Amazon Seller कैसे बने – अपना सामान Amazon.in पर कैसे सेल करे [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन]

आज के समय में नौकरी हो या व्यवसाय सभी चीजों में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है | ऐसे में व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं के लिए लाभ कमा पाना काफी मुश्किल होता है | ऑफलाइन किए गए व्यापार में ऐसे लोगो को ढूंढ़ना काफी मुश्किल है, जिनकी रुचि आपके प्रोडक्ट में हो | लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल कर आप अपने ऑफलाइन उत्पाद को उन लोगो तक पंहुचा सकते है, जिनका इंटरेस्ट आपके प्रोडक्ट में हो |

आप अपने प्रोडक्ट को विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर सेल कर अच्छी बिक्री कर सकते है, और बतौर सेलर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है | यदि आप भी अपने प्रोडक्ट को Amazon सेलर बनकर ऑनलाइन बेचना चाहते है, तो इस लेख में आपको Amazon Seller कैसे बने – अपना सामान Amazon.in पर कैसे सेल करे [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] की पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है |

Flipkart Seller कैसे बने

अमेज़ॉन सेलर किसे कहते है (Amazon Seller)

सभी ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए Amazon Seller Center इंटरफेस स्थापित करता है, जिसमे वह अपने प्रोडक्ट्स को देश के सभी हिस्सों में बेचने के लिए लिस्ट करता है | साधारण भाषा में कहा जाए तो Amazon भारत के अलावा दुनिया के और भी दूसरे देशो में काफी लोकप्रिय है|

ऐसे में कोई भी व्यक्ति अमेज़ॉन सेलर बनकर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को विक्रय कर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकता है| इसमें आपको बस अपना प्रोडक्ट अमेजॉन की वेबसाइट पर डालना होता है, और जिस ग्राहक की आपके प्रोडक्ट में रुचि होती है, वह उसे खरीद लेता है|

अमेजॉन सेलर बनने हेतु जरूरी दस्तावेज (Amazon Seller Documents Required)

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • बैंक डिटेल |
  • व्यवसाय संबंधित जानकारी |
  • व्यवसाय का नाम और पता |
  • GST Number
  • ईमेल आईडी |
  • मोबाइल नंबर |

अमेजॉन पर सामान बेचने के फायदे (Amazon Goods Selling Benefits)

  • यदि आप अपने सामान को बेचने के लिए अमेजॉन का इस्तेमाल करते है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होती है, क्योकि इसमें ग्राहक को बुलाने की जरूरत नहीं होती है, वह स्वयं ही आकर सामान खरीद लेता है | अमेजॉन पर बहुत से लोग ऑनलाइन सामान खरीदते है, जिस वजह से आपके सामान के विक्रय होने के ज्यादा चांस होते है|
  • अमेजॉन कोरियर की सेवाए काफी अच्छी मानी जाती है, इसमें विक्रेता खुद ही सामान को पैक कर ग्राहक के सही पते तक पंहुचा देता है | इसलिए यदि आपने अमेजॉन से सामान की खरीद की है, तो सही समय पर और बिना किसी नुकसान के आपके पास सामान पहुंच जाएगा |
  • अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जिस वजह से यह अधिक विश्वसनीय है, और अगर आप इसके माध्यम से प्रोडक्ट बेच रहे है, तो धोखाधड़ी के शिकार नहीं होंगे |
  • अमेजॉन के माध्यम से आप हर महीने हज़ारो से लाखो की कमाई कर सकते है |

अमेजॉन पर मौजूद प्रोडक्ट कैटेगरी (Amazon Product Categories)

अमेजॉन पर आपको समान खरीदने और बेचने के लिए प्रोडक्ट्स की कई कैटेगरी मिल जाएगी | जिसमे आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट को चुनकर खरीद व् बेच सकते है |

  • कपड़े (Clothes :- Mens Wear, Womens Wear, Kids Wear)
  • ज्वेलरी (Jewelery)
  • जूते (Shoes)
  • होम एवं किचन यूटिलिटी (Home & Kitchen Utility)
  • गेम (Game)
  • इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज (Electronic Appliances)
  • आटोमोटिव पार्ट्स (Automotive Parts)
  • स्वास्थ्य संबंधित उत्पाद (Health Care Product)
  • कार्यालय सामग्री (office product)
  • संगीत उपकरण (Musical Instrument)
  • किताबे (Books)
  • सर्दियों के कपड़े (Winter Wear)

अमेज़न सेलर द्वारा दिया जाने वाला कमीशन (Amazon Seller Commission)

जब आप अमेजॉन सेलर बन चुके होते है, तो आपको अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए अमेजॉन को कुछ कमीशन देना पड़ता है, जो इस प्रकार है :-

  • आपको अमेजॉन पर बेचे गए सभी प्रोडक्ट पर उसकी कीमत के अनुसार 2% कमीशन देना होता है |
  • प्रोडक्ट कैटेगरी के आधार पर भी आपको 2% कमीशन देना पड़ता है |
  • इसके अलावा डिलीवरी शुल्क से संबंधित चार्ज देना होता है |
  • इसके अलावा आप जो प्रोडक्ट डालते है, उसके वजन के अनुसार भी आपको कमीशन देना होता है |

जीएसटी नंबर (GST Number) कैसे प्राप्त करें

अमेजॉन सेलर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Amazon Seller Online Registration)

  • अमेजॉन सेलर बनने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जिसके लिए आप इस https://services.amazon.in लिंक पर क्लिक करे |
  • आपके सामने अमेजॉन पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा, जिसमे आप ‘Start Selling’ के विकल्प को चुनते ही दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे |
  • इसके बाद आप Login कर ले, यदि अमेजॉन पर आपका अकॉउंट नहीं बना हुआ है, तो आप ‘Create Your Amazon Account’ पर क्लिक करे |
  • अकॉउंट बनाने के बाद जैसे ही आप आगे बढ़ते है, आपको कंपनी या बिज़नेस वाला बॉक्स मिलेगा |
  • इसमें आप अपनी कंपनी का नाम डाले |
  • आपके सामने सेलर एग्रीमेंट खुलकर आएगा, जिसे ठीक से पढ़ ले और बॉक्स में टिक कर Continue पर क्लिक करे|
  • आपके सामने सेलर फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपको प्रोडक्ट कैटेगरी, ऐड्रेस लाइन, पिन कोड, शहर, राज्य और देश सभी जानकारियों को भरे और Continue के Button पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे पहला विकल्प ‘Amazon Easy Ship’ का होगा, और दूसरा ऑप्शन ‘Ship Using Your Own Courier’ का जिसमे आपको कोरियर करने के लिए स्वयं सर्विस देना होगा, और अगर आपने पहले ऑप्शन पर क्लिक किया है, तो आप अमेजॉन की कोरियर सेवाए यूज़ करेंगे|
  • अपनी पसंद वाले विकल्प को चुने और Next पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको ‘Enable 2 Step Verification’ का विकल्प मिलेगा, जिसमे क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करे |
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालने के बाद आपके अमेजॉन सेलर बनने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी|

ट्रस्ट एंड फाउंडेशन कैसे खोले