ऑनलाइन सामान कैसे बेचे ? Amazon, Flipkart & Meesho App पर सामान बेचने का तरीका

आज के समय में अधिकतर लोग व्यवसाय में हाथ आजमा रहे है | लेकिन स्मार्ट तरीके का इस्तेमाल कर ऑनलाइन के माध्यम से व्यवसाय करना एक अलग ही अनुभव है | वर्तमान में उत्पाद को बेचने के तरीके बदल रहे है, ऐसे में यदि आप अपने प्रोडक्ट को बिना किसी भागदौड़ या बिना किसी महंगी जगह पर दुकान खोलकर बिक्री कर पाय तो कितना अच्छा होगा | आपको अपना सामान बेचने के लिए सीधा आपके मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर पर आर्डर मिल जाए, जिसके बाद आप उस सामान को डिलीवरी बॉय के माध्यम से ग्राहक के पास भेज सके | इस तरह का व्यवसाय ऑनलाइन बिज़नेस कहलाता है|

इस तरह के ऑनलाइन व्यवसाय को सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया गया, जिसके बाद भारत में भी यह धीरे-धीरे अपने कदम जमा रहा है | आज के समय में भारत में तक़रीबन 40% खरीददारी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से की जा रही है | जिस वजह से भारत में ऑनलाइन कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है | 3 प्रकार के लोगो को इस तरह से व्यवसाए करने पर सीधा लाभ हो रहा है | इसमें पहले वह है, जो वस्तु का निर्माण करते है, और उन्हें विक्रय करना चाहते है, दूसरे वह लोग है, जो घर पर ही सामान प्राप्त कर रहे है | इसके बाद तीसरे नंबर पर उन्हें फायदा हो रहा है, जो डिलीवरी बॉय का कार्य कर रोजगार प्राप्त कर रहे है | आज के समय में कई ऐसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे :- Amazon, Flipkart & Meesho App है, जिन पर आप सेलर बनकर अपने प्रोडक्ट का विक्रय कर सकते है | यहाँ पर आपको ऑनलाइन सामान कैसे बेचे, Amazon, Flipkart & Meesho App पर सामान बेचने का तरीका क्या है, के बारे में जानकारी दे रहे है |

Amazon Seller कैसे बने 

Table of Contents

अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन क्यों बेचे (Sell Your Product Online Why)

  • ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से आपका व्यवसाय किसी भी जगह जा सकता है, लेकिन भौतिक स्टोर में यह संभव नहीं है |
  • इसमें स्टोर के खोलने-बंद करने के लिए किसी समय की जरूरत नहीं होती है, आप वर्ष के सभी दिन पैसा कमा सकते है, जिस वजह से आय का प्रवाह निरंतर बना रहता है |
  • भौतिक स्टोर की तुलना में इसमें आपको प्रारंभिक निवेश बहुत कम करना होता है, तथा व्यवसाय मॉडल जैसे :- इन्वेंट्री, ड्रॉपशॉपिंग या logistiks की भी जरूरत नहीं होती है |
  • आप कुछ ही समय में ऑनलाइन ही अपना स्टोर आरम्भ कर सकते है, तथा स्टोर में उत्पाद को जोड़कर आसानी से बिक्री आरम्भ कर सकते है, बस आप सही प्लेटफार्म से जुड़े हो |
  • ऑनलाइन स्टोर में व्यवसाय का विस्तार करने के लिए काफी जगह होती है, आप जगह की चिंता किए बगैर कैटलॉग में उत्पादों की सूची जोड़ सकते है |
  • एक ऑनलाइन स्टोर आपको सरल मापनीयता के साथ विकास करने की अनुमति देता है |

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे (Goods Sell Online)

अपना उत्पाद चुने (Choose Product)

ज्यादातर ऑनलाइन सेलर के पास प्रोडक्ट सोर्स के 3 तरीके होते है, जिसमे थोक, खुद करे (DIY) या ड्राप शिपिंग शामिल है | इन तीनो ही विधियों के अपने लाभ व् हनिया है | आप जिस भी तरीके का चुनाव करते है, और उस प्रोडक्ट ऑनलाइन कैसे बेचे के बारे में सोचते है, तो उस उत्पादों का चुनाव करे जिनके बारे में आपको जरूरत महसूस हो और बाजार में उसे पूरा करे |

  • स्वयं बिक्री करे (DIY) प्रोडक्ट :- इसमें वह प्रोडक्ट आते है, जिनका आप स्वयं निर्माण करते है | इसमें आप एक छोटा बेकिंग शोक से लेकर या फिर अपने गेराज में 3D प्रिंटिंग के कारखाने में बनाए गए उत्पाद | सामान्य तौर पर DIY उत्पाद का निर्माण करना काफी महंगा होता है | किन्तु आपके पास सही रचनात्मक आग्रह है, तो आप सबसे संतुष्टिदायक भी बन सकते है |
  • कई मामलों में आप विशिष्ट वस्तुओ के लिए प्रीमियम चार्ज ले सकते है | आपको बस प्रोडक्ट का निर्माण करने में लगने वाले समय को ध्यान में रखना होता है | अगर आप अपने व्यवसाय को धारणीय बनाने हेतु पर्याप्त शुल्क नहीं प्राप्त कर पा रहे है, तो अपनी प्रक्रियाओं और रणनीतियों का पुनः र्मूल्यांकन करे |
  • थोक प्रोडक्ट :- यदि आप थोड़ व्यापारी के रूप में आईटम की खरीदारी बड़ी मात्रा में कर उन्हें व्यक्तिगत रूप में बेचना चाहते है, तो आप Ali Baba और ETC जैसी थोक वेबसाइट को विजिट कर सकते है | इसके अलावा आप eBay के माध्यम से भी थोक लॉट की खोज कर सकते है | आपने जिस सोर्स को चुना है, उनकी जाँच कर सुनिश्चित करे | साथ ही (बीबीबी) लिस्टिंग देखें, समीक्षाए पढ़ें और पहला ऑर्डर देने से पूर्व कई प्रश्न पूछे | आप यह भी सुनिश्चित कर सकते है, कि आपने जिस प्रोडक्ट को ख़रीदा है, उसकी गुणवत्ता वैसी ही है, जिसका उन्होंने ऑनलाइन दावा किया है |
  • ड्रॉपशिप किए गए प्रोडक्ट :- इसमें आप प्रोडक्ट का विपणन कर ऑर्डर लेते है, और आपका आपूर्तिकर्ता पूर्ति को सँभालने में मदद करता है | कड़ी प्रतिस्पर्धा और कम लाभ मार्जिन से सुविधाओं की भरपाई का जा सकती है | और भी कई ऑनलाइन स्टोर है, जो उत्पाद की पेशकश करती है | यदि बात करे सबसे लोकप्रिय ड्रॉप-शिपिंग आपूर्तिकर्ताओं की तो इसमें अलीएक्सप्रेस, ओबेरो, होलसेल 2बी, मेगागूड्स और इन्वेंटरी सोर्स शामिल है | मार्केट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए ड्रॉपशीपिंग सबसे अच्छा तरीका है | एक समेकित वस्तुओ की सूची का चयन करे और उन्हें बाजार में दर्शको के लिए लाए |

मार्केट में अलग पहचान बनाए (Make a Mark in Market)

एक विक्रेता के लिए ऑनलाइन का बाजार काफी विस्तृत होता है, किन्तु यह प्रतिस्पर्धी भी है | बाहर खड़े होने के बजाए आप एक जगह को खोज सकते है, जैसे :- आप बाजार में योग मैट बेचने के लिए सोच रहे है, तो आप उन सभी ब्रांडो के अगेंस्ट हो जाएंगे, जिन्होंने पहले से ही इस वस्तु को बाजार में स्थापित कर लिया है | यदि आप ऐसे योग मैट को बेच रहे है, जिन्हे यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमे हाथ से पेंट या डिजाइन बनाई गयी है, तो आप लागत में भी वृद्धि कर सकते है |

Flipkart Seller कैसे बने

स्वयं बनाए गए प्रोडक्ट की बिक्री करे (Self Made Sell Products)                      

आप बाजार में एक अलग मार्केटिंग के साथ शुरुआत कर सकते है, हो सकता है, आप पहले से ही उस मार्केट में मौजूद हो| यदि आप किसी सन्देश बोर्ड, मिडिया समूह या अन्य ऑनलाइन सोशल साइट के सदस्य है, या ऐसी कोई जगह जहा पर लोग आपको जानते हो, या फिर आपका संपर्क विस्तृत हो | अगर ऐसा है, तो यह आपको सेपरेट मार्केट के लिए सार्थक जगह प्रदान करता है|

ऑनलाइन बिजनेस की जानकारी (Online Business Information)

इंटरनेट के आने बाद लोगो के लिए किसी भी समान की खरीददारी व बिक्री करना एक बेहतरीन अनुभव साबित हो रहा है| ऑनलाइन व्यापार में कई कार्यो को इंटरनेट के जरिये जैसे :- सामान का ऑर्डर लेना, सामान आर्डर करना और सामान का भुगतान प्राप्त करने से लेकर भुगतान करना सभी कार्य ऑनलाइन ही हो रहे| आप ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचने के लिए ई-कॉमर्स की ऑनलाइन कंपनिया जैसे :- Amazon, Flipkart & Meesho App के इस्तेमाल कर सकते है|

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे होता है (Online Business)

ऑनलाइन के व्यवसाय कुछ हद तक विश्वास पर किया जाता है| जब कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन देखता है, तो प्रोडक्ट पसंद आ जाने पर उसे ऑनलाइन ही आर्डर कर देता है| आर्डर करने के लिए ग्राहक को कुछ जरूरी जानकारी जैसे :- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और सामान प्राप्त करने वाले स्थान को लिखना होता है| ग्राहक के सामान आर्डर करने के पश्चात् वह आर्डर सेलर के पास पहुँचता है, जिसके बाद सेलर उस सामान को पैक कर डिलीवरी बॉय के जरिये ग्राहक के पते पर पंहुचा देता है|

सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी डिलीवरी बॉय की होती है, यदि मँगाए गए सामान का भुगतान ग्राहक पहले ही कर चुका है, तो उसे बस सामान लेना होता है, अन्यथा जब डिलीवरी बॉय समान लेकर आता है, तो वह ग्राहक से पैसा लेकर और सामान देकर चला जाता है|

Slice Card Lifetime Free Credit Card Online Apply कैसे करे

अमेज़न, फ्लिपकार्ट & मीशो एप पर सामान बेचने का तरीका (Amazon, Flipkart & Meesho App Sell Goods Process)

  • आप ई-कॉमर्स की जिस वेबसाइट से जुड़ना चाहते है, सेलर को उस वेबसाइट पर जाकर खुद को वेंडर के रूप रजिस्टर करना होता है | Amazon, Flipkart & Meesho से सेलर के रूप में जुड़ने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है |
  • सेलर रजिस्टर के लिए सबसे पहले आप उस कंपनी की वेबसाइट पर जाए जिससे आप जुड़ना चाहते है |
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाले | मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन और वेरीफाई करने के लिए दोनों पर एक OTP भेजा जाता है | जिसे डालते ही रजिस्टर फार्म खुलकर आ जाएगा |
  • इस फॉर्म में वेंडर को अपनी और प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारियों को भरकर Submit पर क्लिक करना होता है |
  • इस तरह से आप वेंडर बन चुके होते है, जिसके बाद आपको अपने सामान की लिस्टिंग करनी होती है |
  • प्रोडक्ट की लिस्टिंग करने के साथ ही आप चाहे तो उस कंपनी के सर्विस विभाग से संपर्क कर सलाह ले सकते है | यहाँ पर सेलर को यह स्पष्ट कर दिया जाता है, कि ऑनलाइन सेलिंग कंपनी केवल लॉजिस्टिक सर्विस द्वारा सामान उठवाती है, प्रोडक्ट को पैक करके सेलर को ही देना होता है|

ऑनलाइन सामान बेचने से संबंधित जानकारी (Online Selling Goods Related Information)

  • अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर अपने सामान को ऑनलाइन बेचना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आपको GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|
  • इसके अलावा आपको कम्प्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकि ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने में कोई दिक्कत न आएं|
  • आपको ऑनलाइन हिसाब-किताब रखने पर ध्यान देना होगा|
  • अपने बेचने वाले सामान के बारे में सही जानकारी दे, और उसकी सही कीमत दर्शाए|
  • आप एक साथ कई वेबसाइट पर अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते है|
  • इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी होनी चाहिए|
  • आपको अपने उत्पाद के लेखे-जोखे पर विशेष ध्यान देना होगा, ताकि आप ग्राहकों तक उनके ख़रीदे गए सही उत्पाद को पंहुचा सकें|
  • उत्पाद की पूरी जिम्मेदारी विक्रेता पर होती है, इसलिए प्रोडक्ट की सही जानकारी ग्राहक को दें, ताकि ग्राहक आपसे ख़रीदे गए प्रोडक्ट से संतुष्ट हो सकें|
  • अपने ग्राहक की पसंद के मुताबिक सामान बेचें, साथ ही समय-समय पर ऐसे उत्पादों को भी साइट पर डालें, जिन्हे ग्राहक ज्यादा पसंद करते है|
  • अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन डालते समय प्रोडक्ट मूल्य को अधिक न बढ़ाएं, क्योकि यदि आपके प्रोडक्ट का मूल्य मार्केट मूल्य से अधिक होगा, तो ग्राहक आपके प्रोडक्ट को खरीदने से बचेगा, और वह उसी प्रोडक्ट को कही ओर से खरीद लेगा|
  • चूंकि ऑनलाइन बिज़नेस भरोसे पर चलता है, इसलिए आप अपने ग्राहक के बीच विश्वास बनाएं रखें|
  • इसके लिए आपको प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा, साथ ही यह कोशिश करनी होगी, कि प्रोडक्ट ग्राहक के पास पहुंचने तक ख़राब न होने पाएं|
  • इसके अलावा ग्राहक द्वारा लौटाएं गए प्रोडक्ट को आप अच्छे व्यव्हार के साथ वापिस लें, और ग्राहक की मांग को पूरा करें|
  • अधिकतर विक्रेता उन उत्पादों को भी ऑनलाइन डिस्प्ले करवाते है, जो उनके पास मौजूद नहीं होता है, और सोचते है, कि उनके पास ऐसा ऑर्डर आएगा, तो वह मैनेज कर लेंगे, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा| इसलिए आपके पास जो प्रोडक्ट मौजूद है, केवल उन्हें ही डिस्प्ले करें|

Ekart Logistics Franchise Kaise Le

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए मार्केटिंग (Sell Goods Online Marketing)

किसी भी प्रोडक्ट को मार्केट में बेचने के लिए उसकी सही तरह से मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है| क्योकि आप प्रोडक्ट की जितनी अच्छी तरह से मार्केटिंग कर पाएंगे, आपको उतनी ही बड़ी संख्या में ग्राहक मिलेंगे, और आपका प्रोडक्ट भी बड़ी संख्या में बिकेगा| आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते है| यह तो आप सभी जानते है, सोशल मीडिया आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| यह एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जिसके माध्यम से आप काफी कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ सकते है|

आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे:- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है| इसके लिए आपको सभी साइट्स पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, और प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी प्लेटफार्म पर शेयर करनी होगी| प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट की जानकारी को समय-समय पर अपडेट करते रहे, ताकि सभी ग्राहकों को आपके प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी मिल सकें| ऐसा करने से आपके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे, और प्रोडक्ट की बिक्री भी अधिक होगी|

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट बेचे (E-Commerce Website Product Sales)

आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को डालकर बेच सकते है| इसके बाद प्रोडक्ट सेल के बदले भुगतान हासिल कर सकते है, आर्डर प्रतिबंधित और शिपिंग कर सकते है| आसान भाषा में यह एक भौतिक स्टोर की तरह है, जिसके विक्रेता के पास एक डिजिटल स्टोर होता है, जिसमे सभी व्यावसायिक कार्यों की देख-रेख कर सकते है| जिस तरह से भौतिक स्टोर में सभी कार्यों को करने के लिए कर्मचारी होते है, उसी तरह से ऑनलाइन स्टोर में भी मार्केटिंग, ग्राहक सेवा, शिपिंग और संचालन के कार्यों को करने के लिए ई-कामर्स टूल होते है|

इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट बेचे (Instagram Sell Products)

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम सिर्फ एक फोटो-शेयरिंग ऐप होने के बजाए, व्यवसाय के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म बन गया है| लगभग 81% लोग अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे है| इसके साथ ही प्रोडक्ट की जानकारी और रिसर्च के लिए भी इंस्टाग्राम का उपयोग किया जा रहा है| कई ऐसे व्यवसाय है, जो इंस्टाग्राम पर मात्र एक पेज बनाकर बड़े बन गए है| इसलिए सही चरणों का पालन कर आप भी अपने प्रोडक्ट्स को इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन बेच सकते है|

फेसबुक पर प्रोडक्ट बेंचे (Facebook Sell Products)

फेसबुक पर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना काफी आसान है, इसके लिए बस आपको फेसबुक स्टोर बनाकर उसमे उत्पादों की सूची तैयार करनी होती है| फेसबुक ने फेसबुक मार्केटप्लेस और फेसबुक शॉपिंग को जारी किया था, ताकि छोटे व्यवसाई आसानी से अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर सकें| इसलिए अगर आप ऑनलाइन के बाजार में नए, तो फेसबुक आपके लिए एक अच्छा विकल्प है| फेसबुक पर प्रोडक्ट बेचने का एक तरीका यह भी है, कि आप ऑनलाइन स्टोर का इस्तेमाल कर अपने प्रोडक्ट को फेसबुक स्टोर पेज से लिंक कर बेच सकते है|

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे

मुझे कौन-सा प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहिए?

आप वर्तमान में चले रहे, लोकप्रिय उत्पादों को ऑनलाइन बेच सकते है| इसमें पशु आहार, पुराने कपड़े, सदस्यता पैकेज, ऑनलाइन कार्यक्रम और अन्य श्रेणियां काफी लोकप्रिय है|

कौन-सी वेबसाइट ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए सबसे बड़ी है?

अपनी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट की पहचान और अध्ययन करना आप पर निर्भर करता है| Amazon, Flipkart और BigCommerce कुछ ऐसी वेबसाइट्स है, जो काफी लोकप्रिय है|

क्या इंटरनेट पर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए प्राधिकरण की जरूरत होती है?

हाँ, अगर आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेच रहे है, तो आपको GST नंबर, विक्रेता लाइसेंस और अन्य कानूनी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है| आपके रहने के स्थान के आधार पर लाइसेंस प्राप्त करने का तरीका और लागत भिन्न हो सकती है|

जीएसटी नंबर (GST Number) कैसे प्राप्त करें