UPI Delete Kaise Kare [Google Pay, PhonePe, PayTm UPI Delete करने का तरीका]

आज के तकनीकी (Technical) युग में ऑनलाइन माध्यम से पैसे का भुगतान करना एक आम बात हो गयी है और आज लगभग अधिकांश लोग ऑनलाइन पेमेंट करना काफी पसंद करते है | इसी वजह से भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के साथ, पेटीएम (PayTm), गूगल पे (Google Pay), फोन पे (PhonePe) जैसी सेवाएं हमारे लिए एक आवश्यकता बन गई हैं। सबसे खास बात यह है, कि अब आपको हर जगह ऑनलाइन पेमेंट करने का आप्शन दिया जाता है। लेकिन ऑनलाइन माध्यम से हमे भुगतान करनें में जितनी सुविधा है, उतना ही खतरा भी है |

यदि आपका स्मार्टफ़ोन चोरी या कहीं खो जाता है, और आपका यूपीआई अकाउंट (UPI Account) कोई एक्सेस कर लेता है, तो आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है | ऐसे में हमें सतर्क रहनें के साथ ही थोड़ी सावधानी भी बरतनी चाहिए | दरअसल ऐसी स्थितियों में हमें अपने यूपीआई अकाउंट को तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए| UPI Delete Kaise Kare? इसकी जानकारी देने के साथ ही हम आपको यहाँ [Google Pay, PhonePe, PayTm UPI Delete करनें का तरीका भी बता रहे है |

यूपीआई पिन कैसे चेंज करें 

यूपीआई क्या है (What is Unified Payment Interface-UPI?)

यूपीआई का मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface-UPI) है। यह आपके स्मार्टफोन के माध्यम से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक खाते में तत्काल रूप से पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम बनाता है। UPI के माध्यम से नकद लेनदेन 24×7 उपलब्ध हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस अर्थात यूपीआई एक पोर्टल है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा बैंकों के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा के लिए विकसित किया गया है।

यह सभी खाताधारकों को एक ही पहचानकर्ता के साथ अपने स्मार्टफोन के माध्यम से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है | UPI का उपयोग करने का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि यह फंड ट्रांसफर करते समय आपके बैंक अकाउंट का नंबर या अन्य विवरण को याद रखने की आवश्यकता नही होती है। आपको तुरंत फंड ट्रांसफर करने के लिए सेंडर और रिसीवर की वीपीए आईडी की आवश्यकता होती है।वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) को मुख्य रूप से यूपीआई आईडी के रूप में जाना जाता है |

गूगल पे यूपीआई डिलीट कैसे करे (Google Pay UPI Delete Process in Hindi)

  • गूगल पे अकाउंट (Google Pay Account) को बंद या डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने सेल फ़ोन में गूगल पे एप को डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा |
  • अब आपको गूगल पे एप को ओपन कर उस अकाउंट में लॉग इन करना होगा, जिसे आप डिलीट करना चाहते है|  
  • लॉग इन करते ही गूगल पे अकाउंट ओपन हो जायेगा, अब आपको ऊपरकी तरफ Profile का आप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको स्क्रॉल कर नीचे की तरफ Settings का आप्शन दिखेगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Settings के अन्दर Close Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक एक पॉप अप ओपन होगा, आपको यहाँ Close के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप Close पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका गूगल पे अकाउंट डिलीट हो जायेगा | 
  • अब आपको अपने सेलफ़ोन से Google Pay App को अनइनस्टॉल (Uninstall)कर देना है |

महत्वपूर्ण जानकारी- गूगल पे अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको अपने बैंक अकाउंट  को Google Pay से रिमूव (Remove) करना होगा।

UPI Payment Without Internet

फ़ोन पे यूपीआई डिलीट कैसे करे (Phone Pay UPI Delete Process in Hindi)

  • सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से फोनपे एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको पासवर्ड डालकर फोनपे ऐप को पेन करना होगा | 
  • अगले स्टेप में आपको लेफ्ट साइड में दिए गये Profile के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोफाइल में जाने के पश्चात आपको लिंक हुआ बैंक खाता प्रदर्शित होगा, अब आप जिस बैंक खाते का यूपीआई आईडी डिलीट करना चाहते है, उस बैंक खाते पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यूपीआई आईडी के राईट साइड में डिलीट का आप्शन मिलेगा, इस आप्शन पर क्लिक कर आप UPI आईडी को डिलीट कर सकते है।
  • इन स्टेप्स की सहायता से आप फोनपे यूपीआई आईडी डिलीट कर सकते हैं।

BHIM एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

पेटीएम यूपीआई डिलीट कैसे करे (PayTm UPI Delete Process in Hindi)

  • पेटीएम यूपीआई डिलीट करनें के लिए आपको सबसे पहले अपने सेलफ़ोन में Paytm App डाउनलोड करना होगा | इस लिंक पर क्लिक कर आप Paytm App Download कर सकते है।
  • Paytm App को डाउनलोड करनें के पश्चात आपको लॉग इन करना होगा |
  • पेटीएम एप में लॉग इन करनें के बाद आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में दो गयी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा |
  • प्रोफाइल पर क्लिक करते ही आपके सामनें कई आप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको 24×7 Help & Support (हेल्प एंड सपोर्ट) पर क्लिक करना होगा।
  • 24×7 हेल्प एंड सपोर्ट सेक्शन ओपन होनें के पश्चात आपको मोर प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज (More Products And Services)  पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामनें कई सारे आप्शन ओपन होंगे, यहाँ आपको नीचे की तरफ Profile Settings (प्रोफाइल सेटिंग्स) के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको Paytm Account बंद करने या डिलीट करनें के लिए कारण अर्थात आपको क्या Issue है | यह बताना होगा और I Need To Permanently Close/Delete My Account’ के आप्शन क्लिक करना होगा।
  • इस आप्शन के अंतर्गत Paytm में प्रॉब्लम से संबंधित अपने इश्यू को स्पष्ट करना होगा अर्थात आप अपने पेटीएम अकाउंट आखिर क्यों बंद करना चाहते है | इसके लिए आपको कई सरे आप्शन मिलेंगे | यदि आपका स्मार्टफोन कहीं खो गया है या चोरी हो गया है, तो I Lost My Phone/I Want To Block My Account’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको स्क्रॉल कर नीचे की तरफ आना होगा | यहाँ आपको अपने पेटीएम अकाउंट को बंद या डिलीट करनें से सम्बंधित कुछ जानकारी प्राप्त होगी, जिसे ठीक से पढ़ने के बाद आपको Message Us के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको अपने Account से सम्बंधित जानकारी सबमिट करनी होगी | जो इस प्रकार है-
  • Issue Description – इस सेक्शन के अंतर्गत आपको अपना Paytm Account बंद करने के लिए एक स्पष्ट कारण बताना होगा | इसके अलावा आपको अपने पेटीएम अकाउंट से सम्बंधित वह नंबर लिखना होगा, जिससे आपने Paytm एकाउंट बनाया है |    
  • सभी प्रकार की जानकारियां दर्ज करनें के पश्चात आपको सबमिट पर क्लिक कर रिक्वेस्ट पेटीएम टीम को सेंड करनी होगी |  
  • इसके पश्चात आपका पेटीएम अकाउंट बंद या डिलीट कर दिया जायेगा |

UPI Lite क्या है ?