ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए ? घर बैठे मेडिसिन [Dawai] मंगाने का तरीका

आज के डिजिटल युग में लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो गया है | कहनें का आशय यह है, कि आज के इन्टरनेट युग में अधिकांश लोग घर बैठे ही अपनी जरुरत की चीज आर्डर कर आसानी से प्राप्त कर लेते है | सबसे खास बात यह है, कि आपके आर्डर को लेने वाली कम्पनियों की मार्केट में भरमार है | यदि आपको कोई चीज आर्डर करनी है, तो एक नही कई वेबसाइट पर जाकर उस वस्तु के मूल्य की तुलना कर सकते है | आज के इस इन्टरनेट युग में लोग सिर्फ घर का राशन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन दवाएं भी खरीद रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कई ऐसे एप्स है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन दवाएं ऑर्डर कर सकते हैं। यदि आप भी ऑनलाइनदवाएं खरीदना चाहते है, तो ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ यह भी बताएँगे कि घर बैठे मेडिसिन [Dawai] मंगाने का तरीका क्या है?

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे ?

ऑनलाइन दवा खरीदनें से सम्बंधित जानकारी (Information Related to Buying Medicine Online)

आज हम आपको यहाँ कुछ ऐसे एप्स की जानकारी दे रहे है, जहाँ से आप बड़ी सरलता से और मेडिकल स्टोर की तुलना में सस्ती दवाएं खरीद सकते है | इसके अलावा यदि आप उनका पेमेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते है, तो आपको और अधिक डिस्काउंट मिलता है परन्तु यह छूट सिर्फ कुछ गिने-चुने क्रेडिट कार्ड्स पर ही मिलती है |

Netmeds

Netmeds ऐप पर यदि आप दवाओं के लिए आर्डर करते है, तो आप दवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी कैफ जल्दी प्राप्त कर सकते है और यह कम्पनी आपको लगभग 20 फीसद तक की बचत भी कराती है | इसके अलावा रेगुलर मेडिसिन के के रिफिल के लिए आपको रिमाइंडर भी मिलेगा | इस एप के माध्यम से आप ऑनलाइन डॉक्टर से एडवाइस लेने के साथ ही  लैब टेस्ट की सुविधा भी मिलती है | 

1mg

1mg के माध्यम से आप एलोपैथिक, होम्योपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाओं को मगानें के लिए आर्डर कर सकते है | यहाँ से दवाओं के आर्डर करनें पर आपको 15 फीसद की छूट मिलती है | इसके अलावा यह कम्पनी आपको ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह लेने की सुविधा प्रदान करती है | इसके साथ-साथ मेडिकल एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए रेगुलर हेल्थ टिप्स मुफ्त में दिए जाते है |   

Pharmeasy

यह एप पूरे भारत में लगभग 12 सौ से अधिक शहरों में मेडिसिन की डोरस्टेप डिलीवरी उपलब्ध कराती है। इस एप के माध्यम से दवा आर्डर करनें पर आपको 20% की मिलती है | यहाँ से आप ओटीसी (OTC) प्रोडक्ट्स सहित विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण भी खरीद सकते है | इसके अलावा आप डॉक्टर एडवाइस के साथ-साथ डायग्नोस्टिक टेस्क भी बुक करा सकते है |     

Apollo 24×7

यह हेल्थ केयर ऐप अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप (Apollo Hospitals Group) का हिस्सा है। यह एप देश के कुछ चुनिन्दा शहरों में मात्र 2 घंटे में दवाओं को डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है | इस एप के माध्यम से आप 24 घंटेडॉक्टर का परामर्श ले सकते हैं। इसके अलावा आप हेल्थ चेकअप और फुल बॉडी चेकअपके साथ-साथ ब्लड टेस्ट चेक करा सकते है |

Practo

यहाँ से आप ऑनलाइन दवाओं के आर्डर करनें के साथ ही आप अपने नजदीकी डॉक्टर को भी बड़ी आसानी से सर्च कर सकते है | Practo से आप 40 हजार से भी अधिक दवाएं ऑर्डर कर सकते हैं। यदि आप एक बार यहाँ से दावा मंगा लेते है, तो यह आपको आगे दवाओं के लिए भी भी रिमाइंड कराता है। यहां से लैब टेस्ट (Lab test) बुक भी करा सकते हैं।

BookMeds

BookMeds दवाओं की फ्री डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है | इस एप की खास बात यह है, कि आप बिना प्रिसक्रिप्शन को अपलोड किये हुए दवाएं नही मंगा पाएंगे अर्थात दवा मंगाने के लिए आपको प्रिसक्रिप्शन को अपलोड करना आवश्यक है | यहाँ से भी आपको रिमाइंडर की सुविधा मिलती है, ताकि कहीं आप दवाएं लेने से चूक न जाएँ |    

MedLife

इस एप के माध्यम से दवाओं का आर्डर करनें पे आपको 20% का डिस्काउंट मिलता है | इस एप के माध्यम से आप यूनानी दवाईयों के अलावा डायबटिक (Diabetic), पर्सनल केयर (Personal Care), आर्युवेदिक केयर (Ayurvedic Care), होमियोपैथिक (Homeopathy) दवाओं के लिए आर्डर कर सकते है |  यह एप कुछ सिलेक्टेड पिनकोड्सपर दवाओं को मात्र 2 घंटे में दवा की डिलीवरीउपलब्ध कराता है | इसके अलावा यहाँ से आप लैब टेस्ट भी बुक करा सकते है |

MedGreen

इस एप के माध्यम से दवाएं आर्डर करनें पर आपको 20% का डिस्काउंट मिलता है | इसके अलावा यदि आप कोई वेलनेस प्रोडक्ट्स (Wellness Products) आर्डर करते है, तो आपको 70% की छूट दी जाती है | इसके अलावा डायग्नोस्टिक टेस्ट (Diagnostic Test) बुक करने पर भी आपको 70% डिस्काउंट मिलता है |   

MedPlus Mart

यह एक ऐसा एप है, जिसके माध्यम से दवाओं का आर्डर करने पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते है जिन्हें आप अलगे ऑर्डर में रीडीम कर सकते है | यह एप आपको फ्री डॉक्टर कंस्ल्टेशन की सुविधा प्रदान करता है | यहाँ से आपको इस बात का भी रिमाइंडर भेजा जाता है, कि आपको दवा कब खानी है |    

Truemeds

यदि आप इस एप के माध्यम से दवाओं के लिए आर्डर बुक करते है, तो आपको 72 फीसद तक डिस्काउंट मिलता है | इसके अलावा अन्य सभी एप की तरह मुफ्त में डाक्टर से ऑनलाइन सलाह लेने की सुविधा प्रदान करता है |  

Amazon Seller कैसे बने 

घर बैठे मेडिसिन मंगाने का तरीका

यहाँ आपको कुछ चुनिन्दा एप्स बताये गये है, जहाँ से आप ऑनलाइन दवा मांगनें के लिए आर्डर बुक कर सकते है | उदाहरण के रूप में यहाँ हम आपको यहाँ 1mg से घर बैठे मेडिसिन मंगाने के स्टेप्स बता रहे है, जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको 1mg की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.1mgmedicines.com/ पर जाना होगा |
  • होम पेज ओपन होनें पर आपको सर्च बार में उस दवा का नाम लिखना है, जिस दवा को आप मंगाना चाहते है |
  • अब आपके सामनें उस दवा से सम्बंधित पूरी डिटेल दिख जाएगी |
  • अब आप जिस दवा को मंगाना चाहते है उन्हें Buy Now / Add to cart कर कार्ट में शामिल करें।
  • यहाँ आपको अपना पिन कोड नम्बर इंटर करना होगा, ताकि आपके नज़दीकी फ़ार्मेसी से मेडिसिन अति शीघ्रता से आप तक पहुँचायी जा सके।
  • इसके पश्चात आपको साइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना है और डॉक्टर का पर्चा अपलोड करना है, जिसके पश्चात आप यह मेडिसिन होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकते है।

Flipkart Seller कैसे बने