Federal Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है | इस प्रकार के अकाउंट ओपन करनें में सबसे खास बात यह है, कि खाता खोलने के लिए आपको भौतिक रूप से बैंक में उपस्थित होने की आवश्यकता नही होती है | इससे आपके समय की बचत के साथ-साथ धन की भी बचत होती है | जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने में अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है |

यदि आप भी ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बारें में सोंच रहे है, तो आपको यहाँ फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बारें में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दे रहे है | तो आईये जानते है, कि Federal Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |    

CSB Bank में अकाउंट कैसे खोले

Table of Contents

फेडरल बैंक का इतिहास (Federal Bank History)

फेडरल बैंक को शुरुआत में इसे त्रावणकोर फेडरल बैंक के रूप में जाना जाता था परन्तु इसके संस्थापक केपी होर्मिस के सक्षम नेतृत्व में एक पूर्ण बैंक में बदल गया। फेडरल बैंक लिमिटेड नाम की आधिकारिक घोषणा वर्ष 1947 में की गई थी | जिसका मुख्यालय पेरियार नदी के तट पर स्थित है।  फेडरल बैंक लिमिटेड को 28 अप्रैल 1931 को त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड के नाम से शामिल किया गया था। बैंक ने अपना परिचालन 5,000 रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ किया था | शुरुआती समय में बैंक नीलामी चिट्टी और कृषि और उद्योग से संबंधित अन्य बैंकिंग लेनदेन में लगा हुआ था परन्तु वर्तमान में आज यह देश का सबसे बड़ा पारंपरिक निजी क्षेत्र का बैंक है।

पूंजी आधार के मामले में यह बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक है और सरलता से 17.23% के पूंजी पर्याप्तता अनुपात का दावा कर सकता है, जो उद्योग में सबसे अधिक है। इसने अत्यधिक विनियमित वातावरण में अस्तित्व के साथ- साथ बैंक को अपनी वित्तीय स्थिरता पर न्यूनतम प्रभाव के साथ मंदी से निपटने में सहायता की है।

31 दिसंबर 2020 तक बैंक की 1272 शाखाएं 1948 एटीएम और कैश रिसाइकलर हैं। बैंक के अबू धाबी और दुबई में अपने प्रतिनिधि कार्यालय और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक -सिटी में एक आईएफसी बैंकिंग यूनिट (IBU) है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे- इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग ऑन-लाइन बिल भुगतान ऑनलाइन शुल्क संग्रह डिपॉजिटरी सेवाएं नकद प्रबंधन सेवाएं मर्चेंट बैंकिंग सेवाएं बीमा म्यूचुअल फंड उत्पादप्रदान की जाती है |

फेडरल बैंक की सेवाएं और उत्पाद (Federal Bank Services and Products)

  • व्यक्तिगत बैंकिंग –फेडरल बैंक, बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला जैसे- बचत खाते, जमा, व्यक्तिगत ऋण, एटीएम सेवाएं, टेलीबैंकिंग सेवाएं, आरटीजीएस, बीमा, आदि।
  • एनआरआई बैंकिंग – बैंक द्वारा अपनी सभी शाखाओं के माध्यम से एनआरआई (NRI) सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की जाती है। अनिवासी भारतीय रुपये में, अनिवासी साधारण (NRO) अपना अकाउंट ओपन कर सकते है । आप भारतीय रिजर्व बैंक (अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पाउंड, यूरो, जापानी येन, कनाडाई डॉलर और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) द्वारा अनुमोदित 6 विदेशी मुद्राओं में अनिवासी (FCNR) अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
  • एसएमई-बिजनेस बैंकिंग – बैंक एसएमई के अंतर्गत प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक मानक ऋण और विभिन्न प्रकार के करंट अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान की गयी है। प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण, संपार्श्विक सुरक्षा में छूट, सीजीटीएमएसई कवर के साथ संपार्श्विक मुक्त ऋण, विभिन्न चालू खाता उत्पादों में अनुकूलन, नकद प्रबंधन सेवाएं, इंटरनेट बिल भुगतान सुविधा आदि उनके उत्पादों की कुछ विशेषताएं हैं, जो उद्यमियों को एक वास्तविक मित्र बनाती हैं।

फेडरल बैंक बचत खाते के प्रकार (Federal Bank Savings Account Types)

फ्रीडम एसबी सेविंग अकाउंट (Freedom SB Savings Account)

फ्रीडम एसबी सेविंग अकाउंट भारत में रहने वाले निवासियों के अलावा विदेशी नागरिकों, संघों, क्लबों और ट्रस्टों द्वारा ओपन किया जा सकता है। इस प्रकार के खाते में आपको अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड, मुफ्त मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, 1000 रुपये की औसत मासिक शेष राशि का रखरखाव जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती है |

युवा विजेता बचत खाता (Yuva Winner Savings Account)

यह खाता विशेष रूप से बच्चों में बचत करनें की आदत डालने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है |  इस खाते में मुफ्त ई-मेल अलर्ट, डिमांड ड्राफ्ट के लिए शुल्क में छूट आदि विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते है । इस खाते के साथ खोले गए नए आवर्ती जमा के लिए 1000 रिवार्ड पॉइंट प्रदान किये जाते है, जो आरडी किस्त के 10% के बराबर होगा।

यदि यह खाता फेड पावर+, महिला मित्र, और फेड एनआरआई ईव, फेड चयन, फेड स्मार्ट या फेड एनआरआई विशेषाधिकार खातों के साथ खोला जाता है, तो न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता पर छूट प्रदान की जाती है।

एसबी प्लस बचत खाता (SB Plus Savings Account)

इस खाते में 6 माह के लिए 40 मुफ्त चेक, अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड, 10000 रुपये तक सीमित मासिक डीडी जैसे लाभों के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार के खाते में 5 हजार रुपये मंथली बैलेंस के रूप में रखना आवश्यक है | इस अकाउंट में बाहरी चेकों की वसूली के लिए सेवा शुल्क पर 25% की छूट प्रदान की जाती है |

युवामित्र बचत खाता (Yuvamitra Savings Account)

युवामित्र बचत खाता विशेष रूप से छात्रों के लिए है, जिसमें न्यूनतम शेषराशि की कोई आवश्यकता नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड, प्रति वर्ष 20 निःशुल्क चेक, ई-मेल अलर्ट और दैनिक पीओएस सीमा रु. 30000 इस खाते के प्रमुख लाभ हैं।

मूल बचत बैंक जमा खाता (Basic Savings Bank Deposit Account)

यह एक जीरो बैलेंस बेसिक अकाउंट है, जिसमें एटीएम कार्ड, चेक बुक और आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी सब्सिडी जमा करने जैसी मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यदि खाताधारक फेडरल बैंक के साथ कोई अन्य बचत खाता खोलना चाहता है, तो खाताधारक को यह खाता 30 दिनों के अन्दर बंद करना होगा।

संघीय संस्थागत बचत खाता (Federal Institutional Savings Account)

इस प्रकार के खाते में 5 हजार रुपये की औसत न्यूनतम शेष राशि बनाए रखना आवश्यक है। यह खाता विशेष रूप से क्लबों, संघों, ट्रस्टों, समितियों आदि के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस खाते से जुड़ी सुविधाओं और लाभों में ई-मेल में मुफ्त खाता विवरण, 100 निःशुल्क त्रैमासिक लेनदेन, मुफ्त मोबाइल बैंकिंग और ई-मेल शामिल हैं।

फेड स्मार्ट बचत खाता (Fed Smart Savings Account)

फेड स्मार्ट बचत खाता विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के साथ बनाया गया है|जिसमें औसत मासिक शेष 1 लाख रुपये रखना आवश्यक है। इस खाते में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा, मोबाइल बैंकिंग सुविधा, और बाहरी चेकों का निःशुल्क संग्रह, ई-मेल विवरण, निःशुल्क असीमित डिमांड ड्राफ्ट और प्रति दिन 75000 तक सीमित एटीएम नकद निकासी शामिल हैं।

महिला मित्र बचत खाता (MahilaMitra Savings Account)

महिला मित्र बचत खाता विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है, जिसमें औसत मासिक शेष राशि 5000 रुपये मेन्टेन करना आवश्यक है। यदि खाताधारक द्वारा नाबालिग बच्चों के नाम पर 2 ‘यंग चैंप’ अकाउंट ओपन किया जाता है, तो आपको मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नही होती है । आइल अलावा खाताधारक मुफ्त एनईएफटी और आरटीजीएस सुविधाओं, 50,000 रुपये तक के डिमांड ड्राफ्ट का लाभ प्राप्त कर सकते है।

फेड एक्सेल बचत खाता (Fed Excel Savings Account)

फेड एक्सेल बचत खाता खासकर वर्किंग प्रोफेशनल्स और उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया यह जीरो बैलेंस अकाउंट है | इस खाते में 35 वर्ष से कम उम्र के खाताधारकों को 10, 000रुपये के शुरुआती प्रेषण का लाभ प्राप्त होता है।

फेडबुक सेल्फी जीरो बैलेंस अकाउंट (Fedbook Selfie Zero Balance Account)

यह जीरो बैलेंस खाता स्मार्ट फोन के माध्यम से ओपन किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में फेडबुक एप डाउनलोड करने के पश्चात सेल्फी लेनी होगी। खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की स्कैन की गई प्रतियों के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। खाताधारक को मुफ्त अंतरराष्ट्रीय गोल्ड डेबिट कार्ड और प्रति वर्ष 10 चेक प्रदान किए जाते हैं।

IndusInd Bank में अकाउंट कैसे खोले

फ़ेडरल बैंक बचत खाते के लिए न्यूनतम शेषराशि (Federal Bank Savings Account Minimum Balance)

प्रत्येक खाते में आमतौर पर अलग-अलग न्यूनतम शेष निर्धारित होती हैं, जो इस प्रकार है

बचत खाता  न्यूनतम औसत मासिक शेष राशि
फेडबुक सेल्फीशून्य
युवा चैंपियनबैंक से संपर्क करें
फेड एक्सेलबचत खाताशून्य
एसबी प्लसबचत खाता5,000
फेड पावर+25,000
महिला मित्र बचत खाता5,000
युवामित्रबचत खाताशून्य
फेडस्मार्ट1 लाख रुपये
बीएसबीडीएशून्य
क्लब बचत खाता5,000

फेडरल बैंक में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (Fedral Bank Account Opening Documents)

  1. पहचान प्रमाण – पासपोर्ट, वैधता के साथ चालक का लाइसेंस, स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, नरेगा कार्ड, आदि। 
  2. एड्रेस प्रूफ – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, दूसरे बैंक की पासबुक, बिजली या फोन के बिल, राशन कार्ड आदि। 
  3. पासपोर्ट साइज फोटो |
  4. आवेदन पत्र |
  5. नामांकन के लिए फॉर्म डीए-1

फेडरल बैंक बचत खातों के लिए पात्रता (Federal Bank Opening Savings Account Eligibility)

  1. निवासी वयस्क भारतीय |
  2. नाबालिग, अभिभावकों या माता-पिता के माध्यम से |
  3. ट्रस्ट, संघ, सरकारी निकाय, धार्मिक संस्थान, क्लब आदि |

फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to open an online account in Federal Bank)

  • फ़ेडरल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे बैंक की आधिकारिक https://www.federalbank.co.in/वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Open an Account पर क्लिक करने के पश्चात know more पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने Open your Zero Balance Selfie account in smart way पेज पर फ़ेडरल बैंक के जीरो अकाउंट से सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी। आप इसे पढ़ कर आसानी से समझ सकते है।
  • इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको अपने फ़ोन में Federal Bank-FedBook Selfieऐप को इनस्टॉल करना होगा। इसके लिए आपको download the app पर क्लिक कर ऐप को इनस्टॉल करना होगा ।
  • ऐप इनस्टॉल करने के पश्चात इसे ओपन कर आपको सबसे ऊपर मोबाइल नंबर इंटर कर Proceed पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको Register Now का एक पॉप अप शो होगा और इसके नीचे दो ऑप्शन Open A New Account और Federal Bank Customer दिखेंगे,  आपको Open A New Account पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर Proceed पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और आपको 2 आप्शन E-KYC Account और Selfie Account मिलेंगे | ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको पहला आप्शन E-KYC Account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने e-KYC Account के कुछ फीचर और शर्ते शो होंगी, आपको term & condition पर के बॉक्स पर टिक कर proceed पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने Choose your branch का पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपने शहर को सेलेक्ट कर ब्रांच को सेलेक्ट कर अपनी मंथली इनकम बताना होगा । इसके पश्चात अपनी ईमेल आईडी इंटर कर Proceed पर क्लिक करे ।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर फिल करना है । यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आपने हालही में आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो VID नंबर दर्ज कर submit पर क्लिक करे |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, यह ओटीपी आपके आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आता है अब आपको ओटीपी डालकर proceed पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको पैन कार्ड की फोटो को क्लिक करने के लिए कहा जायेगा, आपको click पर टच कर अपने पैन कार्ड की फोटो खींच कर सबमिट करना होगा |
  • अब आपके सामने आपकी एप्लीकेशन से सम्बंधित समस्त जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और आधार कार्ड नंबर आदिजानकारी आ जाएगी। आपको इसे चेक कर proceed पर क्लिक करना होगा ।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपने पिता और माता जी का नाम लिखकर अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी होगी |
  • इसके पश्चात आपको नॉमिनी से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी | यदि आप नॉमिनी को अपने अकाउंट से जोड़ना चाहते है, तो आपको yes पर क्लिक करनॉमिनी का नाम, पता और उम्र लिखकर next पर क्लिक करे ।
  • इसके पश्चात आपको आपका communication address और permanent address से सम्बंधित जानकरी देनी होगी | यदि आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस एक ही है तो आपको यहाँ पर अपना पूरा कम्युनिकेशन एड्रेस लिखकर next पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने other info का पेज ओपन होगा, यहाँ आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी जैसे आपको अपना धर्म, केटेगरी, शैक्षिक योग्यता और अपने व्यसाय से सम्बंधित जानकारी दर्ज कर submit पर क्लिक करे ।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जायेगा और आपकोअकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड सहित समस्त जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपकी मेल आईडी पर आपका अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और आईएफएससी कोड आ जाएगा। इसके साथ ही आपका वरचुअल डेबिट कार्ड भी आपको मेल आईडी में मिल जाएगा।
  • इसके साथ ही लगभग एक सप्ताह के अंदर आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर बैंक की तरफ से आपको एक वेलकम किट आएगी, जिसमें आपको चेकबुक, पासबुक और डेबिट कार्ड मिल जायेगी ।

Karnataka Bank में अकाउंट कैसे खोले