जिओ पेमेंट बैंक क्या है ? Jio Payment Bank में Account कैसे खोले – डॉक्यूमेंट व प्रक्रिया

टेलिकॉम की दुनिया में सबसे सस्ते प्लान को लेकर अपनी एक अलग पहचान बनानें वाले रिलायंस जिओ नें अब पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है | जिओ अपने ग्राहकों को सबसे सस्ती कॉलिंग के अलावा और कई प्रकार की सुविधाएँ ऑफर करता है | लोकल, एसटीडी और आईएसडी कॉलिंग के साथ साथ जिओ अपने कस्टमर्स को हाई स्पीड डेटा भी देता है | हालाँकि पेमेंट बैंकिंग की इस तरह की सुविधाएँ मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन जिओ की एक अलग ही बात है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रिलायंस जिओ ने पेमेंट बैंक की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) के साथ साझेदारी कर शुरू किया है |

इस पेमेंट बैंक में 70 फीसदी हिस्सेदारी जिओ की है, जबकि 30 फीसदी हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की है | जिओ पेमेंट बैंक लांच होते ही लोगो को यह जानने की उत्सुकता हो रही है, कि इसमें क्या खास होगा | जिओ पेमेंट बैंक क्या है? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Jio Payment Bank में Account कैसे खोले – डॉक्यूमेंट व प्रक्रिया के बारें में बताया जा रहा है | 

Bank Statement Kaise Nikale

पेमेंट बैंक क्या होता हैं (What are Payment Banks?)

देश में वित्तीय सेवा की पहुंच को तेज करने और अधिक भारतीयों को वित्तीय कवरेज के अंतर्गत लाने के लिए 2013-14 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा भुगतान बैंक मॉडल की कल्पना की गई थी। आरबीआई ने इसे भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में ‘विघटनकारी’ भी करार दिया। पारंपरिक बैंकों और भुगतान बैंकों के बीच महत्वपूर्ण अंतर यह है, कि बाद वाले भुगतान और प्रेषण (Remittance) जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं और अपने स्वयं के लोन जैसे किसी भी वित्तीय उत्पाद (Financial Products) की पेशकश नहीं कर सकते हैं।

पेमेंट या भुगतान बैंक 1 लाख रुपये तक जमा स्वीकार कर सकते हैं और मोबाइल भुगतान, प्रेषण सेवाएं, स्थानान्तरण या खरीद और अन्य बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और तीसरे पक्ष के फंड ट्रांसफर की पेशकश कर सकते हैं।

जिओ पेमेंट बैंक क्या है (What is Jio Payment Bank?)

जिओ पेमेंट्स बैंक भुगतान बैंकों को लॉन्च करने के लिए लाइसेंस प्राप्त कुल आठ संस्थाओं में से एक है | Jio Payment Bank अन्य भारतीय भुगतान बैंक जैसे- Paytm Payment Bank, Airtel Payment Bank, Aditya Birla NSDL Payment Bank आदि के समान है। यह एक वर्चुअल बैंक है, जिसे आप अपने मोबाइल के माध्यम से उपयोग और नियंत्रित कर सकते हैं। हालांकि जल्द ही देश के कई शहरों में इसके आउटलेट खुलने जा रहे हैं। आप बिना जिओ नंबर के भी जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

जिओ पेमेंट्स बैंक ऐप (Jio Payments Bank App)

जिओ पेमेंट्स बैंक के लिए कोई विशिष्ट ऐप नहीं है, लेकिन आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किए गए MyJio ऐप का उपयोग रिचार्ज करने, बिलों का भुगतान करने और Jio पेमेंट्स बैंक द्वारा अन्य लेनदेन के लिए कर सकते हैं। तो,बस, MyJio ऐप को Jio पेमेंट्स बैंक ऐप के रूप में जाना जाता है।Jio पेमेंट्स बैंक से संबंधित सभी गतिविधियों को संचालित करने के लिए आप अपने MyJio ऐप पर जिओ भुगतान और बैंकिंग अनुभाग ओपन कर देख सकते हैं।

आप जिओ पेमेंट्स बैंक के साथ क्या कर सकते हैं (What can You do with Jio Payments Bank?)

  • रिचार्ज मोबाइल फोन, डीटीएच आदि |
  • पोस्टपेड बिल, बिजली के बिल, पानी के बिल, यात्रा टिकट खरीदने, ऑनलाइन शॉपिंग लेनदेन आदि का भुगतान |
  • मनी ट्रांसफर और अन्य सभी लेन-देन |
  • सेविंग, इन्वेस्टमेंट, अपने पैसे की सेफ्टी या सुरक्षा |

जिओ पेमेंट्स बैंक काम कैसे करता है (How Jio Payments Bank works)

जिओ पेमेंट्स बैंक अपने आउटलेट और एक मोबाइल एप्लिकेशन के आधार पर काम करता है। आपको अपने Jio पेमेंट्स बैंक खाते में पैसे जमा करने या निकालने के लिए खाता पासबुक, एटीएम कार्ड, फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। आप भारत में किसी भी आउटलेट से अपने खाते तक पहुंच सकते हैं और अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को अपने जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट से कनेक्ट करना होगा।

जब सुरक्षा की बात आती है, तो सुरक्षा के लिए आपके आधार बायोमेट्रिक का उपयोग किया जाता है। केवल आपकी बायोमेट्रिक और भौतिक उपस्थिति ही आपको Jio पेमेंट्स बैंक के माध्यम से कोई भी लेनदेन करने की अनुमति दे सकती है। इसलिए फर्जी लेनदेन की संभावना शून्य के बराबर है। आप जिओ पेमेंट्स बैंक पर 100% भरोसा कर सकते हैं।

जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Jio Payment Bank Account Opening Documents)

जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नही होती है | इसमें अकाउंट खोलनें के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है | कहनें का आशय यह है, कि आप आधार और पैन कार्ड से जिओ पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट ओपन कर सकते है |   

जिओ पेमेंट बैंक कागजरहित बैंकिंग (Paperless Banking) पर विशेष महत्व देते है,इसके साथ ही जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको किसी तरह के गारंटर या गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।

Axis Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

Jio Payment Bank में Account कैसे खोले (How to Open Account In Jio Payments Bank)

  • जिओ पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट खोलनें के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से My jio App इनस्टॉल करना होगा |
  • My jio App इंस्टॉल होनें के बाद ओपन कर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन कर परमीशन को Allow करना है |
  • My Jio App को ओपन ओपन करने पर आपको Bank के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके‌ सामने एक नया पेज ओपन होगा, आपको यहाँ Get started पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका मोबाइल Device Verify करेगा, यहाँ आपको Proceed पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको M-PIN Set up करना है।
  • M-PIN Set up करते ही आप My jio App के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, यहाँ आपको नीचे की ओर Join now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको वीडियो केवाईसी (Video KYC) के बारे में बताया जाएगा।
  • Video KYC के अंतर्गत आपको वीडियो कॉल में अपने दस्तावेजों आधार और पैन कार्ड को दिखाना होगा | यह प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें |