बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें ? Khata Number से नाम पता करने का तरीका

बैंक के संबंध में अक्सर लोगो को यह समस्या देखने को मिलती है, कि उन्हें खाताधारक का अकॉउंट नंबर तो पता होता है, किन्तु उन्हें खाताधारक का नाम नहीं पता होता है | ऐसे में लोग अक्सर परेशान हो जाते है, और सोच में पड़ जाते है, कि खाताधारक का नाम कैसे पता करे | क्योकि जब कभी हम किसी को पैसे भेज रहे होते है, तब हमें सामने वाले खाताधारक का नाम नहीं पता होता है, और जब तक व्यक्ति का नाम न कन्फर्म हो जाए तब तक व्यक्ति अमाउंट भेजने में हिचकिचाता है |

इसलिए अगर आपके पास अकॉउंट नंबर है, और आप अकॉउंट होल्डर का नाम पता करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें तथा Khata Number से नाम पता करने का तरीका बताया जा रहा है |

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें

बैंक अकॉउंट होल्डर कौन होता है (Bank Account Holder)

बैंक अकॉउंट होल्डर का अर्थ खाताधारक होता है | आसान भाषा में खाताधारक वह व्यक्ति होता है, जिसका किसी बैंक में अकॉउंट होता है, और वह व्यक्ति उस अकॉउंट का अकॉउंट होल्डर होता है | खाताधारक व्यक्ति खातामालिक भी कहा जाता है | आप इसे इस तरह से भी समझ सकते है, कि आपको अपने पैसे सुरक्षित रखने है, जिसके लिए आप पैसो को अपने पास घर में न रखकर किसी ऐसी जगह रखना चाहते है, जहां पर आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहे, तो ऐसे में व्यक्ति बैंक की तरफ रुख करता है, और बैंक में खाता खुलवाकर उसमे पैसे सुरक्षित रखने की सुविधा का लाभ लेता है | बैंक में खाता खुलवाकर और भी कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है |

बैंक होल्डर का नाम पता करने के लिए आवश्यक चीजे (Bank Holder Name Things Need)

अगर आप बैंक होल्डर का नाम पता करना चाहते है, तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है, क्योकि जब आप बैंक होल्डर का नाम पता करने जाएंगे, तो आपके पास कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है :-

  • आप जिस अकॉउंट होल्डर का नाम जानना चाहते है, आपके पास उस बैंक की डिटेल अवश्य होनी चाहिए |
  • इसके अलावा आपके पास एक ऑनलाइन पेमेंट करने वाला एप होना चाहिए |
  • आप जिस खाताधारक का नाम पता करना चाहते है, उस व्यक्ति के बैंक का नाम भी पता होना चाहिए |
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |
  • आप जिस अकॉउंट होल्डर का नाम पता करना चाहते है, उसका मोबाइल नंबर उसके बैंक अकॉउंट से लिंक होना चाहिए |
  • इसके साथ ही आपको पेमेंट करने वाले एप का इस्तेमाल करने का तरीका भी आना चाहिए, तभी आप बैंक होल्डर का नाम मोबाइल नंबर द्वारा पता कर पाएंगे |

बैंक चेक (Cheque) कैसे भरे ?

खाता नंबर से नाम पता करने का तरीका (Know Account Holder Name from Account Number)

अगर आप अकॉउंट नंबर द्वारा अकॉउंट होल्डर का नाम पता करना चाहते है, तो उसके लिए आपको कोई ऑनलाइन पेमेंट एप इस्तेमाल करना पड़ेगा, तभी आप सामने वाले अकॉउंट होल्डर का नाम पता कर पाएंगे | जब उसका मोबाइल नंबर उसके खाते से लिंक होगा, तो आप आसानी से मोबाइल नंबर से ही बैंक अकॉउंट होल्डर का नाम जान पाएंगे, यहाँ पर आपको भीम एप द्वारा अकॉउंट होल्डर का नाम पता करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है:-

  • भीम एप द्वारा नाम पता करने के लिए पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में भीम एप को इनस्टॉल कर ले, जैसे ही आप एप को इनस्टॉल कर लेंगे, आपको अकॉउंट क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आपको सारे इंस्ट्रक्शन बताए जाएंगे, उन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए आप भीम एप को अकॉउंट बना ले |
  • सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पहले आप भीम एप में अपने खाते को वेरीफाई कर ले, इसके लिए आपको अपने खाते से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल अकॉउंट वेरीफाई करने के लिए किया जाता है, मोबाइल नंबर से आप आसानी से भीम एप में बैंक खाते को वेरीफाई कर पाएंगे |
  • जब आपका अकॉउंट वेरीफाई हो जाएंगे, तो आपको एप के होम पेज पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आप सिर्फ Send के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने नया इंटरफ़ेस आएगा, जिसमे आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, इसमें से आपको A/C + IFSC के ऑप्शन पर जाना होगा |
  • आप जिस व्यक्ति का नाम पता करना चाहते है, उसकी बैंक का नाम आपको पता होना चाहिए, जिसे आपको यहाँ पर चुनना होगा |
  • इसके बाद आपको बैंक डिटेल भरनी होगी, जिसमे अकॉउंट नंबर, IFSC Code और कुछ अन्य जानकारियां भरना होगा |
  • बैंक जानकारी भरे और वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर दे |
  • जब आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर लेते है, तब आपके सामने अकॉउंट होल्डर का नाम लिखकर आ जाएगा |
  • इस तरह से आप अकॉउंट नंबर से अकॉउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है |

बैंक होल्डर का नाम पता करने के फायदे (Bank Holder Knowing the Name Benefits)

  • अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे भेज रहे है, तो आपको उस व्यक्ति का नाम अवश्य पता होना चाहिए |
  • बैंक होल्डर का नाम पता होने से हमें यह मालूम होता है, कि हम किस व्यक्ति के खाते में पैसे भेज रहे है |
  • अगर आपने किसी गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए है, तो आप बैंक होल्डर के नाम से शिकायत कर सकते है |
  • अकॉउंट होल्डर का नाम पता होने से जब आप किसी के अकॉउंट में पैसे भेजते है, तो आप ट्रांजेक्शन रसीद को भी भेज सकते है, जिससे यह पता चल जाता है, कि किसके बैंक खाते में पैसे भेजे गए है |

FAQ :

क्या किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उसके बैंक खाते का पता लगा सकते है ?

जी नहीं ऐसा संभव नहीं है |

क्या मोबाइल नंबर के माध्यम से अकॉउंट होल्डर का नाम जान सकते है ?

हां, अगर आप किसी ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल कर रहे है, तो आप मोबाइल नंबर से अकॉउंट होल्डर का नाम जान सकते है |

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें