CSB Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

सीएसबी बैंक एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है और यह भारत के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। वर्तमान समय में बैंक की 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 561 शाखाएं और 391 एटीएम के माध्यम से ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिसमें 5 एनआरआई शाखाएँ 5 एसएसआई शाखाएँ 5 औद्योगिक वित्त शाखाएँ और 4 सेवा शाखाएँ भी शामिल हैं। बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा उपलब्ध है |

यदि आप भी कैथोलिक सीरियन बैंक (CSB Bank) में अपना बचत खाता खोलना चाहते है, तो इसके बारें में आपको यहाँ स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | आईये जानते है, कि CSB Bank में अकाउंट कैसे खोले ?सीएसबी बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |

Indian Overseas Bank में अकाउंट कैसे खोले 

Table of Contents

सीएसबी बैंक का इतिहास (CSB Bank History)

कैथोलिक सीरियन बैंक (CSB) की स्थापना वर्ष 1920 में केरल के त्रिशूर में की गई थी। बैंक का हेड ऑफिस त्रिशूर शहर में स्थित है। बैंक ने अपना परिचालन 1 जनवरी 1921 में 5 लाख  रुपये की प्रारंभिक पूंजी से शुरू किया था | बैंक द्वारा अपने परिचालन में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए बहुत ही कम समय में प्रतिष्ठित बन गया | वर्तमान में बैंक की लगभग 561 शाखाएँ और लगभग 391 एटीएम हैं और बैंक की लभग 80% शाखाएँ देश के ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं।

कैथोलिक सीरियन बैंक को वर्ष 1969 में अनुसूचित बैंक का दर्जा प्राप्त हुआ था, जबकि वर्ष 1975 में जमाराशियों के 25 करोड़ से अधिक होने के बाद इसे ‘ए’ श्रेणी के अनुसूचित बैंक के रूप में समायोजित किया गया था। घरेलू शाखाओं के अलावा, बैंक की लगभग 5 एनआरआई शाखाएँ (NRI Branches) और साथ ही 5 औद्योगिक शाखाएँ (Industrial Branches), 5 लघु उद्योग शाखाएँ और 4 सेवा शाखाएँ हैं। यह सभी शाखाएं एक दूसरे के समन्वय से कार्य करती हैं और उच्च श्रेणी की सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करती हैं।

भारत में प्रसिद्ध प्राइवेट सेक्टर की बैंकों में कैथोलिक सीरियन बैंक एक ऐसा संगठन है, जिसे देश भर के अधिकांश ग्राहक पसंद करते हैं। यह ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उच्च मानकों के कई अनुकूलित समाधान और सेवाएं प्रदान करता है। सीएसबी बैंक की भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मजबूत उपस्थिति है और यह कृषि क्षेत्र से संबंधित एक प्रसिद्ध वित्तीय संगठन है।

सीएसबी बैंक की सेवाएं और उत्पाद (CSB Bank Services and Products)

कैथोलिक सीरियन बैंक के उत्पाद और सेवाएं ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से वित्तीय स्थिरता और उच्च रिटर्न प्रदान करते है | बैंक द्वारा कुछ प्रमुख सेक्टर इस प्रकार है, जिनके अंतर्गत बैंक की सेवाएं जैसे- बीमा, व्यक्तिगत बैंकिंग, ऋण और वित्तीय सेवाएं, एनआरआई सेवाएं आदि है | बीमा कैथोलिक सीरियन बैंक के उत्पादों और सेवाओं का एक प्रमुख हिस्सा है। लंबी अवधि के बीमा लाभ के साथ-साथ अल्पकालिक बीमा लाभ भी हैं, जो इस प्रकार है-

  • लोकप्रिय बीमा उत्पाद (Popular Insurance Products)
  • क्लासिक लाइफ प्रीमियर (Classic Life Premiere)
  • सिंपल लाइफ (Simple Life)
  • सुप्रीम लाइफ (Supreme Life)
  • बच्चों के सपनों की योजना (Children’s Dream Plans)
  • सीएसबी स्वास्थ्य देखभाल सहायता (CSB Health Care Assistance)
  • सीएसबी यात्रा सहायता योजना (CSB Travel Assistance Scheme)

एनआरआई सुविधाएं और सेवाएं (NRI Facilities and Services)

बैंक द्वारा अपनी विदेशी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनिवासी भारतीयों को उच्च श्रेणी की सेवाएं और वित्तीय समाधान प्रदान करता है | अधिकांश बैंकिंग लेनदेन ऑनलाइन किए जाते हैं, जो परेशानी मुक्त, आसान और सुविधाजनक बनाता है। बैंक द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ प्रसिद्ध खाते एफसीएनआर खाता (FCNR Account), आरएफसी खाता (RFC Account), एनआरओ खाता (NRO Account),एनआरई खाता (NRE Account) आदि है | इनके अलावा बैंक उन अनिवासी भारतीयों के लिए ऋण और अग्रिम भी प्रदान किया जाता है, जो भारत में व्यवसाय और वाणिज्यिक आधार स्थापित करना चाहते हैं।

व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)

सीएसबी बैंक द्वारा पर्सनल ऋण की श्रेणी के अंतर्गत एनआरआई ऋण सेवाएं हैं। यहां अप्रवासी भारतीयों को बैंक के पास रखे गए एनआरआई सावधि जमा के बदले ऋण जारी किए जाते हैं। इन ऋणों का उपयोग भारत में आवासीय आवास प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। कैथोलिक सीरियन बैंक द्वारा अनिवासी भारतीयों को अचल संपत्ति, शेयरों और प्रतिभूतियों के लिए ऋण प्रदान किया जाता है।

सीएसबी बैंक बचत खाते के प्रकार (CSB Bank Savings Account Types)

सामान्य बचत खाता (General Savings Account)

सामान्य बचत खाता आप एकल या संयुक्त आधार पर ओपन कर सकते है | इसके अलावा  गैर-व्यापारिक संगठन या संस्थानों द्वारा भी इसे खोला जा सकता है |  ग्राहक ग्रामीण या अर्ध-शहरी शाखाओं में न्यूनतम 500 रुपये तथा शहरी क्षेत्रों या महानगरों के लोग न्यूनतम 1,000 रुपयेकी राशि से खाता खोल सकते हैं | इस बचत खाते में बैंक द्वारा आपको मल्टी सिटी चेक बुक सुविधा प्रदान की जाती है |

सीएसबी प्लेटिनम बचत खाता (CSB Platinum Savings Account)

इस प्रकार के खाते में आपको न्यूनतम औसत त्रैमासिक शेष राशि 100,000 रुपये निर्धारित की गयी है | जबकि नकद निकासी की सीमा प्रति दिन 75,000 रुपये है, इसके साथ ही बैंक में प्रीमियम बचत खाता खोलने पर ग्राहकों को एक छोटे लॉकर की सुविधा मुफ्त प्रदान की जाती है।

सीएसबी गोल्ड सेविंग अकाउंट (CSB Gold Savings Account)

इस प्रकार के अकाउंट में ग्राहक यदि किफायती पैकेज के साथ सर्वोत्तम सुविधाजनक सेवाएं प्रदान की जाती है |  इस खाते के लिए न्यूनतम औसत त्रैमासिक शेष राशि 25,000 रुपये निर्धारित है |

सीएसबी सिल्वर सेविंग्स अकाउंट (CSB Silver Savings Account)

सीएसबी सिल्वर सेविंग्स अकाउंट में ग्राहक प्रति दिन अधिकतम 75,000 रुपये की निकासी कर सकते है |  इस प्रकार के खाते में ग्राहकों को लॉकर रेंटल पर 20% की छूट प्रदान की जाती है, जिसमें न्यूनतम औसत त्रैमासिक बैलेंस 5000 रुपये होगा।

सीएसबी ऑरेंज बचत खाता (CSB Orange Savings Account)

इस प्रकार का अकाउंट ओपन करने पर ग्राहकों को रुपे डेबिट कार्ड पर 2,000 से अधिक शॉपिंग ऑफर्स प्राप्त होते है |  ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम औसत तिमाही शेष राशि 500 ​​रुपये होनी चाहिए जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम शेष राशि 1000 रुपये है।

सीएसबी छात्र सहायता बचत योजना (CSB Student Aid Savings Scheme)

इस प्रकार के खाते को ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है | यह एक जीरो बैलेंस खाता है, जहां न्यूनतम शेष के रखरखाव से सम्बंधित कोई शर्त नहीं है।

सीएसबी सामाजिक सहायता बचत योजना (CSB Social Assistance Savings Scheme)

यह बचत खाता समाज के ग्रामीण वर्गों को बुनियादी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस खाते को ओपन कर सकता है । खाताधारकों को एटीएम सह डेबिट कार्ड नि:शुल्क दिया जाता है और एक माह में अधिकतम 10 लेनदेन नि:शुल्क हैं। बाद के लेनदेन पर प्रति लेनदेन 5 रुपये का सेवा शुल्क लगाया जाएगा।

सीएसबी सुविधा प्लस योजना (CSB Suvidha Plus Scheme)

यह कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए एक समूह वेतन बचत खाता है। मासिक आधार पर 5,000 रुपये या उससे अधिक का वेतन पाने वाले व्यक्ति इस खाते को ओपन कर सकते हैं। इस अकाउंट में आपको मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

Karnataka Bank में अकाउंट कैसे खोले

सीएसबी बैंक बचत खाता खोलने हेतु दस्तावेज़ (CSB Bank Account Opening Documents)

सीएसबीबैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है –

  • पासपोर्ट रंगीन फोटो -2
  • एक विधिवत भरा हुआ खाता खोलने का फॉर्म (एओएफ)
  • पैन कार्ड/फॉर्म 60 की प्रति (पैन कार्ड न होने के कारणों सहित)
  • दस्तावेजों के साथ केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) फॉर्म, पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण
  • नाबालिग और वरिष्ठ नागरिक के मामले में जन्म तिथि का प्रमाण (डीओबी)

पहचान प्रमाण हेतु दस्तावेज़

निवास प्रमाण हेतु दस्तावेज़

  • पासपोर्ट (Passport)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
  • टेलीफोन, बिजली, गैस, पानी बिल (Telephone, electricity, gas, water bills)
  • बैंक खाता विवरण (Bank account statement)
  • राशन कार्ड (Ration card)

सीएसबी बैंक बचत खाता ब्याज दरें (CSB Bank Savings Account Interest Rates)

घरेलू बचत बैंक जमा खाते के विभिन्न ईओडी शेष के लिए ब्याज दरें नीचे सूचीबद्ध हैं:

शेष राशिब्याज की दरें (प्रति वर्ष)
रु.1 लाख तक2.10% प्रति वर्ष
रु.1 लाख से अधिक रु.25 लाख तक2.75% प्रति वर्ष
रु.25 लाख से अधिक रु.50 लाख तक3.00% प्रति वर्ष
50 लाख से अधिक3.50% प्रति वर्ष

* उपरोक्त दरें 2 नवंबर 2021 से प्रभावी हैं।

सीएसबी बैंक बचत खाते की विशेषताएं और लाभ (CSB Bank Savings Account Features and Benefits)

  • सीएसबी बैंक बचत खातों पर 3 प्रतिशत से 3.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान की जाती है |
  • ग्रामीण और अर्ध – शहरी शाखाओं में बचत नियमित खाता खोलने के लिए 2,500 जमा करना आवश्यक है | जबकि मेट्रो शहरी शाखाओं बचत खता खोलने के लिए आपको 10,000 रुपये जमा करना होगा |
  • कैथोलिक सीरियन बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में ऑनलाइन बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग शामिल हैं। इंटरबैंक मोबाइल भुगतान सेवाएं (आईएमपीएस), उपयोगिता बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, क्वेरी और स्टेटमेंट अनुरोध, और चेकबुक अनुरोध, मोबाइल बैंकिंग आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • उपभोक्ता अपना खाता संख्या बिना बदले बैंक बचत खाते को किसी अन्य शाखा में स्थानांतरित कर सकते है | इसके लिए आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है |

सीएसबी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें (How to Open Online Account in CSB Bank)

  • सीएसबी बैंक में ऑनलाइन बचत बैंक खाता खोलने के लिएआपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.csb.co.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको स्क्रीन पर बैनर चलते हुए दिखाई देंगे | इनमें से आपको Digital Account वाले बैनर Know more पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदर्शित होगी | आपको इसे पढ़कर Open now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा, यहाँ आपको Proceed to open account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पैन नंबर दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा, जिसमें आपको Term & Condition से सम्बंधित जानकारी दी होंगी, जिसे आपको पढ़ने के पश्चात Accept पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर इंटर करना होगा, यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर नही है, तो आप वर्चुअल नंबर भी दे सकते है| इसके पश्चात आपको Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब  आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा, जिसे भरने के पश्चात प्रोसीड पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आप देखेंगे कि आपके आधार कार्ड से आपकी पूरी डेटल शो होगी, इसके पश्चात आपको अपनी मदर का नाम, विवाह की स्थिति, जन्म स्थान आदि दर्ज कर Proceed to other detail पर क्लिक करना होगा |
  • अब  एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी एजुकेशन, प्रोफेशनल, आपका धर्म, वार्षिक इनकम लिखकर Proceed to nominee detail पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको नामिनी का नाम, पिता या पति का नाम, आयु, आपसे सम्बन्ध और जन्म तिथि दर्ज कर Proceed to initial money depositपर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा, यहाँ आपको अकाउंट ओपन करने के लिए 5000 रुपये  कैश डिपोजिट कर Proceed to pay पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि मिल जायेगा, इस प्रकार आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है |

कैथोलिक सीरियन बैंक संपर्क विवरण (Catholic Syrian Bank Contact Details)

बैंक की आधिकारिक वेबसाइटwww.csb.co.in
संपर्क नंबर0484
ईमेल आईडीbranchservice@csb.co.in
मिस्ड कॉल नं9895923000
कस्टमर केयर नं18004194332
कुल शाखाएं452
मुख्यालय त्रिशूर
बैंक का पता सीएसबी भवन, पीओ बॉक्स नं. 502, सेंट मैरी कॉलेज रोड, त्रिशूर

सीएसबी बैंक टोल फ्री नंबर (CSB Bank Toll Free Number

Phone Banking04222228422
Other No. For Phone Banking0422-6612300
CSB WhatsApp Banking97029 88880
Instant Balance Enquiry Missed Call88288 00900
For ATM Related Queries & Lost Cards0484-6451631
Other No. For ATM Related/Lost Cards0484-2368032
Outside India, ISD charges applicable+91-422-6612300

Nainital Bank में अकाउंट कैसे खोले