अन्य बाहरी लोगो को भी व्यक्तिगत ऋण देने 4 घंटे से भी कम समय लगता है |
  • पर्सनल लोन से मिली राशि को आप अपने किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल में ला सकते है | किन्तु गृह लोन व् कार लोन का इस्तेमाल केवल विशेष कारणों में ही कर सकते है |
  • पर्सनल लोन को आप मेडिकल इमरजेंसी, घर बनवाने, वोकेशनल कोर्स या फिर घूमने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है |
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सुरक्षा पूँजी करने के आवश्यकता नहीं होती है, और न ही कुछ गिरवी रखना होता है|
  • पर्सनल लोन लेने में सिमित दस्तावेजों की जरूरत होती है, तथा लोन लेने की प्रक्रिया में समय भी कम लगता है|
  • पर्सनल लोन भुगतान की शर्ते भी काफी सरल और आसान होती है| इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार क़िस्त भुगतान की अवधि को चुन सकते है| एचडीएफसी बैंक आपको 12 से 60 माह तक क़िस्त भुगतान अवधि का ऑफर देती है, जिसकी ईएमआई सिर्फ 2149 रुपये / लाख होती है |
  • यदि आप लिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल घर बनवाने या खरीदने के लिए करना चाहते है, या उच्च शिक्षा पर खर्च करते है, तो आपको ब्याज राशि पर छूट भी मिलती है |

ईएमआई क्या है, और इसे कम कैसे करे (What is EMI, How to Reduce EMI)

ईएमआई को आसान भाषा में मासिक किश्त है, जो किसी लोन का हिस्सा होता है | जब आप किसी तरह का लोन लेते है, तो आपको एक निश्चित समय अतंराल में उस ऋण का भुगतान क़िस्त के रूप में करना होता है |

ईएमआई की गणना कर उसे कम से कम समय में रखना बहुत जरूरी होता है | आप ईएमआई को तीन फैक्टर्स के माध्यम से समझ सकते है, जो इस प्रकार है:-

  • लोन की राशि (Loan Amount)
  • ब्याज की दर (Rate of Interest)
  • समयावधि (Time Period)

एचडीएफ़सी बैंक से लिए गए पर्सनल लोन को जब आप ईएमआई लोन कैलकुलेटर को ऑनलाइन कैलकुलेटर के माध्यम से कैलकुलेट किया जाता है, ताकि आपको अपनी आवश्यकतानुसार सबसे सही ईएमआई मिल जाए | सही ईएमआई मिलने तक आप ऋण की राशि और समयावधि को अपने हिसाब से घटा-बढ़ा सकते है | ऋण की पहली ईएमआई पर ब्याज दर अधिक और मूलधन कम होता है, जो बाद में जाकर बदल जाती है | HDFC बैंक 12 से 60 महीने के समय में 40 लाख रूपए तक ऋण दे देता है, जिसकी ईएमआई मात्र 2149 रुपये/लाख है |

एचडीएफ़सी बैंक व्यक्तिगत ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (HDFC Bank Personal Loan Required Documents)

  • फोटोग्राफ सहित ठीक तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पता प्रमाण पत्र (Address Certificate)
  • आय प्रमाण (Income Proof)
  • प्रोसेसिंग फीस हेतु चेक

आधार कार्ड से लोन कैसे ले

नौकरी पेशा करने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज (Employed Person Documents Required)

पहचान के लिए

  • पासपोर्ट (Passport)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

पते के लिए

  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • टेलीफोन (Telly Phone)
  • रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement)/ बिजली बिल (Electricity Bill)
  • 6 माह पुरानाखाता विवरण या आखिरी 3 माह का बैंक स्टेटमेंट।
  • सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट।
  • फॉर्म 16 |

स्व-रोजगार व्यक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज (Self Employed Person Documents Required)

  • पैन कार्ड |
  • पहचान प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र |
  • पते के लिए :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी-कार्ड |
  • 6 महीने पुराना खाते का विवरण |
  • आय कैल्कुलेशन के साथ लेटेस्ट ITR (Income Tax Return),
  • यदि व्यवसाय है, तो पिछले 2 वर्षों का लाभ व् नुकसान का अभिलेख/ बैलेंस शीट |
  • व्यवसाय चलने का प्रमाण |
  • इन दस्तावेजों के अतिरिक्त भी कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेज लगते हैं, जैसे :- मेमोरैंडम और एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स, सोल प्रोप्राइटरशिप डिक्लेरेशन या पार्टनरशिप एग्रीमेंट और बोर्ड रेज़ोल्यूशन आदि |

एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण के लिए योग्यता (Eligibility for HDFC Personal Loan)

  • आवेदक की आयु 21-60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
  • वह न्यूनतम 2 वर्ष से नौकरी कर रहा हो, या वर्तमान में किसी कंपनी के साथ न्यूनतम 1 वर्ष से जुड़ा हो |
  • आवेदक की न्यूनतम आय 12,000 रू. प्रति माह व् मेट्रो शहरों के नागरिक की न्यूनतम आय 15,000 रू होने चाहिए |

एचडीएफ़सी बैंक में व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया (HDFC Bank Personal Loan Application Process)

  • सबसे पहले आपको इस बात का चयन करना होता है, कि आप कितनी राशि वाला ऋण लेना चाहते है | आप छुट्टियों के लिए पर्सनल लोन भी ले सकते है | जिसमे आप एक लाख से लेकर दस लाख रूपए तक लोन ले सकेंगे |
  • आप पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए अपनी पात्रता की जांच पात्रता कैलकुलेटर से कर यह जान सकते है | कि आप कितना लोन ले सकते है | HDFC बैंक व्यक्तिगत ऋण के तौर पर 40 लाख रूपए तक दे देता है |
  • आप अपने ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई का पता कर सकते है | इसमें आपको 2149 रुपये प्रति लाख की न्यूनतम ईएमआई पर पर्सनल लोन मिल जाता है |
  • HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ATM, Net Banking की माध्यम से आवेदन कर सकते है, और नजदीकी शाखा में जाकर भी आवेदन कर सकते है |
  • बैंक में जाकर आपको दस्तावेजों जैसे :- एड्रेस प्रूफ़, इंकम प्रूफ़ से संबंधित, और आईडी प्रूफ़ को देकर आवेदन कर सकते है |

एचडीएफ़सी बैंक व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर (HDFC Bank Personal Loan Interest Rate)

एचडीएफ़सी बैंक लोगो को 50 हज़ार रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक का व्यक्तिगत ऋण देती है | इस लोन की ब्याज दर 10.75% से लेकर 21.30 प्रतिशत तक प्रति वर्ष होती है | इस ऋण को ऋणधारक द्वारा 12 से 60 माह की अवधि तक चुकाना होता है | इसके अलावा यह ब्याज राशि आवेदक के क्रेडिट स्कोर, आवेदक की आय और बैंक की शर्तो पर भी निर्भर करता है |

एचडीएफ़सी बैंक से अन्य ऋण (HDFC Bank Other Loans)

  • क्रेडिट कार्ड लोन :- एचडीएफसी बैंक में आप अपने खाते से भी अपनी आवश्यकतानुसार लोन ले सकते है | इंस्टा लोन या इंस्टा जम्बो लोन के माध्यम से भी आप क्रेडिट कार्ड की सीमा से अधिक खर्च हेतु लोन ले सकते है |
  • सिक्योरिटी :- इसमें आप कुछ सिक्योरिटी जमा करके लोन लेते है | यह प्रक्रिया बहुत ही सरल होती है | सिक्योरिटी को आप म्यूचुअल फंड या शेयर के रूप में जमा करना चाहते है, यह आपको तय करना होता है |
  • म्यूचुअल फंड पर डिजिटल लोन :- एचडीएफसी देश का पहला बैंक है, जो म्यूचुअल फंड पर डिजिटल लोन उपलब्ध कराता है | इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 3 मिनट का समय लगता है |
  • शेयर पर लोन :- ऋण लेने की यह प्रक्रिया भी काफी सरल होती है | जिसे ऑनलाइन किया जाता है | यह लोन राशि आवेदक को तुरंत ही दे दी जाती है |
  • अन्य लोन :- एचडीएफसी बैंक लोगो को सोना या प्रॉपर्टी पर भी ऋण देता है | व्यापारिक या निजी जरूरत के लिए आप आसानी से गोल्ड लोन ले सकते है | इसके अलावा प्रॉपर्टी पर दी जाने वाली लोन की राशि आपकी प्रॉपर्टी वैल्यू की 60% तक होती है |

एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें