UCO Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

वर्तमान समय में सभी के पास बैंक अकाउंट होना एक आम बात है | इसका मुख्य कारण यह है, कि अधिकांशतः पैसों का लेनदेन ऑनलाइन होने लगा है और ऑनलाइन पैसो के ट्रांजक्शन के लिए हमारे पास एक बैंक अकाउंट अत्यंत आवश्यक है | अभी तक लोगो को अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए अनिवार्य रूप से बैंक जाना पड़ता था | लेकिन आज के डिजिटल युग में बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही है, क्योंकि लगभग सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें की सुविधा दी जा रही है |

यदि आप भी अपना अकाउंट ओपन करवाना चाहते है, तो हम आपको यहाँ आपने आर्टिकल में माध्यम से यूको बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है | तो आईये जानते है, कि UCO Bank में अकाउंट कैसे खोले ?  इसके साथ ही अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म और शुल्क के बारें में |    

Union Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

यूको बैंक का इतिहास (UCO Bank History)

यूको बैंक एक कमर्शियल बैंक और भारत सरकार का उपक्रम है। बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की वैल्यू एडेड बैंकिंग सॉलूशन्स प्रदान करता है | जिसमें एनआरआई ऋण योजनाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सेवाएं जमा योजनाएं और वैल्यू एडेड ई बैंकिंग सॉलूशन्स शामिल हैं। यूको बैंक के पूरे भारत में बैंक के 34 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इसके अलावा सिंगापुर और हांगकांग में दो महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्रों में चार विदेशी शाखाओं के साथ बैंक की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज है |

अपने अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक के पास एक एनआरआई कॉर्नर भी है। यूको बैंक को वर्ष 1943 में यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। जुलाई 1969 में बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और भारत सरकार द्वारा 100 प्रतिशत स्वामित्व ले लिया गया। इसके पश्चात बैंक का तेजी से विस्तार हुआ और 30 दिसंबर 1985 में बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक कर दिया गया।

वर्ष 2001-02 के दौरान बैंक ने पुणे में 1 नई शाखा और 5 नए विस्तार काउंटर खोले। वर्ष 2004-05 के दौरान बैंक ने 4 नई शाखाएँ खोली और 7 विस्तार काउंटरों को पूर्ण शाखाओं में अपग्रेड किया। वर्तमान में इसकी 2000 से अधिक शाखाएं  370 से अधिक एटीएम और देश भर में 35 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ- साथ सिंगापुर और हांगकांग में नेटवर्क है।

यूको बैंक बचत खाते के प्रकार (UCO Bank Savings Account Types)

यूको सरल बचत जमा योजना

इस अकाउंट के अंतर्गत ग्राहकों को डेबिट कार्ड सहित 1 वर्ष 40 चेक बुक की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है | इसके अलावा उपभोक्ता नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सेवाओं और फंड ट्रांसफर सेवाओं का उपयोग कर सकते है परन्तु इसके लिए निर्धारित शुल्क देय होगा |

यूको स्टार बचत जमा योजना

इस प्रकार के खाते में ग्राहकों को खाता खोलने के उपरांत अपने अकाउंट मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नही है | इसके अलावा   ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के एनईएफटी और आरटीजीएस सुविधाओं का उपयोग करके फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

यूको नो-फ्रिल्स बचत खाता

यूको बैंक द्वारा नो-फ्रिल्स सेविंग अकाउंट विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बचत खाता खोलने में असमर्थ हैं|यह खाता ग्राहकों को डिमांड ड्राफ्ट, चेक इत्यादि जैसी सुविधाओं के साथ ही इसमें ग्राहकों को न्यूनतम शेष राशि रखना आवश्यक नही है |

यूको वीर शक्ति बचत खाता

यह बचत खाता विशेष रूप से सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों के लिए बनाया गया है। भारतीय सशस्त्र बल, साथ ही अर्ध-सैन्य बल, इस खाते के माध्यम से अपना वेतन या पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही वह ऐड-ऑन कार्ड के साथ मुफ्त व्यक्तिगत डेबिट कार्ड और घर और ऑटो ऋण आदि लेने में उचित छूट प्रदान की जाती है |

यूको स्मार्ट किड्स सेविंग स्कीम

यह अकाउंट मुख्य रूप से बच्चों में बचत की आदत डालने के उद्देश्य से डिजाईन किया गया है | कोई भी 10 वर्ष से अधिक उम्र का बच्चा यह अकाउंट ओपन कर सकता है | यूको स्मार्ट किड्स सेविंग स्कीम के अंतर्गत अकाउंट होल्डर्स को 2 सेट मुफ्त चेकबुक के साथ ही वह अपने माता-पिता और दादा-दादी के खातों से बिना अतिरिक्त शुल्क के फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है।

मिनिमम अकाउंट बैलेंस की जानकारी (Minimum Account Balance Information)

यूको बैंक ने अपने बचत खातों में बनाए रखने के लिए न्यूनतम शेष राशि निर्धारित की है, जो इस प्रकार है-

खाते का प्रकारमिनिमम अकाउंट बैलेंस
यूको सरल बचत जमा योजनामेट्रो: 1,000 रुपये शहरी: 1,000 रुपये सेमी-अर्बन: 500 रुपये ग्रामीण:.250 रुपये
यूको स्टार बचत जमा योजना2500 रुपये
नो-फ्रिल्स बचत बैंक खाताशून्य
यूको स्मार्ट किड्स सेविंग्स बैंक योजनाशून्य
यूको वीर शक्ति बचत खाताशून्य

यूको बैंक बचत खाता ब्याज दर (UCO Bank Savings Account Interest Rate)

यूको बैंक द्वारा अपने बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याज दरइस प्रकार है –

उपलब्ध शेष राशिब्याज दर
25 लाख तक3.50% प्रति वर्ष
25 लाख से अधिक4% प्रति वर्ष

Karur Vysya Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

यूको बैंक सेविंग अकाउंट खोलने हेतु पात्रता (UCO Bank Savings Account Opening Eligibility)

  • यूको बैंक में अकाउंट ओपन करनें के लिए पात्रता इस प्रकार है-
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | 
  • आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है | 
  • आवेदक के नाबालिक होने की स्थिति में उनका अकाउंट उनके माता-पिता या अभिभावक के बिहाफ पर ओपन किया जा सकता है | 

यूको बैंक में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (UCO Bank Account Documents)

पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Identity Documents)

निवास से सम्बंधित प्रमाण (Proof of Residence)

अन्य दस्तावेज (Other Documents)

यूको बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

  • यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आपको होम पेज पर Online Services को आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात Apply Online for Savings Account पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपसे पैन कार्ड और ईमेल आईडी के बारें में पूछा जायेगा | आपको दोनों के सामनें Yes पर टिक कर अपनी जन्मतिथि दर्ज कर Next पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें अकाउंट ओपन करनें का फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको Account Type में Savings Bank A/C को सेलेक्ट करstate, Residential Status, Occupation, Educational Details दर्ज करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको Address Proof के अंतर्गत पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड आदि में किसी एक सेलेक्ट कर Upload Document पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको Nominee Facility में नॉमिनी को ऐड करनें के लिए सम्बंधित जानकारी दर्ज कर सेव पर क्लिक करे |
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे इंटर करनें के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा और नीचे डाउनलोड का ऑप्शन भी आएगा।
  • आपको उस फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालना होगा । प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आईडी प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर अपनी ब्रांच में सबमिट करना होगा ।
  • फॉर्म सबमिट करने के लगभग 7 दिनों के अंदर आपको ब्रांच जाना होगा | बैंक में आपको सम्बंधित कर्मचारी द्वारा पासबुक, एटीएम कार्ड आदि प्रदान कर दिया जायेगा |
  • इस प्रकार आप यूको बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है |

Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?