पेट्रोल पंप कैसे खोले ? पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन, पैसा चाहिए [आवेदन प्रक्रिया]

पेट्रोल पंप का व्यवसाय वैश्विक स्तर पर अधिक लाभ कमाने वाले प्रमुख व्यवसायों में से एक है | इसके पीछे का मुख्य कारण परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में पेट्रोल पंप की बढ़ती मांग है | यह एक ऐसा व्यवसाय है, जो सप्ताह के प्रत्येक 7 दिन और दिन के 24 घंटे चलता रहता है | लेकिन पेट्रोल पंप का व्यवसाय करने में लाखो रूपए की जरूरत होती है | ऐसे में पेट्रोल पंप का व्यवसाय कर पाना सबके लिए आसान नहीं है, केवल धनवान व्यक्ति ही इस तरह का व्यवसाय कर सकते है |

अगर आपके पास काफी पैसा और आप भी पेट्रोल पंप का व्यवसाय कर लाखो में कमाई करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको पेट्रोल पंप कैसे खोले, तथा पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन, पैसा चाहिए [आवेदन प्रक्रिया] की जानकारी दी जा रही है |

भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है

पेट्रोल पंप कैसे खोले (Petrol Pump Open)

देश की सभी तेल कंपनिया अपने तेल की अधिक बिक्री के लिए नए पेट्रोल पंपो को शुरू करने हेतु विज्ञापन निकलवाती है | जिसके बाद देश के वह लोग जिनकी रुचि पेट्रोल पंप खोलने में होती है | वह इस विज्ञापन के जारी होते ही नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते है | पहले जहा पेट्रोल पंप को खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं थी, वही अब आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| देश की बड़ी-बड़ी डीजल और पेट्रोल कंपनिया जैसे :- Essar, HP, Bharat Petroleum, Reliance Petroleum और Indian Oil अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए समय – समय पर जरूरत के अनुसार पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन प्रकाशित करती है | जिसके बाद आप पेट्रोल पंप कंपनी की निम्न शर्तो को पूरा कर अपने गांव या शहर में पेट्रोल पंप खोल सकते है | किन्तु इसे खोलने में काफी अधिक लागत आती है, इसलिए जब आपके पास काफी पैसा हो तभी आप पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करे |

आज के समय डीजल और पेट्रोल बहुत ही उपयोगी ईंधन है, जिसके बिना किसी भी तरह के वाहन को चला पाना संभव नहीं है| इसके अलावा भी कई उपकरण है, जिन्हे चलाने के लिए इन ईंधनों की जरूरत पड़ती है | यही वजह है, कि पेट्रोल और डीजल की खपत और मांग दोनों ही काफी अधिक रहती है | इस वजह से एक पेट्रोल पंप से भी काफी अच्छी कमाई हो जाती है | यहाँ पर आपको पेट्रोल पंप खोलने से संबंधित जानकारी दे रहे है |

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन की ज़रूरत (Petrol Pump Open Needed Land)

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए, या फिर ऐसी जगह हो जहा पर भूमि को अधिक समय के लिए पट्टे पर लिया जा सके| सामान्यता रिटेल आउटलेट दो तरह के होते है |

नियमित रिटेल आउटलेट (Regular Retail Outlet) :- इस तरह के आउटलेट में पेट्रोल पंप को राष्ट्रीय व राजमार्गो, शहरी या अर्ध शहरी क्षेत्रों में खोल सकते है|

ग्रामीण रिटेल आउटलेट (Rural Retail Outlet) :- इसमें पेट्रोल पंप को ग्रामीण क्षेत्रों में खोल सकते है, किन्तु राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं खोला जा सकता है |

  • आप अपनी जमीन पर पेट्रोल पंप खोल सकते है |
  • अगर आपके पास स्वयं की जमीन नहीं है, तो आप दूसरे की भूमि पर भी पेट्रोल पंप खोल सकते है| इसके लिए बस आपको भू-स्वामी से NOC (No Objection Certificate) लेना होता है |
  • यदि आपके पास पड़ी भूमि कृषि वाली है, तो पहले आपको उसे परिवर्तित कर गैर कृषि योग्य बनाना होता है |
  • पेट्रोल पंप वाली जगह पर बिजली की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए |
  • यदि आपने भूमि किराए पर ली है, तो आपके पास भूमि का पट्टा एग्रीमेंट होना चाहिए |
  • खेत वाली जमीन पर पेट्रोल पंप के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है |
  • जमीन सड़क के किनारे होनी चाहिए |
  • एक पेट्रोल पंप को खोलने के लिए 800 से 1200 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल उपयुक्त होता है |
  • जिस व्यक्ति की भूमि Green Zone में आती है, वह पेट्रोल पंप के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |
  • परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर भूमि होने पर भी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है | लेकिन उसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र और शपथ पत्र को बनवाना पड़ता है |

पेट्रोल पंप खोलने की पात्रता (Petrol Pump Open Required Eligibility)

  • केवल भारत का नागरिक ही पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदन के पास दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए |

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए (Petrol Pump Open Money Needed)

पेट्रोल पंप को खोलने में आने वाला खर्च उस जहा पर निर्भर करता है, जहा पर आप पेट्रोल पंप खोलने वाले है | शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप लगवाने की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में कम लागत लगती है | सामान्यता यह खर्च 12 से 25 लाख रूपए तक हो सकता है | अगर आप राष्ट्रीय राजमार्ग या राजमार्ग पर अपना पेट्रोल पंप खोलने वाले है, तो कम से कम 25 लाख रूपए की लागत आ सकती है, और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने वाले है, तो यह कार्य 12 लाख रूपए में भी हो सकता है | खर्च होने वाली राशि को आप इस तरह से समझ सकते है :-

  • पैसा बचत खाता या डाक योजनाओ में जमा होना चाहिए |
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • बांड |
  • सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर डीमैट फॉर्म में होने चाहिए |
  • म्यूचुअल फंड्स|
  • इस विकल्प में गहनों और नकदी को शामिल नहीं किया गया है |
  • करेंट अकॉउंट में जमा राशि भी शामिल की जाएगी |
  • म्यूचुअल फंड्स, शेयर और बॉन्ड के मूल्य का केवल 60% हिस्सा माना जाएगा |
  • CA (Chartered Accountant) द्वारा प्रमाणित संपत्ति का मूल्यांकन |

पेट्रोल पंप आवेदन प्रक्रिया (Petrol Pump Application Process)

  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको उस पेट्रोल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन के जारी होने तक चेक करते रहना होता है |
  • पेट्रोलियम कंपनिया अख़बार में भी विज्ञापन जारी करवाती है, इसलिए आप रोजाना अख़बार को भी चेक करते रहे |
  • विज्ञापन जारी होते ही मान्य दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • यदि पेट्रोल पंप के लिए आपकी लोकेशन को चुन लिया जाता है, तो कंपनी आपसे संपर्क करती है, जिसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है |
  • पहले चरण में पास होने के बाद दूसरे चरण में आपका इंटरव्यू लिया जाता है, जिसके पश्चात् आपके नाम पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस जारी किया जाता है |

पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  (Petrol Pump Online Application)

  • अगर आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ को विजिट करना होता है |
  • वेबसाइट के Home Page पर आपको Register Form का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर अपनी सभी जानकारियों को भरकर अपना अकॉउंट क्रिएट कर ले |
  • आपको एक User ID और Password मिलेगा |
  • जिसकी सहायता से आप अपने अकॉउंट से Login कर ले |
  • लॉगिन करते ही आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे |
  • इस पेज में आप अपने राज्य (State), जिले (District) और केटेगरी को चुने |
  • अगर आपकी लोकेशन में कोई Allotment होती है, तो आप आगे की जानकारियों को भर कर आगे बढ़े |

जीएसटी नंबर (GST Number) कैसे प्राप्त करें

पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस (Petrol Pump Dealership Registration Fees)

ऑनलाइन के माध्यम से पेट्रोल पंप डीलरशिप रजिस्ट्रेशन पर अलग-अलग वर्गो के अनुसार फीस देना होता है |

शहरी इलाको के लिए फीस (Urban Areas fees)

  • सामान्य वर्ग वाले आवेदकों को 10 हज़ार रूपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होता है |
  • पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिए यह शुल्क 5 हज़ार रूपए है |
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के लिए 3 हज़ार रूपए का शुल्क देना होता है |

ग्रामीण इलाकों के लिए पेट्रोल पंप डीलरशिप फीस (Rural Areas Petrol Pump Dealership Fees)

  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सामान्य वर्ग के लोगो को रजिस्ट्रेशन पर 8 हज़ार रूपए देने होते है |
  • पिछले वर्ग के लोगो के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 4 हज़ार रूपए रखी गयी है |
  • SC/ST वर्ग वाले लोगो के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2 हज़ार रूपए है |

पेट्रोल पंप से होने वाली कमाई (Petrol Pump Earning)

पेट्रोल पंप पर आप डीजल और पेट्रोल दोनों ही ईंधनो को बेच सकते है | डीजल और पेट्रोल से होने वाली कमाई बिक्री पर निर्भर करती है | एक दिन में आप जितना डीजल/पेट्रोल बेच लेते है, उसी के आधार पर आपकी कमाई होती है | इसलिए पेट्रोल पंप से होने वाली कमाई एक सामान नहीं होती है, यह किसी दिन कम और किसी दिन ज्यादा भी हो सकती है | पेट्रोल पंप पर होने वाले खर्च को हटा दिया जाए, तो 1 Litr पेट्रोल बेचने पर मालिक को तक़रीबन 4 हज़ार रूपए का लाभ होता है| इस हिसाब से अगर एक दिन में 4000 लीटर पेट्रोल की बिक्री हो जाती है, तो आपको 1 दिन में 16 हज़ार का लाभ होगा, जिस हिसाब से एक माह का कुल मुनाफा 4,80,000 रूपए के आस-पास होता है |

अगर डीजल पर प्रॉफिट की बात करे तो इसमें पेट्रोल की तुलना में कम मार्जिन मिलता है | एक लीटर डीजल की बिक्री पर 2 रूपए का लाभ होता है | इस तरह से अगर एक दिन में 3 हज़ार लीटर डीजल की बिक्री होती है, तो एक दिन का कुल प्रॉफिट 6 हज़ार रूपए होगा, और एक महीने में आपको सिर्फ डीजल की बिक्री से 1,80,000 का लाभ होगा |

पीओएस (POS) क्या है ?