पतंजलि क्रेडिट कार्ड | Patanjali Credit Card कैसे प्राप्त करे – एलिजिबिलिटी व लिमिट

बाबा रामदेव की आयुर्वेद कंपनी PAL (Patanjali Ayurved Limited) ने PNB (Punjab National Bank) के अंतर्गत जल्द ही NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ साझा कर पतंजलि क्रेडिट कार्ड को जारी किया है | अब आप पतंजलि आयुर्वेद का क्रेडिट कार्ड भी रख सकेंगे | यह एक तरह का को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड होगा, जिसे आकर्षक फीचर्स के साथ लांच किया गया है | इसकी खासियत यह होगी कि इसमें आप कम फीस में ज्यादा लिमिट ले सकते है | मिडिया रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पतंजलि कंपनी और पीएनबी बैंक ने मिलकर एक रूपए आधारित क्रेडिट कार्ड जारी किया है |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड को दो वेरिएंट में जारी किया गया है, जिसमे एक PNB RuPay Select और दूसरा PNB RuPay Platinum है | यह दोनों ही कॉन्टैक्टलेस को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड है | कस्टमर को इस कार्ड में कई खास फीचर मिलेंगे जैसे :- Loyalty Point, Cashback, Insurance Cover | वैसे तो क्रेडिट कार्ड को VISA और MasterCard के प्लेटफार्म पर भी जारी किया जाता है, किन्तु बाबा रामदेव ने स्वदेशी को अपनाया और पेमेंट गेटवे कंपनी NPCI का चुनाव किया | इस पेज में आपको पतंजलि क्रेडिट कार्ड और Patanjali Credit Card कैसे प्राप्त करे – एलिजिबिलिटी व लिमिट की जानकारी दी जा रही है |

PNB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

पतंजलि क्रेडिट कार्ड (Patanjali Credit Card)

पतंजलि क्रेडिट कार्ड धारक जब किसी पतंजलि स्टोर से इस कार्ड का इस्तेमाल कर खरीददारी करेंगे तो उन्हें विशेष छूट दी जाएगी | इस कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को 2% तक कैशबैक दिया जायेगा | कैशबैक के बारे में PNB के अधिकारी ने यह जानकारी दी है, कि यदि कोई कार्ड होल्डर कार्ड की लीचिंग से 3 माह तक स्टोर से खरीददारी करता है, तो उसे 2% तक कैशबैक मिलेगा | इसके लिए ट्रांजेक्शन की राशि 25 हज़ार रूपए से ऊपर होनी चाहिए, तथा प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 50 रूपए कैशबैक मिलने की सुविधा है |

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के एक्टिव होने पर कार्ड धारक को रिवॉर्ड के रूप में 300 पॉइंट्स मिलेंगे | कार्ड होल्डर्स को Advance Cash, Auto Debit, International Airports, Lounge Access at Domestic, EMI और Add-on Card Facility जैसी सुविधाए दी जाएंगी |

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड बीमा (Patanjali Credit Card Insurance)

पतंजलि के सेलेक्ट और प्लेटिनम दोनों ही कार्ड में ग्राहक को 2 लाख से लेकर 10 लाख रूपए तक के बीमा कवर की सुविधा प्रदान की गयी है | क्रेडिट कार्ड बीमा कवर के तहत यदि किसी कार्ड धारक की आकस्मिक रूप में मृत्यु या दुर्घटना से विकलांगता आ जाती है, तो उस स्थिति में बीमा क्लेम किया जा सकेगा | आकस्मिक रूप से हुई मृत्यु हो जाने पर 2 लाख रूपए का बीमा कवर और डिसेबिलिटी हो जाने पर 10 लाख रूपए का बीमा कवर दिया जायेगा |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड डॉक्यूमेंट (Patanjali Credit Card Document)

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी (Patanjali Credit Card Eligibility)

  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक हो |
  • वह सभी व्यक्ति जो पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है, उनका वेतनभोगी या स्वरोजगार होना जरूरी है |
  • सालाना आय एक लाख से 3 लाख के मध्य हो |
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Patanjali Credit Card Limit)

  • अगर हम पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिमिट की बात करे तो इसमें प्लेटिनम कार्ड और सेलेक्ट कार्ड के लिए अलग -अलग लिमिट रखी गयी है |
  • प्लेटिनम कार्ड धारक के लिए कार्ड की लिमिट 25 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक रखी गयी है |
  • सेलेक्ट कार्ड के लिए यह लिमिट 50 हज़ार रूपए से आरम्भ है, और 10 लाख रूपए तक की लिमिट प्रदान की जाती है |

पतंजलि कार्ड चार्ज (Patanjali Card Charges)

पतंजलि क्रेडटी कार्ड को PNB के सहयोग से जारी किया गया है, जिस वजह से इस क्रेडिट कार्ड की एलिजिबिलिटी सभी के लिए सामान्य है | इसमें प्लेटिनम कार्ड की ज्वाइनिंग के लिए कोई फीस नहीं रखी गयी है, किन्तु वार्षिक शुल्क 500 रूपए निर्धारित किया गया है | वही सेलेक्ट कार्ड में ज्वाइनिंग फीस 500 रूपए है, और सालाना शुल्क 750 रूपए देना पड़ेगा |

क्रेडिट कार्ड क्या होता है

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लाभ (Patanjali Credit Card Benefits)

  • पतंजलि कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लाभार्थियों को लॉयल्टी पॉइंट, बीमा कवर, कैश बैक और पतंजलि से दैनिक उत्पादखरीद की सेवाए देता है |
  • क्रेडिट कार्ड से पतंजलि स्टोर पर प्रतिदिन की खरीद 50 रूपए सीमा के अधीन और 2500 रूपए से अधिक की खरीद पर 2% का कैशबैक मिलेगा |
  • इसके अलावा पतंजलि क्रेडिट कार्ड धारको को पीएनबी प्लेटिनम और पीएनबी रूपए सेलेक्ट कार्ड के एक्टिवेशन पर 300 वेलकम बोनस पॉइंट मिलेंगे |
  • इसके अलावा क्रेडिट कार्ड ग्राहक को इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक की सुविधा दी जाएगी, तथा क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए PNB जिनी मोबाइल एप्लिकेशन, खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट और ऐड-ऑन कार्ड की सुविधा के साथ-साथ EMI, ऑटो डेबिट और कैश एडवांस/रिवॉल्व की सुविधाए भी मिलेंगी |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करे (Patanjali Credit Card)

  • PNB पतंजलि क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा |
  • PNB बैंक की शाखा में जाए और बैंक के अधिकारी से संपर्क कर पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए योग्यता और पात्रता की जानकारी प्राप्त कर ले |
  • अब पतंजलि क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म ले |
  • अब घर जाकर फॉर्म को ठीक तरह से भरे और डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच कर फॉर्म जमा करने हेतु बैंक जाए| बैंक में आपके दस्तावेजों की पुष्टि की जाएगी और आपने जिस PNB Rupay सेलेक्ट कार्ड या प्लेटिनम कार्ड के लिए आवेदन किया है, उसे जारी कर दिया जायेगा |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Patanjali Credit Card Online Registration)

  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पहले आप PNB बैंक की आधिकारिक https://www.pnbindia.in/ वेबसाइट खोल ले |
  • होम पेज में आप Credit Cards के टैब में जाए |
  • अब आप Card Types पर क्लिक करे |
  • यहाँ से आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे |
  • डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को भर ले |
  • फॉर्म भरने के बाद PNB की नजदीकी शाखा में फॉर्म जमा कर दे |
  • सभी प्रक्रियाए सफल हो जाने पर आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा |

Punjab National Bank (PNB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?