Punjab National Bank (PNB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? PNB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

सभी लोगों को किसी तरह के कार्य को करने या अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ती है | इसके अलावा आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरत पड़ने पर लोग अक्सर उधार लेने के लिए विचार बनाने लगते है | ऐसे में यदि आप यह चाहते है, कि आपको कम ब्याज पर अधिक धन मिल जाए, तो आप पंजाब नेशनल बैंक में ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | PNB – Punjab National Bank भारत का एक सर्वाधिक बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1894 में हुई थी, तथा 31 मार्च वर्ष 2017 तक भारत में इसकी 6,937 से भी अधिक शाखाओ की स्थापना हो चुकी है |

इसके अलावा  देश के 764 शहरो में PNB के 10,681 से भी अधिक ATM लोगों को सेवाए उपलब्ध करारहे है | पंजाब नेशनल बैंक के पास तक़रीबन 80 मिलियन ग्राहक है | बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत, कृषि, अंतर्राष्ट्रीय, सामाजिक और कार्पोरेटेड बैंकिंग जैसी सुविधाए भी दे रहा है| यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक से ऋण लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको Punjab National Bank (PNB) से लोन कैसे प्राप्त करे तथा PNB से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर कितनी होती है, आदि के बारे में बताया जा रहा है |

Axis Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

पंजाब नेशनल बैंक में लोन के प्रकार (Punjab National Bank Loan Types)

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक से ऋण लेना चाहते है, तो इसमें आप निम्न तरह के लोन के आवेदन कर सकते है, जो इस प्रकार है |

व्यक्तिगत ऋण क्या है (Personal Loan)

व्यक्तिगत ऋण लेने वाले व्यक्ति को ऋण उसकी Credit History और आय के आधार पर दिया जाता है |  कभी – कभी इस तरह के ऋण को Singnature Loan या Unsecured Loans भी कहते है | सामान्य तौर पर व्यक्तिगत ऋण पूरी तरह से सुरक्षित होता है | आप Personal Loan को Home Loan और Auto Loan की अपेक्षा आसानी से ले सकते है, और इसे आप किसी भी तरह से इस्तेमाल में ले सकते है | व्यक्तिगत ऋण आपको उतना ही लेना चाहिए जितनी आपको जरूरत हो |

पीएनबी में व्यक्तिगत ऋण की विशेषताएं (Punjab National Bank Features of Personal Loan)

  • पंजाब नेशनल बैंक से आप पर्सनल ऋण के तौर पर न्यूनतम 25 हज़ार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक की राशि ले सकते है |
  • इसमें आपको ऋण की राशि के भुगतान के लिए 12 माह से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है |
  • पंजाब नेशनल बैंक आपको पर्सनल लोन पर योग्यता और जरूरत के अनुसार कई तरह से ऑफर भी देता है |
  • PNB में आपको व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की ही जरूरत होती है |

पंजाब नेशनल बैंक से ऋण लेने हेतु पात्रता (Punjab National Bank Eligibility Personal Loan)

  • आवेदक करने वाले व्यक्ति की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • यदि कोई व्यक्ति केंद्र या राज्य सरकार के अस्पतालों, नर्सिंग होम, PSU, विश्वविद्यालयो, स्कूलों, कालेजों, व् अन्य सरकारी कंपनियो या संस्थानों के कार्य कर रहे है, और PNB खाते के माध्यम से तनख्वा पा रहे है, वह सभी लोन ले सकते है |
  • इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, सैन्यस्टेशन मुख्यालय, भारत तिब्बत सीमा पुलिस तथा सभी तरह के रक्षा कर्मचारियों को सरलता से ऋण मिल जाता है |
  • आवेदक की सालाना आय 5 लाख या उससे अधिक हो |
  • डॉक्टर आवेदक कम से कम दो वर्ष पुराना टैक्सपेयर हो |

पंजाब नेशनल बैंक से लोन प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Punjab National Bank Loan Documents Required)

पहचान के लिए (Identification)

पता प्रमाण के लिए (Address Proof)

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (PNB Personal Loan Interest Rate)

  • 10 लाख का ऋण लेने वाले व्यक्तियों को 11.50% का ब्याज रक्षा कर्मियों और उन व्यक्तियों पर जिनका सैलरी अकाउंट PNB शाखा में होगा |
  • जिन व्यक्तियों का सैलरी अकाउंट PNB में नहीं है, उन्हें 5 से 10 लाख के लोन पर ब्याज दर 12.50% से आरम्भ होती है |
  • रक्षा कर्मी के अलावा वह सभी जो 5 लाख तक का ऋण चेक ऑफ सुविधा के माध्यम से ले रहे है, उनके लिए ब्याज दर 13.50% से आरम्भ होगी |
  • अन्य आवेदकों को 5 लाख के लोन के लिए ब्याज दर 14.50% से शुरू है |
  • पीएनबी डॉक्टर की डिलाईट में ब्याज दर 9.95% से शुरु है|
  • पेंशनरों को व्यक्तिगत ऋण/ पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.75% से आरम्भ होगी |

HDFC Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

पंजाब नेशनल बैंक में ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (PNB Loan Online Apply)

  • सर्वप्रथम आपको Panjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाना होता है |
  • वेबसाइट के Home Page पर आपको Online Services के टैब में उस विकल्प का चुनाव करना होता है| जिस तरह का आप लोन लेना चाहते है |
  • आवेदन करने के लिए आप व्यक्तिगत ऋण पर क्लिक करे |
  • आप पंजाब नेशनल बैंक के फॉर्म पर पहुंच जाएंगे |
  • इस फॉर्म को आपको A,B और C तीन तरह के फॉर्म को भरकर फाइनल में Submit करना होता है |
  • सबसे पहले आपको व्यक्तिगत ऋण के लिए Application में Part A पर क्लिक करे |
  • आपके सामने Whether maintaining a/c with the bank यदि आपका बैंक में खाता है, तो Yes अन्यथा NOपर क्लिक करे |
  • यदि आप PNB बैंक के ग्राहक है, तो आप Yes पर क्लिक कर अपनी खाता संख्या को दर्ज करे |
  • इसके बाद आपको फॉर्म की अन्य जानकारी जैसे :- आवेदक का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, Email ID, Security Key को टाइप करे |
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद Part A को सेव कर आगे बढ़े |
  • इसके बाद Part B की जानकारी में ऋण लेने का उद्देश्य, ऋण की राशि, ऋण भुगतान की अवधि, मासिक क़िस्त का प्रकार, राशि प्राप्त करने का माध्यम, राज्य, जिला और शाखा को भरकर पार्ट बी को सेव कर ले |
  • इसके बाद Part C आपका वैकल्पिक होता है, जिसे आप भरना चाहे तो भर सकते है, अन्यथा बाद में भरे |
  • फॉर्म को पूरी तरह से भरकर संबंधित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर दे |
  • इसके बाद Final Sumbit पर क्लिक कर Form को सबमिट कर दे |
  • आवेदन करने के पश्चात् उसे प्रिंट या डाउनलोड कर ले |
  • इस तरह से आपका पर्सनल ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाता है |
  • इसके बाद आपके आवेदन का निपटारा कर स्वीकृति / अस्वीकृति को एप्लीकेशन करने के 3 दिन के अंदर आवेदक को सूची कर दिया जाता है |
  • इसके बाद आप दस्तावेजों को बैंक में ले जाकर पुष्टि करवा ले |

पंजाब नेशनल बैंक में ऋण आवेदन की स्थिति जांचे (PNB Check Loan Application Status)

  • सबसे पहले PNB की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर ले |
  • इसके बाद Home Page पर ‘Online Services’ पर क्लिक करे |
  • इसके बाद ‘Online Loan Apply’ पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप ‘Track Your Loan Application’ पर क्लिक करे |
  • नए पेज में आपको Reference No और Mobile Number को दर्ज कर बॉक्स में टिक लगाकर सबमिट कर क्लिक करे |
  • ऋण एप्लीकेशन की स्थिति खुलकर आ जाती है |

Bank of India (BOI) से लोन कैसे प्राप्त करे