मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें – डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन प्रक्रिया

आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ बात-चीत करने तक ही सिमित नहीं रह गया है, मौजूदा समय में मोबाइल फ़ोन का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि ज्यादातर कार्यो को अब मोबाइल से ही संपन्न कर सकते है | इसी तरह से अब बैंको में भी मोबाइल बैंकिंग की सुविधा को शुरू कर दिया गया है | पहले जहां आपको अपना बैंक अकॉउंट खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स लेकर बैंक की शाखा में जाना पड़ता था, और एक अकॉउंट को खुलवाने में पूरे दिन का समय लग जाता था | वही अगर आज आप बैंक खाता खुलवाना चाहते है, तो आप मोबाइल बैंकिंग की सहायता से ऑनलाइन ही घर बैठे अपना खाता खोल सकते है |

बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आप फंड ट्रांसफर, बैंक बैलेंस चेक, चेक बुक और एटीएम कार्ड की मांग कर सकते है, तथा एफडी, आरडी भी खोल सकते है | बैंक ने तो मोबाइल द्वारा बैंक अकॉउंट खोलने की सुविधा दे दी है, किन्तु बहुत से लोगो को ऑनलाइन अकॉउंट खोलने के लिए सही तरीका नहीं पता है | इसलिए इस लेख में आपको मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें – डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बता रहे है |

बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Bank Account Open from Mobile)

मोबाइल से बैंक अकॉउंट खोलने का तरीका लगभग सभी बैंको में एक जैसा ही होता है | बस आपको अलग-अलग बैंक में खाता खुलवाने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है | अगर आप SBI बैंक में खाता खुलवाना चाहते है, तो आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है, इसी तरह से PNB में खाता खुलवाने के लिए PNB की वेबसाइट, HDFC में खाता खुलवाने के लिए HDFC की वेबसाइट और BOI में खाता खुलवाने के लिए BOI की वेबसाइट पर जाना होता है| यहाँ पर आपको मोबाइल से खाता खोलने के बारे में बताया जा रहा है, जिसके बाद आप किसी भी बैंक में मोबाइल से खाता खोल पाएंगे |

मोबाइल से बैंक अकॉउंट खुलवाने के फ़ायदे (Opening Account from Mobile Benefits)

  • अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से बैंक खाता खुलवा रहे है, तो पहला फायदा आपको यह मिलेगा, कि आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे आपके समय की काफी बचत होगी |
  • मोबाइल की मदद से आप छुट्टी के दिन भी अपना बैंक अकॉउंट खुलवा सकते है, जबकि बैंक की शाखा में जाकर आप तभी खाता खुलवा सकते है, जब बैंकिंग कार्य हो रहे होंगे या बैंक खुली होगी |
  • मोबाइल से खुलवाए गए खाते में आपको डाक्यूमेंट्स लेकर बैंक में नहीं जमा करवाना पड़ता है |
  • मोबाइल से खुलवाए गए बैंक अकॉउंट के साथ आपको अपना आधार कार्ड लिंक कराने की जरूरत नहीं होती है, क्योकि ऑनलाइन ही आपके आधार से अकॉउंट ओपन किया जाता है |
  • ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर आपके अकॉउंट को काफी कम समय में चालू कर दिया जाता है, जबकि बैंक से खुलवाए गए खाते में थोड़ा समय लगता है |
  • ऑनलाइन खाते में आप अपनी जानकारी को बिना जल्दबाजी किए भर सकते है, जबकि बैंक जाकर फॉर्म जमा करने पर जल्दबाजी में कुछ चीजें गलत भी हो सकती है |

मोबाइल से ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स (Open Online Account Documents)

PNB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Open Bank Account From Mobile Online Process)

  • मोबाइल से बैंक अकॉउंट खोलने के लिए आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या एप को डाउनलोड कर ओपन करे, जिसमे आप अपना अकॉउंट खुलवाना चाहते है, यहाँ पर आपको SBI में मोबाइल से अकॉउंट कैसे खोले के बारे में बता रहे है|
  • एसबीआई बैंक में मोबाइल फ़ोन से अकॉउंट खुलवाने के लिए पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में YONO SBI एप को डाउनलोड कर ले|
  • SBI Yono एप को डाउनलोड करने के पश्चात् उसे ओपन करे, और परमिशन को अनुमति दे, आपको एप की होम स्क्रीन पर New to SBI लिखा दिखाई देगा, इसे सेलेक्ट कर ले |
  • अब आप Open Saving Account के विकल्प को सेलेक्ट करे, और Without Branch Visit पर जाए|
  • अब यहाँ पर आप Insta Plus Saving Account चुने, जिसके बाद आपको Start a New Application लिंक मिलेगा|
  • इसे सेलेक्ट करे अपना मोबाइल नंबर व् ई-मेल आईडी दर्ज करे, आपके ई-मेल और मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे बॉक्स में भरकर Submit कर दे |
  • अब आप अपने एसबीआई योनो एप के पासवर्ड को एंटर करे, जिसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन और आंसर को सेलेक्ट करे |
  • इसके बाद डिक्लरेशन पर टिक कर Submit कर दे |
  • अब आप अपना आधार नंबर भरे, और OTP जनरेट करें | OTP प्राप्त कर आप उसे भरे और वेरीफाई करे |
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद अपने आप ही आपकी व्यक्तिगत जानकारी और पता आ जाएगा |
  • अब आपको अपना पैन नंबर एंटर करना है, जिसके बाद आपके आधार में लगा हुआ फोटो आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  • इसके बाद नेक्स्ट स्टेप में जाए, और अतिरिक्त जानकारी में अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म स्थान, शैक्षिक योग्यता, पति-पत्नी का नाम, वैवाहिक स्थिति और वार्षिक आय भरे |
  • अपना धर्म चुने और नॉमिनी डिटेल एंटर करे |
  • अब आपको ब्रांच चुनना है, जिसके लिए ब्रांच का नाम सर्च करे और सेलेक्ट कर ले | 
  • इसके बाद टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करे, और OTP कोड को डालकर वेरीफाई करे |
  • अब आप उस नाम को टाइप करे, जिसे आप अपने एटीएम/डेबिट कार्ड में लिखा हुआ देखना चाहते है |
  • अब आपको टोकन नंबर मिलेगा, जिसे नोट कर ले, और फिर वीडियो केवाईसी पूरी करने के लिए टर्म एंड कंडीशन पर सही का टिक कर नेक्स्ट कर दें |
  • वीडियो केवाईसी के दौरान आपको अपना ओरिजिनल पैन कार्ड अपने पास रखना है, मोबाइल एप की सभी परमिशन को अनुमति दे, कुछ समय पश्चात् बैंक कर्मचारी आपकी वीडियो KYC करेगा |
  • वीडियो केवाईसी पूरी होने के बाद आपका अकॉउंट ओपन हो जाएगा, तथा ओपन अकॉउंट की पूरी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर भेज दे जाएगी |
  • इस तरह से आप मोबाइल से बैंक अकॉउंट खुलवा सकते है |

FAQ :

मोबाइल से खाता खुलवाने के बाद एटीएम कैसे मिलेगा ?

मोबाइल से खाता खुलवाने और KYC पूरी होने के 15 दिनों के बाद ATM कार्ड आपके पते पर आ जाएगा| इस एटीएम कार्ड को आप एटीएम मशीन या नेट बैंकिंग के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते है |

क्या मोबाइल से खाता खुलवाने पर चेक बुक मिलेगी ?

जी हां, मोबाइल से खाता खुलवाने पर भी बैंक चेकबुक प्रदान करता है | यह चेक बुक खाता खुलने के 15 के भीतर आपके एड्रेस पर पोस्ट कर दी जाएगी| इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी चेक बुक मंगवा सकते है ?

SBI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?