बाइक / टू व्हीलर लोन कैसे मिलता है ? किस्तों पर बाइक कैसे ले – जरूरी डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट

हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग है, जो अपने लिए बाइक / टू व्हीलर खरीदना चाहते है लेकिन पर्याप्त बजट न होनें कारण वह टू व्हीलर खरीदनें में असमर्थ हो जाते है | हालाँकि नया दोपहिया वाहन खरीदने से आपको गर्व की अनुभूति होती है और भीड़-भाड़ वाले शहरों में आराम से यात्रा करने का मौका मिलता है। यदि आपके पास भी सीमित बजट है और आप टू व्हीलर का एक बार में पूरा भुगतान करनें में सक्षम नही है, तो आप अपना यह सपना बैंक से लोन लेकर पूरा कर सकते है |

हमारे देश में ऐसी कई बैंक और फाइनेंस कम्पनियां है, जो बाइक / टू व्हीलर के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर दो पहिया ऋण प्रदान करती है | आप कम लागत वाली समान मासिक किस्तों (EMI) के रूप में एक छोटा प्रारंभिक डाउन पेमेंट करके अपनी पसंदीदा बाइक या स्कूटर खरीद सकते हैं। बाइक/टू व्हीलर लोन कैसे मिलता है ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको किस्तों पर बाइक कैसे ले -जरूरी डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

होम लोन क्या है ?

बाइक/टू व्हीलर लोन क्या है (What is Bike / Two Wheeler Loan)

नई बाइक अर्थात मोटर साइकिल या स्कूटी खरीदनें के लिए दो पहिया वाहन लोन लिया जाता है और लोन के रूप में ली गयी राशि का भुगतान आसान मासिक किश्तों में किया जाता है | आमतौर पर बाइक / टू व्हीलर के लिए लोन देने वाली फाइनेंस कम्पनियां दो पहिया वाहन की कुल कीमत का 80% से 100% तक का फाइनेंस करती है | जबकि शेष राशि का पेमेंट आपको अपने पास से करना होता है | बाइक लोन लेने में सबसे खास बात यह है, कि आप लोन राशि का भुगतान करनें के लिए बनने वाली मासिक किस्तों (EMI) को अपनी आय के अनुसार 1 वर्ष से लेकर 3 वर्षो तक करवा सकते है | हालाँकि मासिक किस्तों की संख्या अधिक बढ़ने पर इंटरेस्ट रेट बढ़ जाता है |

बाइक / टू व्हीलर के लिए कितना लोन मिलता है (How much Loan is available for Bike / Two Wheeler)

नया दोपहिया वाहन खरीदनें के लिए आमतौर पर फाइनेंस कपनियों द्वारा वाहन की कीमत का 85 प्रतिशत तक लोन दिया जाता है | जबकि शेष बची 15 प्रतिशत राशि का भुगतान बाइक खरीदते समय आपको करना होता है | हालाँकि वर्तमान समय में कुछ ऐसी फाइनेंस कम्पनियां है, जो आपको दो पहिया वाहन की पूरी कीमत का लोन प्रदान करती है|  

बाइक / टू व्हीलर लोन इंटरेस्ट रेट (Bike / Two Wheeler Loan Interest Rate)

जैसा कि हम सभी जानते है, कि हमारे देश में विभिन्न प्रकार की बैंक और फाइनेंस कम्पनियां है, जो दो पहिया वाहन ऋण प्रदान करती है और प्रत्येक बैंक और फाइनेंस कंपनी का लोन इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि समय-समय पर यह बाइक लोन इंटरेस्ट रेट (Bike Loan Interest Rate) बदलता रहता है | हालांकि बैंक या फाइनेंस कंपनियों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर काफी हद तक आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।

बैंक का नाम इंटरेस्ट रेट लोन अमाउंट प्रोसेसिंग फीस
भारतीय स्टेट बैंक10.25% से18.00% प्रति वर्षरु.30,000 से रु.2.50 लाखलोन राशि का 2.00% + GST ​​(न्यूनतम 1,000 रुपये)
एचडीएफसी बैंक14.50% प्रति वर्ष    ——ऋण राशि का 2.5%
पंजाब नेशनल बैंक8.65% प्रति वर्षरु.1.50 लाख तकऋण राशि का 0.5% रु.500 से रु.1,000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया9.90% से 10.00% प्रति वर्षरु.10 लाख तकशून्य
ऐक्सिस बैंक10.80% – 28.30% प्रति वर्षरु.25,001 से आगेऋण राशि का 2.5%

पर्सनल लोन क्या होता है ?

बाइक / टू व्हीलर लोन ईएमआई आप्शन (Bike / Two Wheeler Loan EMI Option)

  • स्टैंडर्ड ईएमआई प्लान – स्टैंडर्ड ईएमआई प्लान का आप्शन चुननें पर बाइक लोन की ईएमआई का मूल्य एक जैसा ही रहता है अर्थात आपके द्वारा चुनी गयी समय अवधि तक ईएमआई के मूल्य में कोई बदलाव नहीं होगा |
  • फ़्लेक्सी या स्ट्रक्चर्ड ईएमआई प्लान – इस प्रकार के ईएमआई आप्शन में आमतौर पर ईएमआई कम अमाउंट से शुरू होती है और आधी समय अवधि के बाद ईएमआई का अमाउंट बढ़ता जाता है | यह आप्शन खासकर ऐसे लोगो के लिए सर्वोत्तम है, जिनकी आगे आमदनी बढ़ने की संभावना अधिक होती है |

बाइक / टू व्हीलर लोन के लिए पात्रता ((Bike / Two Wheeler Loan Eligibility)

  • दो पहिया ऋण के लिए आवेदन करते समय नौकरी पेशा लोगो के लिए आयु सीमा 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि स्वरोजगार करने वाले व्यक्तियों की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना आवश्यक है ।
  • लोन अप्लाई करते समय आपके पास कम से कम वर्ष का आवासीय प्रमाण होना आवश्यक है।
  • नौकरी पेशा लोगो को लोन अप्लाई करते समय उन्हें कम से कम एक वर्ष से रोजगार में होना आवश्यक है |

बाइक / टू व्हीलर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज ((Bike / Two Wheeler Loan Documents)

वेतनधारी या स्व रोजगार करनेवाले दोनों आवेदकों को बाइक लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है –

विवरणवेतनभोगी व्यक्तिस्व-नियोजित व्यक्ति
पहचान प्रमाणपैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंसपैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
निवास प्रमाणयूटिलिटी बिल, पासपोर्टउपयोगिता बिल, पासपोर्टआदि
आय प्रमाणसैलरी स्लिप, आईटी रिटर्न, बैंक स्टेटमेंटबैंक विवरण, आईटी रिटर्न,ऑडिटेड फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स

बाइक / टू व्हीलर लोन के लिए न्यूनतम डाउन पेमेंट (Minimum Down Payment for Bike / Two Wheeler Loan)

जब आप दोपहिया वाहन खरीदने का निर्णय लेते हैं, तो आपको ऋणदाता (Lender) को डाउन पेमेंट के रूप में एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है। यह दोपहिया मूल्य के 15-30%* के बीच है। डाउन पेमेंट पूरी तरह से बाइक की कीमत और आपकी भुगतान करनें की क्षमता पर निर्भर करता है। बाइक लोन पर कम ईएमआई का लाभ प्राप्त करनें के लिए डाउन पेमेंट के रूप में कुछ राशि का भुगतान करने की सलाह दी जाती है । डाउन पेमेंट आपकी आय और आप किस तरह की बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, इस पर निर्भर करता है।

सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है ?