Nainital Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

नैनीताल बैंक लिमिटेड भारत में एक निजी क्षेत्र का बैंक है, इसका मुख्यालय नैनीताल में स्थित है। नैनीताल बैंक लिमिटेड की स्थापना 1922 में गोविंद बल्लभ पंत और उनके सहयोगियों द्वारा की गयी थी । नैनीताल बैंक लिमिटेड की भारत भर में लगभग 170 शाखाएँ हैं, और यह अपने ग्राहकों को बचत जमा, सावधि जमा, आवर्ती जमा, ऋण, व्यक्तिगत ऋण, पीपीएफ खाता, लॉकर, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस जैसी सेवाएं पूरे भारत में प्रदान की जाती है |

नैनीताल बैंक लिमिटेड, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारत के केंद्रीय बैंक के साथ अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में पंजीकृत है। यदि आप नैनीताल बैंक में आप अपना खाता खुलवाना चाहते है ? तो Nainital Bank में अकाउंट कैसे खोले? खाता खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकरी प्रदान की जा रही है |

Indian Overseas Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

नैनीताल बैंक बचत खाते के प्रकार (Nainital Bank Savings Account Types)

रेगुलर सेविंग बैंक अकाउंट (Regular Savings Bank Account)

रेगुलर सेविंग बैंक अकाउंट व्यक्तिगत ग्राहकों को पैसे बचाने की आदत डालने और भविष्य में पैसे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन प्रकार के अकाउंट से चेक/आहरण पर्ची के माध्यम से राशि जमा या निकासी की जा सकती है। यह ग्राहकों को ब्याज अर्जित करने में सहायता प्रदान करता है।

स्माल अकाउंट (Samll Account)

स्माल अकाउंटएक बचत खाते की तरह है परन्तु उदारीकृत केवाईसी नियम के साथ एक आम आदमी को मुफ्त में बैंक खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है। कोई भी व्यक्ति – एकल खाता, संयुक्त खातों में दो या दो से अधिक व्यक्ति, निरक्षर व्यक्ति, दृष्टिबाधित व्यक्ति, पुरदानशीन महिलाएं, नाबालिग, एसोसिएशन, क्लब, सोसाइटी आदि बड़ी सरलता से बचत खाता खोले सकते है ।

नो फ्रिल सेविंग अकाउंट (No Frills Savings Account)

नो फ्रिल सेविंग अकाउंट आपको आवश्यक बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है, इस प्रकार के अकाउंट में आपको न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है।अनिवासी भारतीयों, ट्रस्टों, सोसाइटियों आदि को छोड़कर सभी भारतीय निवासी व्यक्ति “नो फ्रिल्स सेविंग अकाउंट” ओपन कर सकते है |

यदि किसी भी समय नो फ्रिल खाते में शेष राशि  50,000/- रुपये से अधिक है या खाते में एक वर्ष में कुल जमा 1,00,000/- रुपये से अधिक है | ऐसी स्थिति में खाते को निष्क्रिय रखा जाएगा और केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही एक नियमित बचत खाते के रूप में फिर से सक्रिय किया जा सकता है।

पीएम जन-धन योजना (PM Jan-Dhan Yojana)

यह बैंक खातों के तहत एक बड़ी वित्तीय समावेशन योजना है और औपचारिक बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच नहीं रखने वाले करोड़ों व्यक्तियों को 1 लाख रुपये के अंतर्निहित बीमा कवर के साथ रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे। यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को कवर करेगा और खाता खोलने वालों को रुपे कार्ड प्रदान किया जायेगा । इस योजना की मुख्य विशेषता यह है, कि 6 माह तक सक्रिय रहने के बाद खाताधारक 2,500 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट के लिए पात्र हो जायेंगे और इसे समय के साथ बैंक द्वारा 5000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है ।

नैनी महिला समृद्धि बचत बैंक खाता (Naini Mahila Samridhi Savings Bank Account)

यह खाता मुख्य रूप से महिलाओं में धन बचत करने के साथ ही भविष्य में पैसे की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार के खाते से आप चेक/आहरण पर्ची के माध्यम से राशि जमा/निकासी कर सकते है | यह ग्राहकों को ब्याज अर्जित करने के अलावा घर पर न्यूनतम नकदी रखने में मदद करता है।

नैनीताल बैंक लिमिटेड के अन्य उत्पाद (Nainital Bank Other Products )

गृह ऋणव्यक्तिगत कर्ज़
शिक्षा ऋणबिज़नेस लोन
कार ऋणटू व्हीलर लोन
गोल्ड लोनFD ब्याज़ दरें
आरडी ब्याज दरेंबैंक एटीएम
पीपीएफ अकाउंट 

नैनीताल बैंक की शाखाएँ (Nainital Bank Branches)

नैनीताल बैंक लिमिटेड की भारत भर में लगभग 170 शाखाएँ हैं। बैंक की राज्यवार शाखाओं को देखने के लिए सूचीबद्ध राज्य के नाम पर क्लिक कर बैंक IFSC कोड, MICR कोड की जानकरी प्राप्त कर सकते है ।

दिल्ली (16)हरियाणा (8)राजस्थान (3)
उत्तर प्रदेश (41)उत्तराखंड (98) 

नैनीताल बैंक में खाता खोलने हेतु डाक्यूमेंट्स (Documents For Opening Account In Nainital Bank)

पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Identity Documents)

1.आधार कार्ड (Aadhar Card)
2.मतदाता पहचान पत्र (Voter id card)
3.ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
4.पासपोर्ट (Passport)
5.सरकार द्वारा जारी रक्षा कार्ड या फोटो पहचान पत्र (Government issued defense card or photo identity card)

निवास से सम्बंधित प्रमाण (Proof of Residence)

1.पासपोर्ट (Passport)
2.ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
3.मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
4.आधार कार्ड (Aadhar Card)
5.बिजली या फोन बिल (Electricy Or Phone Bill)

UCO Bank में अकाउंट कैसे खोले ? 

नैनीताल बैंक में खाता कैसे खोले (How to Open Account in Nainital Bank)

  • नैनीताल बैंक खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको Accunt open application form डाउनलोड करना होगा |
  • बचत बैंक खाता खोलने के लिए फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे- नाम, पता, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, पैन, खोले जाने वाले खाते का प्रकार, नामांकित व्यक्ति का नाम आदि दर्ज करे |
  • आपको केवाईसी दस्तावेज जैसे पैन, पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स संलग्न करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूर तरह से भरने के बाद आपको अपनी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा |
  • ब्रांच में जाने के बाद आपको बैंक मेनेजर या संभंधित कर्मचारी को खाता खोलने का फॉर्म देना होगा |
  • बैंक द्वारा आपके फॉर्म और उसमें संलग्न दस्तावेजों की जाँच की जाएगी, जाँच में सही जानें पर आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |
  • खाता सफलतापूर्वक ओपन हो जाने के पश्चात बैंक द्वारा आपके पते पर चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज भेज दिए जायेंगे और फिर आपको अपने खाते से लेनदेन कर सकते है ।

नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय का पता (Nainital Bank Head Office Address)

द नैनीताल बैंक लिमिटेड, प्रधान कार्यालय, सेवन ओक्स बिल्डिंग, मल्लीताल, नैनीताल उत्तराखंड – 263001
कॉल सेंटर 24/7 सहायता 1800 180 4031

HDFC Bank में अकाउंट कैसे खोले ?