Bank of India (BOI) से लोन कैसे प्राप्त करे ? BOI से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) वर्ष 1906 में स्थापित एक निजी क्षेत्र का बैंक है, इसका मुख्यालय अर्थात हेड ऑफिस बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में है | वर्ष 1969 में राष्ट्रीयकरण (Nationalization) के बाद से यह बैंक भारत सरकार के स्वामित्व में है | 31 मार्च 2019 तक बैंक ऑफ़ इंडिया के पूरे भारत में 500 से अधिक शाखाएं है | सबसे खास बात यह है, कि यह बैंक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करता है | बैंक द्वारा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के बचत खाते खोलने के साथ ही कई प्रकार के ऋण जैसे कि शिक्षा, शादी, चिकित्सा आदि के लिए लोन प्राप्त कर सकते है |

यदि आप बैंक ऑफ इंडिया से अपने किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऋण प्राप्त करना चाहते है, तो Bank of India (BOI) से लोन कैसे प्राप्त करे ? ऋण प्राप्त करने के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर से सम्बंधित पूरी जानकरी आपको यहाँ प्रदान की जा रही है | 

Federal Bank में अकाउंट कैसे खोले

Table of Contents

बैंक लोन या ऋण क्या होता है (What is Bank Loan)

हम में से अधिकांश लोग बैंक या किसी विश्वसनीय गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) से पैसा उधार लेना पसंद करते हैं, क्योंकि वह सरकारी नीतियों से बंधे होने के साथ ही विश्यश्नीय होते हैं। उधार देना किसी भी बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ऑफ़र के प्राथमिक वित्तीय उत्पादों में से एक है।

जब कोई ऋणदाता किसी व्यक्ति या संस्था को एक निश्चित गारंटी के साथ या इस विश्वास के आधार पर पैसा देता है, कि प्राप्तकर्ता अर्थात पैसा लेने वाला व्यक्ति उधार के पैसे को कुछ अतिरिक्त लाभ अर्थात ब्याज के साथ चुकाएगा, इस प्रक्रिया को उधार देना या ऋण लेना कहा जाता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन प्राप्त करने हेतु जानकारी (Information Related to Taking Loan from Bank of India)

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अनेक प्रकार की बैंकिंग सर्विस प्रदान की जाती है | जिसमें से सेविंग और करंट अकाउंट, इंश्योरेंस और विभिन्न के लोन जैसे- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan), शिक्षा ऋण (Education Loan), वाहन ऋण (Vehicle Loan), कृषि ऋण (Agriculture Loan), लघु व्यवसाय ऋण (Small Business Loans) और गृह ऋण (Home Loans) आदि काफी कम ब्याज दर से प्राप्त कर सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किसी भी प्रकार का ऋण लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती है | 

बैंक ऑफ इंडिया व्यक्तिगत ऋण क्या है (BOI Personal Loan in Hindi)

बैंक ऑफ इंडिया व्यक्तिगत अर्थात पर्सनल लोन ग्राहकों की विभिन्न व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सबसे आकर्षक ब्याज दरों पर प्रदान किया जाता है। बैंक ऑफ इंडिया शादी के खर्च, चिकित्सा खर्च, शैक्षिक खर्च और ऐसे अन्य वास्तविक उद्देश्यों के लिए व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विशेष रूप से विकलांग लोगों को स्वतंत्र रूप से रहने में सहायता प्रदान करने के लिए ‘बैंक ऑफ इंडिया स्टार मित्र ऋण’ योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते है |

बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन ऐसे लोगो के लिए बहुत ही उपयुक्त है, जिन्हें तत्काल रूप से नकदी की आवश्यकता होती है। पर्सनल ऋण के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को आप विभिन्न प्रकार के खर्चों जैसे शादी की लागत, चिकित्सा व्यय, शिक्षा व्यय इत्यादि को पूरा करने के लिए कर सकते है। बैंक ऑफ इंडिया के व्यक्तिगत ऋण10.85% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ12 महीने से 60 माह तक की चुकौती अवधि के साथ आते हैं। में वापस कर सकते है| बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन के अंतर्गत आप अधिकतम 10,00000 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के प्रकार (Bank of India Personal Loan Types)

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा पर्सनल लोन (Personal Loan) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्कीम जैसे – बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार पर्सनल लोन, स्टार मित्रा पर्सनल लोन, BOI स्टार पेंशनर लोन स्कीम, स्टार एजुकेशन लोन, BOI स्टार डॉक्टर-प्लस, BOI स्टार विद्या लोन स्कीम और स्टार हॉलिडे स्कीम के माध्यम से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते है |

बैंक ऑफ इंडिया व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर और शुल्क (BOI Personal Loan Interest Rates & Fees)

बीओआई पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें
पर्सनल लोन ब्याज दरेंसुरक्षित -13.20% प्रति वर्ष 
असुरक्षित -14.20% प्रति वर्ष
बीओआई व्यक्तिगत ऋण अवधिसुरक्षित: 60 महीने तक,
असुरक्षित: 36 महीने तक (60 महीने तक के असाधारण मामलों के लिए)
बीओआई पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्कएक बार @ ऋण राशि का 2.00%,न्यूनतम1000 रु० अधिकतम10,000/-वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं (60 वर्ष और अधिक)  
बीओआई पूर्व भुगतान/फौजदारीऋण की शेष परिपक्वता के लिए बकाया ऋण राशि पर 0.65% प्रति वर्ष, बकाया ऋण राशि का 2.25%
न्यूनतम आयनेट टेक होम पे/आय आवेदक की सकल आय के 40% से कम नहीं होनी चाहिए
ऋण राशिसुरक्षित लोन – अधिकतम रु. 10 लाख, 
असुरक्षित लोन – अधिकतम रु. 5 लाख

बीओआई स्टार पर्सनल लोन (BOI Star Personal Loan)

बीओआई स्टार पर्सनल लोन विभिन्न प्रकार के खर्चों जैसे शादी की तैयारी, तत्काल चिकित्सा बिल, घर के नवीनीकरण और अन्य कार्यों के लिए लिया जा सकता है। अधिकतम पात्र ऋण राशि 10 लाख है, और इसे 60 माह अर्थात 5 वर्षों में चुकाया जा सकता है।

स्टार पर्सनल लोन का प्रकारब्याज दर
सुरक्षित ऋण12.50% प्रति वर्ष
असुरक्षित ऋण13.50% प्रति वर्ष
वरिष्ठ नागरिकों के लिए (50,000 रु०तक)11.50% प्रति वर्ष
टाई-अप के माध्यम से वित्तपोषण करते समय12.50% प्रति वर्ष

बीओआईस्टार मित्र पर्सनल लोन (BOI Star Mitra Personal Loan)

बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार मित्र पर्सनल लोन एक ऐसा उत्पाद है, जिसका उद्देश्य शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि उन्हें स्वतंत्र रूप से जीवन व्यतीत करने के लिए सहायता प्रदान की जा सके। इस स्कीम के अंतर्गत अधिकतम ऋण सीमा 1 लाख रुपये है, जिसे 12 से 24 महीनों में चुकाया जा सकता है।

ब्याज दर (न्यूनतम)10.50% प्रति वर्ष
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिएयोग्य ऋण राशि शुद्ध आय का 10 गुना
सेल्फ एम्पलॉयडयोग्य ऋण राशि वार्षिक आय का 50% ह

बीओआई स्टार पेंशन ऋण योजना (BOI Star Pension Loan Scheme)

बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा यह स्कीम मुख्य रूप से देश भर के पेंशनभोगियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस पेंशन ऋण योजना का लाभ पेंशनभोगी अपनी व्यक्तिगत वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते हैं, जिसमें चिकित्सा खर्च, घर का नवीनीकरण, बच्चे की शादी आदि शामिल हैं। यदि हम इंटरेस्ट रेट की बात करे, तो पेंशन ऋण ब्याज दर 9.35% प्रति वर्ष के रूप में शुरू होती है, हालांकि आवेदक पर लागू विशिष्ट ब्याज दर उनके व्यक्तिगत आवेदक प्रोफ़ाइल, ऋण राशि, ऋण अवधि आदि पर निर्भर करती है।

ब्याज दर (न्यूनतम)10.50% प्रति वर्ष
पेंशनभोगियों के लिएयोग्य ऋण राशि शुद्ध पेंशन का 15 गुना
पेंशनभोगियों के लिए (75 से ऊपर)योग्य ऋण राशि 1 लाख रुपये

बैंक ऑफ इंडिया पेंशन ऋण की विशेषताएं (Bank of India Pension Loan Features)

  • शाखा के माध्यम से नियमित मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले नियमित पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों द्वारा ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
  • यह ऋण सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा भी लिया जा सकता है (अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त / बर्खास्त)
  • 75 वर्ष की आयु तक के पेंशनभोगियों के लिए उपलब्ध अधिकतम ऋण राशि मासिक पेंशन का 15 गुना (5 लाख रुपये तक) है।
  • 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगियों को दी जाने वाली अधिकतम ऋण राशि 1 लाख रुपये निर्धारित है ।
  • प्रस्तावित ऋण चुकाने की अवधि 60 माह (5 वर्ष) है।

बीओआई स्टार डॉक्टर प्लस (BOI Star Doctor Plus)

बीओआई विशेष रूप से डॉक्टरों के लिए डिज़ाइन किया गया एक अनूठा उत्पाद प्रदान करता है | यह ऋण मुख्य रूप से चिकित्सकों को क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब आदि की स्थापना से लेकर उपकरण, वाहन, एम्बुलेंस आदि की खरीद तक ​​उनके पूंजीगत व्यय या कार्यशील पूंजी व्यय को पूरा करने में सहायता प्रदान करता है।

सुरक्षित या सेक्योर्ड लोन10.00% प्रति वर्ष
असुरक्षित या अनसेक्योर्ड लोन ऋण11.00% प्रति वर्ष
वेतनभोगी डॉक्टरों के लिएसकल मासिक आय का 24 गुना
चिकित्सकों को अभ्यास करने के लिएसकल वार्षिक आय का दुगुना

स्टार हॉलिडे लोन (BOI Star Holiday Loan)

बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टार हॉलिडे लोन मुख्य रूप से व्यक्तियों को उनके परिवार के साथ उनकी शानदार छुट्टी यात्राओं में मदद करने के लिए अनुकूलित ऋण ऑफ़र प्रदान करता है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण की न्यूनतम राशि 10,000 है | आप इस ऋण को 12 से 36 महीनों में वापस कर सकते है।

सुरक्षित या सेक्योर्ड लोन12.50% प्रति वर्ष
असुरक्षित या अनसेक्योर्ड लोन ऋण13.50% प्रति वर्ष
संपार्श्विक के साथ5 लाख रुपये से 10 लाख तक (सुरक्षा के अनुसार)
पेंशनभोगियों के लिएयोग्य ऋण राशि 1 लाख रुपये

बैंक ऑफ इंडिया कोविड -19 पर्सनल लोन (BOI Covid 19 Personal Loan)

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) द्वारा 3 कोविड -19 व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम स्थापित किए हैं, जिनमें से प्रत्येक में रुपये तक की ऋण राशि 5 लाख है।  बैंक द्वारा COVID-19 पर्सनल लोन अब बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के 6.85% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर उपलब्ध हैं | जिसे आप  आसान ईएमआई के साथ 60 माह या 5 वर्षों में वापस कर सकते है |

बैंक ऑफ इंडिया व्यक्तिगत ऋण पात्रता (BOI Personal Loan Eligibility)

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पात्रता मानदंड इस प्रकार है-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने के साथ ही उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • पेशेवर, वेतनभोगी कर्मचारी, नियमित पेंशनभोगी, उच्च निवल व्यक्ति, बैंक शाखा से मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले पारिवारिक पेंशनभोगी, सेवानिवृत्त कर्मचारी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्रोत होने के साथ ही उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स (BOI Personal Loan Documents)

  • पहचान का प्रमाण- पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी |
  • पते का प्रमाण- राशन कार्ड / टेलीफोन या बिजली बिल / रेंटल एग्रीमेंट / पासपोर्ट की कॉपी |
  • आयु का प्रमाण |
  • आय और व्यवसाय का प्रमाण |
  • पिछले 3 से 6 माह का बैंक स्टेटमेंट |

CSB Bank में अकाउंट कैसे खोले

बीओआई लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to Apply for BOI Loan Online)

  • बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑनलाइन लोन लेने के लिए ससे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bankofindia.co.in/ पर विजिट करना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Online Services के अन्दर Apply online for lone में आप जिस प्रकार का लोन लेना चाहते है, उस आप्शन पर क्लिक करे | (उदहारण के लिए Star Guaranteed Emergency Credit Line (GECL) पर क्लिक किया है)
  • अब  आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको Name of Borrower, Constitution, Name of Principal Person, Account No, City/District where Loan is required, Name of Branch आदि जानकारी इंटर करनी होगी |
  • इसके पश्चात फॉर्म नीचे की तरफ Declaration दिया होगा, इसे आपको अच्छी तरह से पढ़कर टिक का निशान लगाकर सबसे अंत में Submit पर क्लिक करना होगा |
  • फॉर्म Submit करने के पश्चात बैंक द्वारा आपके मोबाइल फोन और इमेल आईडी पर फॉर्म प्राप्त करने के एक मैसेज आएगा |
  • जिसके बाद आप अपने बैंक से सम्पर्क करके अपने लोन कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है |

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन संपर्क नंबर (BOI Personal Loan Contact Number)

यदि आपको लोन से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या व्यक्तिगत ऋण आवेदन और प्रक्रिया के बारे में कोई शिकायत, प्रश्न, प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहते है, तो आप 1800 220 229 टोल-फ्री पर कॉल कर सकते है | कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपकी समस्याओं को विधिवत सुनने के पश्चात मैत्रीपूर्ण स्वभाव के साथ सहायता प्रदान करेंगे | इसके अलावा आप 1800 103 1906, (022) – 40919191, लैंडलाइन नंबर – 022-66684444 भी काल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है |

कस्टमर केयर हेल्पलाइन ईमेल आईडी (Customer Care Helpline Email ID)

पूछताछ के प्रकारकस्टमर केयर ईमेल आईडी
सामान्य खाते से संबंधित प्रश्नBOI.CallCentre@bankofindia.co.in
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के लिएboi.customerservices@oberthur.com
हॉट लिस्टिंग या कार्ड को निष्क्रिय करने के लिएPSS.Hotcard@fisglobal.com
RTGS से संबंधित मुद्दों के लिएRtgs.boi@bankofindia.co.in
एनईएफटी से संबंधित मुद्दों के लिएBoi.neft@bankofindia.co.in

बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालयका पता (BOI Head Office Address)

बैंक ऑफ इंडिया

स्टार हाउस,

सी – 5, “जी” ब्लॉक,

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स,

बांद्रा (पूर्व),

मुंबई – 400 051

दूरभाष: 022-66684444

IndusInd Bank में अकाउंट कैसे खोले